(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

डिप्स यू.ई में खेल संग सीखा मैथ






जालंधर: डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेज-1 में टाईनी टाट्स की मानसिक शक्ति को बढ़ाने , गणित के प्रति उनकी रूची पैदा करने तथा खेल संग मैथ को सीखने के लिए (फन विद मैथ )गतिविधि करवाई गई। जिसमें विभिन्न सामग्री की छोटी-छोटी दुकाने लगाइ गई। जिनमें बच्चों के लिए स्टेशनरी, खाने पीने का सामान आदि रखा गया। इसी के साथ टाईनी टाट्स के लिए अंकों का खेल हिट द नम्बर का आयोजित किया गया। इस खेल में विभिन्न आकार के कागज पर अंक लिखकर चिपकाए गए तथा बच्चों को बाल के माध्यम से उन्हें निशाना लगाने के लिए कहा गया। इस उत्साह से भरे खेल में सभी बच्चों ने विभिन्न अंकों पर निशाना लगाते हुए उनकी बनावट तथा उस अंक की पहचान की । इसी के साथ एक अन्य खेल मैजिक पलसिज में नन्हें मुन्नों ने 1 से 10 अंकों को गिनने के लिए डिब्बे में पड़ी विभिन्न दलों को उस अंक पर रख कर काउंटिंग सीखी। यह गतिविधि स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस दौरान प्रिंसीपल ने सभी स्टाल पर शिरकत की तथा टाईनी टाट्स के लिए रखे खेल हिट द नम्बर को खेल कर खेल गतिविधि का आगाका किया। इस दौरान उन्होंने नन्हें मुन्नों को गतिविधि में भाग लेने पर शुभकामनाएं दी तथा कहा कि डिप्स संस्थान का सदैव यही उदेश्य रहता है कि विद्यार्थियों के लिए वह इस प्रकार की गतिविधियों का अयोजन करते रहें तांकि टाईटी-टाट्स खेल खेल में शिक्षा को आसानी से ग्रहण कर सके ।

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar