(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

के.एम. वी. द्वारा होटल शंगरीला में दो दिवसीय प्रयास-एग्जीबिशन कम सेल सफलता पूर्वक सम्पन्न






जालन्धर :-भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, जालन्धर के फैशन डिजाईनिंग विभाग के द्वारा होटल शंगरीला में आयोजित दो दिवसीय ‘प्रयास - एग्जीबिशन कम सेल’ का दूसरा दिन भी अत्यन्त उत्साहनद्र्धक रहा। उल्लेखनीय है के.एम.वी. के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस प्रदर्शनी में के.एम.वी. के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया  सामान प्रदर्शित किया जाता है। दीवाली के त्योहार के दृष्टिगत विद्यार्थियों द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई मिठाईयों की विक्री प्रदर्शनी के दौरान हाथो-हाथ हुई। इसी के साथ अन्य सजावटी सामान जैसे-बैड कवर्स, कुशन, कवर, वॉल हैंगिंग, बैग्स, फाईल कवर्स, टॉवल सेट, डिजाईनर कुर्तियां एवं ज्वैलरी इत्यादि भी इस प्रदर्शनी में विक्री के लिए रखे गए जिन्होंने अपने आकर्षक, रंगों एवं डिजाईनस से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इन सभी उत्पादों में विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा एवं कला कौशल की झलक को सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने भरपूर सराहा। उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कल प्रात: नीरजा चन्द्रमोहन ने किया और इस मौके पर उनके साथ, चन्द्र मोहन, (अध्यक्ष, के.एम.वी. प्रबन्धक कमेटी), डॉ. सुषमा चावला (उपाध्यक्ष, के.एम.वी. प्रबन्धक कमेटी) डॉ. दीपाली लूथरा, सामाजिक कार्यकर्तृ परमिन्दर बेरी उपस्थिति रहीं। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए जालन्धर एवं आस-पास के क्षेत्रों से सम्बन्धित कालेजों एवं स्कूलों के विद्यार्थी, प्राध्यापक तथा शहरवासी भी आए और उन्होंने  इस सार्थक प्रयास की सराहना करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवद्र्धन किया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. (डॉ.) अतिमा शर्मा द्विवदी ने कहा कि के.एम.वी. का लक्ष्य हमारे विद्यार्थियों को मात्र पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित रखना नहीं है अपितु इस ज्ञान की व्यावहारिक जीवन में उपयोगिता समझने के लिए उन्हें प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करना भी हमारा दायित्व है। के.एम.वी. 21वीं सदी के जीवन की अपेक्षाओं एवं व्यासयिक क्षेत्र की कारूरतों के अनुसार अपने विद्यार्थियों को सक्षम बनाने के संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध है यह प्रदर्शनी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इस प्रदर्शनी के आयोजन में योगदान देने वाले सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा किए प्रयासों के लिए उनकी सराहना की तथा अत्यधिक अनुशासित तरीके से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए फैशन डिजाईनिंग विभाग की अक्ष्यक्षा हरप्रीत कौर, मैडम अमरजोत एवं तरणदीप तथा सहयोगी टीम को मुबारकबाद दी। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar