(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा | आई.आई.टी रोपड़ के आई हब अवध केंद्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी | कर्मजीत कौर चौधरी ने की जाखड़ से मुलाकत, लोकसभा चुनावों पर की चर्चा | शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू |

शंगरीला होटल में के.एम.वी. की ओर से लगाई गई एग्जीबीशन कम सेल का उदघाटन






जालंधर :- भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा आयोजित की गई दो दिवसीय प्रयास-एग्जीबीशन कम सेल का उदघाटन नीरजा चंद्रमोहन ने किया।

अन्य गणमान्य अतिथियों में चंद्र मोहन अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधक कमेटी,डा. सुष्मा चावला उपाध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधक कमेटी डा. दीपाली लूथरा, सामाजिक कार्यकत्र्ता परमिंदर बेरी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। विद्यालय प्राचार्या प्रो. डा. अतिमा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। शंगरीला होटल के बड़े हाल में लगाई गई इस प्रर्दशनी में के.एम.वी. के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया सामान विभिन्न स्टाल्स पर बिक्री के लिए प्रदर्शित किया गया। दर्शकों से भरे खचाखच हाल में सभी ने इन स्टाल्स का दौरा किया। दीवाली के मौके पर लक्ष्मी, गणेश, की मिट्टी की मूर्तियां, दीये, मोमबत्तियां (वैक्स और जैल कैंडल्स) और इसी के साथ अन्य सजावटी सामान भी प्रर्दशित किया गया। इसके अतिरिक्त पेटिंग्स, ग्लास पेटिंग, बॉटल पेंटिग्स, बैग्का, बैड कवर्स, कुशन कवर्स, टेबल मैटस, ज्यूलरी, सूटस् एवं साडिय़ों की भी प्रदर्शनी में रखा गया। सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता एवं कला कौशल की भरपूर सराहना की और थोड़ी ही देर में लगभग आधे सामान की बिक्री हो गई। फूड साईंस एवं होम साईंस के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए अलग-अलग प्रकार के लड्डू और चॉकलेट्स भी भरपूर खरीदी गई। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी अतिथियों को अवगत करवाया कि के.एम.वी. की ओर से इस प्रकार की एग्काीबीशन प्रतिवर्ष करवाई जाती है जिससे विद्यार्थियों को अपने अकादमिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक रुप देने का अवसर मिले और उन्हें भविष्य के कुशल डिजाईनरों तथा उद्यमियों के रुप में प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन में रखा गया सामान विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया है। प्राचार्या जी ने एग्काीबीशन में भाग ले रहे सभी विद्यार्थियों एवं मार्गदर्शन प्राध्यापकों को प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर मुबारकबाद दी। उल्लेखनीय है कि जालंधर माडल टाऊन, एस.डी.पी. गल्र्ज स्कूल फुल्लांवाला स्कूल के विद्यार्थी तथा प्राध्यापक भी विशेष रुप से इस प्रर्दशनी को देखने के लिए आए। इसके अलावा डा. मधुमीत (अंग्रेजी विभाग), नीती कपूर (होम साईंस विभाग), मनी खैरा और लतिका ने एग्जीबिशन -कम-सेल के सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद दी।

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar