(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

के एम वी में नैशनल अनिवेषिका एक्सपैरीमैंटल टैस्ट आयोजित






जालंधर:- भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, जालंधर के पी.जी डिपार्टमैंट आफ फिजिक्स के द्वारा डा. एम. एस. मरवाहा के सरंक्षण में नैश्नल अनवेषिका एक्सपैरिमैंटल टैस्ट (एन ए ई एस टी) करवाया गया। जिसमें विद्यालय तथा विभिन्न संस्थाओं के 80 साईंस विद्यार्थी उर्तीण हुए।अनवेषिका एक संस्था है जो फिजिक्स विषय के अध्यापन एवं शिक्षण हेतु अभियान विकासात्मक खोजे कर रही है और साथ ही इसका लक्ष्य इस विषय को अधिक प्रयोगशाली रुप में अध्यापन को प्रोत्साहित करना है। भारत में 22 अनिवेषिका नैश्नल अनिवेषिका नेटवर्क आफ इंडिया (एनएएनआई) के अंतर्गत कार्य कर रही है। नॉनी भारत की इन 22 अनिवेषिका संस्थाओं में नैशनल अनिवेषिका एक्सपेरिमैंटल टैस्ट (एनएईएसटी) का आयोजन विज्ञान के क्षेत्र में खोजी संस्कृति के विकास हेतु करता है। यह टैस्ट दो स्तरों - पहला स्कूल (9वीं से 12वीं तक) और दूसरा कालेज (बी.एससी, एम. एससी) स्तर पर होता है। इसमें प्रतिभागियों के नाम स्कूल और कालेज से लिए जाते है। प्रत्येक संस्था के 10 प्रतिभागियों के नाम स्वीकार्य होते है। यह मुकाबला व्यक्तिगत स्तर पर होता है न कि सामूहिक तौर पर। सभी चुनिंदा प्रतिभागियों का उत्तर पत्रिका देकर वीडियो-क्विज के माध्यम से उनका पुन: चुनाव किया जाता है। प्रतिभागी इस क्विज में उत्तर पत्रिका पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते है। प्रत्येक वीडियो में एक छोटी सी खोज अनुसंधान दिखाई जाती है और प्रश्न उसी आधार पर पूछे जाते है। इसी आधार पर प्रतिभागियों को परोलियम के लिए चुना जाता है। स्क्रीनिंग द्वारा चुने गए छात्रों के लिए तीन नए अनुसंधान करने आवश्यक होते है। इसका मुल्यांकन कमेटी द्वारा उस निर्धारित खोज के खोजन स्तर और नतीजों के आधार पर किया जाता है। प्रत्येक अनिवेषिक में प्रथम चुने छात्रों को फाईनल में भेजा जाता है। अर्ध-फाईनल और फाईनल परीक्षा एस.जी.एम-आई, ए.पी.टी अनिवेषिक कानपुर में ली जाती है। इसी के आधार पर चुनिंदा नाम फाईनल राऊंड में भेजे जाते है। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इसमें प्रतिभागी छात्राओं की सराहना की और कहा कि के.एम.वी. हमेशा ऐसे कार्य करवाने के लिए तत्पर रहता है जो विद्यार्थियों में अपने विषय (विज्ञान) के ज्ञान को और विकसित करें। साथ ही उन्होंने स्नातकोत्तर भौतिक विज्ञान-विभाग द्वारा आयोजित इस कार्य के लिए उनकी सराहना भी की। 

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar