(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा | आई.आई.टी रोपड़ के आई हब अवध केंद्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी | कर्मजीत कौर चौधरी ने की जाखड़ से मुलाकत, लोकसभा चुनावों पर की चर्चा | शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू |

के.एम.वी की विजेता सैनी ने बोस्टन यूनिवर्सिटी के समर कोर्स में की भागीदारी






जालंधर :- भारत की विरासत संस्था, कन्या महाविद्यालय जालंधर के बोस्टन यूनिवर्सिटी (यू.एस.ए) के साथ हुए गठबंधन के अंतर्गत समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे विद्यार्थी वहां चलाए जा रहे शैक्षिक कार्यक्रमों से अवगत होकर इन कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकें। इस गठबंधन के अंतर्गत स्टूडैंट एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत के.एम.वी. की छात्रा विजेता सैनी (बी.ए.आर्नस स्कूल इन इंग्लिश समैस्टर पांचवे) ने बोस्टन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित समर कोर्स में भागीदारी की। छ सप्ताह के समय काल वाले इस कोर्स के दौरान छात्रा विजेता सैनी को बोस्टन यूनीविर्सिटी के दाखिला अधिकारी, डीन तथा विद्यार्थियों से मुलाकात के साथ-साथ वहां चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सेज और उनमें दाखिले की प्रक्रीया के बारे में जानने का अवसर मिला। इस कोर्स के अंतर्गत बोस्टन यूनीवर्सिटी द्वारा समर टर्म -2 के अनुसार विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने का प्रबंध किया गया जिसमें विश्व भर से आए विद्यार्थियों के साथ के.एम.वी. की छात्रा विजेता सैनी ने भी सहभागिता की। इस छ: सप्ताह के दौरान उन्होंने बोस्टन यूनीवर्सिटी द्वारा चलाए जा रहे 700 विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की जिसमें से किसी एक विकल्प को समर कोर्स के रुप में चुना गया। के.एम.वी. की विद्यार्थी ने लिटरेचर कोर्स इन शेक्सपियर ड्रामा के एडवांस लेवल को चुना। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने ओरिऐंटेशन प्रोग्राम में भी भाग लिया तथा जिसमें उन्हें आई एस एस ओ से स्टडी मैटीरियल प्राप्त करके, बोस्टन सिटी में घूमने तथा भव्य जरुरी विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सुश्री विजेता सैनी ने विद्यालाय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने इन्हें कैरियर की बढ़ौतरी तथा उसके लिए आवश्यक योजनाबंदी करने के लिए प्रेरित किया। निश्चय ही वे ग्रैजुऐशन के बाद इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रयास करेंगी। प्राचार्या जी ने छात्रा विजेता सैनी को यह कोर्स कर सफलतापूर्वक वापिस लौटने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar