(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के मक्सूदां कैंपस में करवाया गया इंटर कॉलेज फैशन शो






-ट्रैडिश्नल आउटफिट में दिखा वैस्टर्न ट्विस्ट , धोती पेंट के साथ पगड़ी का तडक़ा रहा नव्या कृति फैशन शो में हिट

-के.एम.वी कॉलेज ने जीती नव्या कृति की ट्रॉफी और 21,000 रूपए की इनाम राशि

जालंधर (JJS) अजय:-नए उभरते हुए मॉडल्स एवं फैशन डिजाइनिंग के छात्रों के लिए सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के मक्सूदां कैंपस में इंडो-वैस्टर्न थींम पर इंटर कॉलेज फैशन शो नव्या कृति करवाया गया। इस में एस. डी कॉलेज फॉर वूमन्स,के.एम.वी कॉलेज जालंधर, आर डेस्टिनेशन, आंनद कॉलेज कपूरथला एवं सनराइका इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में के.एम.वी कॉलेज की टीम ने नव्या कृति की ट्राफी के साथ 21,000 रूपए की इनाम राशि पर कब्ज़ा किया।

इस दौरान सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी,को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह, वाइस चेयरपर्सन हरप्रीत सिंह, तानिका सिंह, सीरत सिंह, विलियम रंधावा, मकसूदां कैंपस की डायरैक्टर डा. जसदीप कौर धामी, शाहपूर कैंपस डायरैक्टर जे.एस.कालरा, सीटी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल दलजीत राणा, क्लचरल अफेयर्स के हैड दविंदर सिंह, सीटी का स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे।फैशन की दुनिया में अपने काम से खास पहचान बनाने वाले डिजाइनर पुनीत अरोड़ा और पारूल वर्मा, मॉडल सीप तनेजा और नीती धवन, मेकअप कलाकार सौरव कुमार एवं फैशनिस्टा नैंसी रंधावा ने फैशन में जज की भूमिका निभाई। जजों ने खुद के तजुरबे एवं मॉडल्स की कोरियोग्राफी, लुक, आउटफिट एवं वॉक आदि को मध्य नजर रखते हुए बैस्ट कोरियोग्राफी, बैस्ट मॉडल, बैस्ट डिजाइनर आदि चुने। बैस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड आर. डेस्टिनेशन इंस्टीट्यू जीता। वहीं नव्या कृति की ट्रॉफी के. एम.वी के छात्रों ने अपने नाम की। इसके अलााव सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के छात्रों ने अपने द्वारा तैयार किए ट्रैडिशनल , किड्स, एवं वैस्टर्न आउटफिट को पेश की जो आए हुए दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किए गए। इन्हीं छात्रों में से बैस्ट मॉडल भी चुना गया। नव्या कृति में जोश बैंड के गैरी चौधरी, मशहूर गायका गिन्नी माही एवं नौवी ने अपनी लाइव प्रर्फोमैंस से लोगों का मनोरजन किया। स्टेज का कार्यभार आरजे एवं वीजे नेहा जोशी ने संभाला। नव्या कृति फैशन शो टोनी एंड गाए एसेंसअल्स, ओरिफ्लेम, ब्लूमिंग बर्ड, फ्यूचर प्वाइंट, केक हाऊस एवं एस. के. मेकअप के सहयोग से करवाया गया।

सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने विजेता टीम, बैस्ट मॉडल्स, बैस्ट कोरियोग्राफर एवं फैशन शो में भाग लेने वाले प्रतिभागिओं को बधाई। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थी को भविष्य में भी इस तरह के फैशन शो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar