(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

डिप्स ने 6 स्वर्ण, 10 रजत तथा 22 कांस्य पदक प्राप्त किए






जालंधर 21 अगस्त(): डिप्सीयन्का हर प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी एक अमिट छाप छोड़ते है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण उन्होंने सहोदया ताईक्वाडों प्रतियोगिता में 38 मैडल प्राप्त कर दिया है। गत दिवस एम.जी.एन पब्लिक स्कूल में सहोदया इंटर स्कूल ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सहोदया से संबंधित सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपने शानदार खेल का प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने शानदार प्रदर्शन से 6 स्वर्ण, 10 रजत तथा 22 कांस्य पदक प्राप्त किए। प्रतियोगिता दौरान डिप्स सूरानुस्सी की छात्रा सरस्वती ने गल्र्ज कैटागिरी अंडर 19 में (46-49 किलो) भार के अर्तगत भाग लेकर स्वर्ण पदक प्राप्क किया। इसी के साथ लड़कियों की कैटागिरी में गिल्जीयां की समनजोत कौर ने अंडर 17 (52-55)किलोभार के अर्तगत अपने खेल कौसल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता दौरान लडक़ों की कैटागिरी में हरियाण के कुलजीत ने अंडर 17(63 किलोवर्ग)भार, भोगपुर के हरसुखमनप्रीत ने अंडर 17 के (44किलोवर्ग)भार, डिप्स टांडा के नूरप्रीत सिंह ने अंडर 17 (63 किलोवर्ग) भार, डिप्स ढिलवां के राकेश ने अंडर 14 (41-44 किलोवर्ग) भार के अर्तगत शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी के साथ डिप्स नूरमहल के शिवम ने , डिप्स कपूरथला की रवनीत कौर तथा नितिका, डिप्स बेगोवाल के हरमनजोत सिंह, डिप्स अर्बन एस्टेट की मनीशा, हरविंदर तथा गुरवीर , डिप्स सूरानुस्सी की हंसिका, डिप्स ढिलवां के अजयपाल सिंह ने अपने खेल कौशल को दिखाते रजत पदक प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के तहत डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों अमनदीप सिंह, अवनीत कौर, गगनदीप कौर, सुखदीप सिंह, प्राची, किरनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, सहज, खुशी, सुमृत कौर, किरनदीप कौर, तनुजा, अनमोलप्रीत, सुखमनदीप कौर, गुरजीत सिंह, ने अपने प्रदर्शन से कांस्य पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर डिप्स चेन के चेयरमैन गुरबचन सिंह, एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विजेता खिलाडिय़ों , स्कूलों के प्रिंसीपल तथा खिलाडिय़ों के कोच को बधाई दी तथा उन्हें स्कूल का गौरव बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar