(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

जब नटखट कान्हा उतरे जी.डी. गोयनका स्कूल के द्वारे






जालंधर : श्री कृष्णा की महिमा और प्रेम के व्याख्यानों से सारा जग विदित है । उनके निश्चल रूप एवं मनमोहक लीलाएं किसी भी मानव वृन्द के हृदय को आकर्षित करने में सक्षम है । श्री कृष्ण का जन्म पूरे उत्तर भारत में हर्षोउल्लास से मनाया जाता है । इसी प्रकार आज जी. डी. गोयनका स्कूल मे भी श्री कृष्ण जन्म महोत्सव बड़े अनूठे अंदाज़ में मनाया गया । स्कूल के नर्सरी तथा पहली कक्षा के सभी नन्हे मुन्हे छात्र श्री कृष्ण की मनमोहक छवि प्रस्तुत कर रहे थे । सभी छात्र श्री कृष्ण और छात्राएं राधा की वेश-भूषा में मंत्र मुग्ध करने वाले परिधानों के साथ , स्कूल द्वारा आयोजित समारोह में कृष्णमयी करने वाले वातावरण में दर्शकों को आनंदित करते रहे । स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर टी.डी. दुआ सहित जनमोत्स्व में शहर के अन्य कई गणमान्य महानुभावों ने उपस्थित रहकर बच्चों के उत्साहवर्द्न में सहयोग किया । प्रधानचार्य अशोक कुमार जैन ने सभी बच्चों को श्री कृष्ण से धर्म की रक्षा के लिए अनथक प्रयासों की प्रेरणा लेने का परामर्श दिया ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar