(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा | आई.आई.टी रोपड़ के आई हब अवध केंद्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी | कर्मजीत कौर चौधरी ने की जाखड़ से मुलाकत, लोकसभा चुनावों पर की चर्चा | शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू |

दिव्यांगों, बुजुर्गों को समक्ष बनाने के लिए कैंप लायंस भवन में शुरू






लायंस हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा में आगे:- हरभजन सिंह सैनी

जालंधर (JJS) साहिल:- लायंस क्लब जालंधर द्वारा केंद्र व जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगों वह बुजुर्गों के लिए परीक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया है। इसके बारे में जानकारी देते हुए क्लब प्रधान दिनेश शर्मा ने बताया कि इस कैंप के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जे.बी. सिंह चौधरी वह चेयरमैन लायन हरभजन सिंह सैनी की अगुवाई में किया जा रहा है। इस कैंप का उद्घाटन समाज सेवक इकबाल सिंह अरनेजा द्वारा किया गया।

 

इस मौके पर डीएसएस वरिंदर सिंह उपस्थित हुए । इसके साथ ही वीरेंद्र शर्मा डीसी जालंधर ने भी लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की । लायन जे.बी.सिंह चौधरी ने बताया जरूरतमंद रोगियों की जांच का कार्य शुरू हो चुका है । जिसमें कृत्रिम अंगों का नाप दिया जा रहा है । जिन बुजुर्गों को डेन्चर लगना है उसका नाम, चश्मों का नंबर लेकर उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा । लायन हरभजन सिंह सैनी ने बताया कि जिन मरीजों की जांच की गई है उन सबको कृत में कंकाली पर ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन व मानसिक रोगियों हेतू किट फोल्डिंग कैन कुष्ठ रोगियों के लिए किट आदि उपलब्ध कराए जाएंगे ।

 

प्रधान दिनेश शर्मा ने बताया यह कैंप 7 दिसंबर तक चलेगा उन्होंने बताया कि यह कैंप भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के तत्वाधान में लगाए जा रहे हैं । इस कैंप में सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश बग्गा व उनके द्वारा लगाई गई टीम डॉक्टर हरकीरत, डॉ सुशील, आंखों के डॉक्टर हर्ष ई.एन.टी. डॉ जितेंद्र कौर, डेंटल डॉ राजेश चंद्र, अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इस मौके पर सचिव लायन डॉ विपुल तरीखा, खजांची टी एन आनंद, पूर्व प्रधान रवि मलक नरेंद्र भसीन, आर.सी.गुलाटी, जी.डी. कुंद्रा, वाइस प्रधान राजेंद्र सिंह बहल, जे.पी.एस.सिद्धू, लायन केवल शर्मा, गोपाल कृष्ण लुंबा, हर्षवर्धन शर्मा, मुनीश चोपड़ा, अरुण वशिष्ठ, लायन दया किशन छाबड़ा, धर्मेंद्र नाथ, एन.के महेन्द्रू, परमिंदर सिंह, साहिल, डीपी वाधवा, और हंसराज मल्होत्रा सहित अशोक शर्मा आदि मेंबर उपस्थित हुए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar