(Date : 30/April/2424)

(Date : 30/April/2424)

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के उप-प्राचार्य डॉ. कँवर दीपक हुए सेवा निवृत्त | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इनवेस्टचर सेरेमनी आयोजित | सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | सीटी ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सराहना और सम्मान के साथ मनाया | संस्कृति के. एम. वी. के किकबॉक्सर जैस्मीन व पुष्कर पंजाब में अव्वल |

आईकेजी-पीटीयू के पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने जानी समाचार पत्र प्रिंटिंग की बारीकियां






जालंधर (अरोड़ा) :- आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी-पीटीयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने समाचार प्रकाशन से जुडी जानकारी हासिल करने को बड़े हिंदी समाचार पत्र समूह का अकादमिक दौरा किया ! विद्यार्थियों ने यहाँ अखबार प्रिंटिंग प्रेस इकाई में होते कामकाज को प्रैक्टिकल नॉलेज के तौर पर करीब से समझा! यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल के आदेश हैं कि हर विषय के विद्यार्थी को प्रैक्टिकल नॉलेज देने के उद्देश्य से सबंधित उद्यौगिक यूनिट का दौरा करवाया जाये! यह विजिट उन्हें आदेश के अनुसरण में करवाई गई! यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा.एस.के मिश्रा, डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने इस पहल के लिए विभाग अध्यक्ष प्रो (डा) रणबीर सिंह एवं उनकी टीम की सराहना की है! हिंदी समाचार पत्र समूह में सीनियर पत्रकार अरुणदीप ने यूनिवर्सिटी के छात्रों को भारतीय एवं वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं एवं अन्य क्षेत्र में मीडिया, खासकर प्रिंट मीडिया के योगदान के बारे में बताया! उन्होंने समाचार पत्र उद्योग के इतिहास, प्रासंगिकता एवं सामाजिक महत्व के बारे में भी जानकारी साझा की! सीनियर पत्रकार अरुणदीप ने आज के डिजिटल युग में भी पढ़ने के महत्व पर को करीब से समझाया! उन्होंने छात्रों से विश्वसनीय स्रोतों को समझने का आग्रह किया। वरिष्ठ फोरमैन विजय शर्मा ने कागज और कार्डबोर्ड पर डिजाइनों को स्थानांतरित करने में ऑफसेट प्रिंटिंग तकनीक की सटीकता का प्रदर्शन करते हुए जटिल मुद्रण प्रक्रिया का विवरण दिया। प्रशासनिक अधिकारी संजीव शर्मा द्वारा सुचारू रूप से संचालित इस दौरे ने छात्रों को समाचार पत्र उत्पादन की जटिलताओं से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराया। प्रोफेसर (डॉ) रणबीर सिंह ने मीडिया में सफल करियर के लिए छात्रों को तैयार करने में उनकी भूमिका पर जोर देते हुए ऐसी शैक्षिक पहल की सराहना की। इस अवसर के लिए आभारी छात्रों ने इन समृद्ध अनुभवों के आयोजन के लिए विभाग प्रमुख और विश्वविद्यालय की सराहना की। अखबार प्रिंटिंग प्रेस के औद्योगिक दौरे के दौरान विभागीय फैकल्टी मंगला साहनी, हरि के सिंह ने छात्रों के सीखने के अनुभव को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar