(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

बी बी के डी ए वी काॅलेज फार विमेन के प्रांगण में महात्मा हंसराज जी के जन्मोत्सव को समर्पित विशेष वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन | पटेल अस्पताल के डॉ. अतुल राय शर्मा और उनकी टीम ने 25 वर्षीय पुरुष के घुटने से 1.5 किलो के ट्यूमर का किआ सफल ऑपरेशन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखी सोशल मीडिया डिजाइन की खूबियां | एचएमवी की एमएससी गणित की छात्रा ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन |

के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित






के.एम.वी. के 500 से भी अधिक मॉडल्स एवं डिज़ाइनर्स पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कर रहे हैं कड़ी मेहनत: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा तिथि 31-03-2024 शाम 07:00 बजे को भारतीय विरासत के रंगों को समर्पित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 का आयोजन करवाया जा रहा है. सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करते इस फैशन फिएस्टा में सृजनात्मकता, सुंदरता एवं आकर्षक रंगों का संयोजन छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न परिधानों पर देखने को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि इस शो की बड़ी सफलता के लिए विद्यालय के 500 से भी अधिक मॉडलज़ एवं डिज़ाइनर्स दिन-रात पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कन्या महा विद्यालय की यह वार्षिक विशेषता इस बार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्चस्तरीय कंपनियों के द्वारा स्पॉन्सर की गई है. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि के.एम.वी. का यह मेगा इवेंट पूरे उत्तर भारत में अपनी शानदार प्रस्तुति एवं उत्तमता के लिए पहचाना जाता है. उल्लेखनीय है कि छात्राओं की रचनात्मकता को एक शानदार मंच प्रदान करते इस फैशन शो में विद्यालय के पोस्ट ग्रैजुएट इन डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग के द्वारा बेहद गंभीर प्रयत्न किए जा रहे हैं. उभर रहे डिज़ाइनर्स के द्वारा तैयार किए विश्व स्तरीय डिज़ाइंस को प्रदर्शित करते परिधानों का आत्मविश्वास से भरी हुई मॉडल रैंप पर विशेष प्रस्तुति देंगी. 06 राउंडज़ में बंटे हुए इस प्रोग्राम के प्रत्येक राउंड में दर्शकों एवं जजेस को ग्लैमर से भरी शाम के दौरान भारतीय विरासत को समर्पित विभिन्न पारंपरिक परिधान, टाई एंड डाई ड्रेस, कालबेलिया, मॉड्यूलर ड्रेस, वारली कला, इनोवेटिव साड़ी ड्रेप्स, गोंड कला पोशाक और शाही रानी पोशाक सहित विभिन्न भारतीय और समकालीन में कुछ नई कलाकारी एवं सृजनात्मकता देखने को मिलेगी. मैडम प्रिंसिपल ने फैशन डिज़ाइनिंग विभाग की अध्यक्षा डॉ. हरप्रीत तथा समूह प्राध्यापकों सहित उभरते हुए सभी डिज़ाइनर्स एंव मॉडल्स को मुबारकबाद देते हुए शहर के गणमान्य व्यक्तियों को इस मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar