(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

बी बी के डी ए वी काॅलेज फार विमेन के प्रांगण में महात्मा हंसराज जी के जन्मोत्सव को समर्पित विशेष वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन | पटेल अस्पताल के डॉ. अतुल राय शर्मा और उनकी टीम ने 25 वर्षीय पुरुष के घुटने से 1.5 किलो के ट्यूमर का किआ सफल ऑपरेशन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखी सोशल मीडिया डिजाइन की खूबियां | एचएमवी की एमएससी गणित की छात्रा ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन |

के.एम.वी. की छात्राओं ने भारत में साइकोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की अवसरों के बारे में जाना






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकोलॉजी के द्वारा भारत में मनोविज्ञान के भविष्य को उजागर करते विषय पर एक वेबिनार का आयोजन करवाया गया. कंसल्टेंट साइकोलॉजिस्ट और साइकोलॉजी प्लैनेट की निदेशक और एस.एन.एम. आई.ए.एस. अकादमी, चंडीगढ़ की सह- संस्थापक डॉ. शिल्पा सूरी ने इस वेबीनार में स्रोत वक्ता के रूप में शिरकत की. मनोविज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों के प्रति छात्राओं में जागरूकता पैदा करने की मकसद के साथ आयोजित हुए इस वेबीनार में अंडरग्रैजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. छात्रों से संबोधित होते हुए डॉ. सूरी ने मनोविज्ञान में विभिन्न करियर विकल्पों जैसे अध्यापन, शोध, काउंसलिंग, क्लिनिकल साइकोलॉजी आदि का विस्तार सहित उल्लेख किया. इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को यू.जी.सी. - नेट / जे.आर.एफ., एम.फिल, गेट, जी.आर.ई. जैसी विभिन्न परीक्षाओं के बारे में बताने के साथ-साथ भारत एवं विदेशों में साइकोलॉजी के क्षेत्र में पी.एच.डी. के लिए प्रसिद्ध संस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी. इसके साथ ही डॉ. सूरी ने साइकोलॉजी के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाती महत्वपूर्ण पुस्तकों के बारे में छात्राओं को बताते हुए वेबीनार के अंत में उनके द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विषय की महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों को प्रदान करने के लिए डॉ. सूरी के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ कहां की ऐसी आयोजन छात्रों को पस्ताकिया ज्ञान के साथ-साथ विषय की महत्वपूर्ण जानकारी देने में भी बेहद कारगर साबित होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए साइकोलॉजी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar