(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखी सोशल मीडिया डिजाइन की खूबियां | एचएमवी की एमएससी गणित की छात्रा ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन | राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज (एनएसटीएसई) परीक्षा में एपीजे के छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन | मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु |

एच.एम.वी. में अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग बायोइन्फारमैटिक्स व बायोटैक्नालिजी विभागों द्वारा डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का विषय ‘वैज्ञानिक चित्रण की अद्भुत दुनिया : रिसर्च से एन्ट्रप्रेन्योरशिप का सफर’ था। मुख्यनिख, जर्मनी से डायरेक्टर साईंस इल्स्ट्रेट डॉ. राधिका पतनाले बतौर मुख्य  वक्ता उपस्थित थी। डॉ. राधिका ने बहुत ही सुंदर तरीके से बताया कि वैज्ञानिक सोच की व्याख्या करने के लिए विज्ञान व कला को किस प्रकार मिलाया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को अपने न्यूरोसाइंटिस्ट से एन्ट्रप्रेन्योर तक के सफर के बारे में बताया। उन्होंने वैज्ञानिक संचार के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में भी बताया। भारत व दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लगभग 100 प्रतिभागियों ने इस वेबिनार में भाग लिया। डॉ. अंजना भाटिया, डीन रिसर्च एंड इनोवेशन ने रिसोर्स पर्सन का परिचय करवाया। बायोइन्फारमैटिक्स विभाग के हैड डॉ. हरप्रीत सिंह ने वेबिनार का परिचय दिया। बायोटेक्नालिजी विभाग के हैड डॉ. जतिंदर कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस वेबिनार में पूर्णिमा, सुमित, रमनदीप, डॉ. साक्षी, डॉ. शुचि, हरप्रीत व रवि कुमार ने भाग लिया। टेक्निकल सहायता अरविंद चंदी द्वारा दी गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा ने दोनों विभागों को वेबिनार की सफलता पर बधाई दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar