(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

के.एम.वी. कालजिएट स्कूल में एंटी-टेरीरिज़्म डे के अवसर पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं






जालन्धर (अजय छाबड़ा):- कन्या महाविद्यालय कालजिएट सीनिअर सेकेण्डरी स्कूल की एनएसएस यूनिट द्वारा एंटी-टेरीरिज़्म डे मनाया गया। इस अवसर पर 10+1 एवं 10+2 की छात्राओं ने स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, डेक्लामेशन, डिबेट और पोएट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें स्लोगन राइटिंग में चरणदीप प्रथम, पुनीता द्वितीय एवं सिमरजीत तीसरे स्थान पर, पोस्टर मेकिंग में मोनिका प्रथम, खुशबू दूसरे एवं हरनीत तीसरे स्थान पर, डेक्लामेशन में प्रतिज्ञा पहले, लीजा व अर्शिया दूसरे एवं राजमेल कौर तीसरे स्थान पर रही। विशेष पुरस्कार तमन्ना राणा को दिया गया। पोएट्री में लवलीन मेहता प्रथम, दूसरा स्थान रंजना तथा नीतू चावला, तीसरे स्थान पर एवं डेक्लामेशन प्रतियोगिता में नवरोका, इतीका पहले, दलजीत, लवलीन दूसरे, और प्रतिज्ञा और संदीप तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं को विश्व के महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे आतंकवाद के प्रति जानकारी मिलती है और इन समस्याओं से निजात पाने के लिए युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने में मदद मिलती है ताकि विश्व में शांति और सौहार्द बना रहे। इस अवसर पर केएमवी कालजिएट स्कूल की इंचार्ज वीणा दीपक और आशिमा साहनी (हेड पालिटीक्ल साईंस विभाग) भी उपस्थित थी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar