(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

एपीजे कॉलेज में सलाम नमस्ते इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ़ डांस ने प्रस्तुत किया नृत्य का कार्यकर्म






जालंधर (मोहित)- ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में उज़्बेकिस्तान से सलाम नमस्ते इंटरनेशनल ग्रुप ने रैनफेर बिज़नेस कंपनी एंड सेसमै मैगज़ीन के सौजन्य से भारतीय एवं उज़्बेकिस्तान की संस्कृति का सामंजस्य स्थापित करते हुए कत्थक , उज्बेक नेशनल डांस , बॉलीवुड डांस एवं पंजाबी गीतों पर डांस की शानदार प्रस्तुति की । प्राचार्य डॉ सुचरिता शर्मा ने इस कार्यकर्म के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विधार्थियों को विभिन्न संस्कृतियों से परिचित करवाने कि लिए ऐसे कार्यकर्मों का आयोजन किया जाता है ताकि विधार्थी भारतीय संस्कृति के महत्व को समझते हुए विश्व की दूसरी संस्कृतियों के बारे में भी ज्ञान प्राप्त करे । इस कार्यकर्म का प्रबंधन एम एस फ़िरोज़ा कुमारी जोकि एस ग्रुप की मैनेजर भी है ने किया । कोरियोग्राफर तनीत दुर्दाना इस्मोनोवा,मतलूबा अतएवा कत्थक डांसर, अकमल एबोदोव ,रेखोन पिरणजारोवा सिंगर,शाखज़ोपा खोसानोवा सिंगर ने हिंदी गीतों , पंजाबी गीतों एवं उज्बेक के नेशनल डांस की शानदार प्रस्तुति करते हुए सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । इस डांस ग्रुप में डी जे पर संजर ने साथ दिया ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar