(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

सेंट सोल्जर कॉलेज जालंधर में कैरियर इन इकोनॉमिक्स पर बोले डॉ सुरेश कुमार खुराना






जालंधर  (साहिल):- डीऐवी कॉलेज,जालंधर के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुरेश कुमार खुराना को सेंट सोल्जर कॉलेज बस्ती दानिशमंदा मेंएक्सटेंशन लेक्चर के लिए विशेष तौर पर  आमन्त्रित किया गया| उनके आगमन पर सेंट सोल्जर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ के के चावला तथा इकोनॉमिक्स विभाग के अधक्षय सुखवर्षा ने फूलों के गुलदस्ते के साथ स्वागत किया | डॉ. खुराना ने अपने लेक्चर में " कैरियर इन इकोनॉमिक्स" पर अपने विचार परस्तुत किये |
 
 
उन्होंने बताया की इकोनॉमिक्स एक ग्लैमरस सब्जेक्ट है | जिस की शुरुआत कौटिलिया और चाणकय के समय पर शुरू हुई जिस को अर्थशास्त्र का नाम दिया गया पर 1776 में एडम स्मिथ ने अर्थशास्त्र को इकोनॉमिक्स का नाम दिया जिस के कारण उनको फादर ऑफ़ इकोनॉमिक्स कहा जाता है | उन्होंने बताया इकोनॉमिक्स के सभी सिद्धांत मान्यता पर  आधारित है और इकोनॉमिक्स में अर्थशात्रीओ की भी पीढ़ियां होती  है और इस समय सप्लाई साइड  अर्थशात्रीओ की पीढ़ि चल रही है | जिस में प्रमुखअर्थशात्री अरथर  लाफर, रोबर्ट मुंडेल ,जूड्ड वाणीस्कीआदि है | उन्हों ने बताया की  इकोनॉमिक्स को क्यों पसंद किया जाता है और उसको किस तरह पढ़ना चाहिए | इस के बारे में उन्हों ने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी बताए |
 
 
इसके बाद उन्हों ने विस्तार में कैरियर  इनइकोनॉमिक्स के बारे में चर्चा की | उन्होंने आगे बताया की इकोनॉमिक्स का सम्बंध शेयर मार्किट, स्टॉकमार्किट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इन्शुरन्स, बैंकिंग एंडफाइनेंस तथा अन्य विषयों के साथ है | जिस मेंरोज़गार की काफी सम्भानाये  है | इस के लिएग्रेजुएशन में इकोनॉमिक्स विषय पढ़ना जरुरी है|  इकोनॉमिक्स विषय से आप फाइनेंस मिनिस्ट्री में भीजॉब पा सकते है  जिस में इंडियन इकनोमिकसर्विसेस(IES) तथा इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेस(ISS) का एग्जाम देना जरुरी है | इस विषयके साथ आप नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) मेंभी जॉब पा सकते हो |इस के इलावा आप बैंक्स, एजुकेशनल इंस्टीटूट्स तथा मल्टीनेशनल कोपोरशंस(MNCs) में भी रोज़गार पा  सकते हो | भारत के इलावा आप विदेश में भी इकोनॉमिक्स के विषय केसाथ इंटरनेशनल ट्रेड बॉडीज, मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स, इकनोमिक एडवाइजर और इकनोमिक एनालिस्ट का काम कर सकते है | 
 
डॉ सुरेश कुमार खुराना इससे पूर्व कई विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजेस में व्याख्यान दे चुके हैं। डा. खुराना दो  राष्ट्रीय सेमिनार तथा एक यू.जी.सी. के प्रोजेक्ट पर  कार्य कर चुके हैं। वह रिसर्च जर्नल "द इकनोमिकवर्ल्ड" के फाउंडर एडिटर भी हैं। डा. खुराना अब तक 63  शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं, जो कि कई राष्ट्रीयएवं अंतराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। डा. खुराना लोयला कॉलेज, चेन्नई (तमिलनाडु) तथा एन.सी.ऐ.एस. कॉलेज, वर्धा (महाराष्ट्र) में बतौर मुख्यप्रवक्ता भी शिरकत कर चुके हैं।  और अब डॉ खुराना अपना रिसर्च पेपर पड़ने स्विट्ज़रलैंड  जायेंगे जिस मेंवो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे | अंत में सेंट सोल्जर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ के के चावला तथा इकोनॉमिक्स विभाग के अधक्षय सुखवर्षा ने समृति चिन्न देकर डॉ खुराना को सम्मानित किया | इस मौके पर ओफ्फिसिएटिंग प्रिंसिपल मैडमरवि सिद्धू तथा मैडम एकवीर कौर, नीरज आदि उपस्थित थे |
 
 
 
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar