(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

सामाजिक गतिविधयां

आईएनएस त्रिशूल पोर्ट अंजुअन बंदरगाह, कोमोरोस के दौरे पर

दिल्ली (ब्यूरो) :- भारतीय नौसेना की लंबी दूरी की तैनाती के एक हिस्से के रूप में, आईएनएस त्रिशूल ने 31 मई से 02 जून 2023 तक अंजुअन बंदरगाह, कोमोरोस का दौरा किया। इस जहाज ने 31 मई 2023 को अंजुअन द्वीप में लंगर डाला और इसका नागरिक और सैन्य अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस जहाज के कमांडिंग ऑफिसर, कैप्टन कपिल कौशिक ने अपने दौरे में अंजुअन के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात की। कोमोरोस सशस्त्र बलों और कोमोरोस तट गार्ड के साथ पेशेवर बातचीत करने के अलावा इस जहाज के बंदरगाह में ठहरने के दौरान कोमोरोस रक्षा बलों के साथ संयुक्त योग सत्र भी आयोजन किया गया। कोमोरोस के तट रक्षक कर्मियों के लिए ओबीएम के रखरखाव पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस जहाज ने संचार उपकरणों तथा बंदरगाह नियंत्रण में स्थापित नेविगेशन रडार डिस्प्ले की मरम्मत के बारे में कोमोरोस के तट रक्षकों की सहायता की।

इस जहाज ने अंजुअन के स्थानीय लोगों के लिए एक चिकित्सा आउटरीच शिविर का भी आयोजन किया, जिससे लगभग 500 लोग लाभान्वित हुए। इस शिविर में रोगियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के अलावा नेत्र, कार्डियोवस्कुलर और ईएनटी के बारे में भी परामर्श दिया गया। कोमोरोस सुरक्षा कर्मियों के लिए बीएलएस (बेसिक लाइफ सेविंग) प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। अंजुअन की यह बंदरगाह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ बनाने और भारत के पड़ोसी देशों की क्षेत्रीय नौसेनाओं के साथ समुद्री सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विगत में भी भारतीय नौसेना के जहाज नियमित रूप से कोमोरोस का दौरा करते रहे हैं।

राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के विजेताओं और फाइनलिस्ट के लिए हैंडहोल्डिंग स्पोर्ट लॉन्च किया गया

इन्वेस्टर पिचिंग, गवर्नमेंट कनेक्ट, कॉरपोरेट एंड यूनिकॉन इंगेजमेंट, ब्रांड शोकेस और इंटरनेशनल मार्टेक एक्सेस जैसे क्यूरेटेड ट्रैक में स्पोर्ट दिया जा रहा है

दिल्ली (ब्यूरो) :- राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के विजेताओं और फाइनलिस्टों के लिए हैंडहोल्डिंग स्पोर्ट का शुभारंभ 16.01.2023 को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल द्वारा राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के परिणामों की घोषणा के बाद 02.05.2023 को डीपीआईआईटी के सचिव श्री राजेश कुमार सिंह ने किया। हैंडहोल्डिंग स्पोर्ट का कार्य अनेक वर्चुअल और भौतिक सत्रों, प्रतिनिधिमंडलों, प्रदर्शनियों तथा विशेष समर्थन के माध्यम से किया जाएगा। विजेताओं और फाइनलिस्टों के विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न पहलों के माध्यम से स्टार्टअप को निर्देशित किया जाएगा,  जिसका उद्देश्य उन्हें चुनौतियों को दूर करने तथा और अधिक सफलता प्राप्त करने में सहायता करना है। स्टार्टअप के समग्र लर्निंग और विकास के लिए डीपीआईआईटी ने स्टार्टअप को अनुरूप और समर्थित समर्थन देने के लिए अलग-अलग ट्रैक तैयार किए हैं। इन ट्रैक्स को इन्वेस्टर पिचिंग, गवर्नमेंट कनेक्ट्स, कॉरपोर्ट और यूनिकॉन इंगेजमेंट, ब्रॉड शोकेस तथा इंटरनेशनल मार्केट एक्सेस प्रदान करने के लिए क्यूरेट किया गया है। हैंडहोल्डिंग स्पोर्ट का उद्देश्य स्टार्टअप को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, लर्निंग तथा नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करना, उनके ब्रांडों के लिए साख बनाना, अपने उत्पाद के बारे में चर्चा करना और उन्हें अपने संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के अवसर प्रदान करना है। इसे कार्यरूप देने के लिए अनेक भागीदारों को शामिल किया गया है। समारोह में उपस्थित प्रमुख भागीदारों में गवर्नमेंट ई-मार्केट पल्स, सिडबी, आईवीसीए, आईएएन, एचएसबीसी, मोबीक्विक, गुड ग्लैम ग्रुप, पीएचडीसीसीआई तथा वायकॉम 18 शामिल थे। राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2020 के अंतर्गत 9 ट्रैकों पर सहयोगपूर्ण समर्थन प्रदान किए हैंडहोल्डिंग स्पोर्ट के रूप में मंत्रालयों, निवेशकों, कॉर्पोरेट तथा मेंटरों के साथ 400+ कनेक्शन की सुविधा, दूदर्शन स्टार्टअप चैम्पियन्स पर विजेताओं पर 12 एपिसोड का प्रसारण तथा 192 फाइनलिस्टों को उद्योग विशेषज्ञों से वन ऑन वन मेंटरशिप मिली। इसी तरह राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2021 के अंतर्गत 7 ट्रैकों पर प्रदान किए गए हैंडहोल्डिंग स्पोर्ट के हिस्से के रूप में विजेताओं तथा फाइनलिस्टों के लिए 30 से अधिक नॉलेज सत्र तथा 10+ पिचिंग सत्र आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त कोहोर्ट को 185+ घंटे की मेंटरशिप मिली। दुबई एक्सपो में 110 से अधिक स्टार्टअप को प्रदर्शन का विशेष अवसर भी प्रदान किया गया। उद्योग और आंतरिक संवर्धन विभाग (डीपाआईआईटी) के अंतर्गत भारत सरकार की प्रमुख स्टार्टअप पहल स्टार्टअप इंडिया ने वित्तीय, सामाजिक तथा आर्थिक रूप से उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने वाले स्टार्टअप को चिन्हित और पुरस्कृत करने के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार (एनएसए) की कल्पना की गई। राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों के पहले दो संस्करणों ने 18+ विजेताओं तथा 300+ फाइनलिस्टों को पुरस्कृत किया और मान्यता दी। 17 क्षेत्रों और 50 उपक्षेत्रों में 41 स्टार्टअप, 2 इन्यूवेटर तथा 1 एक्सलेटर को राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 के विजेताओं के रूप में चिन्हित किया गया था। अनुकरणीय विजेताओं के अतिरिक्त 82 फाइनलिस्ट स्टार्टअप ने मूल्यांकन के विभिन्न चरणों के माध्यम से अपनी क्षमता सिद्ध की।

भारत विकास परिषद जालन्धर समर्पण शाखा ने करवाया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन

जालंधर (अरोड़ा) - भारत विकास परिषद जालन्धर समर्पण शाखा ने  सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते हुए संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत जरूरत मंद "कोशिश"  स्कूल, गुरु रामदास नगर बस्ती वावाखेल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया। यह स्कूल कोशिश चेरिटेबल सोसायटी के अन्तर्गत बच्चों को मुफ्त प्राथमिक शिक्षा  के लिए उपलब्ध है यहां सभी छात्रों को मुफ्त पठन पाठन की सामग्री, बच्चों को बर्दीयां, स्कूल बैग,  बिना किसी फीस के प्रारम्भिक शिक्षा देने का प्रावधान, दूसरी संस्थाओं के सहयोग से सम्भव होता है।

भारत विकास परिषद् जालन्धर समर्पण शाखा के गोल्डन सदस्य जी डी कुंद्रा, स्टेट कन्वीनर एन के महेन्द्रु, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष कमल अत्री, वरिष्ठ सदस्य जी पी जिन्दल ने इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से कार्यान्वित किया । सर्व प्रथम एन के महेन्द्रु  जी ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों, अध्यापिकाओं , प्रिंसिपल एवं ट्रस्टियों का विधिवत स्वागत किया तथा स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रु ने वन्देमातरम से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस संस्कार के कार्यक्रम में हर कक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों  का अभिनन्दन पुष्प माला पहनाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर किया गया, तथा अध्यापिकाओं को विधिवत पुष्प माला पहनाकर तथा उपहार दे कर सम्मानित किया गया । कुंद्रा ने विद्यार्थियों को अपने भाषण में कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपने टीचर का कहना मानना चाहिए। हमारी पहली गुरु मां तथा दूसरे गुरु  टीचर ही होती है। हमें यह अन्धकार से उजाले की और  एवं अज्ञान से ज्ञान की और ले जाकर सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं। तत्पश्चात  जी पी जिन्दल ने समर्पण शाखा की भुरि-भुरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शाखा बहुत बधाई की पात्र है जो समाज में उत्थान के सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रम हमेशा लगातार कर रही है।

राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अग्रवाल, ट्रस्टी राकेश अग्रवाल, अध्यापिका नैन्सी, ज्योति, पूजा पाल, सतलेश, अनूपा कुमारी ,गोल्डन सदस्य जी डी कुंद्रा, स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रु, कोषाध्यक्ष  कमल अत्री, तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

एसोसिएशन आफ अलायन्स क्लबस इंटरनेशनल, नॉर्थ मल्टीपल की पहली कौंसिल मीटिंग सफ़लतपुर्वक संपन्न

जीवनजोत सवेरा न्यूज़ (JJS) -एसोसिएशन ओफ अलायन्स क्लबस इंटरनेशनल, नॉर्थ मल्टीपल की पहली कौंसिल मीटिंग एली पीएस जग्गी, एमसीसी के नेतृत्व में 27-28 मई 2023 को जीरकपुर में आयोजित की गई। इस मीटिंग में एली पंकज श्रीवास्तव आईपी मुख्य अतिथि थे और इसमें एली अनूप मित्तल पीआईपी, एली अनूप ओहरी पीआईपी ने भी भाग लिया।

एली कुलदीप सिंह पीआईपी, एली सक्सेना वीपी, एली रमेश महाजन, एली हरप्रीत कौर डीजी, एली जीएस जज, एली अनिल कुमार, एली एनके महिंदू, एली संदीप कुमार, एली एमपी एस बिनाका ने भाग लिया। एली तेजपाल सिंह समारोह के मास्टर ऑफ़ सेरेमनी थे।

इस विशाल मीटिंग में पंजाब, दिल्ली, यूपी, हरियाणा आदि से 80 प्रतिनिधि शामिल हुए।

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने कोशिश फ्री स्कूल में खाने-पीने का समान और स्टेशनरी की भेंट

जालंधर (JJS) - अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अगुवाई में कोशिश फ्री स्कूल में 170 बच्चों को खाने पीने का सामान व स्टेशनरी भेंट की ।इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर ऐली ईंटरनेशनल कमेटी चेयरपर्सन एन के महेंद्रू थे । प्रसिद्ध समाज सेवक के.ऐल. साहनी व एन के महेंद्रू ने इस नेक कार्य में सहयोग किया । डिस्ट्रिक्ट कोहिनूर जी डी कुन्द्रा ने कहा कि शिक्षा हर एक बच्चे का हक है जो बच्चे मजबूरन नहीं पढ़ सकते सरकार को उन्हें निशुल्क पढ़ाई करवानी चाहिए। अलायंस क्लब समर्पण दया कृष्ण छाबड़ा की अगुवाई में सरकारी या ऐन जी ओ संस्थायों द्वारा चलाए जाने वाले स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर रहे हैं, समर्पण क्लब ऐसे कार्य करने के लिए हमेशा ही तत्पर रहता है । इस मौके पर सचिव पीके गर्ग, कोषाध्यक्ष जयदेव मल्होत्रा, डिस्ट्रिक्ट डायमंड जी डी कुन्द्रा,जी पी जिन्दल, ऐ के बहल ,संजय भल्ला ,नरेंद्र शर्मा , राकेश अग्रवाल, स्कूल टीचर व बच्चे उपस्थित थे।

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने जरूरतमंद मरीज को दी वित्तीय सहायता

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण  जिसका मुख्य उद्देश्य ही दीन दु:खीयों व जरूरतमंद लोगों  की हमेशा मदद करना है। इसी क्रम के तहत प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अगुवाई में एक जरूरतमंद पेशेंट को दवाइयों के लिए ₹5000 भेंट किए। इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर ऐली नरेंद्र शर्मा थे उन्होंने ही इस प्रोजेक्ट में सहयोग किया ।शर्मा ने कहा कि अलायंस क्लब जालंधर समर्पण प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अगुवाई में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा ही तात्पर्य रहता है। इस मौके पर सचिव पीके गर्ग ,ट्रेजियर जयदेव मल्होत्रा, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मीडिया जगन नाथ सैनी, इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन एन के महेंद्रू, डिस्ट्रिक्ट डायमंड जी डी कुंद्रा, ऐली एम एल गुप्ता, हर्षवर्धन शर्मा, गुलजारी लाल गुप्ता, लोकेश बजाज, संजय भल्ला अशोक कुमार, नरेंद्र शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

पंजाब भर में जॉइंट एक्शन कमेटी व पीसीसीटीयू के बुलावे पर कॉलेजों में रोष प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- जॉइंट एक्शन कमेटी एवं पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन (पीसीसीटीयू) के बुलावे पर पंजाब भर के कॉलेजों में  सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया! जालंधर के हंस राज महिला महा विद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अगुवाई में धरना लगाया गया! यह रोष प्रदर्शन पंजाब के 136 कॉलेजों के अध्यापकों की ओर से सरकार के खिलाफ जारी है! यह प्रदर्शन 3 जून तक चलेगा जिसके अंतर्गत कॉलेज अध्यापकों के परीक्षाओं का बायॅकाट कर दिया है! धरने में अध्यापकों को सम्बोधन करते हुए डॉ. सरीन ने कहा कि कॉलेजों में एडमिशन पोर्टल लागू करके सरकार ने वादाखिलाफी की है जो निंदनीय है! सरकार को एडिड कॉलेजों के और समस्याओं की ओर ध्यान देने की जरुरत है! एडिड कॉलेज और बहुत तरह की समस्याओं से जूझ रहे है! एचएमवी यूनिट की प्रधान डॉ. आश्मीन कौर ने कहा कि पीसीसीटीयू तथा जॉइंट एक्शन कमेटी की ओर से आने वाले हर डायरेक्टिव को सही तरीके से माना जायेगा! उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इस रोष प्रदर्शन को और बड़े स्तर पर ले जाया जायेगा! यूनिट के उप प्रधान डॉ. हरप्रीत सिंह तथा सचिव डॉ. शालू बत्तरा समेत हर सदस्य ने सरकार के फैसले की निंदा की!

मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 9 वर्षीय उपलब्धियों से केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने मीडिया को कराया रु-ब-रु

लंधर (अरोरा) :-  भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पिछले नौ वर्ष की उपलब्धियों से पंजाब की जनता को रु-ब-रु करवाने के लिए शुरू किए गए ‘महा जनसंपर्क अभियान’ के तहत आज जालंधर में समाज के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस संबंध में विशेष रूप से जानकारी देने के लिए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा उन्होंने केन्द्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों को मीडिया के समक्ष रखा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भी उनके साथ उपस्थित थे। बीएल वर्मा ने इस अवसर पर मीडिया के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल के संबंध में डॉक्यूमेंट्री का विवरण देते हुए कहा कि .................

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजेश बाघा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा, राकेश राठौर, प्रदेश मीडिया इंचार्ज जनार्दन शर्मा, प्रदेश आईटी इंचार्ज राकेश गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, पूर्व एमएलए सरबजीत सिंह मक्कड़, पूर्व एमएलए अविनाश चंद्र, राज्य कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी, ज़िला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, ज़िला उपाध्यक्ष दविंदर भारद्वाज, मनीष विज, ज़िला सचिव अमित भाटिया, ज़िला मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह बादल, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमोद कश्यप, नरिंदर पाल सिंह ढिल्लों आदि उपस्थित थे।

अलायंस क्लब जालंधर अमन ने 'से नो टू प्लास्टिक' के अंतर्गत जूट के थैले किए वितरित

जालंधर (अरोड़ा) - अलायंस क्लब जालंधर अमन ने प्रधान राजेश साहनी व आई सी सी पास्ट गवर्नर एमपी सिंह बिनाका की रहनुमाई में गुरुद्वारा साहब मॉडल टाउन के सामने आज *से नो टू प्लास्टिक* व पर्यावरण संरक्षण के तहत एक सर्विस प्रोजेक्ट किया जिसमें जूट के 200 थैले आम जनता को वितरित किए गए । इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर ऐली महेंद्र सिंह मिन्हास ने सहयोग दिया। बिनाका ने कहा की प्लास्टिक के लिफाफे कई भयानक बीमारियों को जन्म देते हैं इसलिए समाज को इसे जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए और जूट के थैले प्रयोग में लाने चाहिए । सभी सदस्य और लोगों को जागरूक किया गया। प्रधान राजेश साहनी में भी अपने संबोधन में सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और लोगों को प्लास्टिक की जगह जूट के थैले प्रयोग करने के लिए जागरूक किया ।क्लब के सभी सदस्यों ने इस प्रोजेक्ट में भाग लिया । डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मिडिया जगन नाथ सैनी ने भी शिरकत की ।पास्ट गवर्नर ऐम पी सिंह बिनाका, ऐच ऐस जौड़ा सैकट्री, सहजपाल सिंह, पीआरओ, ऐच ऐस गिल,पवन कुमार, आर एस आनंद, देव राज हंस, प्रदीप सिंह बसरा, अशोक कुमार पुरी , प्रिथपाल सिंह व अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।

मिशन मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर के तहत शहर में स्थापित हुए 'आर आर आर' सेंटर्स

जालंधर 28 मई (अरोड़ा)- कमल विहार वैलफेअर सोसाइटी (रजि.) के जनरल सैकटरी कमलजीत सिंह ने बताया कि मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर जरूरतमंद लोगों की मदद एवं पर्यावरण और शहर को स्वच्छ बनाने की एक मुहिम है। इस मुहिम के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर 3R सेंटर्स बनाए गए हैं जहां शहरवासी अपने घर का अनुपयोगी सामान जैसे कपड़े, जूते, किताबें, फर्नीचर, ग्लास, सोफे, कुर्सी, टाइल्स, बैग्स, खिलौने आदि जमा करवा सकते हैं। ये सामान जरूरतमंद लोगों में निशुल्क बांटा जाएगा। और बाकी बचा सामान रिसाइकल सेंटर में देकर पुनः प्रयोग के लिए परिवर्तित किया जाएगा। सेंटर्स में इस सब का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। एवं प्रतिदिन की रिपोर्ट केंद्र की स्वच्छ भारत अभियान टीम को पोर्टल के ज़रिए सबमिट की जाएगी। आर आर आर सेंटर्स में सामान जमा करवाने वालो को कंपोस्ट और कपड़े के थैले दिए जायेंगे। इस मुहिम के तहत मेरी लाइफ ऐप और पोर्टल भी बनाया गया है। मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर मिशन लाइफस्टाइल को बेहतर और सस्टेनेबल बनाने की एक मुहिम है। जिसमें लोग पर्यावरण संरक्षण का महत्व तथा अपने निजी जीवन में भी सक्रिय तरीके से रिसोर्सेस को इस्तेमाल करना समझेंगे। इसके अलावा शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल अथवा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सी.एफ. सुमन, डी.डी.एफ. मैडम अनुशिका, मोटीवेटर मोहित, काजल, माला, पूजा, आरुशी तथा कुलदीप कौर उपस्थित रहे। कमल विहार वैलफेअर सोसाइटी (रजि.) की तरफ से परगट सिंह, कमलजीत सिंह, विकास कुमार करीर, लखविंदर सिंह, चंदर शेखर, हरमिंदर सिंह, अनिल कोहली, हनी बहल और बहुत से मुहल्ला निवासी मौजूद रहे। कमलजीत सिंह कमल विहार वैलफेअर सोसाइटी (रजि.) के जनरल सैकटरी ने शहरवासियों से अपील की है कि इस मुहिम को सफल बनाने में अथवा शहर को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि इलाका निवासी रोज़ाना शाम 6 बजे से 8 बजे तक 3R सेंटर्स जो कि कमल विहार में 34 नंबर में बनाया गया है, अपनी वस्तुऐं जमा करवा सकते हैं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar