(Date : 16/April/2424)

(Date : 16/April/2424)

मतदान के दिन युवा मतदाताओं को चुने हुए होटलों/रेस्तरां में खाने पर मिलेगी 25% की छूट | सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | एच.एम.वी. की बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर-5 की छात्राएं शीर्ष पर | सीटी यूनिवर्सिटी ने मूक (MOOC) जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन | ਸਰਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਕੂਲ ਘੱਲ ਕਲਾਂ ਵਿਖੇ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਬਣ ਰਹੀਆਂ ਨਵੀਆਂ ਵੋਟਾਂ ਬਾਰੇ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ |

सामाजिक गतिविधयां

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने दिव्यांग बच्चों के स्कूल प्रयास में खिलाया खाना

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों  की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए फूड फार हंगर के आह्वान के तहत और डिस्ट्रिक्ट डायमंड जीडी कुंद्रा जी के मार्गदर्शन से प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अगवाई में दिव्यांग बच्चों के स्कूल प्रयास में खाने पीने का सामान व दोपहर का खाना खिलाया। इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर आईसीसी एन के महेंद्रु थे और उन्होंने इस प्रोजेक्ट में सहयोग किया। इस मौके पर महेंद्रू ने कहा कि  नर सेवा ही नारायण सेवा है हर इंसान को दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए। हमारा समर्पण क्लब प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अगुवाई में लगातार ऐसे प्रोजेक्ट कर रहा है। इस मौके पर पी के गर्ग, आईसीसी एन के महेंद्रू, डिस्ट्रिक्ट डायमंड जी डी कुन्द्रा, ऐली ऐ के बहल, मेडम जनक कुन्द्रा, कमलेश गर्ग, नीना एंव स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

आप की स्टैपनी बनने पर कांग्रेस को बधाई: जयवीर शेरगिल

पंजाब कांग्रेस का उसके अपने ही आलाकमान ने किया अपमान और उपहास: भाजपा प्रवक्ता

जालंधर (अरोड़ा) :- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि कांग्रेस महासचिव के.सी वेणुगोपाल द्वारा घोषणा करने के साथ कि कांग्रेस ने आप को अपना समर्थन दिया है और वह दिल्ली सेवा अध्यादेश के पक्ष में नहीं है, से अब यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट हो गया है कि आप और कांग्रेस "एक टीम" हैं।  इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, शेरगिल ने कहा कि आप-कांग्रेस अब एक साथ मिलकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब आप की स्टैपनी बन गई है और यह स्पष्ट है कि ये दोनों पार्टियां एक फिक्स मैच खेल रही हैं। शेरगिल ने यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान के फैसले से पंजाब कांग्रेस का उपहास हुआ है। उन्होने कहा कि पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता, कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा द्वारा कई प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्पष्ट रूप से मांग की गई थी कि पार्टी को दिल्ली में एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ सर्विसेज पर केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर आप का समर्थन नहीं करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने स्पष्ट रूप से उनकी मांग को नजरंदाज करके उनका अपमान किया है, जिससे यह साफ हो जाता है कि एआईसीसी में किसी को भी पंजाब इकाई की परवाह नहीं है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब आप की पंजाब विरोधी नीतियों पर सवाल उठाने का अधिकार खो चुकी है। शेरगिल ने खुलासा किया कि कांग्रेस द्वारा आप को समर्थन देने का यह कदम कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक हताशा और इसके दोहरे चरित्र को दर्शाता है। एक तरफ, आप पंजाब में कांग्रेस के नेताओं को भ्रष्टाचार के आधार पर आए दिन गिरफ्तार कर रही है और अरविंद केजरीवाल ने खुले तौर पर कांग्रेस को भ्रष्ट ब्रिगेड कहा है।  वहीं दूसरी ओर दिल्ली शराब घोटाले में आप नेताओं की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने जश्न मनाया है। इन सबके बावजूद इन्होंने हाथ मिला लिया है। इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पंजाब के लोगों के साथ नहीं है और सत्ता की लालच में आप के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है।

पिम्स ने किलीवाड़ा औऱ मुंडी चोलिया में लगाया कैंप

जालंधर (मक्कड़) :- पंजाब में बारिश चाहे थम गई हैं। पंजाब के कई गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं। लोगों का जानी माली काफी नुकसान हुआ है। बारिश थमने के बाद बचाव कार्य तेज हो गया है। जैसे-जैसे पानी उतर रहा है । लोग बिमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसी के चलते पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिस (पिम्स) ने भी लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कमर कसी हुई है। लोहिया से छह किलोमीटर दूर गांव किलीवाड़ा औऱ मुंडी चोलिया में पिम्स की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में मरीजों को बीपी, मुफ्त शूगर टेस्ट किये गए और दवाइयां दी गई। पिम्स की ओर से डा. तरुणदीप सिंह ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि अकसर ऐसी आपदा के बाद लोग कई प्रकार की बिमारियों की चपेट में आ जाते हैं। जैसे कि डायरिया,चर्म रोग डेंगू।

 

पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह ने कहा कि इस कुदरती आपदा में हमारा फर्ज बनता है कि हम हर उस व्यक्ति की सहायता करें जोकि आपदा प्रभावित है। हम अपने सामर्थ्य के मुताबिक हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब के हर उस बाशिंदे के साथ पिम्स कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा, जिसको पिम्स की सेवाओं की आवश्यकता है। पिम्स सेवा में विश्वास रखता है और यह विश्वास हमारे मरीजों का हम पर कायम है और हम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सेवाएं पहुंचाने में संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पिम्स हमेशा से ही लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने में आगे है। कोरोना काल के दौरान भी पिम्स ने प्रशासन के साथ मिलकर काम किया। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य पिम्स इसी प्रकार अपनी सेवाएं देता रहेगा।

पशुपालन विभाग बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिन-रात मवेशियों की देखभाल कर रहा है

मवेशियों की बीमारियों के इलाज के लिए 5 रैपिड रिस्पांस टीमें काम कर रही हैं - डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. हरवीन कौर

डिप्टी डायरेक्टर ने लोगों से पशुओं के लिए अधिक से अधिक दान करने की अपील की

मोगा (कमल) :- पंजाब सरकार और जिला प्रशासन मोगा के दिशा-निर्देशों के अनुसार पशुपालन विभाग मोगा बाढ़ से प्रभावित गांवों के पशुओं की सुरक्षा और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस बारे में जानकारी साझा करते हुए डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग मोगा डाॅ. हरवीन कौर ने कहा कि विभाग ने बाढ़ प्रभावित गांवों के मवेशियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 5 रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया है, जो मवेशियों का इलाज कर रही हैं और सरकार द्वारा प्राप्त चारे को समय पर वितरित कर रही हैं।

अब तक पशुओं को 150 क्विंटल सरकारी चारा वितरित किया जा चुका है और लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि सरकारी चारे के अलावा 500 क्विंटल हरा चारा व दाना दान स्वरूप एकत्रित कर मवेशियों को खिलाया गया है. डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि बाढ़ प्रभावित मवेशियों के इलाज व दवा के लिए सरकार से अब तक एक लाख रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है, जिससे मवेशियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि मोगा जिले में बरसात का मौसम शुरू होने से पहले ही मवेशियों के सूजाक और जांघ की सूजन के खिलाफ 100% टीकाकरण पूरा हो चुका था, जिसके कारण अधिकांश मवेशी बाढ़ से प्रभावित नहीं हुए थे। हरवीन कौर ने जिला मोगा निवासियों से अपील की कि वे इस बाढ़ से प्रभावित गांवों के मवेशियों के लिए अधिक से अधिक मात्रा में भूसा, मांस, चारा आदि उपलब्ध कराएं ताकि यहां के पशुधन को सही अर्थों में रखा जा सके।

मोगा के घड़ा एवं बर्तन निर्माताओं को विश्व स्तर पर लाने का सपना साकार होने लगा

घड़ा और बर्तन बनाने वाले 80 कारीगरों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

दिवाली के मौके पर आधुनिक तकनीक से उत्पाद तैयार कर बेचने का लक्ष्य रखा

अलग पहचान बनाने और अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने के लिए संगठित होना समय की मांग-डिप्टी कमिश्नर

मोगा (कमल) :- जिला मोगा में हाथ से घड़े और अन्य बर्तन बनाने वाले कारीगरों को विश्व स्तरीय बर्तन बनाने सक्षम बनाने का सपना अब साकार हो रहा है।  इन कारीगरों को आधुनिक तकनीक से उत्पाद तैयार करने में सक्षम बनाने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी कारीगर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने बताया कि देश की आजादी के अमृत महाउत्सव के उपलक्ष्य में मोगा जिले के 80 घड़े व बर्तन बनाने वाले कारीगरों का चयन किया गया है, जिन्हें घुमर सशक्तिकरण योजना और सिडबी की प्रायोजक अनुदान थॉर्नटन योजना के तहत आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा। बर्तन और बर्तन बनाने वाले ये कारीगर पहले हाथ से साधारण बर्तन और दीये ही बनाते थे, लेकिन अब इन्हें प्रशिक्षण के बाद भारी सब्सिडी (लगभग 80 प्रतिशत) पर आधुनिक मशीनें दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य इन कारीगरों को जल्द से जल्द प्रशिक्षित कर मशीनें मुहैया कराना है ताकि वे दिवाली के मौके पर आधुनिक तकनीक से तैयार उत्पाद बेचकर अधिक मुनाफा कमा सकें। उन्होंने कहा कि इन कारीगरों का एक क्लस्टर बनाकर पहचान पत्र जारी किये जा चुके हैं। डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने कहा कि जिला मोगा के अच्छे भाग है कि जिले में बड़ी संख्या में 'घड़े और बर्तन बनाने वाले' परिवार रहते हैं, लेकिन कुछ कारणों से वे खुद को आर्थिक रूप से ऊपर उठाने के लिए संगठित नहीं हो सके। अब सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उन्हें संगठित कर विश्वस्तरीय समान बनाने में सक्षम बनाया जा रहा है। इससे जिला मोगा का नाम विश्व स्तर पर आएगा। उन्होंने घड़े व बर्तन निर्माताओं से जिला मोगा की शान बढ़ाने में आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपनी अलग पहचान बनाने और अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने के लिए संगठित होना समय की मांग है।

उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में आम लोग विभिन्न लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसलिए, उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए यह प्रयास किया गया है। उन्होने ने उनके विकास की कल्पना करते हुए उनसे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सुखमिंदर सिंह रेखी ने कहा कि इन कारीगरों को मशीनरी देने का ऑर्डर दे दिया गया है। जल्द ही डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह लाभुकों को यह मशीनरी वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सूरत सिंह जिला समन्वयक के वी आई सी, सिडबी के समर मौर्य और दोनों पाठ्यक्रमों की देख रेख कर रहे मनप्रीत सिंह को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

'डी फायर डांस एकेडमी एंड फिटनेस सेंटर' की तरफ से 'डांस एंड स्टाइल स्पेक्टरा 2023' का कल (16 जुलाई) को बड़ी धूमधाम से होगा आयोजन - दीपक हंस

200 के करीब बच्चों की तरफ से दी जाएगी अलग-अलग परफॉर्मेंस - नेहा सेठी



जालंधर (अरोड़ा) -'डी फायर डांस एकेडमी एंड फिटनेस सेंटर' की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी डांस एंड स्टाइल स्पेक्ट्रा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक हंस प्रोफेशनल कोरियोग्राफर व नेहा सेठी पैशनेट कोरियोग्राफर ने बताया कि इस साल पहले से भी बढ़िया और शानदार परफॉर्मेंस का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 200 के करीब बच्चों की तरफ से परफॉर्मेंस दी जाएगी। डी फायर डांस एकेडमी एंड फिटनेस सेंटर हर साल हजारों की तादाद में बच्चों को नया सिखाते हैं जैसे कि मॉडलिंग, डांसिंग, भंगड़ा, जुंबा, एरोबिक्स आदि यहां से सीखे हुए बच्चे अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत चुके हैं।

जीवनजोत सवेरा से बात करते हुए दीपक और नेहा ने बताया कि वह हर साल जून महीने में इस समर कैंप का आयोजन करते हैं। यह उनका 16वां समर कैंप है ।अब तक 16 साल से वह लाखों बच्चों को ट्रेन कर चुके हैं। इस साल 16 जुलाई को यानि कल डी फायर अकेडमी की तरफ से मेगा इवेंट के.एल. सहगल मेमोरियल में होने जा रहा है, जिसमें भिन्न-भिन्न तरह की परफॉर्मस जो एकेडमी द्वारा तैयार करवाई गई है, वे सब बच्चे के.एल. सहगल में प्रस्तुत करेंगे। सभी पार्टिसिपेंट्स को अकेडमी की तरफ से सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रमन अरोड़ा इसमें शिरकत करेंगे। मंच संचालन सुपर बॉय आर.जे. करन द्वारा किया जाएगा।
 

बाढ़ प्रभावित राज्यों में वायु सेना का राहत अभियान जारी

जालंधर (अरोड़ा) :- वर्तमान बाढ़ की स्थिति में वायुसेना, हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्यों में मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों में पूरी तरह संलग्न है। पिछले 48 घंटों में कुल 40 उड़ानें भरी गईं, जिनमें 126 लोगों को बचाया गया है और विभिन्न इलाकों में 17 टन राहत सामग्री वितरित की गई है। पिछले 24 घंटों में हरियाणा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के बड़े ऑपरेशन चलाए गए।

निहारा, अलाउदीन माजरा, बिशनगढ़, सेगटा, भुन्नी, मुमनी, सेगटी और जनसुई गांवों को एम-17 हेलिकॉप्टरों द्वारा राशन, तिरपाल, चादरें, ताजा भोजन और पानी की बोतलें सहित राहत सामग्री पहुंचाई गई। हवाई योद्धा और सभी अपेक्षित सामग्रियाँ जैसे एम-17 और चीनूक हेलिकॉप्टर, एएन-32 और सी-130 परिवहन विमान आदि आवश्यक संचालन और राहत उपायों के लिए तैयार खड़े हैं।

भगवंत मान पंजाब को भारत का विरोध-प्रदर्शनों का केंद्र बनाने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं: जयवीर शेरगिल

मान ने पंजाब को 'धरना मुक्त' बनाने का वादा किया था, लेकिन इसे 'धरना युक्त' बना दिया: भाजपा प्रवक्ता

सीएम का यह बयान कि किसान पहले धरने के लिए वजह ढूंढते थे और अब धरने के लिए जगह ढूंढते थे, बेहद असंवेदनशील है

जालंधर (अरोड़ा) :- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने चुनाव से पहले किए वादों को पूरा नहीं करने और समाज के विभिन्न वर्गों की वास्तविक मांगों को पूरी तरह से नजरअंदाज करने के लिए पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार पर तीखा हमला बोला है। यहां कड़े शब्दों में जारी एक बयान में शेरगिल ने कहा कि जब से आप ने पंजाब की सत्ता संभाली है, तब से राज्य में लगातार धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अलावा, किसान, शिक्षक, बेरोजगार युवा, ग्रामीण, डॉक्टर और उद्योगपति उनकी उचित मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिए जाने के चलते ऐशो आराम पार्टी के खिलाफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान, मान ने स्पष्ट रूप से पंजाब को 'धरना मुक्त' बनाने का वादा किया था, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि धोखे और कुशासन की इनकी नीतियों के कारण, आप सरकार ने पंजाब को एक 'धरना युक्त" राज्य बना दिया है। शेरगिल, जो पंजाब भाजपा के परमानेंट इनवाइटी मैंबर भी हैं, ने कहा कि इससे भी अधिक शर्मनाक बात यह है कि मान प्रदर्शनकारियों के मुद्दे को हल करने के बजाय बेहद असंवेदनशील बयान दे रहे हैं। शेरगिल ने खुलासा किया कि कुछ समय पहले मान ने किसानों के संबंध में कहा था कि किसान संगठन बिना किसी कारण के धरने पर बैठते हैं।  उन्होंने कहा था कि पहले धरने के लिए वजह ढूंढते थे और अब धरने के लिए जगह ढूंढते थे। शेरगिल ने कहा कि ऐसी टिप्पणियाँ पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। उन्होने मान को याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि आप का जन्म भी धरनों से ही हुआ है। शेरगिल ने आप सरकार की घटिया कार्यप्रणाली पर बेहद निराशा व्यक्त करते हुए, आप सरकार को पूरी तरह से जनविरोधी करार दिया है। उन्होने जोर देते हुए कहा कि जो लोग सत्ता के शीर्ष पर बैठे हैं, वे इतने तानाशाह हो गए हैं कि शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन की भी अनुमति नहीं दे रहे हैं।  हाल ही में 1 जुलाई को संगरूर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया गया था, जो सरकार से सिर्फ उनकी सेवाओं को नियमित करने कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आप सरकार हर उस व्यक्ति की आवाज़ दबा रही है जो इनके गलत कामों की आलोचना करता है और इन्होंने पंजाब के लोगों से बोलने की आज़ादी का अधिकार छीन लिया है। भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में भी किसान आप सरकार के खिलाफ खड़े हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई अन्य मुद्दों के अलावा, प्रदर्शनकारी किसान पंजाब में हर खेत के लिए नहरी पानी और आप सरकार द्वारा उनके नेता के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। शेरगिल ने कहा कि सरकार की पूरी तरह से विफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में वेतन में देरी होने के कारण लुधियाना नगर निगम के सीवेज और सफाई कर्मचारियों को विरोध-प्रदर्शन करना पड़ा, जो मुख्यमंत्री के दावों को पूरी तरह से खारिज कर देता है कि अर्थव्यवस्था राज्य की सेहत अच्छी है। शेरगिल ने हाल की बारिश का जिक्र करते हुए, कहा कि आप सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी, जिसके चलते पंजाब के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लोगों को अत्यधिक मुश्किलों और वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा।  यह एक कड़वी सच्चाई है कि आप सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और अब लोगों में गुस्से की स्पष्ट भावना है और आप के निर्वाचित प्रतिनिधियों का घेराव इसका प्रमाण है। इस क्रम में, जनता के बीच आक्रोश इतना खतरनाक रूप ले चुका है कि कल नाभा के सूजा गांव के निवासियों ने उनके गांवों में बारिश का पानी छोड़े जाने के चलते आप विधायक गुरदेव सिंह देव मान का घेराव किया। प्रदर्शनकारी इतने गुस्से में थे कि मान के सुरक्षा कर्मियों को उन्हें मौके से ले जाना पड़ा। इससे साफ जाहिर होता है कि सत्ता संभालने के बाद, आप सरकार ने पंजाब के लोगों की पीठ में छुरा घोंपा है।

राजेश बाघा ने पंजाब को बाढ़ आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 218.40 करोड़ रुपये की आपातकालीन सहायता राशि जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का किया धन्यवाद

जालंधर (अरोड़ा) :- भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव राजेश बाघा ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित पंजाब में उत्पन्न प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मौजूदा दिशानिर्देशों में ढील देते हुए तत्काल फंड जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आज देश के 22 राज्यों को भारी बारिश और संबंधित प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर मौजूदा दिशानिर्देशों में ढील देते हुए तत्काल धन उपलब्ध कराने के लिए राज्यों को फंड जारी किया है, जिसमें पंजाब को इस उद्देश्य के लिए 218.40 करोड़ रुपये मिले हैं। राजेश बाघा ने जारी अपने ब्यान में कहा कि पंजाब में बाढ़ से बदतर हुए हालातों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान व उनकी सरकार की लापरवाही जिम्मेवार है और ऊपर से पिछले कई दिनों से पूरे उत्तर भारत सहित पंजाब में हो रही भारी बारिश ने इस प्राकृतिक आपदा को और ज्यादा बढ़ा दिया है। भगवंत मान सरकार की घोर लापरवाही और निकम्मेपन के चलते पंजाब की जनता को जानमाल का नुकसान भुगतना पड़ा है। राजेश बाघा ने कहा कि मौसम विभाग पहले से पंजाब में भारी बारिश का कभी ऑरेंज, कभी येलो तो आखिर में रेड अलर्ट तक जारी किया था, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और आंखें मूंदे रखी। अलर्ट के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस आपदा से निपटने के लिए ना तो कोई अग्रिम प्रबंध किए और ना ही कोई बैठक तक बुलाई। सरकार में मुख्य सचिव ने भी तब उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जब पंजाब पानी में डूब चुका था। राजेश बाघा ने पंजाब सरकार से मांग की कि वह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में नागरिकों को राहत सुनिश्चित करने में किसी भी तरह की ढिलाई ना करे और संकटग्रस्त लोगों तक पहुंचे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar