(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया |

सामाजिक गतिविधयां

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिदिन लगाये जा रहे चिकित्सा राहत शिविर-एसडीएम चारु मीता

मदारपुर, संघेड़ा के अलावा राउवल कैंप में संदिग्ध लोगों से मलेरिया का सैंपल लिया गया

मोगा (कमल) :- धर्मकोट क्षेत्र में सतलुज नदी के पास के गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिनके लिए जिला प्रशासन मोगा लगातार बाढ़ राहत सेवाएं प्रदान कर रहा है। किसी भी बाढ़ प्रभावित गांव को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. विभिन्न सरकारी विभाग जैसे पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि लगातार लोगों को अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। ये शब्द व्यक्त करते हुए उपमंडल मजिस्ट्रेट धर्मकोट चारू मीता ने कहा कि इन क्षेत्रों की राहत सामग्री के लिए आम लोग, समाज सेवी संस्थाएं भी जिला प्रशासन की मदद कर रही हैं। लोगों की स्वास्थ्य सुविधा को प्राथमिकता में रखते हुए लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिसकी कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ टीम द्वारा ग्राम मदारपुर, संघेड़ा तथा राउवाल कैंप से संदिग्ध व्यक्तियों के मलेरिया के सैंपल लिए गए। बाढ़ प्रभावित लोगों को डेंगू, मलेरिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हमेशा अलर्ट पर है. इसके अलावा इन लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. उक्त गांवों में सैंपल एकत्रित करने में स्वास्थ्य कर्मी हरमनप्रीत कौर, गुरनाम सिंह, राजनप्रीत सिंह, परमिंदर कुमार, अजीतपाल सिंह आदि ने विशेष योगदान दिया। अनुविभागीय दंडाधिकारी चारू मीता ने कहा कि इन लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिदिन चिकित्सा राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

पश्चिमी कमान द्वारा अमृतसर में तीन दिवसीय मिड-कैरियर- संवाद कार्यक्रम 2023 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पश्चिमी कमान द्वारा वर्ष 2023 के लिए एक तीन दिवसीय मिड-कैरियर संवाद कार्यक्रम 26 से 28 जुलाई, 2023 तक अमृतसर में सिविल मिलिट्री समायोजन पर ध्यान केंद्रित करते हुए आयोजित किया जा रहा है।  कार्यक्रम में अखिल भारतीय सेवाओं, भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के अधिकारी भाग ले रहे हैं और इसका उद्देश्य एकीकरण के लिए समसामयिक विषय "कट्टरता और सूचना युद्ध द्वारा भारत की आंतरिक सुरक्षा को खतरा" पर  विचारों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

राष्ट्रीय विकास के सामान्य लक्ष्यों को प्राप्त करने और राष्ट्र-विरोधी विचार प्रक्रिया को हराने की दिशा में भावी सैन्य नेताओं और अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के विचारों की समीक्षा करने में यह संवाद काफी मददगार साबित होगा। पंजाब के अमृतसर शहर में चल रहे इस सत्र में देश के विभिन्न हिस्सों से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारी भाग ले रहे हैं और उपस्थित लोगों को आपसी कामकाजी परिस्थितियों, प्रक्रियाओं, सीमाओं और शक्तियों को समझने में मदद करेंगे।  यह राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए तालमेल को समझने और विकसित करने की एक अनूठी पहल है।

लायंस क्लब जालंधर के पूर्व प्रधान लायन कुलविंदर फ़ुल ने इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ.पट्टी हिल को भारतीय संस्कृति के अनुसार किया सम्मानित

जीवनजोत सवेरा न्यूज़ (ब्यूरो) -  बीते दिनी एडमिंटन में एक प्रभावशाली समारोह का आयोजन किया गया। बोस्टन इंटरनैशनल कन्वेंशन में चार्ज संभालने के बाद प्रेसिडेंट डॉ पट्टी हिल को अपने घर एडमिंटन पहुंचने पर एक प्रभावशाली समारोह मे सम्मानित किया गया। जीवनजोत सवेरा से बात करते हुए लायन कुलविंदर फुल ने बताया कि इस समारोह में 100 से अधिक लायन मेंबरों ने भाग लिया। इस समारोह मैं 3 सदस्यों को 'पट्टी हिल फ़ेलोशिप' प्रधान की गई।

लायन ज़िला C1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, तथा पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर ने डॉ पट्टी को बधाई दी।लायंस क्लब जालंधर के पूर्व प्रधान (अब एडमिंटन होस्ट लायंस क्लब के डायरेक्टर) कुलविंदर फ़ुल ने सभी मेहमानों का स्वागत ऑफिसियल ग्रीटर के नाते किया तथा इंटरनैशनल प्रेजिडेंट डॉ. पट्टी हिल को भारतीय संस्कृति के अनुसार दुशाला भेंट कर के सम्मानित किया। इस मौके पर लायन पट्टी से संबंधित तीन छोटी वीडियोज़ भी दिखाई गयी जिस में एक मैं कुल्विंदर फुल ने भी काम किया था।

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सरस्वती विहार में किया पौधारोपण

जालंधर (अरोड़ा) - एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल के आह्वान पर अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अगुवाई में सरस्वती विहार में पौधे लगाऐ । इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर आई सी सी एन के महेंद्रू थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में ऑक्सीजन की जरूरत सभी को ज्ञात है। पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है। इसलिए सभी को अपने घर के आसपास पौधे लगाने चाहिए।

इस मौके पर सचिव पीके गर्ग, कोषाध्यक्ष जयदेव मल्होत्रा ,आई सी सी एन के महेंद्रू,चेयरमैन पर्यावरण हर्षवर्धन शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मास्टर आयान शर्मा,आनंद चोपड़ा प्रधान सरस्वती विहार , राजेश अग्रवाल सचिव, आर एस सलारिया, अनिल गुप्ता, आर पी पाल, के एस सैनी, सुरिन्द्र नागपाल, हनुमान चौधरी, ओ पी शौरी, प्रमोद जैन, विजय कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

सर्व साँझा रूहानी मिशन (रजि.) जालंधर की तरफ से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बांटी राहत सामग्री

जालंधर (सेठी) - सर्व साँझा रूहानी मिशन (रजि) जालंधर की तरफ से गुरु रजनी माँ जी के दिशा निर्देश अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहत सामग्री बांटी गई। मिशन की तरफ से लोहिआं खास में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जाकर  जरूरतमंद लोगों को  खाने पीने का समान जैसे पीने वाला पानी, बिस्कुट, डबल रोटी , स्त्रीओं के लिए सैनिटरी पैड, तरपाल , प्रभावित लोगो के लिए पहनने वाले कपडे आदि समान भेंट किया गया।

मिशन की सांगत द्वारा भी इसमें अपना योगदान डाला गया।  सर्व साँझा रूहानी मिशन के मुख्य सेवादार नवजोत मक्कड़ ने बताया कि इस समय बाढ़ के कारण वहां पर लोग अपने घरों से बेघर होकर बड़ी मुश्किल से तम्बुओं में रह रहे है।

इस दुःख कि घडी में हम सब को बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर जरूरतमंद लोगों कि मदद करनी चाहिए। तांकि उनको थोड़ी राहत मिल सके। उनके साथ सहयोग वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान परवीन कुमार द्वारा भी इस में योगदान डाला गया।

इस मौके पर वहां पर साहिल अरोड़ा, मोहित कुमार, अशोक कुमार, राज रानी, ऋतू मल्होत्रा आदि द्वारा वहां जा कर सेवा निभाई गई।

 

जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित किसानों को धान के खेतों में आने की इजाजत नहीं देगा-डिप्टी कमिशनर

कृषि विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 15 एकड़ धान की फसल निःशुल्क भेजी

मोगा (कमल) :- जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के धान के खेत को भरने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है. इस कार्य में जिला प्रशासन द्वारा आम किसानों, समाज सेवी संगठनों आदि का भी सहयोग लिया जा रहा है. डिप्टी कमिश्नर ने मोगा जिले में धान की कमी को पूरा करने के लिए कृषि विभाग को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि किसी भी किसान को धान की कमी की समस्या का सामना न करना पड़े। मोगा जिले के किसानों को धान की कमी नहीं होने दी जाएगी। ये शब्द डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रखंड बगहा पुराना के सेवानिवृत्त कृषि पदाधिकारी डाॅ. जरनैल सिंह बराड़ की पहल पर आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों के लिए उनके खेतों में लगी 15 एकड़ जमीन के लिए धान की पौध निःशुल्क भेजी गई। डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह डॉ. जरनैल सिंह बराड़ की इस पहल की सराहना की। मुख्य कृषि अधिकारी मोगा डाॅ. मंजीत सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के सभी वर्तमान एवं सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने नैतिक कर्तव्य के तहत इस प्राकृतिक फसल अवधि में बढ़-चढ़कर किसानों की मदद कर रहे हैं और भविष्य में भी यह कार्य लगातार जारी रहेगा। डॉ. जरनैल सिंह बराड़ ने कहा कि उपरोक्त के अलावा उनके द्वारा अन्य किसानों के लिए भी यह सेवा प्रदान की जा रही है और उन्होंने निर्णय लिया है कि बाढ़ की इस आपदा के दौरान वह अपने खेत में खड़ी सारी पनीरी बाढ़ प्रभावित किसानों को मुफ्त में देंगे. वर्तमान में ब्लॉक बाघापुराना कृषि अधिकारी डॉ. नवदीप सिंह जोरा, डॉ. हरिंदर पाल शर्मा कृषि विकास अधिकारी, जसवीर सिंह और हरविंदर सिंह दोनों एटीएम भी मौजूद थे। 

कृषि विज्ञान केंद्र में 5 दिवसीय कुक्कुट पालन व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन

बड़ी संख्या में युवा किसानों, किसानों की पत्नियों आदि ने भाग लिया और पाठ्यक्रम से लाभान्वित हुए - डॉ. अमनदीप सिंह बराड़

युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लाभकारी सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

मोगा (कमल) :- कृषि विज्ञान केंद्र बुधसिंहवाला बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार में सहायक ट्रेडों का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार स्थापित करने में मदद कर रहा है। इसी श्रृंखला के तहत कृषि विज्ञान केंद्र के एसोसिएट डायरेक्टर (प्रशिक्षण) बुद्ध सिंह वली के नेतृत्व में 17 से 21 जुलाई तक केंद्र में मुर्गी पालन पर 5 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा किसानों, किसानों की पत्नियों आदि ने भाग लिया। डॉ. अमनदीप सिंह बराड़ ने युवा किसानों और महिलाओं को कृषि विज्ञान केंद्र मोगा की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और उन्हें इस पेशे से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि बेरोजगार युवा इस पेशे से जुड़ सकें और अपनी आय बढ़ा सकें। डॉ अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में सहायक प्रोफेसर (पशु विज्ञान) डाॅ. प्रभजोत कौर सिद्धू ने नस्ल सुधार और मुर्गियों के रखरखाव, शेड की संरचना और भोजन से संबंधित और इस पेशे की समृद्धि में उपयोगी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। जिला अग्रणी प्रबंधक मोगा सरिता जयसवाल और नरेश कुमार ने बैंकों के माध्यम से ऋण और बीमा पॉलिसी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। मत्स्य पालन विभाग मोगा डाॅ. बलजोत सिंह मान ने किसानों को मुर्गियों के साथ मछली पालन के बारे में जानकारी प्रदान की और उन्हें इस व्यवसाय से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र से निर्मल सिंह भी उपस्थित थे और उन्होंने इस व्यवसाय से संबंधित योजनाओं और सब्सिडी के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की।

जून माह के दौरान मोगा जिले में 1.16 लाख लाभार्थियों को 17.36 करोड़ रुपये से अधिक पेंशन प्रदान की गई

लाभार्थियों को सुचारू एवं अविलंब पेंशन का प्रावधान-उपायुक्त

78937 वृद्धावस्था, 20929 विधवाएं, 6597 आश्रित बच्चे, 9304 विकलांगता सरकारी पेंशन के लाभार्थी-कुलवंत सिंह

मोगा (कमल) :- पंजाब सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए जिला मोगा के वृद्धावस्था, विधवाओं, आश्रित बच्चों और विकलांग लोगों की पेंशन और अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं के तहत प्राप्त वित्तीय राशि बिना किसी देरी के सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जा रही है ताकि इन लाभार्थियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर मोगा स. कुलवंत सिंह ने बताया कि इस समय जिला मोगा में 78937 वृद्धावस्था, 20939 विधवाएं, 6697 आश्रित बच्चे, 9304 विकलांग व्यक्ति लाभार्थियों के रूप में इन सरकारी पेंशनों का वित्तीय लाभ ले रहे हैं। जून 2023 माह के दौरान कुल 1 लाख, 15 हजार 767 लाभार्थियों को 17 करोड़ 36 लाख 50 हजार 500 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किये गये हैं। पेंशनधारियों को 1500 रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 78937 लाभुकों को 11 करोड़ 84 लाख 5 हजार 500 रुपये, 20929 विधवाओं को 03 करोड़ 13 लाख 93 हजार 500 रुपये का वितरण किया जा रहा है. इसी प्रकार जिले के लगभग 6697 आश्रित बच्चों को 98 लाख 95 हजार 500 रुपये तथा 9304 दिव्यांगजनों को 1 करोड़ 39 लाख 56 हजार रुपये भी प्रतिमाह वितरित किये जा रहे हैं। डिप्टी कमिशनर ने जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि पंजाब सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों का लाभ निचले स्तर पर लाभार्थियों को निर्बाध रूप से प्रदान किया जाए। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति अपनी पेंशन के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह ऑनलाइन ई-सेवा माध्यम या ब्लॉक स्तरीय सीडीपीओ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

जिला मोगा के 16 हजार से अधिक परिवारों की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपनी रोजी रोटी कमा रही

40 हजार से अधिक परिवारों की महिलाओं को पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ने का लक्ष्य

जरूरतमंद महिलाओं की आर्थिकी को ऊपर उठाने के प्रयास जारी-एडीसी अनिता दर्शी

मोगा (कमल) :- पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला मोगा की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। अत्यंत गरीब महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर अपने परिवार की रोजी-रोटी का प्रबंधन बेहतर तरीके से करने के साथ ही अपनी आर्थिकी भी मजबूत कर रही हैं। इस समय मोगा जिले में 16 हजार से अधिक परिवारों की महिलाएं इस मिशन से जुड़ी हुई हैं।  स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने वाली महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें बैंकों से सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार स्थापित करने में मदद की जाती है, जिससे वे बाजार के महंगे ब्याज ऋणों से बच सकती हैं और अपनी आर्थिकी भी बढ़ा सकती हैं। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अनिता दर्शी ने बताया कि इस मिशन के तहत गांव में रहने वाली गरीब, अशिक्षित या कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आजीविका के साधन उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जाता है।  इस योजना के महत्व को देखते हुए इस मिशन के तहत अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल किया जाएगा ताकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके और उनकी रोजी रोटी का प्रबंध आसानी से हो सके। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्य करके 40 हजार से अधिक परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा और उनके परिवारों का प्रतिदिन भरण-पोषण किया जाएगा।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प जैसे कोटी, स्वेटर, अचार, मुरब्बा, सरसों का तेल, नारियल का तेल, घर की सजावट का सामान, हल्दी, काली मिर्च, मसाला आदि को बड़े पैमाने पर विपणन भी प्रदान किया जाएगा। स्वयं सहायता समूह के चयनित सर्वोत्तम उत्पादों को मेक इन इंडिया वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं ताकि उन्हें सामान्य बाजार की तुलना में सस्ती दरों पर बेचा जा सके। ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका का एक निश्चित साधन मिल सके। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन स्वयं सहायता समूहों को आधुनिक व्यवसाय का प्रशिक्षण देकर जल्द ही नई परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी। इस बीच, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने जिला मोगा की अधिक से अधिक गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के साथ जोड़ने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन मोगा के कर्मचारियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में कमजोर स्वयं सहायता समूहों को पुनर्जीवित करने की योजना बनाने के अलावा, मासिक प्रगति रिपोर्ट भी ली गई। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम मैनेजर बलजिंदर गिल, जिला लेखाकार गुरमीत कौर, जिला एम.आई.एस. अभिषेक सिगंला, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नवदीप कौर, बिक्रमजीत सिंह, अवतार सिंह, हरमीत सिंह, गुरसेवक सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अमनदीप कौर, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर मनप्रीत कौर, पवित्र सिंह, बिक्रमजीत सिंह, शिल्पा अरोड़ा और ब्लॉक एम.आई.एस. मैडम राजविंदर कौर मौजूद रहीं।

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने बाबा भोलेनाथ संस्कारित केन्द्र फ्री ट्यूशन सेंटर में खाने पीने का सामान व स्टेशनरी भेंट की

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण की सेवाएं सराहनीय-महेंद्रू

जालंधर (अरोड़ा) :- अलांयस क्लब जालन्धर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अध्यक्षता में भोलेबाबा संस्कृति केन्द्र  बस्ती नौ  में कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एन के महेन्द्रु  इंटरनेशनल चेयरपर्सन तथा मार्गदर्शन जी डी कुंद्रा थे, महेंद्रू ने बताया कि यहां बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृत का ज्ञान भी मुफ्त में दिया जा रहा है 10 बच्चों के साथ शुरू हुए इस केंद्र में वर्तमान में 65 के करीब बच्चे स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की शिक्षा भी योग्य अध्यापकों से फ्री मुफ्त में प्राप्त कर रहे हैं, इसका पूर्ण श्रेय  मुख्य सेवादार श्री अमरदीप कुंद्रा तथा उनके सुपुत्र अभिनंदन कुंद्रा को जाता है जो इसकी  पूरी व्यवस्था को संभाले हुए हैं। इस केंद्र में समय-समय पर समाजसेवी संस्थाएं आकर बच्चों को स्टेशनरी तथा अन्य सामान उपलब्ध करवाती रहती हैं जिनमें मुख्य रूप से अलायंस क्लब जालंधर समर्पण द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने का श्रेय जाता है। अलायंस क्लब जालंधर समर्पण के सदस्यों द्वारा  श्री भोले बाबा संस्कृत केंद्र में आकर स्कूली बच्चों के बीच पठन-पाठन की  सामग्री,कॉपी ,पेंसिल एवं अल्पाहार बांटा गया। सदस्यों ने जहां बच्चों को सामान बांटा वहीं अलायंस क्लब के सदस्यों ने बच्चों में भारतीय संस्कृत को आगे बढ़ाने का आह्वान भी किया। इस मौके पर बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। प्रोग्राम के अंत में श्री भोले बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोद तिवारी की तरफ से आए हुए सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया गया ।इस मौके पर  सचिव पी के गर्ग, कोषाध्यक्ष जय देव मल्होत्रा, इंटरनेशनल कमेटी चेयरपर्सन एन के महेंद्रू ,डिस्ट्रिक्ट डायमंड जी डी कुंद्रा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हर्षवर्धन शर्मा, नरेंद्र शर्मा,अध्यापकगण, छात्र व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar