(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन ने जीएनडीयू के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया | डीएवी कॉलेज जालंधर और एफएसएटीओ प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ | वरुणनिधि कोचिंग अकादमी ने धूमधाम से मनाई रामनवमी और साथ ही नए सत्र 2024–2025किया आगाज | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के सभी स्कूल शाखाओं ने मनाया वर्ल्ड आर्ट डे | के.एम.वी. द्वारा राष्ट्रीय क्वांटम सप्ताह मनाते हुए एलिस इन क्वांटम लैंड विषय पर वर्कशॉप आयोजित |

सामाजिक गतिविधयां

लायंस क्लब जालंधर के श्रीराम आनंद 2024-25 के लिए चुने गए प्रधान

जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने लाजपत राय नगर स्थित लायंस भवन में प्रधान मनीष चोपड़ा की अध्यक्षता में नामीनेशन मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लांयन संजीव मड़िया, को चेयरमैन ललतेश भसीन व कन्वीनर हरभजन सिंह सैनी थे। चेयरमैन संजीव मड़िया ने अपनी कमेटी की रिपोर्ट पेश की, जिसमें आम सहमति से लांयन श्री राम आनंद को2024-25 के लिए प्रधान, सचिव गुलशन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ सैनी, पीआरओ सेवा सिंह को चुना गया। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रभजोत सिंह सिद्धू, वाइस प्रेसिडेंट 2  अश्विनी मल्होत्रा, वाइस प्रेसिडेंट 3  सतबीर सिंह भाटिया को चुना गया। पूर्व गवर्नर जे बी सिंह चौधरी ने नई टीम को शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित प्रधान श्रीराम आनंद ने नॉमिनेशन टीम का व सभी का प्रधान चुनने के लिए धन्यवाद किया व भरोसा दिलाया कि हम समाज सेवा करते रहेंगे। कन्वीनर हरभजन सिंह सैनी ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर सचिव सतवीर सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष मोहित सुलूजा, खुशपाल सिंह, मीडिया साहिल अरोड़ा व जगन्नाथ सैनी, पूर्व प्रधान ऐ जे सिंह, डाक्टर पी एस अनेजा, आर एस आनंद, ललतेश भसीन जीडी कुंद्रा ,  हरभजन सिंह सैनी, डी पी छाबड़ा, नरेंद्र भसीन, अश्विनी सहगल, संजीव मड़िया,जे पी एस सिद्धू , राजेंद्र पाल सिंह बहल, डॉ अमरजीत सैनी, सुधीर कपूर, एन के  कांसरा, गुरदीप सिंह ठकराल, सेवा सिंह, बलकार सिंह सैनी, अरुण वशिष्ट, मनोहर लाल गुप्ता, कुलजीत सिंह, एच एस बेदी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

मुस्लिम समुदाय ने सुशील रिंकू को भारी मतों से विजय बनाने का प्रण लिया

आदमपुर हलके में रोजा इफ्तार पार्टी में की शिरकत

जालंधर (मक्कड़) :- मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने जालंधर लोकसभा हलके से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को भारी मतों से विजय बनाने का प्रण लिया और सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वह बढ़-चढ़कर आगामी चुनाव में हिस्सा ले और सुशील रिंकू की जीत सुनिश्चित करें। हल्का आदमपुर के गांव किशनगढ़ में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि पंजाब सरकार मुस्लिम समुदाय की बेहतरीन भलाई के लिए वचनबद्ध है इसके तहत पिछले 2 साल के कार्यकाल में सरकार की तरफ से कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इस दौरान उन्होंने मस्जिद निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। रिंकू ने कहा कि सरकार की तरफ से गांव में मस्जिद व कब्रिस्तान के निर्माण के लिए भी लगातार फंड्स जारी किए गए हैं और समुदाय से संबंधित लंबित मांगों को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हलका इंचार्ज जीत लाल भट्टी, अल्पसंख्यक आयोग पूर्व मेंबर नासिर सलमानी, डॉक्टर सलमान लियाकत अली, अध्यक्ष गुर्जर एकता पंजाब हाजी आलमगीर कमालुद्दीन शराफत, अली मुराद अली समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और उनके परिवारजनों के लिए पनेशिया हॉस्पिटल ने फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया

हॉस्पिटल द्वारा समाज हित में किए जा रहे सराहनीय कार्य - ब्रजेश शर्मा

जालंधर (सेठी) - पंजाब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव जालंधर यूनिट और उनके परिवारजनों के लिए पनेशिया हॉस्पिटल में दिल के रोगों के माहिर डॉक्टर अमित जैन ने फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया।जिसमे 100 से अधिक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने हिस्सा लिया।इस कैंप में महिला रोगों के माहिर डॉक्टर गगनजोत कौर ,हड्डियों के रोगों,बच्चो के रोगों के डॉक्टरों द्वारा सभी का फ्री चेकअप किया गया।जहां इस कैंप में सभी तरह के टेस्ट भी फ्री किए गए वही माहिर डॉक्टरों द्वारा फ्री में पूरी स्वास्थ्य जांच भी की गई।

इस मौके पर पंजाब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन जालंधर की पूरी यूनिट मौजूद रही।इस मौके पर यूनिट अध्यक्ष बृजेश शर्मा और जनरल सेक्रेटरी जसप्रीत सिंह ने डॉ अमित जैन और डॉ गगनजोत कौर द्वारा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और उनके परिवार के लिए कैंप का आयोजन करने पर हार्दिक धन्यवाद् किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से जहा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने में बहुत सहायता मिलती है वही समाज हित में हॉस्पिटल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।उन्होंने कहा कि शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने आए यूनिट सदस्यों से बड़े ही सहजता से सभी डॉक्टरों ने बात की और परेशानी पूछ कर उन्हें निशुल्क जानकारी उपलब्ध करवाई।इस अवसर पर जालंधर यूनिट द्वारा डॉ अमित जैन को पंजाब पीएमआरए का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।डॉ अमित जैन ने कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी को मुबारकबाद दी और कहा कि भविष्य में भी हॉस्पिटल द्वारा ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

इस मौके पर यूनिट के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से राजेश पुरी ,बलदेव कुमार, आशुतोष शर्मा, अनमोल नारंग ,कृष्ण टंडन ,अनुज पांडे, कपिला सावन, ऋतिक मेहता, करण खन्ना ,अमित शर्मा ,संदीप शर्मा ,गोविंद ,अमनदीप सेठी ,रवि भूषण ,हर्ष ,रविंदर व अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे ।

जनवरी 2024 के दौरान देश में खनिज उत्पादन 5.9 प्रतिशत बढ़ा

दिल्ली (ब्यूरो) :- जनवरी, 2024 (आधार: 2011-12=100) माह के लिए खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 144.1 पर है, जो जनवरी, 2023 माह के स्तर की तुलना में 5.9 प्रतिशत अधिक है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जनवरी, 2023-24 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.3  प्रतिशत है। जनवरी, 2024 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर था: कोयला 998 लाख टन, लिग्नाइट 41 लाख टन, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 3073 मिलियन घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन, बॉक्साइट 2426 हजार टन, क्रोमाइट 251 हजार टन, तांबा सांद्र 12.6 हजार टन, सोना 134 किलो, लौह अयस्क 252 लाख टन, सीसा सांद्र 34 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 304 हजार टन, जस्ता सांद्र 152 हजार टन, चूना पत्थर 394 लाख टन, फॉस्फोराइट 109 हजार टन और मैग्नेसाइट 13 हजार टन। जनवरी, 2023 की तुलना में जनवरी, 2024 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों में शामिल हैं: मैग्नेसाइट (90.1 प्रतिशत), तांबा सांद्र (34.2 प्रतिशत), कोयला (10.3 प्रतिशत), चूना पत्थर (10 प्रतिशत), बॉक्साइट (9.8 प्रतिशत), मैंगनीज अयस्क (7.8 प्रतिशत), प्राकृतिक गैस (यू) (5.5 प्रतिशत), सीसा सांद्र (5.2 प्रतिशत), लौह अयस्क (4.3 प्रतिशत), लिग्नाइट (3.6 प्रतिशत), जस्ता सांद्र (1.3 प्रतिशत), और पेट्रोलियम (कच्चा) (0.7 प्रतिशत). नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों में सोना (-23.4 प्रतिशत), क्रोमाइट (-35.2 प्रतिशत) और फॉस्फोराइट (-44.4 प्रतिशत) शामिल हैं।

श्रीनगर में राष्ट्रीय पुरालेखपाल समिति की 47वीं बैठक आयोजित की गई

अभिलेखागार को फिर से जीवंत करने और इस तक पहुंच को सुलभ बनाने के लिए डिजिटल व एआई प्रौद्योगिकियों की पूरी क्षमता का लाभ उठाने की जरूरत पर जोर दिया गया

दिल्ली (ब्यूरो) :- राष्ट्रीय पुरालेखपाल समिति (एनसीए) की दो दिवसीय 47वीं बैठक 19 मार्च, 2024 को श्रीनगर स्थित शेर-ए कश्मीर कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में संपन्न हुई। इसमें दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नगालैंड, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वहीं, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से इसमें शामिल हुए। इस दो दिवसीय बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने अपने संबंधित राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों में अभिलेखागार प्रशासन और रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली को फिर से जीवित करने के लिए आवश्यक विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। साथ ही इस उद्देश्य के लिए डिजिटल और एआई प्रौद्योगिकियों की पूरी क्षमता का लाभ उठाने की जरूरत को रेखांकित किया। वे राष्ट्र की समृद्ध दस्तावेजी विरासत को संरक्षित व साझा करने और अपने अभिलेखीय संसाधनों को वेब-पोर्टल के माध्यम से सुलभ बनाने के लिए एक केंद्रित व ठोस दृष्टिकोण अपनाने पर सहमत हुए। इसके अलावा प्रतिनिधियों ने अभिलेखों के डिजिटलीकरण के संबंध में दिशानिर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने को लेकर भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार से मार्गदर्शन की भी मांग की। वहीं, इस बात पर भी सहमति बनी कि एनसीए को एनएआई, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के सार्वजनिक अभिलेखागार में मौखिक अभिलेखागार और गैर-पारंपरिक अभिलेखीय स्रोतों के एकीकरण जैसे नए क्षेत्रों का भी पता लगाना चाहिए। अभिलेखागार के महानिदेशक और एनसीए के अध्यक्ष व संयोजक अरुण सिंगल ने अपने संबोधन में पूरे भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अभिलेखागार में रखे गए सार्वजनिक व निजी रिकॉर्ड में निहित मूल्यवान जानकारी को उपयोगकर्ताओं के लिए इंटरनेट के माध्यम से सुलभ बनाकर इसके लोकतंत्रीकरण की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय पर एकीकृत खोज परिणाम प्रदान करने के लिए भारत में अभिलेखीय संस्थानों के बीच सहभागिता महत्वपूर्ण है, जिस पर अभिलेखीय सामग्री विभिन्न कोष (रिपोजिटरी) में उपलब्ध हो सकती है।

सिंघल ने देश में अभिलेखागार के विकास के लिए 10 सूत्रीय रोडमैप प्रस्तुत किया। ये हैं:

(1) जानिए कि आपके पास क्या है,

(2) विश्व को बताइए कि आपके पास क्या है,

(3) इसे बनाए रखना,

(4) पहुंच को सुगम बनाना,

(5) अपने संग्रह को डिजिटाइज़ करना,

(6) जहां आवश्यक हो मरम्मत और रखरखाव करना,

(7) एक वेब पोर्टल विकसित करना,

(8) लोगों तक पहुंचना,

(9) संचालन प्रक्रियाओं को मानकीकृत करना, और

(10) अन्वेषण करना और सहयोग करना

एनसीए की अगली बैठक साल 2024 के अंत में गुजरात में आयोजित की जाएगी।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये

दिल्ली (ब्यूरो) :- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। आईसीएआर के उप-महानिदेशक (कृषि विस्तार) डॉ. यू.एस् गौतम और धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. आर.जी. अग्रवाल ने 19 मार्च, 2024 को संबद्ध  संगठनों की ओर से इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। डॉ. गौतम ने कहा कि इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों की दक्षता का उपयोग कर किसानों तक नई तकनीक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि देशभर में 14.5 करोड़ से ज्यादा किसान हैं, जिनमें से अधिकतर किसानों के पास छोटी भूमि जोत है। धानुका एग्रीटेक केंद्रीय संस्थानों, अटारी और कृषि विज्ञान केन्द्रि के साथ जुड़कर इन छोटे किसानों को कृषि उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा। डॉ. गौतम ने कहा कि आज पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना कर रही है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे समय में दोनों संस्थानों को मिलकर कृषि उत्पादन की एक नई पद्धति पर काम करने की आवश्यीकता है और यह पद्धति है - जलवायु-मैत्री। उन्होंने कहा कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य बदलते परिवेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है। डॉ. आर.जी. अग्रवाल ने कहा कि धानुका एग्रीटेक आईसीएआर-अटारी और कृषि विज्ञान केन्द्रक के सहयोग से किसानों को सलाहकार सेवा प्रदान और प्रशिक्षित करेगा। इस अवसर पर आईसीएआर के सहायक महानिदेशक, निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक और आईसीएआर मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

भाजपा मंडल 1 द्वारा आवास योजना के लाभार्थियों के साथ किया जनसंपर्क अभियान

मोदी जी के दृढ़ संकल्प ने देशवासियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए-- सुशील शर्मा

मोदी जी के रूप में देश को मजबूत और निर्णायक नेतृत्व मिला- के.डी.भंडारी

जालंधर (अरोड़ा) - भारतीय जनता पार्टी मंडल 1 द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अगुवाई में केंद्र सरकार की आवास योजना के लाभार्थियों के साथ जनसंपर्क अभियान किया गया।इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सीपीएस केडी भंडारी,जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार उपस्थित हुए। इस अवसर पर सुशील शर्मा ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद आज हर गरीब के पास पक्का आवास,शौचालय, हर घर नल जल योजना के तहत स्वच्छ पानी, स्वास्थ्य बीमा, उज्ज्वला योजना के द्वारा निशुल्क गैस कनेक्शन मिले हैं।उन्होंने कहा कि मोदी ने गरीब कल्याण की विकास योजनाओं और देश के हर एक क्षेत्र के विकास मॉडल को धरातल पर लागू किया है। के डी भंडारी ने कहा कि मोदी जी के रूप में देश को मजबूत और निर्णायक नेतृत्व मिला है जिसने दशकों से अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जूझ रहे गरीब लोगों को विकास की धारा से जोड़कर समाज में अच्छा जीवन गुजारने का नया अवसर प्रदान दिया है।उन्होंने कहा कि मोदी जी के दृढ़ संकल्प ने देशवासियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास को पहले से और ज्यादा मजबूत किया है और आज उनकी सोच से ही पूरे राष्ट्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा, दिनेश,महेंद्र,कमल सिंह,शंकर प्रधान,संतोष बलानी,सीता राणा,सतनाम कौर,जसपाल, कुलवंत,प्रेम, काला पेंटर आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री से मिले सांसद रिंकू, लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा

सुशील रिंकू ने जालंधर लोकसभा सीट पर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की जीत का भरोसा दिया

जालंधर (अरोड़ा) :- लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने आगामी चुनाव के लिए जालंधर लोकसभा सीट को लेकर तैयारियों पर चर्चा की। सुशील रिंकू ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि पिछली बार की तरह इस बार फिर से बड़े अंतर से लोकसभा की सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत मिलेगी। सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में सिर्फ दो साल के कार्याकाल में जो कुछ करके दिखाया है, वह पिछले 70 साल में दूसरे राजनीतिक दल नहीं कर पाए। भ्रष्टाचार पर नकेल, लोगों को घर पर सरकारी सेवाओं का लाभ, मुफ्त बिजली समेत कई ऐतिहासिक फैसले आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में लिए हैं। इन फैसलों ने लोगों का दिल जीत लिया है क्योंकि पंजाब के लोगों ने एक बड़ा बदलाव देखा है। रिंकू ने इस बीच जालंधर सीट को लेकर अपनी तैयारी मुख्यमंत्री के साथ सांझा की और कहा कि जालंधर के लोग एक बार फिर से भारी मतों से आम आदमी पार्टी को इस सीट पर विजयी बनाने के लिए तैयार हैं। जिक्रयोग है कि सुशील कुमार रिंकू सांसद बनने के बाद लगातार जालंधर संसदीय क्षेत्र में लगातार लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। सांसद रहते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स शुरू करवाने, नेशनल हाईवे पर रेलवे क्रासिंगों पर अंडरपास बनवाने, दकोहा फ्लाईओवर, पीएपी फ्लाईओवर पर नई अटैचमेंट के निर्माण समेत कई अहम मुद्दे हल करवाए हैं, जिससे जालंधर के विकास को नई रफ्तार मिली। हाल ही में उन्होंने आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखने की मांग देश की संसद में भी उठाई थी। 

सुशील रिंकू ने परिवार समेत सीर गोवर्धन कांशी के दर्शन किये

लोकसभा चुनाव से पहले पवित्र स्थल पहुंचकर माथा टेका

जालंधर (अरोड़ा) :- आम आदमी पार्टी के जालंधर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने अपना चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले कांशी, बनारस स्थित प्रख्यात धार्मिक स्थल सीर गोवर्धन में माथा टेका। उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. सुनीता रिंकू व बेटा भी मौजूद थे। इस बारे में सुशील रिंकू ने बताया कि उन्होंने अपना चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यहां परिवार समेत आकर माथा टेका। रिंकू ने कहा कि भगवान की कृपा व गुरुओं के आशीर्वाद से ही वह आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं, इसलिए वह चाहते थे कि आगामी लोकसभा चुनाव मुहिम की शुरूआत से पहले यहां हाजिरी लगाएं। उन्होंने कहा कि यहां पहुंचकर उन्हें अत्यंत सुकून की अनुभूति हुई है।

लायंस क्लब जालंधर ने पिंगलवाड़ा मखदूम पुरा में दी राशन सामग्री

जालंधर/अरोड़ा - लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए फूड फार हंगर प्रोग्राम के तहत प्रधान मनीष चोपड़ा की अगुवाई में पिंगलवाड़ा मखदूम पुरा में फल, लड्डू, वितरित किए और पिंगलवाड़ा में सभी रहने वालों को दोपहर का भोजन करवाया। इस प्रोजेक्ट में लांयन निखल कुमार ने सहयोग किया। चोपड़ा साहब ने कहा कि हर ईन्सान को दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए और ऐसे ही संस्थानों में मदद करनी चाहिए।

हमारा क्लब लगातार हर तरह के प्रोजेक्ट्स जो कि समाज व मानवता की सेवा के लिए हों करता आ रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान जी डी कुन्द्रा,सचिव सतवीर सिंह भाटिया,पीआरओ खुशपाल सिंह, मीडिया कोऑर्डिनेटर जगन नाथ सैनी, निखल कुमार, ऐ के बहल,ईजी:गुरदीप सिंह, नवजोत कौर,अनुज कुमार, सेवा सिंह, गुरदीप सिंह ठुकराल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar