(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

धर्म

श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गऊशाला कमेटी द्वारा राम नवमी के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा 14अप्रैल को

जालंधर (JJS) परवीन:-श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गऊशाला कमेटी (रजि) द्वारा श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा 14 अप्रैल दिन रविवार को श्री पंचवटी मंदिर बस्ती गुंजा से दोपहर 12 बजे को बड़ी धूम धाम से निकाली जा रही है। कमेटी के सदस्यों ने बताया यह बस्तियात क्षेत्र की पहली शोभायात्रा है जो मंदिर परिसर से शुरू होकर हरबंस नगर, जेपी नगर, आदर्श नगर, इंद्रप्रस्थ होटल, स्पोर्ट्स मार्किट, बस्ती नौ, अड्डा बस्ती गुज़ा, बाबा बालक नाथ मंदिर, दिलबाग नगर की परिक्रमा कर मंदिर में ही आरती के साथ संम्पन होगी, इसलिए सभी नगर निवासियों से अनुरोध है कि इस शोभायात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करे।

कमेटी द्वारा 13 अप्रैल दिन शनिवार समय सुबह 10 बजे को रामायण का पाठ मंदिर में आरम्भ होगा, 14 अप्रैल सुबह 10 बजे रामायण पाठ भोग डाला जायेगा, जिसके उपरांत शोभायात्रा निकाली जायेगी।

 

श्री शिव शक्ति माँ बगलामुखी मंदिर की ओर से मूर्ति स्थापना समारोह 3 फरवरी से 8 फरवरी तक

माँ बगलामुखी माता जी की वार्षिक चौंकी एवं नन्द उत्सव 8 फरवरी दिन शुक्रवार शाम 6 बजे

जालन्धर (JJS) प्रवीण कुमार:- श्री शिव शक्ति माँ बगलामुखी मंदिर की ओर से मूर्ति स्थापना समारोह 3 फरवरी से 8 फरवरी तक 120 फुट रोड दिलबाग नगर एक्सटेंशन ग्रोवर कॉलोनी जालंधर में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है । लडू गोपाल जी ओर यशोमती मैया बाल गोपाल जी के साथ मूर्ती स्थापना की जा रही है । माँ बगलामुखी माता जी की वार्षिक चौंकी एवं नन्द उत्सव 8 फरवरी दिन शुक्रवार शाम 6 बजे बड़ी धूम धाम से 120 फुट रोड दिलबाग नगर एक्सटेंशन ग्रोवर कॉलोनी जालंधर में मनाई जाएगी ।

इस अवसर पर प्रवीण कत्याल (सोनू) प्रेसिडेंट , हैप्पी बाबा, अनमोल रत्न नारंग, अजय रत्न नारंग, दिलजोत चावला, जसबीर सिंह बिट्टू, राकेश अंगुराल, अमित तनेजा, मनीष लुधरा, विकी विज, राजेश मनचंदा, विकी अग्निहोत्री, सतीश कुमार, इन्द्र जीत ठाकुर, रिंकू, मनीष अरोडा, वरुण तनेजा, मिंटू जी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में विजय सांपला जी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, एम एल ए सुशील रिंकू, कमलजीत सिंह भाटिया और अमित तनेजा वशेष तौर पर शामिल होंगे ।

झूठे नशे त्याग कर प्रभु नाम का नशा करे - गुरु रजनी माता जी 

जालंधर : सर्व साँझा रूहानी मिशन के संस्थापक पूज्य संत जीवन बीर जी महाराज के जन्मदिवस पर आयोजित सत्संग में गुरु रजनी माता जी ने अपने प्रवचनो में कहा कि मौजूदा दौर में देखने को आता है कि आज कि युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति भूल कर पश्चिम के प्रभाव में आकर झूठे नशे के आदि होकर अपना भविषय बर्बाद कर रहे है । इसके साथ ही वह अपने मातापिता का सम्मान करना भी भूलती जा रही है । इस समय जरूरत है अपने आप को सँभालने की जिसका एक साधन है अच्छी संगत यानि विचारवान इंसानो के पास बैठना और उनके विचारों को सुनकर अपने आप को बदलना । अच्छी संगत में जाने का मन माता - पिता से मिलता है व् माता पिता का कर्तव्य बनता है कि संतान को बचपन से ही सत्संग ले जाएं तांकि बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित हो सके । इसी से परिवार और समाज का कल्याण होगा । पूज्य संत जीवन बीर जी महाराज के जन्मदिवस के उप्लक्षय में हो रहे सत्संग में   गुरु रजनी माता जी ने छोटे बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को स्टेशनरी का समान दिया । इस के उपरांत जरूरतमंद परिवारों को मिशन के तरफ से राशन वितरित किया गया ।  इस अवसर पर सुभाष कुमार , विनोद कालड़ा , सोहन लाल , हरजिंदर अरोड़ा अमृतसर से , शक्ति कुमार , प्रेम अरोड़ा , अर्पण अरोड़ा , दिलखुश अरोड़ा , कंचन रानी , उर्मिल ज्योति , सुनैना मक्कड़, परवीन रानी , अंजू रानी, कृष्णा कालड़ा , ऋतू मल्होत्रा , दिशा सहगल , राज रानी सहित आदि श्रद्धालु उपस्थित थे  ।

स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में गणपति उत्सव

जालंधर (JJS):- गत दिवस श्रीगणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में जालंधर के गुरु गोबिंदसिंह एवेन्यू-सूर्या एन्क्लेव स्थित बी.ए.पी.एस. स्वामिनारायण मंदिर में श्री गणेश जी के प्रतिमा की स्थापना के साथ ही गणेश उत्सव का मंगल प्रारम्भ हुआ। स्वामिनारायण संस्था के उत्तर क्षेत्र के प्रचारक संत पूज्य जयतीर्थ स्वामी एवं पूज्य त्यागनिष्ठ स्वामी की उपस्थिति में संध्या के समय भक्तों के बीच उल्लासमय वातावरण में गणेशजी की सुन्दर प्रतिमा का पूजन किया गया। संतों तथा प्रमुख भक्तों द्वारा विघ्नहर्ता भगवान गणेशजी की आरती की गई।  "गणपति बप्पा मोरया" के उमंग भरे जयनाद के साथ ही भक्तों ने गणेशजी का स्वागत किया।  आरती के बाद गणपतिजी को लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया और इस प्रसाद को भक्तों ने प्रेमपूर्वक ग्रहण किया। स्वामिनारायण मंदिर में गणेशजी की सुन्दर झांकी तैयार की गई है। अनंत चतुर्दशी तक गणपतिजी मंदिर में दर्शन प्रदान करेंगे ।  रविवार 23 सितम्बर को गणेशजी का विसर्जन किया जाएगा।  प्रतिदिन सुबह और शाम को गणेशजी की आरती की जाएगी।    

प्रकाशोत्सव दौरान बड़ी संख्या में संगत ने भरी हाजरी

जालंधर: बस्ती शेख स्थित गुरुद्वारा छठी पातशाही में गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश उत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में संगत ने अपनी हाज़री भरी । इस मौके पर विशेष रूप से जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील कुमार रिंकू, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया भी उपस्थित हुए। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सुशील कुमार रिंकू, हरसिमरनजीत सिंह बंटी, कमलजीत सिंह भाटिया और नरेंद्र सिंह चीमा को सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बेअंत सिंह सरहदी, जसविंदर सिंह मक्कड़, गुरजीत सिंह पोपली, गुरमीत सिंह, चरणजीत सिंह मक्कड़, दविंदर सिंह रहेजा, कृपाल सिंह ,चरणजीत सिंह लुबाना समेत बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी ।

जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने कबीर जयंती पर लगाया लंगर

जालंधर :- जर्नलिस्ट प्रेस क्लब (रजि.)पंजाब के जालंधर यूनिट ने कबीर जयंती पर चाय पकौड़े का लंगर शिव कृष्ण अविनाशी मंदिर बस्ती गुज़ा में किया गया । लंगर का आयोजन जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिला उपप्रधान अशोक लाडी, कोआर्डिनेटर विनोद कुमार, चेयरमैन राजेश कुमार, व शिव कृष्ण अविनाशी मंदिर की प्रधान अविनाश थापर तथा राहुल सभरवाल ने किया। इस मौके पर रोहित बिंदु सहोता, विशाल , अर्जुन थापर , पंडित मुकेश शास्त्री तथा आदि भक्तजन मौजूद थे ।

अमन नगर में श्री हरिकथा का आयोजन

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अमन नगर में आयोजित श्री हरिकथा का तीसरा दिन श्री कृष्ण जन्म के साथ सम्पन्न हुआ । इस के दौरान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से परम पूजनीय सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री भद्रा भारती जी ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब भी समाज में अधर्म, अत्याचार, अनाचार चरम सीमा पर होता है, धरा धू-धू जल उठती है तो उस समय वह अलौकिक सत्ता साकार रूप लेकर इस धरा पर अवतरित होती है। अवतार शब्द अपने आप में ही बहुत प्रकाशमय है। अप्रकट से प्रकट हो जाना।भगवान श्री कृष्ण स्वयं कहतेहैं कि मैं अजन्मा, अविनाशी तथा समस्त भूतों का स्वामी होता हुआ भी मैं अपनी माया से जगत में प्रकट होता हूँ। कथा का शुभारंभ स्वामी सदानंद जी, स्वामी सज्जनानंद जी अवतार हैनरी (पूर्व मंत्री ),श्री ऋषिकेश वर्मा (जनरल सैकटेरी ,इंडियन ट्रेड यूनीयन काग्रेस ,) जगदीश समराय पार्षद ने ज्योति जगा कर किया । श्रीसुभाष अमन नगर, डा बीडी शर्मा परिवार ने मंच पर जाकर संम्मानित किया ।इस दौरान स्वामी सज्जनानंद जी ने मंच संचालन करते हुए के ऐसे कार्यक्रम हमें संस्कृति से जोडने से महत्वर्पूण भुमिका निभाते है,और वहाँ पहुँची सभी संस्थाओं व सहयोगियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर ( जसबीर सिंह शहीद भगत सिंह ,यूथ क्ल्ब ) भगवान दास (नारायण सेवा समिति) ,अतिन अग्निहोत्री (सिटी लेबोटरी) ,डा कुलविंदर सिंह ,डा इंद्रजीत सिंह ,डा शशि राणा ,डा दास ,डा एस डी चैधरी ,डा कुलदीप कुमार उपस्थित हुए।

16 अप्रैल को 19वे मूर्ति स्थापना समारोह हेतु बैठक सम्पन्न

जालंधर :-श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, दिलबाग नगर, बस्ती गुजां की और से बाबा बालक नाथ जी का 19वाँ मूर्ति स्थापना समारोह व जन्मदिवस 16 अप्रैल को होने जा रहा है।

इसी उपलक्ष में कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में बैठक कल सम्पन्न हुई, बाबा जी के जन्मदिवस पर मंदिर कमेटी की और से एक विशाल चोंकी का आयोजन बहुत धूम धाम से किया जा रहा है जिसमे विख्यात सूफी गायक सरदार अली, हरजीत हीरा एंड पार्टी एवं गौरव भरद्वाज एंड पार्टी बाबा जी की महिमा का गुणगान करेंगे। मंदिर के कमेटी सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया की शाम 7 बजे से बाबा जी का गुणगान आरंभ कर दिया जायेगा एवं बाबा जी की इच्छा तक किया जायेगा, जिसमे आई हुयी सांगत को बाबा जी का भंडारा भी परशाद के रूप में वितरित किया जायेगा।
उन्होंने जालंधर निवासियों से आग्रय करते हुए कहा की सभी भक्त इस महासमारोह में भाग ले और बाबा जी के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य करे।

श्री दुर्गा शक्ति मन्दिर देओल नगर जालंधर मे श्री दुर्गा स्तुति का पाठ सम्पन्न हुआ

जालंधर (अजय छाबड़ा):- श्री दुर्गा शक्ति मन्दिर देओल नगर जालंधर मे श्री दुर्गा स्तुति का पाठ सम्पन्न हुआ । यह पाठ हर नवरात्रे के पहले मंगलवार को किया जाता है।
 
 
इस मौके पर स्त्री सत्संग सभा की प्रधान उर्मिल कपूर जी ने भग्तों को माँ दुर्गा जी की महिमा का गुणगान सुनाया एवं माता की भेटौँ का गुणगान किया । इस मौके पर उर्मिल कपूर जी के साथ श्री मती लवली शर्मा श्री मती मित्तल जी । अनिता जैरथ , श्रीमती अविनाश छाबडा ,नीलम जैरथ .वर्मा जी , श्रीमती चड्डा जी । श्रीमती छाबडा जी , पण्डित शास्त्री सुदामा जी तथा भारी मात्रा मे देओल नगर के निवासियों ने उपस्थिति दी।  इसके बाद कन्जक पूजन भी की गई।
 
 
 

श्री शिव शक्ति जागरण सभा (रजि) न्यू दिलबाग नगर की ओर से नया साल मनाने हेतु 'एक शाम मुरली वाले के नाम'

श्री शिव शक्ति जागरण सभा (रजि) न्यू दिलबाग नगर की ओर से नया साल मनाने हेतु 'एक शाम मुरली वाले के नाम' समूह मोहल्ला निवासियो के सहयोग से बहुत धूमधाम से मनाई गई
यह हरि नाम संकीर्तन मनी रसिक मंडल की ओर से किया गया। कार्यक्रम में रासलीला हेतु कलाकार विशेष रूप से वृंदावन से पधारे और अपने नृत्य से लोगों को झूमने पर विवश किया। कार्यक्रम उपरांत श्री कृष्ण जी भगवान को छप्पन भोग भी लगाया गया और आए हुए भक्तों के लिए लंगर प्रसाद का विशेष आयोजन भी किया गया। हरि संकीर्तन में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक लोगों ने भाग लिया और आए हुए सभी सज्जनों का सभा की ओर से चुनरी देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सभा की और से अशवनी कपूर, जोगिन्दर गगनेजा, बलदेव कपूर, अशोक चड्डा, पंकज मल्होत्रा, संदीप शर्मा, राहुल जसवाल, अमित अरोड़ा, करण पाहवा, देव कपूर, सुनील मकानी, कुणाल कपूर, विशाल कपूर, पवन कुमार मल्होत्रा, अमित मकानी, गुलशन मकानी, स्वर्ण लाल, संजीव त्रिखा, सुभाष त्रिखा, अशोक पूरी, इरबन बब्बर, रमिंदर सिंह, रमन खिंदर, सचिन सचदेवा, मुकेश सहदेव, राकेश मोहन, अमित शर्मा, रमन शर्मा, जुजार सोढ़ी, पवन कपुर, प्रिंस मल्होत्रा, बलजीत सिंह, गौतम सहदेव, प्रिंस शर्मा, मोहित शर्मा, विवेक सहदेव, वंश कपूर, कर्णव शर्मा, अभि जैरथ, प्रतीक शर्मा, अभिषेक शर्मा, मोहित त्रिखा, अनुज अग्रवाल, साहिल जोशी, रोहित मित्तल मौजूद थे।

1 2 3 4
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar