(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

धर्म

21 अप्रैल से शुरू होगा श्री प्रेम धाम का मेला, मशहूर गायक पेश करेंगे अपनी गायकी

लुधियाना (अरोड़ा) - श्री प्रेम धाम, काकोवाल रोड लुधियाना की तरफ से विशाल मेला 21, 22, 23 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस विशाल मेले में मशहूर गायक लखविंदर वडाली, मास्टर सलीम, खान साहब, इंद्रजीत निक्कू, अनीस साबरी, दुर्गा रंगीला, अमित धर्मकोटी, राकेश राधे आदि अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि इस मेले में अवश्य भाग लें।

सत्यनारायण मंदिर में अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- 22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी में श्री राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, संपूर्ण भारतवर्ष में इस अभूतपूर्व अवसर का उत्साह है | इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र समिति द्वारा सभी को श्री राम जी द्वारा आमंत्रण के रूप मे अक्षत (पीले चावल) के रूप मे भेजा जा रहा है |

इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए आज दिनाँक 30/12/23 दिन शनिवार प्रात: 10:30  सत्यनारायण मंदिर ,जालंधर में अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र एवं  मंदिर कमेटी द्वारा किया गया | इस अवसर पर अयोध्या जी से आए पूज्य अक्षत कलश 11 मंदिर कमेटियों को हवन उपरांत दिए गए! सभी से नगर संयोजक अशोक अग्रवाल द्वारा राम दूत बनकर घर घर प्रभु श्री राम जी का आमंत्रण पहुंचाने का आव्हान किया गया ! इस अवसर पर 100 से अधिक राम दूत उपस्थित हुए!

13 वें वार्षिक विशाल लंगर हेतु पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, डी.सी.पी अंकुर गुप्ता व डी.सी.पी जगमोहन सिंह को दिया निमंत्रण पत्र

20 अगस्त को लगेगा जय माँ चिन्तपूर्णी नौजवान सभा अमरीक नगर (रजि.) का 13 वां वार्षिक लंगर

जालंधर (अरोड़ा) :- जय माँ चिन्तपूर्णी नौजवान सभा अमरीक नगर (रजि.) की और से 13वां विशाल लंगर 20 अगस्त दिन रविवार 2023 को दुर्गा मंदिर मार्केट में लगाया जा रहा है। संस्था द्वारा लगने वाले 13वें विशाल लंगर में पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल व डी.सी.पी (लॉ एंड ऑर्डर) अंकुर गुप्ता तथा डी.सी.पी जगमोहन सिंह (सिटी एंड हेड क्वार्टर) विशेष अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। इस मौके संस्था के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल व डी.सी.पी (लॉ एंड ऑर्डर) अंकुर गुप्ता तथा डी.सी.पी जगमोहन सिंह (सिटी एंड हेड क्वार्टर) को चुनरी तथा निमंत्रण पत्र भेंट किया। इस मौके जय मां चिंतपूर्णी नौजवान सभा (रजि.) के प्रमुख सेवादार नीरज जिंदल गोल्डी, कैशियर सन्नी कुमार, महासचिव रामपाल वर्मा, डाक्टर सुरेश कुमार सेठी, सरवन शमां लाहौरिया, धरमिंदर शर्मा बिट्टू, मनोज कुमार उपस्थित थे।

संस्था के कैशियर सन्नी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर बार की भांति इस बार भी लंगर को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। संस्था की और से लंगर के दौरान पूरी- छोले, हलवा, कद्दू, कडी - चावल, चपाती-मटर पनीर, दाल मखनी, व कुलफी, आईसक्रीम व ठंडे मीठे जल का विशेष आयोजन किया गया है। उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि इस लंगर में जालंधर के मशहूर कैटर हीरा लाल की और से गोल-गप्पे, टिक्की, न्यूडल्स, डोसा, चिल्ला, खट्टे-मिट्ठे लड्डू, पाव-भाजी, पासता, दही भल्ले, क्रीम भल्ला, पापड़ी- चाट, पापकोन व अन्य कई स्वादिष्ट - व्यंजन आकर्षण का केंद्र होगे। संस्था के प्रमुख सेवादार नीरज जिन्दल गोल्डी ने कहा कि आए हुए भक्तजनों को प्रसाद ग्रहण कराने के  बाद माता की चुनरी व चित्र भेट कर सम्मानित किया जाएगा।

बाबा पंज पीर सरकार जी का 12वां मेला, बस्ती पीर दाद, जालंधर में बहुत धूमधाम से मनाया गया

जालंधर (परवीन) - बाबा पंज पीर सरकार जी का 12वां मेला बस्ती पीर दाद में बहुत धूमधाम से मनाया गया। मेला 19 और 20 जुलाई 2 दिन तक चला जिसमें 19 जुलाई को सभी सेवादारों ने गुरु महाराज जी के नाम की मेहंदी लगाई व दूसरे दिन 20 जुलाई को झंडे की रस्म भी की गई। मेले में जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के छोटे भाई सनी अंगुराल विशेष तौर पर आशीर्वाद लेने पहुँचे। 

इस अवसर पर बंटी क़्वाल, मलेरकोटला सूफी, और तेज़ी बाजवा ने अपनी कव्वालियों से दूर नजदीक से आयी संगत को निहाल किया। मेले मे सेवादार राजबीर सिंह, सावन (रिक्की), राहुल साई, संदीप, सुनील, चिराग, दीपक, मनी अटवाल, टेनी, छोटू, सोनू खन्ना, रघु, विजय कलसी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

इस मौके पर सांसद सुशील रिंकू की तरफ से आये सदस्यों ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके इलावा प्रदीप खुल्लर, युथ एकता सभा की तरफ से रवि पाल, अजय पाल, नीटू, राहुल (बीमस)   और हाजी रीना माता, बाबा अमरदीप के साथ सभी संगत ने भारी गिनती में अपनी हाजरी लगवाई ।

श्री वैष्णव विरक्त मंडल द्वारा श्री बालक दास जी को बनाया गया महंत

जीवनजोत सवेरा न्यूज़ (JJS) - श्री सीताराम आश्रम बटाला रोड कलानूर गुरदासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री महंत पंकज दास जी महाराज के शिष्य श्री बालक दास जी को श्री वैष्णव विरक्त मंडल के द्वारा महंत बनाया गया।

सालासर के बालाजी हमें तेरा ही सहारा है के भजनों से गूंज उठा शंभु मंदिर का प्रांगण - कुंदरा

जालंधर (अरोड़ा) :- गत दिवस भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने बाला जी के गुणगान परिवार के सहयोग से शंभु मंदिर बस्ती गुजां में मंदिर के प्रधान   एंव परिषद के गोल्डन सदस्य  जी डी कुंदरा के मार्गदर्शन में श्री बाला जी महाराज की चौंकी का आयोजन किया गया ,जिस में अग्रवाल बन्धु संगीत ग्रूप के संचालक सुभाष गुप्ता ,विमल तायल एंव तरूण तायल की जुगलबन्दी ने रात 7बजे से 10•00 बजे का समय भक्तिमय-राममय कर दिया ।सुभाष गुप्ता जो परिषद के पूर्व प्रधान हैं उन्होंने बाला जी की स्तुति में नये नये भजनों द्वारा  सब को आनंदित कर दिया।परिषद के प्रधान अशोक चड्डा ने राष्ट्रीय पर्यावरण के बोर्ड के सदस्य रमेश विज व सभी  आऐ हूए भक्तजनों का स्वागत किया।

कार्यक्रम अध्यक्ष रमेश विज ने समर्पण परिषद की प्रसंशा करते हुए कहा कि समर्पण शाखा  हमेशा समर्पित भावना से सेवा और संस्कार के प्रकल्प करती है।इसलिए प्रांत के सलाना अधिवेशन में उत्तम शाखा के पुरस्कार से नबाजा गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के सदस्य जगदीश अरोड़ा,सुनील बहल,सुमित कपूर, दीपक धीर, अनिल कुंदरा व गोपाल कृष्ण ने सहयोग किया। विशेष सहयोग श्री बाला जी गुणगान परिवार अमित लूथरा, परिवार एंव अन्य सदस्य राकेश भोला ,अश्वनी भगत,पवन कुमार, जसविंदर, रमेश महाजन, जनक कुंदरा व पंडित हरि कृष्ण शर्मा उपस्थित रहे।शाखा सचिव सतीश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया ।आरती के बाद सभी को भरपूर प्रसाद दिया गया।

'मां' दर्शी जी का महानगर में शुभागमन 18 को__✨अमृतवाणी संकीर्तन व शुभ प्रवचन 19 व 20 को

जालंधर (अरोड़ा) :- संत शिरोमणि स्वामी सत्यानंद जी महाराज एवं परम तपस्विनी 'मां' शकुंतला देवी जी के पुण्य प्रताप एवं मांगलिक आशीर्वाद से परम श्रद्धेय 'मां' दर्शी जी (श्री राम शरणम पानीपत) 19 व 20 नवम्बर को श्री राम शरणम, 185 सिविल लाइंस, शास्त्री मार्केट में अमृतवाणी संकीर्तन  एवं शुभ प्रवचन  सायं  3-15  से  4-30 बजे तक करेंगी । इस संदर्भ में वह 18 नवम्बर को जालंधर पधार रही  हैं। उनके शुभ आगमन को लेकर उनके समस्त भक्त जनों  में किसी दीपोत्सव  की भाँति  काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसी के  दृष्टिगत सभी धर्म प्रेमियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से श्री राम शरणम की तरफ से महानगर व जिलों  के विभिन्न प्रमुख स्थानों से निजी बसें चलाई जाएंगी ताकि परम श्रद्धेय  'मां' दर्शी द्वारा अपने प्रवचनों के माध्यम से बहाई  जानेवाली प्रभु श्रीराम रुपी गंगा में सभी डुबकियां लगाने के साथ साथ प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें । इस सम्बन्धी श्री राम शरणम के सेवादारों को आयोजन को सफल बनाने हेतु ड्यूटियां सौंप दी गई है । वर्णनीय है 2019 में 'मां' दर्शी जी श्री राम शरणम जालंधर पधारी थी उपरांत 2020 में  लगे लॉकडाउन के बाद 2 साल के पड़े अंतराल के बाद  'मां' दर्शी जी के इस आगमन को लेकर भी उनके अनुयायियों में भारी उत्साह पाया  रहा है।

श्रीमद् भागवत कथा में पूज्य राधारमण 'भाई जी' महाराज ने कथा के माध्यम से भक्तों को भक्ति के रंग में रंग दिया

जालंधर (परवीन) - श्री राधे एकादशी संकीर्तन मण्डली  कार्ष्णि परिवार, जालन्धर की तरफ से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा जोकि 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2022 तक मन्दिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी बस्ती पीर दाद, शेर सिंह कालोनी, कपूरथला रोड, जालन्धर में किया गया था।

इसमें कार्ष्णि श्री राधारमण शास्त्री "भाई जी" रमणरेती महावन ने कथा के माध्यम से 'ध्रुव चरित्र, ध्रुव स्तुति, राजा भारत जी का चरित्र, प्रहलाद चरित्र, भक्तो को सुना कर आनंदित कर दिया। 'गुरु चरण दे विचार मठ जादू टेकिया' भजनों पर भक्तों ने बहुत आनंद माना और इसी के साथ कथा को विश्राम दिया गया। 

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2022 तक - कार्ष्णि परिवार

जालंधर (परवीन) - श्री राधे एकादशी संकीर्तन मण्डली  कार्ष्णि परिवार, जालन्धर की तरफ से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2022 तक  किया जा रहा है जिसमे आप सभी परिवार सहित आमंत्रित है। यह कथा  कार्ष्णि श्री राधारमण शास्त्री "भाई जी" रमणरेती महावन,(मथुरा से) द्वारा मन्दिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी बस्ती पीर दाद, शेर सिंह कालोनी, कपूरथला रोड, जालन्धर शहर में की जाएगी। कथा का समय दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक। कलश यात्रा दोपहर 2 बजे 28 सितम्बर 2022 श्री राधेश्याम निवास (88-A, Paras Estate) से निकाली जाएगी। महाप्रसाद 4 अक्टूबर 2022 दोपहर 1:00 बजे से चलेगा।

आयोजक - 

श्री राधे एकादशी संकीर्तन मण्डली कार्ष्णि परिवार, जालन्धर

Shyam Creations

98778-28643

76963-07420।

ओम दिव्या प्रेम मंदिर में स्वामी प्रेमानंद सरस्वती जी का 102 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया

जालंधर/परवीन - बद्री कॉलोनी, बस्ती दानिशमंदा में ओम दिव्या प्रेम मंदिर में स्वामी प्रेमानंद सरस्वती जी का 102वां जन्मदिन प्रधान वरिंदर परताप, सचिव सुशिल कनोजिया व् सचदेवा की अध्यक्षता में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिर में कीर्तन का आयोजन  किया गया। कीर्तन में शशिकांत कनोजिया, सुशील कनोजिया, कौशल के इलावा सारी मंडली के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

कीर्तन के इलावा मंदिर में पादुका पूजन एवं प्रवचन भी हुये।

इस अवसर पर ओम प्रकाश की तरफ से जल सेवा भी की गई जिनके साथ दीपक कनोजिया, वीर व् जगदीश कनौजिया ने भी सहयोग दिया।

भंडारा के बाद कीर्तन की समाप्ति हुई।

1 2 3 4
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar