(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

बी.बी.के डी.ए.वी काॅलेज फाॅर विमेन का गुरु नानक देव विश्व विद्यालय की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी.बी.के डी.ए.वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर की छात्राओं ने अपनी जीत का सिलसिला कायम रखते हुए एक बार पुनः गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की परीक्षा के परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया। मई, 2023 में हुई जी.एन.डी.यू. बी.सी.ए सम. 2 की परीक्षाओं मेंप्रीतिका 82, सिया 81,  केशवी 79, नंदिनी 78, तरुणी 77, ने क्रमशः 6वां, 8वां, 17वां, 26वां, तथा 38वां स्थान प्राप्त किया।  इसीतरह बी.सी.ए सम. 6 मेंभव्या रवलीन ने  क्रमशः 12वां तथा 17वां स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन के लिए छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी जीत का यह सिलसिला कायम रखने के लिए शुभकानाएँ दीं। डाॅ. सिमरदीप, डीन, अकादमिक, प्रो. किरण गुप्ता, डीन एडमिशनज़ तथा अध्यक्ष, पी.जी. डिपार्टमैंट आॅफ कम्पयूटर साईंस ने भी सभी विजेताओं को शुभाशीष प्रदान की।

के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्राओं को प्रदान कर रहा है गुणवत्ता पर आधारित वैश्विक स्तरीय शिक्षा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के अंतर्गत के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारी शिक्षा तथा सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं सम्मानीय नाम है. कन्या महाविद्यालय कैंपस में स्थित यह स्कूल संस्था की अमीर तथा नैतिकता पर आधारित विरासत और शानदार इतिहास की गवाही देता है. कॉलेजिएट स्कूल सदा इस विश्वास के लिए प्रयासरत है कि प्रत्येक बच्चा वैश्विक स्तरीय शिक्षा का हकदार है. इसी मंतव के अंतर्गत विद्यार्थियों की शिक्षा के मज़बूत आधार के मद्देनज़र कॉलेजिएट स्कूल छात्राओं को अकादमिक, सांस्कृतिक तथा खेल माहौल को सकारात्मक तौर से मुहैया करवाने के लिए पूर्ण रूप से  प्रतिबद्ध है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि स्कूल अकादमिक उत्तमता की अमीर संस्कृति और छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास पर केंद्रित विभिन्न सहपाठयक्रम  गतिविधियों और उपलब्धियों की एक शानदार पेशकारी है. मौलिक कैंपस में छात्राओं के लिए सदा कुछ नया सीखते रहने के लिए एक सार्थक पर्यावरण को पैदा करने के लिए गंभीर प्रयत्न किए जाते हैं. कॉलेजिएट स्कूल पूरे सम्मान के साथ बौद्धिक रुझानों एवं समकालीन ज़रूरतों के अनुकूल होने के साथ-साथ भविष्यवादी वैश्विक स्तरीय अभ्यासओं का एक सुमेल पेश करता है.

स्कूल के द्वारा केवल पारंपरिक क्लासरूम शिक्षा ही प्रदान नहीं की जाती बल्कि यह अपनी छात्राओं में जानकारी को  खोजने की भावना तथा वैश्विक स्तरीय नज़रिए को उत्साहित करता है ताकि उनका अकादमिक सफर शिक्षा तथा जानकारी से भरपूर होने के साथ-साथ बेहतरीन बन सके. स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, सुसज्जित क्लासरूम्स, विभिन्न साइंस, आई.टी. साइकोलॉजी, होम साइंस लैबस, म्यूज़िक तथा डांस रूम्स आदि छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक जानकारी मुहैया करवाने में पूर्ण रूप से सक्षम है. छात्राओं  के सीखने के जज्बे के लिए लाइब्रेरी में उपलब्ध विभिन्न  स्रोत पूरक हैं जो विभिन्न विषयों  की हज़ारों पुस्तकों के रूप में छात्राओं को जानकारी प्रदान करने में सहायक है. छात्राओं में लीडरशिप गुणों को पैदा करने में कॉलेजिएट स्कूल की स्टूडेंट काउंसिल के द्वारा अहम रोल निभाया जाता है. छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभा को खोजने,  निखारने एवं संवारने के अलावा एक उचित मंच प्रदान करने के मकसद के साथ साल भर विभिन्न पाठ्यक्रम तथा सहपाठयक्रम गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इंटर स्कूल प्रतियोगिता करिज़मा जैसा प्रयत्न जहां  युवा विद्यार्थियों  के सीखने के सफर की एक विशेष शुरुआत करता है वही साथ ही साइंस, गणित, आई.टी.,अंग्रेजी आदि नेशनल ओलंपियाड, इंटरएक्टिव वर्कशॉप, टॉक, सेमिनार, एक्सटेंशन लेक्चर,प्रैक्टिकल असाइनमेंट, प्रोजेक्ट फाइल्स, एग्जिबिशन, टैलेंट हंट जैसे इंट्रा स्कूल मुकाबले उनके जीवन को दर्शाने में सहायक हैं. इसके अलावा हैप्पीनेस प्रोग्राम, काउंसलिंग सेशन, योगा कक्षाएं तथा पेरेंट्स टीचर मीट जैसी गतिविधियों का आयोजन छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास को केंद्र में रखकर ही किया जाता है. हैप्पीनेस प्रोग्राम जैसे विशेष प्रयत्न छात्राओं की बौद्धिक तथा आध्यात्मिक भलाई के लिए ज़रूरी है. ऐसे कौशल का महत्व मौजूदा समय में और भी अधिक बढ़ जाता है. पूरन तौर पर  प्रतिबद्ध एवं समर्पित स्कूल के प्राध्यापक छात्राओं के अच्छे मेंटर्स हैं जो उनको सही फैसला लेने, टीम की भावना तथा लीडरशिप के गुणों के संबंध में सिखलाई देने के साथ-साथ उनके ज्ञान प्राप्ति के अर्थ को बढ़ाते हैं तथा यह छात्राओं की शख्सियत में गुणात्मक बदलाव का आधार बनता है. छात्राओं को बेशुमार उच्च स्तरीय सुविधाओं एवं अवसरों का लाभ और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन विद्यालय का गौरव बढ़ाता है. छात्राओं को के.एम.वी. स्कूल ऑफ कम्युनिकेशंस के अंतर्गत स्पोकन इंग्लिश,आईलेट्स तथा विदेशी प्राध्यापकों के द्वारा विदेशी भाषाओं को सीख कर लाभ प्राप्त करने के लिए उत्साहित किया जाता है. शानदार शैक्षिक माहौल तथा  सहपाठयक्रम गतिविधियों के साथ  के.एम.वी. कॉलेजिएट बिना किसी शक चाहने वालों  के लिए पहली पसंद है|

डीएवी कॉलेज जालंधर में विश्व मृदा दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग ने विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में मृदा स्वास्थ्य विश्लेषण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में कश्यप बायोलॉजिकल सोसायटी की प्रभारी डॉ. सपना शर्मा ने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. कुँवर दीपक, वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. कोमल अरोड़ा, समन्वयक कॉलेजिएट विंग डॉ. सीमा शर्मा, अन्य संकाय सदस्य और छात्रों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने अपने संबोधन में मृदा स्वास्थ्य, सतत विकास और मृदा स्वास्थ्य पर प्रदूषण के प्रभाव पर चर्चा करते हुए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया और छात्रों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आग्रह किया। डॉ. कोमल अरोड़ा ने जलवायु परिवर्तन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए दुबई के जलवायु सम्मेलन सीओपी28 में विश्व स्तर पर मृदा बचाओ पहल के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को मिट्टी और पर्यावरण को प्रदूषित न करके समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ. सपना शर्मा ने मृदा स्वास्थ्य, इसके महत्व, मूल्यांकन और प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। उन्होंने मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी की ओर इंगित करते हुए छात्रों से पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया। पंजाब की मिट्टी में सेलेनियम और अन्य जहरीली धातुओं की विषाक्तता से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की गई। उन्होंने छात्रों को पंजाब मुख्य रूप से जिला जालंधर में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के बारे में भी जागरूक किया। कार्यशाला के दूसरे भाग में मृदा विश्लेषण के व्यावहारिक भाग को शामिल किया गया। कार्यशाला में 10+1 और 10+2 (मेडिकल) के सत्ताईस छात्रों ने भाग लिया। मापे गए मापदंडों में पीएच, चालकता और मिट्टी की बनावट शामिल है। कॉलेज परिसर और आस-पास के इलाकों से मिट्टी के नमूनों का विश्लेषण किया गया और मापदंडों की सैद्धांतिक पृष्ठभूमि के साथ-साथ उनकी अस्वीकार्य सीमा के परिणामों पर गहन चर्चा की गई। अंत में डॉ. कोमल अरोड़ा ने सभी प्रतिभागियों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

सेंट सोल्जर में आम्र्ड फोर्सेज फ्लैग डे मनाया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस संबंध में प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने फौजी जवानों के भेष में सजकर देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी और तिरंगे को सलाम किया। इसके अलावा छात्रों ने एक कोरियोग्राफी के द्वारा भारतीय सेना के गौरवमयी इतिहास को पेश किया। इस मौके पर छात्रों ने देश भक्ति के समूह गान तथा गीत भी पेश किए। स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने विद्यार्थियों को बताया हर साल यह दिवस सात दिसंबर को मनाया जाता है, जिस की शुरुआत 1949 में की गई थी। हर वर्ष इस दिन के जरिए उन जवानों, एयरमेन और नाविकों को याद किया जाता है जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण त्याग दिए। इस दिन के जरिए सैनिकों के कल्याण के लिए फंड भी इकतर किया जाता है। प्रिंसिपल सतविंदर कौर ने छात्रों भारतीय सेना को च्वाइन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्रों को भारतीय तिरंगे के सम्मान की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने को समूह स्कूल स्टाफ ने सहयोग दिया।

के.एम.वी. की छात्राएं गायक जस्सी सोहल के गीतों पर थिरकीं

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में प्रसिद्ध पंजाबी गायक जस्सी सोहल की उपस्थिति ने पूरे कैंपस को सुरमई बनाया। बहु-प्रतिभाशाली कलाकार न केवल के.एम.वी. के उत्साही दर्शकों के साथ जुड़े, बल्कि इस बेहद खूबसूरत परिसर में छात्राओं के साथ अपने आने वाली गीत की वीडियो की शूटिंग भी की। अपनी सुरीली आवाज़ और लोगों को थिरकने के लिए मजबूर करते हिट्स के लिए जाने जाने वाले जस्सी सोहल ने के.एम.वी. की छात्राओं के साथ संगीत जगत के अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा किए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह जब भी युवा छात्राओं के बीच प्रदर्शन करते हैं तो हमेशा बहुत ऊर्जावान महसूस करते हैं। प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने गतिविधि के सफल आयोजन के लिए अंग्रज़ी विभाग अध्यक्षा, डॉ. मधुमीत और गीतिका के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्रतीक भी उपस्थित रहे।

एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल ने मनाया 75वां अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल नेतृत्व में पोलिटिकल साइंस विभाग एवं पोलिटिकल साइंस फोरम द्वारा एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 75वां अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ डीएवी गान से हुआ। कार्यक्रम के मुखयातिथि प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन थे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं जिसमें पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, डेक्लामेशन तथा क्विज प्रतियोगिताएं शामिल थी। इन प्रतियोगिताओं की थीम मानवाधिकारों व मौलिक अधिकारों का महत्व - सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता एवं न्याय थी। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। छात्राओं को एक वीडियो भी दिखाई गई जिसके माध्यम से उन्हें मानवाधिकारों का महत्व बताया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि मानवाधिकार मानवीय एकजुटता, आपसी सहयोग व विकास के सिद्धांतों पर आधारित होते हैं। उन्होंने कहा कि मानव अधिकारों का सार्वजनिक घोषणापत्र मील का पत्थर है जिसके अनुसार सभी को मानवाधिकार प्राप्त है चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, रंग या नस्ल से संबंधित है। डीन अकादमिक व स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा ने भी छात्राओं को संबोधित किया व कहा कि नैशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए जिमेदार है। अरविंदर ने कहा कि मानवाधिकारों के साथ-साथ अपनी जिमेदारी को समझना भी जरूरी है। डॉ. जीवन देवी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 75 वर्ष का हो गया है। इसी दिन मानवाधिकारों के सार्वजनिक घोषणापत्र को अपनाया गया था। प्रतियोगिताओं में जजों की भूमिका अंग्रेजी विभाग से रितु बजाज, हिंदी विभाग से डॉ. ज्योति गोगिया व बॉटनी विभाग से डॉ. अंजना भाटिया ने निभाई। पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में अनुष्का गोसाईं ने पहला, हिमांशी ने दूसरा तथा हेजल कपूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरप्रीत कौर व मनदीप कौर ने सांत्वना पुरस्कार जीता। डेक्लामेशन प्रतियोगिता में एंजल ने प्रथम, सिमरनजीत कौर ने दूसरा व दिव्यांशी ने तीसरा पुरस्कार जीता। क्विज प्रतियोगिता में शगुन व रिया ने पहला, साक्षी व पुनीत ने दूसरा तथा सिमरनजीत कौर व रिद्धि ने तीसरा इनाम जीता। इस अवसर पर छात्राओं ने मानव शृंखला भी बनाई। मंच संचालन डॉ. जीवन देवी व रीतिका शर्मा ने किया। रोमा ने सभी का धन्यवाद किया।

सीटी ग्रुप के हॉस्पिटैलिटी छात्रों ने बनाया पंजाब का सबसे लंबा 12 फुट का केक

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड आईटी के होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने पंजाब का सबसे लंबा क्रिसमस केक बनाया। लगभग 50 छात्रों के सहयोगात्मक प्रयास के परिणामस्वरूप 12 फुट की एक विशाल केक तैयार किया। होटल मैनेजमेंट के प्रिंसिपल डॉ. रोहित शर्मा ने इस पहल के बारे में उत्साह व्यक्त किया और छात्रों को अपने कौशल दिखाने और उनके पेशेवर विकास में योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करने में इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

समर्पित छात्रों ने खुशी और उत्साह के साथ तीन दिनों के अथक सहयोग से विशाल क्रिसमस केक के प्रभावशाली निर्माण किया। कार्यक्रम में ख़ास तोर पे सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह; कोर टीम सदस्य तनिका चन्नी, कैम्पस निदेशक डॉ. योगेश छाबड़ा; सहायक निदेशक, डॉ. रमनदीप गौतम, संकाय सदस्यों और छात्रों शोभा बढ़ाई। उल्लास को बढ़ाते हुए, क्रिसमस केक-काटने की रस्म और जोशीले कैरोल-गायन ने आनंदमय माहौल देखने को मिला। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने छात्रों के समर्पण और रचनात्मकता की सराहना की और प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों के लिए यादगार अनुभव बनाने में ऐसी पहल के महत्व पर जोर दिया।

जीतेगा इंडिया संदेश के साथ इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों के जिला स्तरीय तथा अंतर सदनीय विजेता खिलाड़ी पुरस्कृत

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वधान में चलाए जा रहे ,दिशा- एक इनिशिएटिव के तहत इनोसेंट हार्टस के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाउन , लोहारां ,कैट जंडियाला रोड, नूरपुर एवं कपूरथला रोड) के स्पोर्ट्स के क्षेत्र में जिला स्तरीय विजेता खिलाड़ियों तथा अंतर सदनीय मुकाबलों में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने हेतु वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने एरोबिक, पावर योगा एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स राजीव पालीवाल ने बौरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में निरंतर किया जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया कि खेलों को बढ़ावा देना आज के समय की आवश्यकता है और युवा पीढ़ी के सामाजिक जागरूकता तथा सर्वांगीण विकास के लिए उनके उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। स्पोर्ट्स के क्षेत्र में विद्यार्थियों को और अधिक पारंगत बनाने के लिए इनोसेंट हार्ट स्कूल लोहारां में स्पोर्ट्स हब बनाया गया है जहां इंटरनेशनल स्टैंडर्ड शूटिंग रेंज, (एंटी इंजरी सर्फेसिंग ) बास्केटबॉल कोर्ट सोकर टेबल, एयर हॉकी टेबल, सेल्फ डिफेंस , योगा विद मेडिटेशन जोन की व्यवस्था की गई है, इन खेलों को सीखने के लिए योग्य व प्रशिक्षित कोचिंग की व्यवस्था भी की गई है। पुरस्कार समारोह के दौरान डायरेक्टर सी एस आर डॉक्टर पलक गुप्ता बौरी ने पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं देखकर प्रोत्साहित किया।

एपीजे रिदम्स किंडरवर्ल्ड, मॉडल टाउन, जालंधर ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे रिदम्स किंडरवर्ल्ड, मॉडल टाउन, जालंधर ने 9.12.23 को अपना वार्षिकोत्सव मनाया, जो मेलेंज-ए म्यूजिकल मेडले थीम पर केंद्रित था। जिसमें ढेर सारी गतिविधियां और भावनाओं का समावेश था। मुख्य अतिथि कपूरथला से केंद्र प्रशासक श्रीमती बिट्टी मनचंदा थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और दुर्गा स्त्रोतम पर नृत्य प्रदर्शन के साथ हुआ। इसके बाद मुख्याध्यापिका प्री- प्राइमरी निधि घई ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और प्रधानाचार्य मलकीयत सिंह ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्याध्यापिका प्राइमरी, नम्रता शर्मा भी वहां मौजूद थीं। प्रतिभाशाली छात्रों ने ट्रिब्यूट टू फ्रेंडशिप, हॉलीवुड, फैन डांस, राजस्थानी, मिनियन डांस और जश्न-ए-भांगड़ा जैसे मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उसके बाद सिंड्रेला नाटक प्रस्तुत किया। एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के प्रेसिडेंट सुषमा पॉल बर्लिया इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए हमेशा प्रोत्साहित करती रहती हैं। उनके मार्गदर्शन में यह वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। समारोह का समापन मुख्याध्यापिका प्री- प्राइमरी निधि घई द्वारा धन्यवाद के साथ हुआ। अंत में माननीय अतिथि ने स्कूल की सर्वांगीण सफलता की सराहना की और छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

एचएमवी के फैकल्टी सदस्य ने ब्रिसबेन आस्ट्रेलिया में बायोइन्फारमेटिक्स की अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग बायोइन्फारमेटिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह ने ब्रिसबेन आस्ट्रेलिया में आयोजित 22वीं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस ऑन बायोइन्फारमेटिक्स (इनकॉब 2023) में भाग लिया। यह कांफ्रेंस 12 से 16 नवंबर तक ब्रिसबेन के ट्रांसलेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट, क्वीनसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालिजी में आयोजित की गई जिसमें डॉ. हरप्रीत ने मलेरिया ड्रग डिस्कवरी के क्षेत्र में अपना रिसर्च कार्य प्रस्तुत किया। यह रिसर्च कार्य यूएई सरकार द्वारा फंड किए गए रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसे 43 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्राप्त है तथा डॉ. हरप्रीत इस प्रोजैक्ट में को-इंवैस्टीगेटर हैं। यह कांफ्रेंस एशिया पैसिफिक बायोइन्फारमैटिक्स नैटवर्क की सीरीज का भाग है जिसमें डॉ. हरप्रीत सिंह वाइस प्रेजीडेंट हैं। डॉ. हरप्रीत सिंह को एशिया पैसिफिक बायोइन्फारमैटिक्स नेटवर्क का प्रतिनिधित्व करने के लिए उद्घाटन समारोह में सममानित भी किया गया। डॉ. हरप्रीत सिंह ने डीएवी प्रबंधक समिति व प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का उनके प्रोत्साहन व स्पोर्ट के लिए धन्यवाद किया। डॉ. हरप्रीत सिंह ने क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालिजी ब्रिसबेन के वाइस चांसलर प्रो. मारग्रेट शैल, डायरेक्टर ऑफ ट्रांसलेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट प्रो. स्कॉट बैल, प्रो. लिन ग्रिफिथस, कांफ्रेंस चेयर प्रो.  ज्योत्सना बत्तरा, आयोजक समिति के सदस्य प्रो. शोभा रंगनाथन, डॉ. आशिफ एम.खान, डॉ. लता नारायणन तथा नरूल सलवानी का भी आभार व्यक्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डॉ. हरप्रीत सिंह को सममानित किया तथा कहा कि उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एचएमवी का नाम रोशन किया है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar