(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स, जालंधर में जोनल यूथ फेस्टिवल की जीती 23वीं बार चैंपियनशिप ट्रॉफी

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर ने एक बार फिर इतिहास दोहराते हुए 143  अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप जीतकर अपनी अलग पहचान कायम की है । गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा 4 नवंबर से 6 नवंबर तक आयोजित इंटर-जोनल यूथ फेस्टिवल के समापन समारोह पर परिणाम घोषित किए गए। ।कालेज की प्राचार्या डॉ नीरजा ढींगरा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कॉलेज ने ओवरऑल ट्रॉफी के साथ संगीत, थिएटर, फाइन आर्ट्स, लिटरेरी और फोक ट्रॉफी भी जीती है।

इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज की सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों के अथक प्रयास, कड़ी मेहनत और दक्षता की बहुत सराहना की। डॉ ढींगरा  ने कहा कि पिछले 23 वर्षों से एपीजे कॉलेज ने यूथ फेस्टिवल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए न केवल जोनल बल्कि इंटर जोनल में भी अपना दबदबा कायम किया है। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस इंटरजोनल यूथ फेस्टिवल में कुल 38 कॉलेजों ने भाग लिया। इन सभी कॉलेजों को पछाड़कर एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रमाण देते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप जीती है। इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल  की 28 प्रतियोगिताओं में एपीजे कॉलेज ने 19 आइटम्स में प्रथम स्थान, 8 आइटम्स में दूसरा स्थान और 1 आइटम्स में तीसरा स्थान प्राप्त किया। नतीजे इस प्रकार रहे:

प्रथम स्थान - फोक आर्केस्ट्रा, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल (पर्कशन और नॉन पर्कशन), क्लासिकल म्यूजिक वोकल सोलो, वार गायन, पेंटिंग ऑन द स्पॉट ,

कॉस्टयूम  परेड, माइम, स्किट, वन एक्ट प्ले, (निरवैर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, संयम द्वितीय सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, तनिष्ठा द्वितीय सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री) ग्रुप शबद/भजन, ग्रुप सॉन्ग इंडियन, गीत/गज़ल, फोक सॉन्ग, रंगोली, वेस्टर्न वोकल सोलो, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट पर्कशन, क्लासिकल डांस।

द्वितीय स्थान - कविश्री, कोलाज, क्ले मॉडलिंग ,स्कल्पचर, मिमिक्री, वाद विवाद, गिद्दा ,ग्रुप डांस।

तीसरा स्थान : क्विज।

डॉ ढींगरा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विजेता छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने अनुशासन, निष्पक्षता और पारदर्शिता का प्रमाण देते हुए इस युवक मेले को बहुत अच्छे तरीके से आयोजित किया, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। कॉलेज के छात्रों की यह जीत इस बात की गवाही देती है कि वे एपीजे एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष सेठ सत्यपाॅल जी के सपनों को साकार कर उनके आदर्शों और विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने  वर्तमान अध्यक्ष सुषमा पाल बर्लिया के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन का भी धन्यवाद किया।इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज यूथ फेस्टिवल डीन डॉ. अमिता मिश्रा और कॉलेज के  सांस्कृतिक सलाहकार डॉ. अरुण मिश्रा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कॉलेज की यह सफलता प्रतिभागी छात्रों की कड़ी मेहनत, अनुशासन, दृढ़ संकल्प और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन  का परिणाम है।

आई.के.जी पी.टी.यू अमृतसर कैंपस में 40 स्कूलों के 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा

बाल विद्यार्थिओं से युवा पीढ़ी तक को विज्ञान से जोड़ना तकनीकी विश्विद्यालयों की बड़ी जिम्मेदारी : कुलपति डा.सुशील मित्तल

जालंधर (अरोड़ा) :- समाज को, देश को और विश्व को सुलभ एवं सरल जीवन के साथ-साथ विकास के पथ पर बने रहने की असीम संभावनाएं विज्ञान में मौजूद हैं! बाल विद्यार्थिओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बहुत है, उनमें साइंस से जुड़ने की लगन भी है, बस जरूरत है तो उनकी लगन के सही मार्ग दर्शन की ! इसलिए बाल विद्यार्थी जीवन से युवा पीढ़ी तक को विज्ञान से जोड़ना तकनीकी विश्विद्यालयों को पहली एवं बड़ी जिम्मेदारी है ! यह संदेश आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) जालंधर-कपूरथला के कुलपति डा. सुशील मित्तल ने आई.के.जी पी.टी.यू अमृतसर कैंपस में आयोजित हुई "बाल विज्ञान कांग्रेस" के नाम रिकॉर्ड कर जारी किया! उन्होंने श्री अमृतसर साहिब में स्कूल विद्यार्थियों के लिए तकनीकी यूनिवर्सिटी स्तर में हुए इस आयोजन को प्रदेश की तकनीकी शिक्षा के लिए बेहतर कल के परिचालन माना!

आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) अमृतसर कैंपस, सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंदर, छेहरटा में स्थापित है, जहां 02 नवंबर को चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के छात्रों के बीच वैज्ञानिक जिज्ञासा एवं नवाचार को बढ़ावा देना था! साथ ही विद्यार्थियों को विज्ञान एवं मानव जीवन में इसकी अहमियत को समझाना था! इसमें स्कूल विद्यार्थी युवा वैज्ञानिक के तौर पर अपनी प्रतिभा निखारते नज़र आये! युवा विद्यार्थिओं के बीच विज्ञान से जुड़े विभिन्न कॉम्पिटशन भी करवाए गए! इस कार्यक्रम में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं विज्ञान के विभिन्न विषयों से जुड़े पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया! विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाएं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत की! इसमें अमृतसर जिले के 40 विभिन्न स्कूलों के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही! विजेताओं को रोमांचक पुरस्कार प्राप्त हुए।

कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सुशील मित्तल, ने अमृतसर कैम्पस के डायरेक्टर प्रो (डा) आशीष अरोड़ा एवं उनकी टीम को इस आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी। डॉ. मित्तल ने बाल विज्ञान कांग्रेस के अत्यधिक महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह मंच युवा दिमागों को खुद को अभिव्यक्त करने, विज्ञान के चमत्कारों का पता लगाने और खोज के लिए उनके जुनून को प्रज्वलित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। विश्वविद्यालय का दृढ़ विश्वास है कि कम उम्र से वैज्ञानिक प्रतिभा का पोषण करना हमारे समाज और दुनिया भर की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है, और यह आयोजन एक उज्जवल और अधिक नवीन भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है।कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह एवं डॉ. विपुल शर्मा रहे! व्यस्था प्रबंधन एवं अन्य आंतरिक मामलों में कैम्पस के डिप्टी रजिस्ट्रार सौरभ शर्मा, सीनियर फैकल्टी डा. अमित सरीन, सभी फैकल्टी मेंबर्स, अधिकारियों, कैम्पस स्टूडेंट्स की कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही!

सीटी यूनिवर्सिटी के वीकेंड ऑफ वैलनेस (वाओ) ने दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना के सहयोग से स्वस्थ जीवन और फिटनेस का संदेश फैलाने के लिए कुलियावाल प्लेग्राउंड, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना में वीकेंड ऑफ वेलनेस (WOW) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों ने मौज-मस्ती से भरे फिटनेस समारोह में भाग लिया। रविवार की सुबह 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम ने नागरिकों को स्वास्थ्य, फिटनेस, एकजुटता और खुशी को बढ़ावा देने वाली मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया। प्रतिभागियों ने खुले क्षेत्र का उपयोग एक ओपन-एयर डांस स्टूडियो, कला केंद्र, व्यायामशाला और योग संस्थान में बदलने के लिए किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लुधियाना के एसीपी गुरदेव सिंह थे रहे। सुदागर अली (इंस्पेक्टर) पीसीआर प्रभारी लुधियाना ने अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

500 से अधिक लोगो ने ज़ुम्बा से लेकर बास्केटबॉल, क्रिकेट, योग, भांगड़ा तक गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला ने प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को विशेष रूप से फिटनेस से संबंधित गतिविधियों में शामिल होकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है । रोज़ सुबह कसरत करने से शरीर में ऊर्जा आती है,जिसके हम दिन भर तनाव से बिल्कुल मुक्त रहते है। स्वस्थ जीवन सैली अपनाने से दिल स्वस्थ्य और शरीर तंदरुस्त रहता है। एसीपी गुरदेव सिंह लुधियाना ने स्वस्थ शरीर बनाए रखने नशा मुक्त पंजाब बनाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी को "फिट रहें, खुश रहें" के लिए प्रोत्साहित किया। आयोजन की सफलता डेकाथलॉन, मम्मी वेब ईआरपी, जनोत्रा ​​कॉन्वेंट स्कूल, ड्रैगन भांगड़ा अकादमी, वाहेगुरु ब्लड सेवा, कारायत डिफेंस अकादमी, अहमदगढ़ पैडलर्स, एलिवेट वेलनेस क्लब, नेशनल चैंबर ऑफ एजुकेशन एंड डेवलपमेंट, एवरेस्ट योग इंस्टीट्यूट और योग परिवार सहित विभिन्न भागीदारों के सहयोग से संभव हुई। इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, छात्र कल्याण विभाग के उप निदेशक दविंदर सिंह; अडिश्नल डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ़ एडमिशनस अमनदीप टांगरी; संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के पंजाबी विभाग ने 'पंजाबी माह नवंबर 2023' के तहत एक साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पंजाबी भाषा से जोड़ना और इसके महत्व से परिचित कराना था। विद्यार्थियों ने पंजाबी भाषा से संबंधित निबंध लेखन प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्य और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों की प्रशंसा की और इन गतिविधियों के संदर्भ में पंजाबी विभाग के प्रयासों की सराहना की।

के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के लिए गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी की एजुकेशनल ट्रिप आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ ज़ूलॉजी के द्वारा क्यूरी ग्रांट के अंतर्गत एम.एस.सी. ज़ूलॉजी और बी.एस.सी. (मेडिकल) की छात्राओं के लिए गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी, लुधियाना की एजुकेशनल ट्रिप आयोजित करवाई गई। इस ट्रिप के दौरान छात्रों ने कॉलेज ऑफ़ फिशरीज़ का दौरा किया। यूनिवर्सिटी में डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने मछली पालन में उपयोग की जाने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में छात्राओं को विस्तार सहित बताते हुए सीमेंटेड और मिट्टी के तालाबों के उपयोग और महत्व को भी समझाया। इसके अलावा उन्होंने एकीकृत बत्तख और मछली संस्कृति का विचार दिया, जहां मछलियों को आहार उपलब्ध कराने के लिए बत्तखों का उपयोग किया जाता था। इसके अलावा, उन्होंने ड्रैग नेट का उपयोग करके उत्पादन तालाब से मछलियों के पालन का प्रदर्शन किया। छात्राओं को मछलियों की कुछ प्रजातियों की  पहचान और इन मछलियों के आर्थिक महत्व के बारे में बताते हुए डॉ. श्रीवास्तव ने पंगास और तिलापिया के संवर्धन के लिए उपयोग किए जाने वाले बायोफ्लॉक एक्वाकल्चर सिस्टम (बी.एफ.ए.एस.) और रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आर.ए.एस.) के बारे में बताया। इसके बाद डॉ. श्रीवास्तव ने फ्लोटिंग डाइट के साथ-साथ सिंकिंग डाइट जैसी दो प्रकार से मछली का आहार तैयार करने की विधि बताई और साथ ही उन्होंने एक्वापोनिक्स नामक एक बहुत ही दिलचस्प सेटअप के बारे में बताया जो कुछ मूल्यवान पौधों की उच्च उपज प्राप्त करने के लिए  मछली पालन और हाइड्रोपोनिक्स की एकीकृत प्रणाली है। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस ट्रिप के सफल आयोजन के लिए ज़ूलॉजी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की सराहना की।

एच.एम.वी. की छात्रा ने नेशनल गेम्स फैसिंग में जीता ब्रोंज़े मैडल

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में बीपीईएस सेमेस्टर एक की छात्रा अखरी ने गोवा में आयोजित हो रही नेशनल गेम्स में ब्रोंज़े मैडल जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अखरी को बधाई दी तथा परमपिता परमात्मा से उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्पोट्र्स विभाग के फैकल्टी सदस्य डॉ. नवनीत, रमनदीप कौर व प्रगति भी उपस्थित थे।

एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, में 49वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- एमजीएन पब्लिक आदर्श नगर स्कूल में एक खुशनुमा शाम सामने आई जब स्कूल ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में  विषय - “आयुष्मान - स्वास्थ्य और कल्याण “के साथ विविध प्रतिभाओं को प्रदर्शित करते हुए तथा सामूहिक उपलब्धियों को एक साथ जोड़ते हुए एक जीवंत प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि आईएएस विशेष सारंगल, डिप्टी कमिश्नर, जालंधर और विशेष अतिथि दिव्यानी लूथरा (पीसीएस न्यायिक) और अरमान संधू (पीसीएस न्यायिक) का सेवानिवृत्त चरणजीत सिंह राय (अध्यक्ष, एम.जी.एन एजुकेशनल ट्रस्ट) और एस. मुख्तियार सिंह दहिया (सचिव, एमजीएन एजुकेशनल ट्रस्ट, प्रबंधक एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल आदर्श नगर) द्बारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रिंसिपल स. कंवलजीत सिंह रंधावा, संगीता भाटिया (शैक्षणिक समन्वयक एवं हेडमिस्ट्रेस प्राइमरी विंग), सुखम (इंचार्ज, प्री प्राइमरी विंग) अमरदीप कौर (समन्वयक, सीनियर सेकेंडरी विंग), इंदरप्रीत कौर (सीबीएसई समन्वयक) और स. सतविंदर सिंह (समन्वयक, सीनियर सेकेंडरी विंग) भी इस समय उपस्थित थे।

स्कूल शब्द के माध्यम से सर्वशक्तिमान से शक्ति की मांग करते हुए कार्यक्रम ने लाइव ऑर्केस्ट्रा और संगीत प्रदर्शन के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्री प्राइमरी, प्राइमरी विंग के छात्रों द्वारा नृत्य प्रदर्शन, सेकेंडरी विंग के छात्रों द्वारा कथक और नाटक का प्रदर्शन मनोरंजक होने के साथ-साथ विचारोत्तेजक और प्रेरक भी था। इसके बाद  शानदार भांगड़ा भी हुआ।

प्रिंसिपल स. कंवलजीत सिंह रंधावा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की और स्कूल की प्रगति के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि विशेष सारंगल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये और पूरे एम.जी.एन .परिवार को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने शैक्षणिक, खेल और सह-पाठयक्रम गतिविधियों के क्षेत्र में लगातार मानकों को बनाए रखने के लिए स्कूल के प्रयासों और क्षमता की सराहना की।

सेंट सोल्जर कॉलेज के छात्रों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

'अलर्ट टुडे अलाइव टुमारो' का संदेश देते हुए निकाला रोड शो

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से छात्रों को रोड सेफ्टी ओर ट्रैफिक नियमों संबंधी जानकारी देने हेतु एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल इंजीनियर हरजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस सेमिनार के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश कुमारी मुख्य अतिथि ओर एएसआई मनोहर लाला तथा शिंगारा सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनका स्वागत सेंट सोल्जर कॉलेज स्टाफ की ओर से किया गया। इंस्पेक्टर कमलेश कुमारी ने छात्रों ओर कॉलेज ड्राइवरस को संबोधन करते हुएट्रैफिक नियमों, रोड साइन, ट्रैफिक कानून तथा लाइसेंस नियमों संबंधी जानकारी दी गई।

इसके अलावा एएसआई मनोहर लाल ओर शिंगारा सिंह ने समूह हाजरीन को ट्रैफिक साइन ओर उनके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को सड़क पर चलने तथा वाहन चलाने के नियमों, रोड लेनज ओर ट्रैफिक लाइटों के लाल, पीले तथा हरे रंग के बारे विस्तृत जानकारी दी। सेमिनार के अंत में प्रिंसिपल इंजी. हरजीत सिंह की ओर से छात्रों को बहुमूल्य जानकारी देने के लिए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया गया ओर समूह छात्रों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। आखिर में 'अलर्ट टुडे अलाइव टुमारो', 'फास्ट ड्राइव कुड बी लास्ट ड्राइव' ओर 'दुर्घटना से देर भली' का संदेश देते हुए छात्रों ने रोड शो भी निकाला।

इनोसेंट हार्ट्स नूरपुर में गिगल्स एंड गेम्स फन फेयर हर्षो उल्लास से संपन्न

अभिभावकों ने विद्यार्थियों संग मिलकर किया एंजॉय

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स नूरपुर में गिगल्स एंडगेम्स फन फेयर के दौरान बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने मिलकर खूब मस्ती की रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ फन गेम्स का भी मजा उठाया। इस फन फेयर में विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से भाग लिया मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमन अस्पताल के किडनी विशेषज्ञ डॉक्टर अजय मरवाहा तथा गेस्ट ऑफ़ ऑनर की भूमिका गौरव गुलाटी ने निभाई। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय की प्रिंसिपल मीनाक्षी शर्मा तथा मैनेजमेंट के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर बोरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट की सी एस आर डॉक्टर पलक गुप्ता बौरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि में आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया तालियों की गड़गड़ाहट से सारा माहौल गूंज उठा। इस फन फेयर में छात्रों को अपनी रचनात्मक तथा सृजनात्मक प्रतिभा को उजागर करने का विशेष अवसर मिला।

विद्यार्थियों ने प्रेम,जज्बे तथा जोश को डांस के माध्यम से आकर्षक अंदाज में प्रस्तुत किया। बोरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वाधान चलाए जा रहे दिशा एक इनीशिएटिव के तहत विद्यार्थियों ने से नो टू प्लास्टिक का संदेश दिया तथा पेड़ों की देखभाल करके अपने आसपास को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में अभिभावकों ने इस नृत्य नाटिका की बहुत सराहना की।सभी ने फूड ज़ोन का भरपूर  आनंद लिया। किड्स जोन में छोटे बच्चों ने राइड्स पर खूब मस्ती की तथा गेम जोन में अभिभावकों ने हर प्रकार की खेल का आनंद उठाया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों के साथ-साथ व्यंजनों , नेल आर्टस , बेकरी आदि के स्टॉल्स भी लगाए गए। इस अवसर पर फैंसी ड्रेस, गायन ,सोलो डांस एवं कलरिंग प्रतियोगिता आकर्षण के केंद्र रहे। निर्णायक गणों की भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तथा गेस्ट ऑफ़ ऑनर को स्मृति चिन्ह देकर प्रिंसिपल मीनाक्षी शर्मा ने सम्मानित किया। विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इनोसेंट हार्ट्स के अध्यक्ष डॉ अनूप बौरी ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों के सृजनात्मक तथा उनमें छिपी प्रतिभा को उजागर करना है। समय-समय पर विद्यालय में इस प्रकार की आयोजन किए जाते हैं।

के.एम.वी. में ट्रांसजेनिक प्लांट्स:ऑपच्यरुनिटीज़ एंड बायोडायवर्सिटी कंसर्न्स विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी के द्वारा "ट्रांसजेनिक प्लांट्स: ऑपच्यरुनिटीज़ एंड बायोडायवर्सिटी कंसर्न्स विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया. इस लेक्चर में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के बॉटनी विभाग से प्रो. एम.सी.सिद्धू ने बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने छात्राओं को ट्रांसजेनिक पौधों के बारे में विस्तार सहित समझते हुए उनकी विभिन्न किस्मों एवं प्रमुख खतरों से संबंधित जानकारी साझा की. इसके साथ ही विभिन्न उदाहरणों के साथ उन्होंने इस विषय पर एक सर्वांगीण दृष्टिकोण प्रस्तुत किया, जिसमें पौधों में आनुवंशिक संशोधन से जुड़े संभावित लाभों और नैतिक चिंताओं दोनों को संबोधित किया गया. इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रांसजेनिक के क्षेत्र को चुनने और प्रतिभागियों के प्रश्नों को दूर करने के बारे में भी बताया. उल्लेखनीय है कि लेक्चर लगभग 70 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विषय की महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को प्रदान करने के लिए प्रो. सिद्धू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सफल आयोजन के लिए शिखा विशिष्ट तथा बॉटनी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar