(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

पीएम श्री के.वी.2 जालंधर में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री के.वी. नंबर 2 जालंधर कैंट में प्रतिष्ठित कलाकार मोहिंदर ठकराल द्वारा में 2डी और 3डी दृश्य कला पर एक उल्लेखनीय व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। ठकराल ने अपने असाधारण कौशल और रचनात्मकता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 2007 में राष्ट्रपति पुरस्कार, 1991 में प्रधान मंत्री पुरस्कार और 1992 में राइस गोल्ड मेडलिस्ट पुरस्कार से सम्मानित ठकराल ने छात्रों के साथ अपना व्यापक ज्ञान और विशेषज्ञता साझा करते हुए विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया।

विद्यार्थियों ने अपनी पेंटिंग को दिखाते हुए उस पर सुझाव भी प्राप्त किए। ठकराल ने चावल के दाने पर पेंटिंग, तार की आकृतियाँ और धर्मग्रंथों सहित विभिन्न कला रूपों के बारे में विद्यार्थियों को बारीकी से ज्ञान दिया। ठकराल ने कला को जीविका के रूप अपनाने की भी अपील की।

प्राचार्य रविंदर कुमार ने छात्रों की कलात्मक गतिविधियों पर ठकराल के परिवर्तनकारी प्रभाव के लिए गहरी सराहना व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को इस प्रकार के अन्य मंच उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिया। कार्यक्रम का आयोजन कला विभाग के मेहनती  शिक्षकों, भुवनेश्वर सिंह और प्रिंस द्वारा आयोजित किया गया। उप प्राचार्य कुलदीप सिंह ने छात्रों के कलात्मक विकास में ठकराल के अमूल्य योगदान को स्वीकार करते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया।

सेंट सोल्जर में छात्रों को कैंसर के प्रति किया जागरूक

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल की ओर से नेशनल कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया। इस संबंध में एक विशेष लेक्चर करवाया गया, जिसमें डा. सुखमीत कौर बेदी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उनका स्वागत स्कूल प्रिंसिपल मेधा वशिष्ठ ओर स्टाफ की ओर से किया गया। छात्रों को जानकारी देते हुए डा. बेदी ने बताया कि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पूरे देश में मनाया जाता है, जिस का उद्देश्य लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है। कैंसर एक भयानक बीमारी है। जब शरीर में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि होती है, तो इसका परिणाम कैंसर होता है। यह शरीर के लगभग किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने बताया कि फेफड़ों का कैंसर, त्वचा कैंसर, स्तन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर आदि सहित 100 से अधिक प्रकार के कैंसर मौजूद हैं। आमतौर पर कैंसर के कोई विशिष्ट लक्षण नहीं होते हैं। इससे बचने के लिए संतुलित आहार, शरीरक गतिविधियां जैसे सैर करना, दौड़ लगाना, योग, जिम करना आदि, तेज धूप से बचना, तंबाकू जा तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करना ओर समय-समय पर उचित कैंसर जांच से गुजरना चाहिए। अगर शुरुआती जांच में ही कैंसर की पहचान हो जाए तो इसका इलाज भी संभव है। उन्होंने सभी छात्रों को कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। अंत में छात्रों को बहुमूल्य जानकारी देने के लिए प्रिंसिपल वशिष्ठ ने डा. बेदी का धन्यवाद किया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में पिटमैन ऑफिस मैनेजमेंट और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसेज सोसाइटी ने एक "इंटरडिसिप्लिनरी एक्सटेम्पोर" प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के लगभग पन्द्रह विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता छात्रों को मंच के डर से लड़ने का अवसर देने के लिए आयोजित की गई थी। बी.ए. सेमेस्टर पांचवां की पलक शर्मा ने पहला, बी.ए. सेमेस्टर प्रथम की जसविंदर कौर ने दूसरा और बी.ए. सेमेस्टर प्रथम की अंशिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और योग्य प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने छात्रों के समग्र विकास के लिए इस तरह के आयोजन के लिए डिपार्टमेंट ऑफ ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसेज की प्रभारी सीमा तिवारी के प्रयासों की भी सराहना की।

पी.सी.एम .एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट द्वारा ने 'रिसर्च मेथडोलॉजी' पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया। वर्कशॉप के लिए संसाधन व्यक्ति डॉ. ईशू चड्डा, (सहायक प्रोफेसर, कृषि विभाग, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर) थे। उन्होंने छात्रों को अनुसंधान और अनुसंधान पद्धति की अवधारणा से परिचित कराया और उन्हें शोध पत्र लेखन की बुनियादी बातों के बारे में मार्गदर्शन भी दिया। उन्होंने छात्रों से अपनी रुचि के विषय पर विचार-मंथन करने और कड़ी मेहनत से पढ़ने के लिए कहा और उनके साथ सार्थक और प्रभावी शोध करने के लिए विभिन्न युक्तियां और तरकीबें भी साझा कीं। कुल मिलाकर, विभिन्न कक्षाओं के 44 छात्रों ने भाग लिया और वर्कशॉप से लाभान्वित हुए। वर्कशॉप की सफलता इस तथ्य से स्पष्ट है कि छात्रों ने प्रारंभिक चरण में ही शोध शुरू करने के लिए प्रेरित महसूस किया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन के अन्य सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने ऐसे बौद्धिक कार्यक्रमों के आयोजन में विभाग के स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।

एच.एम.वी. की क्विज टीम की इंटर जोनल मुकाबले में ऐतिहासिक जीत

550 से अधिक अंकों से जीता इंटर जोनल मुकाबला

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की क्विज टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का इंटर काोनल क्विज मुकाबला 550 से भी अधिक अंकों के बड़े अंतर से जीतकर प्रथम स्थान पर कब्ज़ा किया। टीम सदस्यों में शिवानी भदुला, सलोनी मैटला, अलीशा बमराह शामिल थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम सदस्यों व अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि एचएमवी की टीम ने जीएन कैंपस, बीबीके डीएवी व एपीजे की टीम को हराकर पहला स्थान अपने नाम किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि क्विका बुद्धिमता का परिणाम है तथा एचएमवी की छात्राओं ने स्वयं को साबित किया है। उन्होंने टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह क्विका टीम के सदस्यों व क्विज के साथ जुड़े अध्यापकों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, क्विका इंचार्ज बीनू गुप्ता, को-इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया व सदस्यों डॉ. जीवन देवी, आंचल व अन्य सदस्यों को भी बधाई दी।

के.एम.वी. में अंतरराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था कन्या महाविद्यालय जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकोलॉजी के द्वारा अंडरस्टैंडिंग अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर अमोंग चिल्ड्रन एंड एडल्ट्स विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित करवाया गया. इस आयोजन में डॉ. फेबा, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और अध्यक्ष, मनोचिकित्सा विभाग, अमेरिकन मिशन हॉस्पिटल, किंगडम ऑफ बहरीन ने बताओ स्रोत वक्ता शिरकत की. छात्राओं से संबोधित होते हुए डॉ. फेबा ने बच्चों और वयस्कों में अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर के लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने इस विकार की व्यापकता दर भी निर्दिष्ट की एवं इस विकार के तीन मुख्य लक्षणों असावधानी, अतिसक्रियता और आवेग के बारे में बताया. उन्होंने कई अन्य लक्षणों के बारे में भी बताया जिन्हें आमतौर पर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. आगे बात करते हुए उन्होंने विभिन्न केस-स्टडीज़ पर चर्चा की जिनकी मदद से छात्राएँ बेहतर ढंग से समझने में सक्षम हुई. उन्होंने यह भी समझाया गया कि ए.डी.एच.डी. वाले लोगों में सामाजिक कौशल की कमी और सहकर्मी समस्याएं होती हैं. छात्राओं को विभिन्न महत्वपूर्ण रणनीतियों के बारे में विस्तार से बताया गया जिनके माध्यम से ए.डी.एच.डी. वाले लोगों से निपटा जा सकता है. वेबीनार के अंत में छात्रों के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी डॉ. फेबा ने बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विषय की महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को प्रदान करने के लिए डॉ. फेबा के प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए साइकोलॉजी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

दोआबा कॉलेज में जर्नलिज़्म में रोजगार पर सैमीनार आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट जर्नलिज़्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा जेबवो न्यूकालाईन प्राईवेट लिमटिड कम्पनी द्वारा जर्नलिज़्म के क्षेत्र में रोजगार के मौकों पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के पूर्व विद्यार्थी पुनीतपाल सिंह- डायैरेक्टर जेबवो न्यूका लाईन कम्पनी, मनप्रीत कौर जोहल- पूर्व छात्रा बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सिमरन सिद्धू विभागध्यक्षा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज का जर्नलिज़्म विभाग उत्तर भारत का अग्रणी विभाग है जोकि विद्यार्थियों को प्रिंट एवं ईलैक्ट्रिोनिक मीडीया से संबंधित उद्योग की सभी बारीकियों के बारे में विद्यार्थियों को सारा वर्ष विभिन्न सैमीनारस, वर्कशॉपस, इंडस्ट्रीयल विकिाटस व प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देकर उन्हें समय रहते मीडीया जगत के लिए बढिय़ा तैयार करता है। उन्होंने कहा कि यह सैमीनार इसी दिशा में एक सार्थक कदम है। पुनीतपाल सिंह ने विद्यार्थियों को मीडीया किट्स, प्रैस रिलीका बनाने के तौर तरीके, ईवेंट डिस्क्रिपशनस, क्राईसिका कम्यूनिकेशन तथा विभिन्न रिपोर्टस बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा. सिमरन सिद्धू ने विद्यार्थियों को मीडीया हाऊसिका द्वारा अनुसरण किए जाने वाले विभिन्न मापदंडो तथा न्यूका वायर एवं न्यूका लाईन से संबंधित कम्पनीयों की कार्यशैली एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया जोकि आज के दौर में विद्यार्थियों को इन नए मीडीया के क्षेत्रों में मीडीया स्किलस सीखने में बहुत मददगार साबित होते हैं।

सीटी ग्रुप ने विशेष वर्कशाप का किआ आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ने कौशल और अंतरराष्ट्रीय अवसर प्रदान करने के लिए विशेष वर्कशाप का किआ आयोजन सीटी ग्रुप ने विदेश में अंग्रेजी, संचार कौशल बढ़ाने की संभावनाओं को उजागर करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यक्रम केन्द्रीय विद्यालय नंबर 2, आरसीएफ, हुसैनपुर और केन्द्रीय विद्यालय कपूरथला छावनी में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। स्पाइनमार्क के संस्थापक अनुकिरण खन्ना ने इस व्यापक कार्यशाला के लिए अंग्रेजी में संचार कौशल बढ़ाने पर चर्चा की।

इसके अलावा सीटी ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज के मैनेजर तरूण शर्मा ने विदेश में संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। के.के. गेहरा, प्रिंसिपल, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, आरसीएफ, हुसैनपुर और केंद्रीय विद्यालय कपूरथला छावनी के राकेश कुमार के साथ संकाय और छात्र उपस्थित रहे। केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, आरसीएफ, हुसैनपुर के प्राचार्य के.के. गेहरा ने कहा कि वह इस कार्यशाला के आयोजन के लिए सीटी ग्रुप के आभारी हैं। इससे छात्रों को अपने संचार कौशल और अंतरराष्ट्रीय अवसरों की समझ बढ़ाने में महत्वपूर्ण लाभ होगा।

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में डेंटल चेॅकअप कैंप में हुई बच्चों के दाँतों की जाँच

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित 'दिशा-एन इनीशिएटिव' के तहत इनोसेंट हार्ट्स स्कूल कैंट जंडियाला रोड में कक्षा पहली से पाँचवी तक के बच्चों के लिए डेंटल चेॅकअप कैंप लगाया गया, जिसमें विशेष तौर पर योग्य, अनुभवी, हमारे स्कूल की एलुमनी, दंत चिकित्सक भावना गाभा को आमंत्रित किया गया। उन्होंने  बच्चों के दाँतों का परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान जिन बच्चों के दाँतों में कैविटीज़ थी, उनकी सफाई का निर्देश देते हुए उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। सुबह भोजन से पहले और रात को भोजन के बाद दाँत साफ करने बेहद जरूरी हैं क्योंकि खाना खाने के बाद कुछ पदार्थ हमारे दाँतों में रह जाते हैं जो बाद में कीटाणु बनकर हमारे दाँतों को नुकसान पहुँचाते हैं। उन्होंने बच्चों को कहा कि उन्हें दाँत खराब करने वाली चॉकलेट, टॉफ़ीज़ जैसी मीठी चीज़ों का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सोनाली ने बच्चों को कहा कि अच्छे स्वास्थ्य का संबंध चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ स्वस्थ दाँतों से भी है। इसलिए उन्हें डॉ. भावना द्वारा बताए गए निर्देशों का अनुसरण करना चाहिए और अपने दाँतों की देखभाल अच्छी तरह से करनी चाहिए।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में मास्करेड- फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर ने प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए मास्करेड- फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का विषय 'मुगल साम्राज्य " था, जिसमें नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के छात्रों ने शानदार मुगल पोशाक पहनकर खुद को बीते युग के महान पात्रों में बदल दिया। उनकी राजसी वेशभूषा और आत्मविश्वासपूर्ण आचरण ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि ' बुड्ज़ एन क्ब्ज़ ' प्री स्कूल, जालंधर की प्रबंध निदेशक सुश्री बंदना भंडारी थीं l उनके साथ 'बुड्ज़ एन क्ब्ज़' प्री स्कूल,मॉडर्न कॉलोनी,जालंधर की प्रबंध निदेशक सुश्री मोनिका मल्होत्रा भी थीं l भंडारी ने न केवल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए बल्कि बच्चों और उनके माता-पिता के जबरदस्त प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम के जज परिंदें फिटनेस, डांस और एक्टिंग अकादमी, जालंधर की प्रबंधन, संचालन, जेसीआई के उपाध्यक्ष प्रबंधन रेनू स्याल और कई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं और नृत्य शो 'नच बलिए' के ऑडिशन में जज रह चुकी सुश्री शारू जैन थी l स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने सभी नन्हे-मुन्ने छात्रों को बधाई दी। स्कूल की समन्वयक दीप्ति कौशल ने विजेताओं तथा प्रतिभागियों को भविष्य में इसी प्रकार प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar