(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

सीटी यूनिवर्सिटी ने 5वें शेफ कॉन्क्लेव और पुरस्कारों की मेजबानी की

लुधियाना की महिला उद्यमी पद्मश्री से अलंकृत रजनी बेक्टर रही मुख मेहमान

जालंधर (अरोड़ा) :- स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट, एयरलाइंस एंड टूरिज्म, सीटी यूनिवर्सिटी ने 5वें शेफ कॉन्क्लेव और पुरस्कारों की मेजबानी की जिसमें प्रसिद्ध शेफ और उद्योग विशेषज्ञों ने शिरकत की। सीटी यूनिवर्सिटी और सीएएफआर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति देखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. शेफ वरिंदर सिंह राणा के गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई, सीएएफआर के अध्यक्ष शेफ टी.के. राजदान ने उद्घाटन भाषण देते हुए आधुनिक दुनिया में पाक कला के महत्व पर प्रकाश डाला।

उद्घाटन भाषण सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने दिया, जिन्होंने पाक कला में समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। इसके इलावा "पाककला उद्योग का भविष्य का दृष्टिकोण" और "दैनिक आहार में बाजरा की भूमिका" विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विचारोत्तेजक पैनल चर्चा की गई प्री-क्रिसमस उत्सव मनाने के लिए, स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट, एयरलाइंस एंड टूरिज्म, सीटी यूनिवर्सिटी ने केक मिक्सिंग समारोह का भी आयोजन किया, जिसके बाद वाइन टेस्टिंग सत्र और शेफ रीतिका गिल और शेफ वरिंदर सिंह राणा द्वारा एक लाइव प्रदर्शन का आयोजन भी किआ गया। समापन भाषण सीएएफआर के उपाध्यक्ष शेफ संजीव वर्मा ने दिया और सभी प्रतिभागियों को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शेफ आशीष रैना, सहायक डीन, स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट, एयरलाइंस एंड टूरिज्म, सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया और उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सामूहिक प्रयासों पर ख़ुशी भी जताई। इस कार्यक्रम में शेफ मंजीत सिंह गिल, शेफ परविंदर सिंह बाली, शेफ अजय सूद, शेफ सुधीर सिब्बल, शेफ अनिल ग्रोवर जैसे प्रमुख शेफ और होटल उद्योग के कई अन्य पाक विशेषज्ञ भी शामिल हुए। इस मौके पर चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी मौजूद रहे उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का सम्मान लिया। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने ख़ुशी जताते हुए कहा की इस तरह के और प्रभावशाली कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए तत्पर है।

एचएमवी आईआईसी ने विकसित भारत @ 2047 के वीडियो कांंफ्रेस लांच में भाग लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. इनोवेशन काउंसिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत पहल के वीडियो कांफ्रेंस लांच में भाग लिया। इनोवेशन काउंसिल के सभी सदस्यों और लगभग 160 छात्राओं ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के मार्गदर्शन अधीन कांफ्रेंस में वर्चुअल तौर पर भाग लिया। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने युवाओं पर ध्यान केन्द्रित करके एक मजबूत राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से शैक्षणिक समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को रचनात्मक, नवोन्मेषी होने और देश के नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इसे युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक योग्य कदम बताया और आश्वासन दिया कि एचएमवी छात्राओं को इस मंच के माध्यम से अपने विचार सांझा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। कांफ्रेंस में डॉ. अंजना भाटिया, सुशील कुमार, नवनीता, डॉ. सिमी, हरप्रीत, आशीष चड्ढा, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. जसप्रीत, तरुण महाजन, विधु वोहरा, अरविंद चंदी भी उपस्थित थे।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर ने 'स्पार्क' मेले में की सक्रिय एवं प्रभावी प्रतिभागिता

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर का आगाज़ गुरु शिष्य परंपरा से हुआ था;आज वह अधुनातन बहुआयामी एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों को चलाने वाली विशेष संस्था के रूप में स्थापित हो चुका है। जिला प्रशासन जालंधर द्वारा प्रतिवर्ष SPARK (sports and career awareness festival) का आयोजन दसवीं से लेकर बारहवीं तक शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए किया जाता है ताकि वे अपनी रुचि के अनुसार अपने आजीविका के चुनाव में दिशा निर्देश लेते हुए सही राह पर आगे बढ़ सके।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज आठवीं बार 'स्पार्क' मेले में भाग ले रहा है क्योंकि हमें लगता है कि दसवीं से बारहवीं तक का समय विद्यार्थियों के लिए काफी दुविधा भरा और संवेदनशील होता है विद्यार्थी न तो अपनी रुचि के अनुसार सही प्रोफ़ेशन को चुन पाते हैं और न ही उनको कहीं से सही मार्गदर्शन मिलता है जिस वजह से इस उम्र में लिया गया एक गलत निर्णय उनकी पूरी जिंदगी की दशा और दिशा को ही बदल देता है। डॉ ढींगरा ने कहा कि डॉ सुप्रीत तलवाड़ एवं डॉ मोनिका अरोड़ा के निर्देशन में कॉलेज वहां पर स्टाल लगा रहा है जिसमें वे विद्यार्थियों को परफोर्मिंग आर्ट्स एंड सोशल साइंसेज, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन और विजुअल आर्ट्स, फिजियोथैरेपी, बीवाॅक डाटा साइंस, ई-कॉमर्स एंड डिजिटल मार्केटिंग, साउंड टेक्नोलॉजी, ब्यूटी कल्चर एंड कॉस्मेटोलॉजी, हेल्थकेयर मैनेजमेंट, एमवाॅक थिएटर एंड टीवी प्रोडक्शन, ई-कॉमर्स आदि विभिन्न पाठ्यक्रमों की न केवल बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया बल्कि इस क्षेत्र में प्लेसमेंट के उपलब्ध अवसरों के बारे में भी विद्यार्थियों को सटीक जानकारी दी गई ताकि वे अपनी आजीविका के चुनाव के लिए सही निर्णय ले सके और एक खुशहाल जिंदगी जी सकने में समर्थ हो सके।

के.एम.वी. में फाउंडेशन प्रोग्राम-2023 सफलता पूर्वक संपन्न

स्कूल तथा उच्च शिक्षा के आपसी अंतराल को खत्म करते इस प्रोग्राम के दौरान छात्राओं ने जीवन पथ पर निरंतरता को समझा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में फाउंडेशन कोर्स-एन ऑडिसी ऑफ ह्यूमन एंडेवर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. पिछले 13 सालों से लगातार चलाया जा रहा यह प्रोग्राम हाई स्कूल एवं उच्च शिक्षा में अंतराल को खत्म करने में बेहद कारगर है. विद्यालय में दाखिल होने वाली नई छात्राओं के बौद्धिक विकास एवं उनकी सोच को एक मज़बूत बुनियाद प्रदान करने के उद्देश्य के साथ शुरू किए गए तथा अंडर ग्रेजुएट स्तर पर प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए अनिवार्य इस इनोवेटिव वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम के दौरान विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी छात्राओं के रूबरू हुए. द ह्यूमन स्टोरी विषय पर समझते हुए उन्होंने छात्राओं को मनुष्य के विकास के साथ-साथ समय-समय पर आए सामाजिक बदलावों एवं तकनीकी विकास और आविष्कारों के साथ सरल हुई मानवीय जिंदगी पर विस्तार से प्रकाश डाला. इसके साथ ही "दी के.एम.वी एक्सपीरियंस-दी कनफ्लुएंस राउंडअप ऑफ दि प्रोग्राम विषय पर बात करते हुए उन्होंने संस्था के विजन एवं मिशन के साथ-साथ अपने स्थापना काल से लेकर संस्था के द्वारा लड़कियों एवं औरतों को सशक्त करने के लिए किए जा रहे निरंतर अग्रणी प्रयासों से भी अवगत करवाया तथा छात्राओं को जीवन में सकारात्मक सोच एवं सही मार्ग की ओर बढ़ने के लिए नैतिक मूल्यों को धारण करने के लिए प्रेरित किया ताकि अच्छे इंसान बनने के साथ-साथ जीवन में मकसद की पूर्ति के लिए निरंतर मेहनत के साथ आगे बढ़ा जा सके. इस प्रोग्राम में दि वेदास एंड द इंडियन फिलासफी, दि चेंजिंग पैराडाइमज़ इन सोसाइटी, रिलीजन एंड लिटरेचर, दि जर्नी ऑफ वूमेन एंड हर ड्रीम, मेकर्स ऑफ मॉडर्न इंडिया, रेसिज़म स्टोरी ऑफ वेस्ट, मॉडर्न वर्ल्ड एट ए गलाइंस, माय नेशन माय प्राइड आदि विभिन्न विषयों की उचित जानकारी डॉ. विनोद कालरा, डॉ. मधुमीत, श्रीमती वनीला, डॉ. गुरजोत कौर, श्रीमती अमरप्रीत खुराना, डॉ. मोनिका, आशिमा साहनी आदि जैसे अनुभवी प्राध्यापकों के द्वारा प्रदान की गई. मैडम प्रिंसिपल ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. गुरजोत कौर, अध्यक्षा, इतिहास विभाग तथा डॉ. मोनिका शर्मा, डायरेक्टर, गांधियन स्टडीज़ सेंटर के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

सेंट सोल्जर टीम ने स्पार्क मेला 2023 में दी छात्रों को शिक्षा की जानकारी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन जालंधर की तरफ से 10वीं और 12 वीं के छात्रों को करियर के लिए गाइड करने के मंत्व से लगाए गए कैरियर गाइडेंस मेला स्पार्क 2023 में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा बच्चों के सुनहरे भविष्य के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए कैरियर गाइडेंस हेल्प स्टाल लगाया गया। जिसमें छात्रों को जानकारी देने के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा और उनकी टीम विशेष रूप से उपस्थित हुई। इस अवसर पर जालंधर के डिप्टी कमिशनर आईऐएस विशेष सारंगल भी सेंट सोल्जर के स्टाल पर आए। प्रो.आरोड़ा ने छात्रों को सेंट सोल्जर द्वारा करवाए जाते इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, मीडिया, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लॉ, टीचिंग, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, एयरलाइन्स टूर एंड हॉस्पिटैलिटी, नर्सिंग, आर्किटेक्टर, कैनेडियन पाथवे प्रोग्राम आदि की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने इन कोर्सेज को करने के बाद करियर के बारे में भी बताया। टीम ने छात्रों को सेंट सोल्जर की बेहतरीन प्लेसमेंट, ट्रेनिंग, उपलब्धियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है लेकिन सच्ची लगन से पढ़ना चाहते है सेंट सोल्जर द्वारा उन्हें छात्रों के लिए मास्टर राजकंवर चोपड़ा 2 करोड़ स्कालरशिप का खास प्रावधान है। साथ ही उन्होंने छात्रों को ग्रुप द्वारा दी जाती फ्री बस सर्विस के बारे में भी बताया।

डीएवी कॉलेज, जालंधर ने विकसित भारत@2047: वॉयस ऑफ यूथ का लाइव प्रसारण किया

जालंधर (अरोड़ा) :- सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, डीएवी कॉलेज, जालंधर ने विकसितभारत@2047: वॉयस ऑफ यूथ पर लाइव प्रसारण का आयोजन किया। कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. निश्चय बहल की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के संकाय सदस्यों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से रूबरू हुए। इस लाइव कार्यक्रम के दौरान, माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी ने युवाओं को सामाजिक विकास, रोजगार, शहरीकरण, कृषि, तकनीकी मुद्दों, गुणवत्ता आश्वासन, अनुसंधान और विकास आदि पर नवीन विचारों के साथ आने के लिए प्रेरित किया।

समारोह की शुरुआत वरिष्ठ उप प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार उप्पल के औपचारिक स्वागत से हुई। प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने छात्रों को राष्ट्र के प्रति बुनियादी जिम्मेदारियों के बारे में प्रेरित किया। डॉ. निश्चय बहल और डॉ. सीमा शर्मा ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले प्रत्येक प्रतिभागी को इस दृष्टिकोण को सक्रिय रूप से सुनने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. वरुण देव वशिष्ठ और प्रो. नम्रता कपूर ने छात्रों को आज़ादी का महोत्सव के अंतर्गत विकसित भारत कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डाला और छात्रों को निर्देशित किया कि यह पहल देश के युवाओं को विकसित भारत के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए मंच प्रदान करेगी।

डॉ. अमनदीप, डॉ. रीना देवी और डॉ. अभिनय ठाकुर ने फिजिकल मोड में 50 से अधिक प्रतिभागियों को पंजीकृत किया है, वहीं कई लोगों ने कार्यक्रम की ऑनलाइन वेबकास्टिंग देखी। पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्रो. रितिका सोबती और प्रो गगन मदान ने किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. निश्चय बहल (समन्वयक) और पूरी टीम के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन की एनसीसी इकाई ने होम साइंस डिपार्टमेंट, फाइन आर्ट डिपार्टमेंट और जालंधर वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके अंतर्राष्ट्रीय बाजरा दिवस मनाने में सक्रिय पहल की।इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय निवासियों को टिकाऊ और स्वस्थ आहार में ज्वार, बाजरा और रागी जैसे अनाज के पोषण संबंधी लाभों और महत्व के बारे में शिक्षित करना एवम हमारे दैनिक जीवन में बाजरा को शामिल करने के महत्व को उजागर करना था जो हमारे प्राचीन भारतीय आहार का हिस्सा था।एनसीसी कैडेटों ने स्थानीय निवासियों और आसपास के दुकानदारों को बाजरा की खेती के पोषण मूल्य, पर्यावरणीय प्रभाव और कृषि पहलुओं से परिचित कराया। बाजरा की खेती और खपत के वैश्विक संदर्भ, खाद्य सुरक्षा चुनौतियों से निपटने और टिकाऊ कृषि प्रथाओं में योगदान करने में इसकी भूमिका की खोज पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन एएनओ कैप्टन प्रिया महाजन, एसोसिएट प्रोफेसर मनमीत कौर, सहायक प्रोफेसर रमनजीत और जसविंदर के कुशल संरक्षण में किया गया था। महासचिव और सामाजिक कार्यकर्ता सुरिंदर सैनी भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके समग्र शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए एनसीसी इकाई के प्रयासों की सराहना की।

सीटी वर्ल्ड स्कूल में ‘ला फिएस्टा कम टैलेंट हंट’ का आयोजन

30 स्कूलों के 350 से अधिक छात्रों ने लिया भाग

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी वर्ल्ड स्कूल में "ला फिएस्टा कम टैलेंट हंट" का आयोजन किया । कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा और रचनात्मकता का जीवंत प्रदर्शन देखा गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय स्कूलों के 350 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। समरसेट पब्लिक स्कूल, दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जेनिथ पब्लिक स्कूल, सीटी पब्लिक स्कूल, इनोसेंट हार्ट स्कूल, स्टेट पब्लिक स्कूल और कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों ने इस अवसर की विविधता और उत्साह को बढ़ाया। इस कार्यक्रम में नृत्य, गायन, खाना पकाने की प्रतियोगिताएं, रंगोली बनाना, कला प्रदर्शनियां, मोनो अभिनय, फैंसी ड्रेस और सहित कई विविध प्रकार की गतिविधियाँ शामिल थीं। इन गतिविधियों ने छात्रों को अपनी अद्वितीय प्रतिभा दिखाने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान किया।

मौज-मस्ती और भोजन के स्टालों, जीवंत सजावट और आकर्षक प्रदर्शनियों से उत्साह भरा महोल देखने को मिला। सीटी वर्ल्ड स्कूल में टैलेंट हंट में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल हरमेश लाल और मनोरंजन उद्योग में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता करण सहित प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। जोनल और इंटर-जोनल यूथ फेस्ट में विजयी युवा आइकन जोबनप्रीत सिंह ने प्रतिभागियों के लिए एक शक्तिशाली प्रेरणा के रूप में काम किया। इस कार्यक्रम में पंजाबी गायक राय झुझार ने दर्शकों का समां बांधा। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी इस मोके मौजूद रहे और 'ला फिएस्टा कम टैलेंट हंट' जैसे आयोजनों के महत्व पर जोर दिया। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह और वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने भाग लेने वाले छात्रों को बधाई दी और प्रेरित किया।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों का जालंधर डिस्ट्रिक्ट चैस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों ने जालंधर डिस्ट्रिक्ट चैस चैंपियनशिप में शानदार जीत हासिल की। यह प्रतियोगिता 9 और 10 दिसंबर 2023 को डीपीएस जालंधर में करवाई गई थी। इसमें एपीजे की सातवीं कक्षा की रिद्धि खन्ना ने अंडर - 15 गर्ल्स  प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। पांचवी कक्षा के निमिष खन्ना ने भी इसी  प्रतियोगिता  में अंडर -11 ओपन में पहला स्थान हासिल किया। सातवीं कक्षा के अथर्व महाजन ने अंडर- 13 ओपन  प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने तथा विद्यालय के खेल विभाग के अध्यापक संजीव कुमार ने विजेताओं को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी।

सेंट सोल्जर खाम्ब्रा में एनुअल स्पोर्ट्स मीट में नन्हें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- छात्रों का शिक्षा के साथ खेल-कूद में रुचि बढ़ाने के लिए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल खाम्ब्रा ब्रांच द्वारा एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें प्रिंसिपल मिनाक्षी भगत के दिशा निर्देशों पर प्राइमरी विंग के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों के लिए साइकिल रेस, बिस्कुट ईटिंग, सिंपल रेस, बेंगल रेस, फुटबॉल रेस, फ्लैग रेस, वर्म रेस आदि करवाई गई।

जिसमें बिस्कुट ईटिंग रेस में भवान्या ने पहला, सराह ने दूसरा, सीरत ने तीसरा, फ्रूट ड्रिंकिंग में सुखप्रीत ने पहला जॉय ने दूसरा, खुशमित ने तीसरा, कंगारू रेस में वरुण ने पहला, सेहजदीप ने दूसरा, अनमोल ने तीसरा, फ्रॉग रेस में रिहान ने पहला, अमय ने दूसरा, हरमन ने तीसरा, रेस में हेमंत ने पहला, महताब ने दूसरा, वेदांश ने तीसरा, बैलून रेस में प्रिंस ने पहला, साहिब, सार्थिक ने दूसरा, दिवांश ने तीसरा, बुक बैलेंस में हरिका ने पहला, कमलप्रीत ने दूसरा, गुरनूर ने तीसरा, बैक रेस में साहिबजोत ने पहला, कबीर ने दूसरा, मयंक ने तीसरा, वन लेग रेस में कीर्ति ने पहला, रोहन ने दूसरा, अरमान ने तीसरा, स्लो साइकिलिंग  सोहम ने पहला, आकाश, साहिबदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल मिनाक्षी भगत ने विजयी रहे छात्रों को सन्मानित करते हुए उन्हें पढ़ने के साथ-साथ खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग को कहा तांकि वे हमेशा स्वस्थ रहें।  

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar