(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

जिला भाजपा ने सांसद सुशील रिंकू के पारिवारिक सदस्यों की किया सम्मान | भाजपा का पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने पर स्वागत--सुशील शर्मा | डीएवी कॉलेज जालंधर में आधुनिक नारी के सामाजिक संदर्भ विषय पर विचार चर्चा आयोजित | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में वार लिटरेचर पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन | एच.एम.वी. ने करवाई मैटलैब टूल्स पर वर्कशाप |

शिक्षा

दोआबा कालेज में डीसीजे न्यूज़ दर्पण- मैग़ज़ीन रिलीज़

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज में कालेज की डीसीजे न्यूज़ दर्पण- मैग़ज़ीन की रिलीज़ समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री पुनित सहिगल-डायैरक्टर दूरर्दशन केन्द्र जालन्धर बतौर मुख्य मेहमान, श्रीमती प्रवीन अबरोल-प्रसिद्ध समाजसेविका बतौर विशेष मेहमान उपस्थि हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. संदीप चाहल-ऐडिटर, प्रो. नवीन जोशी व श्री कपिल देव शर्मा-आफिस सुपरीटैंडट वविद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कालेज के सारे सैशन में होने वाली विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों को डीसीजे न्यूज़ दर्पण मैग़ज़ीन में बड़ी मेहनत से खूबसुरत ढंग से दर्शाया जाता है ताकि कालेज से सम्बन्धित सभी स्टेक हॉल्डर्स- वर्तमान में पढ़ने वाले विद्यार्थी, उनके अभिभावकों एवं कालेज से पढ़ चुके विद्यार्थियों तक कालेज की गतिविधियों को बढ़िया ढ़ंग से पहुँचाया जा सके। पुनित सहिगल, प्रवीन अबरोल, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. संदीप चाहल- ऐडिटर, प्रो. नवीन जोशी, श्री कपिल देव शर्मा ने डीसीजे न्यूज़ दर्पण मैग़ज़ीन की विधिवत रूप से रिलीज़ किया । प्रो. संदीप चाहल ने कहा कि कालेज के अकादमिक, प्लेसमैंट, सैमीनारस, वर्कशॉप्स, गैस्ट लैक्चर्स व अन्य गतिविधियों का इस मैग़ज़ीन में समावेश कियागया है ताकि सभी विद्यार्थियों को इन सब में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरणा मिल सके।

आई.के.जी पी.टी.यू में बाइटबैटल कार्यक्रम में विद्यार्थी ले रहे कोर प्रोफेशनल एजुकेशन

"बाइटबैटल" कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जुटे 250 से अधिक विद्यार्थी, प्रोफेशनल्स से सीखे सफ़लता के गुर

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) मुख्य कैम्पस कपूरथला रोड में "बाइटबैटल" नाम से चार दिवसीय कोर प्रोफेशनल इवेंट आयोजित किया जा रहा है! यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल के दिशानिर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी कर रहे हैं! इस कार्यक्रम का उदेश्य विद्यार्थियों को बेहतर  क्लास एजुकेशन के साथ-साथ प्रोफेशनल लोगों से रू-ब-रू करवाना है! डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ फैकल्टी के नेतृत्व में यह पूरा आयोजन विद्यार्थी ही संभाल रहे हैं! "बाइटबैटल" एक तकनीकी-प्रबंधन हैकथॉन प्रोग्राम है! इस हैकथॉन प्रोग्राम में 3 चरण शामिल है, पहला "कोडिंग प्रतियोगिता", दूसरा वेब डेवलपमेंट इवेंट तथा तीसरा बिजनेस प्लान एवं प्रोटोटाइप शामिल है। पहले दिन उद्घाटन सत्र में 250 से अधिक विद्यार्थी जुटे, जिन्होंने प्रोफेशनल्स से नॉलेज ली! यह सत्र कार्यक्रम के प्रति जागरूकता लाने एवं छात्रों को साइबर-सुरक्षा, फुल स्टैक डेवलपमेंट एवं मोबाइल एप डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने के लिए आयोजित किया गया। पहले सत्र में डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, डीन फैकल्टी एवं ई.सी.ई विभाग के हेड डा.सतवीर सिंह, फैकल्टी डा.राकेश कुमार, डा.राकेश गोयल ने यूनिवर्सिटी वरिष्ठ मंडल में उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि प्रोफेशनल्स में गेस्ट स्पीकर के तौर पर विपिन मेहरा (सी.ई.ओ जीरो सेवेन सर्विसेज), गौरव शर्मा (सी.टी.ओ-जीरो सेवेन सर्विसेज) एवं अमनप्रीत कौर (सीनियर मोबाइल एप डेवेलपर जी.डी.जी जालंधर) उपस्थित रहे! कार्यक्रम की शुरुआत गौरव शर्मा द्वारा "फुल स्टैक डेवलपमेंट: एक अवलोकन एवं भविष्य के रुझान" विषय पर लेक्चर के साथ हुई। शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी बेहतर विकल्प के रूप में फ्रंट एंड डेवलपमेंट, बैक एंड डेवलपमेंट या फुल स्टैक डेवलपमेंट सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब वे विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेते हैं, तो व्यावहारिक एवं तकनीकी कौशल की कमी मिलती है, क्योंकि विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विषयों पर अत्यधिक ध्यान केंद्रित किया होता है, जबकि ऐसे आयोजन पोफेशनल ग्रोथ में जरूरी हैं।" वक्त विपिन मेहरा ने छात्रों को प्रेरणा देते हुए अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया! अंतिम भाषण अमनप्रीत कौर ने दिया! उन्होंने छात्रों को मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के इस बढ़ते बाजार में मोबाइल ऐप विकास, इसके दायरे और भविष्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन डॉ. सतवीर सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें छात्रों को बाइटबैटल के आगामी कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।

आईकेजी पीटीयू के दो शैक्षणिक विभागों के विद्यार्थियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता हासिल की

मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र रितिक स्टार्टअप थ्राइव इवेंट में तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 11,000 का पुरस्कार मिला

सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र शुभम ने गेट परीक्षा पास की

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) के दो अलग-अलग शैक्षणिक विभागों के छात्रों को अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता मिली है! कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल एवं रजिस्ट्रार डाॅ. एस.के मिश्रा ने उपलब्धि हासिल करने वाले संबंधित शैक्षणिक विभागों और छात्रों को बधाई दी है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र रितिक ने स्टार्टअप थ्राइव इवेंट में तीसरा स्थान हासिल कर 11,000/- रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। यह कार्यक्रम 14-15 मार्च, 2024 को चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग लॉन्डर्स द्वारा आयोजित किया गया था।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का था और एआईएम, नीति आयोग (भारत सरकार) के सहयोग से अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर द्वारा आयोजित किया गया था। छात्र रितिक की सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण और नवीन भावना को दर्शाती है, बल्कि विश्वविद्यालय समुदाय के भीतर जीवंत उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र का एक उदाहरण भी है। छात्र शुभम कुमार, बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग, 8वें सेमेस्टर, मुख कैम्पस ने अखिल भारतीय स्तर की गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस छात्र को बिल्ड इंडिया स्कॉलरशिप 2024 टेस्ट के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। 2020 से विश्वविद्यालय का सिविल इंजीनियरिंग विभाग बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और इसके छात्र लगातार सफल हो रहे हैं!

आई.के.जी पी.टी.यू में जागरूकता कार्यशाला आयोजित की

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विंग एवं स्वीप टीम ने 13 मार्च को मुख्य परिसर कपूरथला रोड में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे प्रोग्राम "मेरा पहला वोट राष्ट्र के लिए" कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था। आईकेजी पीटीयू के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने इस कार्यक्रम में युवा वोटर्स के नाम अपना संदेश भेजा ! रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा ने ऐसे जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए एनएसएस विंग एवं स्वीप टीम के प्रयासों की सराहना की! उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के महत्व पर जोर दिया एवं सभी पात्र छात्रों से अपने मतदान के अधिकार का बुद्धिमानी से उपयोग करने का आग्रह किया। डॉ. मिश्रा ने प्रलोभन या रिश्वतखोरी के आगे झुकने के बजाय उम्मीदवारों की योग्यता और ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर सूचित विकल्प बनाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने अपने छात्रों के बीच नागरिक जुड़ाव और लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराई। डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) विकास चावला ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें इस बार मतदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि उनका वोट देश के लोकतंत्र के साथ-साथ भारत का नागरिक होने के नाते राष्ट्रीय जिम्मेदारी के लिए भी आवश्यक है। उन्हें उम्मीदवारों की साख के साथ-साथ उनके द्वारा किए गए कार्यों का विश्लेषण करके वोट देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों ने आगामी चुनाव में सोच-समझकर मतदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. चंदर प्रकाश ने एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में चुनावों के महत्व पर जोर दिया और सभी छात्रों से सक्रिय रूप से भाग लेने और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में योगदान देने का आग्रह किया। स्वीप गतिविधियों के समन्वयक डॉ. कपिल गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और वक्ताओं को हार्दिक धन्यवाद दिया। डॉ. गुप्ता ने सूचित मतदान के महत्व को दोहराया और सभी को आयोजन से परे अपनी नागरिक भागीदारी जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

सीटी ग्रुप ने मतदान जागरूकता और ईवीएम प्रशिक्षण पर एक सेमिनार की मेजबानी की

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ने मतदान जागरूकता और ईवीएम प्रशिक्षण पर सेमिनार का आयोजन किया सीटी ग्रुप के छात्र कल्याण विभाग, स्वीप ने भारत चुनाव आयोग के सहयोग से मतदान जागरूकता और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग पर व्यावहारिक प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इंटरैक्टिव सत्रों और व्यावहारिक प्रदर्शनों के माध्यम से, प्रतिभागियों को मतदान के महत्व और ईवीएम की कार्यप्रणाली के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि. जसबीर सिंह पीसीएस, एडीसी शहरी विकास जालंधर। और एसवीईपी जालंधर के जिला नोडल अधिकारी। सम्मानित अतिथियों में डॉ. सुरजीत लाल, सहायक जिला नोडल अधिकारी स्वीप, प्रिं.सतपाल सोढ़ी जालंधर छावनी के स्वीप नोडल अधिकारी और प्रा. सुरिंदर पाल, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी जालंधर छावनी आदि शामिल हुए। अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि जसबीर सिंह ने चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के महत्व पर जोर दिया और मतदान जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सीटी ग्रुप की पहल की सराहना की। विशिष्ट अतिथियों ने भी बहुमूल्य जानकारी साझा की और प्रतिभागियों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का जिम्मेदारी से प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। ईवीएम के मास्टर ट्रेनर संदीप सागर ने व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों और कर्मचारियों को मतदान के बारे में जागरूकता प्रदान की और उन्हें चुनाव प्रक्रिया की बेहतर समझ प्रदान की। सीटी ग्रुप के छात्र कल्याण डीन डॉ.अर्जन सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों को उनकी उत्साही भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और संस्थान के छात्रों और कर्मचारियों के बीच नागरिक जुड़ाव और लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता दोहराई।

सीटी यूनिवर्सिटी को 'क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद विश्वविद्यालय' के रूप में किया गया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- हयात रीजेंसी, चंडीगढ़ में आयोजित ट्रिब्यून लाइफस्टाइल अवार्ड्स 2024 में सीटी यूनिवर्सिटी को "क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद यूनिवर्सिटी" के रूप में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पंजाब के माननीय वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सीटी यूनिवर्सिटी की शिक्षा और प्रतिभा विकास में उत्कृष्टता के लिए अपने अनुकरणीय योगदान के लिए सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर मनबीर सिंह को सम्मानित किया गया। ट्रिब्यून लाइफस्टाइल अवार्ड्स, जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता और नवाचार का जश्न मनाने के लिए प्रसिद्ध है, ने सीटी यूनिवर्सिटी को नवाचार, टिकाऊ प्रथाओं, उद्यमशीलता उत्कृष्टता, समावेशिता, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण, डिजिटल परिवर्तन, सामाजिक जिम्मेदारी, उद्योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया , प्रतिभा विकास, और प्रेरणादायक नेतृत्वके लिए मान्यता दी। इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डाॅ. मनबीर सिंह ने कहा कि 'क्षेत्र की सबसे भरोसेमंद यूनिवर्सिटी' का पुरस्कार मिलना बहुत अच्छा एहसास है। यह मान्यता शिक्षा में उत्कृष्टता की उनकी निरंतर खोज और आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए छात्रों को तैयार करने के प्रति उनके दृढ़ समर्पण को दर्शाती है।

डिप्स स्कूल में बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में प्री क्लास के बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई। प्राथमिक कक्षा के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में डिप्स चेन की वाइस चेयरपर्सन प्रीतिंदर कौर, सीईओ मोनिका मंडोत्रा, प्री-प्राइमरी विंग प्रभारी मोनिका मेहता ने हिस्सा लिया। प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने विभिन्न गीत गाए और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मंच का संचालन प्रेप और पहली कक्षा के बच्चों ने किया और उनके उत्साह और आत्मविश्वास ने अभिभावकों को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रेप के बच्चों ने एक नाटक भी प्रस्तुत किया जिसमें दयालु और सबके साथ अच्छा व्यवहार करने की सीख दी गई। अपने भाषणों में बच्चों ने माता-पिता, प्रिंसिपल और शिक्षकों को हमेशा उनका समर्थन करने और सीखने को मजेदार और  दिलचस्प बनाने के लिए धन्यवाद दिया। शिक्षक ने बच्चों की अब तक की स्कूली सफ़र के बारे में पीपीटी के माध्य्म से अभिभावकों को बताया । इसके बाद सभी बच्चों को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट और प्यारे-प्यारे कार्ड देकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसका उन्होंने खूब लुत्फ उठाया और इन पलों को यादगार बनाया। डिप्स चेन की वाइस चेयरपर्सन प्रीतिंदर कौर ने कहा कि डिप्स हमेशा बच्चों के प्रगतिशील दृष्टिकोण को समझकर उनका मार्गदर्शन करता रहा है। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने इस साल बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए अभिभावकों को बधाई दी । डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ​​ने सभी विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जब भी आप जीवन में कुछ अच्छा करते हैं तो इससे न सिर्फ आपकी जीत होती है बल्कि इसके साथ साथ अधियापक, अभिभावक और स्कूल की भी तरक्की होती है प्री-प्राइमरी विंग की प्रभारी मोनिका मेहता ने कहा कि जहां बच्चों को डिप्स में अच्छी शिक्षा मिलती है, वहीं माता-पिता उनके साथ जो भी समय बिताते हैं, उससे बच्चों में आत्मविश्वास और कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा होता है। हम अपना बचपन एक बार फिर अपने बच्चों के साथ बिताते हैं। स्कूल प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने कहा कि डिप्स इस परंपरा को हमेशा कायम रखेगा और समाज के प्रति अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाएगा। अभिभावकों ने अपने बच्चों के शिक्षक बलेसी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बच्चों को बहुत ही रोचक तरीके से पढ़ाकर उनका मनोबल बढ़ाया।

सेंट सोल्जर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिताएं का हुआ समापन

120से अधिक छात्रों को बांटे गए पुरूस्कार

इस खेल प्रतियोगिता से कॉलेज के खिलाडियों का हुनर बाहर निखर के आएगा : संगीता चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आज कॉलेज पिछले छे दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं आज हुई समापत। इस अवसर पर छात्रों को पुरस्कार वितरण एवं प्रोत्साहित करने के लिए  खेल निदेशक डॉ. पुष्करणा और सभी कॉलेज प्राचार्य एवं निदेशक और सभी स्टाफ ने प्रोग्राम के मुख्य अतिथि ग्रुप चेयरमैन एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा का स्वागत किया। सभी कॉलेजों  के स्पोर्ट्स छात्र बहुत अपने परिणामों के लिए बहुत उत्साहित थे। इस प्रतियोगिता में लगभग 400 से अधिक छात्रों  ने भाग लिया और प्रतियोगिताएं थी वॉलीबॉल, शतरंज, कैरम बोर्ड, कुश्ती, मार्शल आर्ट, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, शूटिंग, बॉडी बिल्डिंग, बेस्ट फिजिक, बेंच प्रेस, बैडमिंटन, लेफ्टओवर्स, डेडलिफ्ट्स, स्क्वॉट्स, लेग प्रेस, बाइसेप्स और भी बहुत कुछ।पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों द्वारा खेल की प्रदर्शनी, कल्चरल एक्टिविटीज, भंगड़ा, गतका और  बॉडीबिल्डिंग शामिल थी। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का प्रत्येक कॉलेज हर प्रतियोगिता के लिए हमेशा तैयार रहता है।

`

अलग-अलग टीमें अलग-अलग जोश के साथ भरपूर रही। सभी प्रतियोगिताएं सेंट सोल्जर के विशाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गईं है, जहां ग्रुप की सभी आयोजनों के संचालन के लिए राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मौजूद हैं। इस प्रतियोगिता मे विजेता छात्र रहे: महेश फार्मेसी कॉलेज शतरंज, प्रथम फार्मेसी शतरंज, युवराज लॉ शतरंज, खुबैब बस्ती मिट्ठू वबल, मनवीर सिंह बस्ती मिट्ठू वॉलीबॉल, रईस बस्ती मिट्ठू वबल, रजक अली बस्ती मिट्ठू वबाल, सलमान शरीफ बस्ती मिट्ठू वबाल, शारिक हसन बस्ती मिट्ठू वबाल, सुलेमान बस्ती मिट्ठू वॉलीबॉल, सरबजीत इंजीनियरिंग वॉलीबॉल, समीर दुग्ग इंजीनियरिंग वीबॉल, आयुष इंजीनियरिंग वॉलीबॉल , करमबीर इंजीनियरिंग कॉलेज वॉलीबॉल, प्रिंस बैंगर इंजीनियरिंग कॉलेज वॉलीबॉल आदि छात्रों ने विभिन्न स्थान प्राप्त किए, और ओवरआल चैंपियन का खिताब कमल सोलंकी को-एड कॉलेज (रेसलिंग गोल्ड , बॉडी बिल्डिंग , क्लासिक फीज़ीक), कोमलप्रीत कौर लॉ कॉलेज (पॉवेरलिफ्टिंग), समीर दुग्ग इंजीनिरिंग कॉलेज (पॉवरलिफ्टिंग, स्ट्रेंथ  बिल्डिंग) छात्रों की झोली पड़े। सभी विजेता छात्रों को पुरूस्कार वितरित कर  ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विजेता छात्रों बधाई दी और कहा की इस स्पोर्ट्स डे से हमारे सेंट सोल्जर से बहुत सारे खिलाड़ियों का हुनर निखर के आएगा और सभी छात्रों को ऐसे ही प्रतियोगिताओं मैं भाग लेने को कहा।

बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया

अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी कॉलेज फारॅ विमेन के विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।  यह समारोह विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकियों पर आधारित था। बीएससी मेडिकल, नॉन-मेडिकल और बायोटेक्नोलॉजी की लगभग 170 छात्राओं  ने चार्ट, मॉडल और कोलाज बनाकर कार्यक्रम में भाग लिया। छात्राओं ने खेल और प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान के मूलभूत नियमों को समझाया। कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। इस अवसर पर बोलते हुए प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने कहा कि विज्ञान देश की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, भारत को वैज्ञानिक क्षेत्र में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने के लिए छात्राओं के बीच वैज्ञानिक कौशल को बढ़ावा देने की जरूरत है।

दोआबा कालेज में अभिव्यक्ति समागम आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ऐजुकेशन विभाग द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती को समर्पित अभिव्यक्ति – इंटर कालेज कम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें श्री ध्रुव मित्तल-कोषाध्यक्ष कालेज प्रबन्धकीय समिति बतौर मख्य मेहमान, श्री सुशील कुमार-वैदिक स्कॉलर बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चन्द्र-विभागाध्य, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने किया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने स्वामी दयानंद सरस्वती के समाज में शिक्षा के उत्थान में उनके बहुमूल्य योगदान की चर्चा करते हुए आर्य शब्द की उत्पत्ति एवं महत्व पर प्रकाश डाला । डॉ. भण्डारी ने कहा कि स्वामी दयानंद ने समाज के लोगों को एक जागृत सभ्यता के रूप में देखा व उन्हें सामूहिक मानवीय उत्थान के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सुशील कुमार ने अपना व्याख्यान में स्वामी दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं के अनुसार शिक्षा का असली लक्ष्य व उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों एवं कर्दों कीमतों का विकास करना होता है । इस मौके पर पंजाब के 10 कालेज के विद्यार्थियों ने डैक्लामेशन कॉन्टेस्ट, पोर्टैट मैकिंग, स्लोगन राईटिंग एवं पॉवरप्वाईंट प्रैजेंटेशन में भाग लिया। डैक्लामेशन में अनुराग सैनी- गुरू विरजानंद गुरूकूल करतारपुर ने प्रथम, चाहतप्रीत-के.एम.वी. ने द्वितीय तथा राधिका-सैंट सॉल्जर कॉलेज ऐजुकेशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोर्टैट मैकिंग में संजना-जीएन खालसा कालेज, संघटेसिया ने प्रथम, यांगचेन-एचएमवी ने द्वितीय तथा कृषण-एसडी कालेज, जालन्धर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राईटिंग में मेघा-एचएमवी ने प्रथम, वनिता-के.एम.वी. ने द्वितीय तथा रिया-एचएमवी ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया। पावरप्वाईंट प्रैजेंटेशन ने स्वाति व श्रुति-के.एम.वी. ने प्रथम, हरलीन व अकांशा-एमजी कालेज ने तृतीय व रूचि-सैंट सॉल्जर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, गणमानीयों एवं डॉ. अविनाश चन्द्र ने विजयी विद्यार्थियों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। इससे पहले डॉ. अविनाश चन्द्र-विभागाध्य ने कहा कि अभिव्यक्ति इंटर कॉलेज प्रतिस्पर्था करवाने का उद्देश्य सभी ऐजुकेशन से सम्बिन्धत कालेज के विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां पर वह अपनी शिक्षा पद्दति से सम्बन्धित हुनर की सही अभिव्यक्ति कर सके। डॉ. मनजीत कौर ने मंच संचालन बखूबी किया। प्रो. जसविन्द्र सिंह ने उपस्तिथि का धन्यवाद किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar