(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया | एच ऍम वी के सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

एमएलयू डीएवी कॉलेज में शानदार क्रिसमस समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- फगवाड़ा के एमएलयू डीएवी कॉलेज में 23 को क्रिसमस सेलिब्रेशन हुआ दिसंबर 2023। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. के मार्गदर्शन में हुआ। किरणजीत रंधावा. मनमोहक गतिविधियों की शृंखला के साथ, इस कार्यक्रम की पहचान बन गई एकजुटता और शांति के संदेश के साथ. प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने कहा, ''हमारा संस्था व्यापक शिक्षा प्रदान करने और इसे बढ़ावा देने के लिए समर्पित है जीवंत समुदाय. हमारा उद्देश्य सद्भाव और उत्साह का माहौल बनाना है, जहां हर कोई एक साथ आ सके उन्होंने आगे कहा कि क्रिसमस, संदेश देता है 'जुनून', करुणा, एकता का संदेश, और हमें इसका सही अर्थ सिखाएं पैगंबर यीशु और मानवता के लिए उनका मिशन। क्रिसमस की भावना प्रस्तुत की गई छात्रों द्वारा संगीतमय प्रदर्शन, कविता पाठ और क्रिसमस ट्री के साथ सजावट. कार्यक्रम में शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया जिसका उद्देश्य एकजुटता की भावना को बढ़ाना था।

दर्शन अकादमी में करवाया गया सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट वीक

जालंधर (कुलविन्दर) :- प्रधानाचार्य दिनेश सिंह के मार्गदर्शन और अध्यक्षता में दर्शन अकादमी सी० से० स्कूल जालंधर में सामाजिक विज्ञान विषय का प्रोजेक्ट तीक मनाया गया। सप्ताह भर चले इस प्रोजेक्ट तीक में बच्चों ने बेकार हुई वस्तुओं और पदार्थ से अनेक प्रकार के मॉडल तैयार किया और उस मॉडल के जरिए उन्होंने विश्व और देश की सामाजिक आर्थिक, भौगोलिक और राजनीतिक परिस्थितयों को दिखाने का प्रयास किया। बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग, लिंग समानता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं निर्माण, प्रदूषण, प्राकृतिक आपदाओं को रोकने तथा राष्ट्रीय तथा धार्मिक विरासत जैसे गंभीर विषयों के मॉडल और चार्ट को प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रुप में जिला राजस्व अधिकारी (जालंधर) अरविंद प्रकाश वर्मा जी पहुँचे। सामाजिक विज्ञान की इस प्रदर्शनी को देखने के लिए सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि और अभिभावको ने प्रदर्शनी में बने मॉडल और चार को देखकर उनकी सराहना की और पर्यावरण तथा पृथ्वी को बचाने तथा सतत विकास हेतु बच्च को प्रोत्साहित किया। प्रोजेक्ट वीक की थीम सतत विकास थी। इस परियोजना में पहली ऐ कक्षा बारह (12) तक के विद्‌यार्थियों ने. भाग लिया। इस अवसर पर विद्‌यालय प्रबंधक कमेटी सदस्य दीपक जौड़ा भी उपस्थित रहे।

एचएमवी में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पूर्ण श्रद्धा से मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय में ‘स्वामी श्रद्धानंद’ जी का बलिदान दिवस पूर्ण श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया तथा सभी नॉन टीचिंग एवम् टीचिंग सदस्यों ने स्वामी श्रद्धानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आगे नमन् किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने स्वामी जी के समाज के उत्थान में महत्त्वपूर्ण कार्यों को सबके साथ सांझा करते हुए कहा कि स्वामी जी ऐसी विभूति हैं जिन्होंने आर्ष शिक्षा पद्धति पुन: स्थापित कर अंग्रेजी शिक्षा-नीति को करारा जवाब देने का साहस किया। वह एक निर्भीक संपादक, सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक, शुद्धि अभियान के प्रणेता तथा महर्षि दयानन्द जी के उत्तराधिकारी थे। हमें हमारे नेताओं से प्रेरणा लेनी चाहिए और हमारा तो डी.ए.वी. संस्थानों से जुड़े होने के कारण परम कत्र्तव्य है कि हम इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लें और ‘सत्य’ तथा ‘समाज कल्याण’ के कार्यों में बढ़-चढ़ कर योगदान दें। इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ ने स्वामी जी की जीवनी की कुछ यादें सबके साथ सांझा की और स्वामी जी जैसे चमत्कारी एवम् प्रेरक व्यक्तित्व जिन्होंने लोक कल्याण के लिए अपनी संपत्ति दान कर देने वाले अमर बलिदानी को नमन् किया। इस अवसर पर सुपरिटेंडेंट्स पंकज ज्योति, लखविंदर सिंह व रवि मैनी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी टीचिंग तथा नॉन टीचिंग सदस्यों ने स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन् किया। शान्ति पाठ से यज्ञ सम्पन्न हुआ तथा कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

के.एम.वी. द्वारा भारत की नई शिक्षा नीति के अनुसार कई सुधारों एवं नए प्रयत्नों की हुई शुरूआत : प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

विलक्षण्ता से भरपूर के.एम.वी. द्वारा चलाए जा रहे वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम छात्राओं को सफलता की नई उचाइयों की ओर लेकर जाने में सहायक

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था,कन्या महाविद्यालय, जालन्धर जो ऑटोनॉमस दर्जे की प्राप्ति के साथ उच्च श्रेणी के शिक्षा संस्थानों में शामिल है, के द्वारा भारत की नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुधारों एवं बदलावों को लाने की पहल की गई है। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि पंजाब का पहला महिला ऑटोनामस कॉलेज होने के नाते कन्या महाविद्यालय द्वारा 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप विभिन्न कोर्सेका के सिलेबस को कई अहम और दूरदर्शी यत्नों के साथ अपडेट किया गया है। कई नए प्रोग्रामों के साथ-साथ हर सेमेस्टर के लिए वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। प्रत्येक छात्रा के लिए इन सभी प्रोग्रामों को लाकामी करने के साथ-साथ इनके ग्रेडका छात्राओं के डिटेल माक्र्स कार्ड पर दर्शाए जाते हैं, और पूर्ण तौर पर यह प्रोग्राम छात्राओं के लिए नि:शुल्क हैं। विभिन्न सेमेस्टरों के लिए वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम इस प्रकार हैं:-

सेमेस्टर पहला फाउंडेशन प्रोग्राम

सेमेस्टर दूसरा मोरल एजुकेशन प्रोग्राम

सेमेस्टर तीसरा जेंडर सेंसटाइजेशन/पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम

सेमेस्टर चौथा शोशल आउटरीच प्रोग्राम

सेमेस्टर पाँचवां इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड क्रिएटिव थिंकिंग/जॉब रीडीनेस प्रोग्राम

इन सभी प्रोग्रामों की रूपरेखा छात्राओं के संपूर्ण विकास और प्रगति को केन्द्र में रखकर ही तैयार की गई है तथा यह प्रोग्राम जहां उन्हें जीवन जाच सिखाने में सक्षम हैं वहीं साथ ही उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में भी मददगार साबित होते हैं। पहले सेमेस्टर के लिए कारूरी फाउंडेशन प्रोग्राम का मकसद स्कूल और उच्च शिक्षा के अंतर को खत्म करना है। सबसे फायदेमंद इस प्रोग्राम को नई छात्राओं के लिए डिकााइन किया गया है जिसमें उनके बौद्धिक विकास के मद्देनजर विभिन्न वैश्विक स्तरीय पहलुओं, मानव बौद्धिक विकास की कहानी, आधुनिक भारत के निर्माण आदि कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की जाती है ताकि वह अमीर मानवीय विरासत को जिम्मेदार नागरिक के तौर पर आगे ले जा सके। दूसरे सेमेस्टर के लिए मोरल एजुकेशन प्रोग्राम शिक्षा के क्षेत्र के साथ जुड़े नैतिक सरोकारों पर केंद्रित है तथा इसका मकसद छात्राओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हुए उनकी सोच को एक उचित मार्ग प्रदान करने के साथ-साथ आतम विश्लेषण और प्रगति पथ की ओर बढऩे के लिए प्रेरित करता है। तीसरे सेमेस्टर में जेंडर सेंसटाइजेशन प्रोग्राम समय की मांग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। विभिन्न मानवीय कार्यों में इसकी जरूरत को महसूस करते हुए छात्राओं को विभिन्न जेंडर इश्यूका के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है, ताकि शिक्षा के साथ उचित बदलाव  लाया जा सके। छात्राओं के अंदर इन मुद्दों से संबंधित सकारात्मक सोच पैदा करने के मकसद के साथ उन्हें लिंग आसमानता, भेदभाव आदि के संबंध में संबेदनशील करना है ताकि वह समानता का प्रचार कर सकें। इस सेमेस्टर के लिए छात्राओं को दूसरी ऑप्शन के तौर पर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट को रखा गया है जिसका मकसद छात्रों का संपूर्ण विकास करते हुए उनको सशक्त बना कर उद्देश्य पूर्ण ज्ञान प्रदान करना है। सेमेस्टर चौथा में शोशल आउटरीच प्रोग्राम का उद्देश्य छात्राओ को विभिन्न मानवीय और सामाजिक मुद्दों पर जानकारी प्रदान करना है ताकि उनके अंदर मानव पीड़ा को समझने की सोच और संवेदना पैदा की जा सके। सेमेस्टर पांचवा में इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड क्रिएटिव थिंकिंग/ जॉब रेडिनस प्रोग्राम छात्राओं को विभिन्न इन्नोवेटिव बिजनेस मॉडलका के साथ संबंधित क्षेत्र में एक सफल उद्यमी के रूप में अपने आप को स्थापित करने की सीख प्रदान करता है। इसके फलस्वरूप छात्राओं के द्वारा स्टार्ट-अप लेते हुए खुद के ब्युटि सलून, फैशन बूटीक, बेकरी, डाईट कलिनिक, वीडियो एडिटिंग आदि को सफलतापूवर्क शुरू किया जा चुका है। यह सब बिल्कुल नवीनतम और अपने आप में पहले के.एम.वी. में वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम छात्राओं को बेहतरीन एवं जिम्मेदार वैश्विक स्तरीय नागरिक बनाने में कारगर साबित होते हैं और इन सभी लाकामी प्रोग्रामों के क्रेडिटस छात्राओं के डिटेलड मार्कस कार्ड पर भी जुड़ते है। इन सभी के इलावा विद्यालय में छात्राओं के  सर्वपक्षीय विकास के मद्देनकार कई इनोवेटिव प्रोग्राम जैसे:- स्कूल आफ कम्युनिकेशन्का, स्टूडैंट मैंटरिंग प्रोग्राम, स्कूल आफ पर्सनेलिटी डिवेल्पमैंट, सैंटर फार लीडरशिप डिवेल्पमैंट एंड लाईफ लौंग लर्निंग, आई.ए.एस., पी.सी.एस., बैंक,पी.ओ., यू.जी.सी., सुरक्षा सेवाओं आदि की तैयारी के लिए स्कूल फार कम्पेटेटिव इग्कााम्स, के.एम.वी. इन्सीचियूशन्का इन्वोवेशन काउंसिल, काउंसलिंग (जर्नल एवं कैरियर), सी.ए. कोचिंग, इन्सीचियूट आफ आईलैटस, विदेशी प्राध्यापकों के द्वारा विदेशी भाषाओं का ज्ञान, योग एवं सैल्फ डिफैंस कक्षाएं, सैंटर फार रिसर्च एंड इनोवेशन आदि को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है जो कि उनकी प्रोफैशनल ग्रोथ में भी मददगार है। प्रत्येक वर्ष विद्यालय में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन आदि से प्राध्यापक आकर विदेशी भाषाओं का ज्ञान छात्राओं को प्रदान करते हैं। इन्सीचियूट आफ आईलैटस के द्वारा इच्छुक छात्राओं को आन कैंपस ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। छात्राओं में लीडरशिप के गुणों को पैदा करने के लिए सैंटर फार लीडरशिप डिवलैपमैंट एंड लाईफ लौंग लर्निंग बेहद कारगर है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा कन्या महाविद्यालय को प्राप्त इन्सीचियूशन्का इनोवेशन काऊंसिल युवा छात्राओं को विभिन्न उद्दमी प्रयत्नों के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें अपनी प्रतिभा को उजागर करने के लिए एक उचित मंच प्रदान करती है। स्टूडैंट मैंटरिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत प्रत्येक अध्यापक के द्वारा 10-15 छात्राओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। छात्राओं को सभी ओर से सशक्त बनाने के मकसद के साथ योग एवं सैल्फ डिफैंस की कक्षाएं भी पूर्ण गम्भीरता के साथ चलाई जाती है। अन्त में मैडम प्रिंसीपल ने कहा कि के.एम.वी. द्वारा सफलतापूर्वक चलाए जा रहे सभी प्रोग्राम विद्यालय की लड़कियों की शिक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्धता की सदा हामी भरते है।

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, में चार दिनों से चल रहे इस समारोह का हर्षोल्लास के साथ स्कूल के प्रिंसिपल निर्मल वासुदेवा के नेतृत्व में हुआ समापन, स्कूल के डायरेक्टर वाई. पी. कौशल व अन्य स्टॉफ मेंबर्स ने मुख्य अतिथि, ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा का स्वागत किया, जिसमें समारोह की शुरुवात मुख्य अतिथि द्वारा ज्योति प्रजलित कर के की गई और छात्रों ने गणेश वन्दना कर गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

स्कूल के लगभग 1200 से अधिक (नर्सरी से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के छात्र ) इस समारोह का हिस्सा बने, जिनको विभिन्न भागों में बांटा गया था। जिसमें नन्हें छात्रों द्वारा नृत्य में कथक, कवालियां, बौने का नृत्य, झूमर, अनेकता में एकता का नृत्य और लघु नाटिका में देश को नशा मुक्ति का संदेश देने वाली लघु नाटिका, सोशल मीडिया के दुरुपयोग आदि नाटकों से दर्शकों को सकारात्मक संदेश दिया।

इसके इलावा छात्रों ने  गिद्दा, भांगड़ा आदि पेश कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। समारोह में मुख्य अतिथि चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने शिक्षा में अवल स्थान प्राप्त कर्ता विद्यार्थीयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थीयों की प्रदर्शनीयों के पीछे प्रयासों की खूब सराहना की ओर उन्हें ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

इनोसेंट हार्ट्स में बेस्टोवल टू द बेस्ट वार्षिक उत्सव सम्पन्न: मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के अंतर्गत इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 'बेस्टोवल टू द बेस्ट' का आयोजन किया गया, जिसमें इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कँवरदीप सिंह (चेयरमैन,पंजाब स्टेट चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन) ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई तथा प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सरीन ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा माँ सरस्वती का मंत्रोच्चारण किया गया और तत्पश्चात कार्यक्रम का आरंभ भगवान नटराज जी की वंदना से हुआ। विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत आर्केस्ट्रा, रोबोटिक डांस, वेस्टर्न डांस, फ़्यूजन बैले व हिप-हॉप नृत्यों ने समां बाँध दिया। देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य की अत्यंत सराहना हुई। डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे 'दिशा-एक प्रयास' के तहत ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रशंसनीय प्रयासों व कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि मेडिकल के क्षेत्र में भी बौरी मेमोरियल ट्रस्ट ने कई उपलब्धियाँ हासिल कर प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट युवाओं  की बेहतरी के लिए सतत प्रयासरत है। ट्रस्ट प्रौद्योगिकी को जोड़कर शिक्षण पद्धति में नवीनता लाने की कोशिश करता है। सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि सुमन सरीन, डॉ चंद्र बौरी (मैनेजिंग डायरेक्टर ,मेडिकल सर्विसेज इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप), संदीप जैन(ट्रस्टी) के .के. सरीन (फाइनेंस एडवाइज़र)  ने नेशनल तथा स्टेट लेवल पर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए, इस अवसर पर पांचो स्कूलों तथा बी एड कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के चेक भी प्रदान किये। सुमन सरीन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी प्रशंसा की तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। मंच का संचालन स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों ने बखूबी संभाला। तत्पश्चात वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कंवरप्रीत सिंह, डॉक्टर अनूप बौरी ( इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन ), डॉक्टर रमेश सूद (बौरी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट) एवं डॉक्टर पलक गुप्ता बौरी  ने कक्षा 10वीं व 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को  पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नृत्य, संगीत, एक्टिंग, के क्षेत्र में पाँचो स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर्स को भी सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि कंवरप्रीत सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बौरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा समाज की भलाई के लिए किए गए कार्य वास्तव में प्रशंसा के योग्य हैं। यह संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रही है। समारोह मे डॉक्टर रोहन बौरी (डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल सर्विसिज, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) तथा बोरी मेमोरियल ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। दिनेश अग्रवाल की तरफ से उनके पुत्र अर्चित व भतीजे ध्रुव की याद में अदिति बजाज (ग्रीन मॉडल टाऊन) को सुमन सरीन ने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया, जिसमें ट्राॅफी के साथ 5100  रुपए कैश पुरस्कार दिया गया। लोहारां की छात्रा यशिका शर्मा व नूरपुर की छात्रा गुरनयम कौर को फाउंडर मैडम कमलेश बौरी की याद में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ़ स्कूल्स शैली बौरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ़ कॉलेजेस आराधना बौरी द्वारा घोषित पुरस्कार (ट्रॉफी के साथ 5100/रुपए कैश) देकर स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।  विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत  प्रसिद्ध लोकनृत्य भाँगड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। अंत में सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों ने मिलकर स्कूल गीत प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया।

एच.एम.वी. में एनएसएस शिविर का तीसरा दिन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के एन.एस.एस. विभाग ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष कैंप के तीसरे दिन वालंटियर्स ने स्वच्छता अभियान व वोटर जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। गाँव गिलाँ में जाकर सरकारी मिडल स्कूल में बागीचे की सफाई की तथा वहां पेड़ों की पुताई करके स्कूल के उपवन की शोभा बढ़ाई। वालंटियर्स ने गाँववासियों के घरों में जाकर उन्हें मतदान की महत्ता के बारे में जागरूक किया तथा वहां दीवारों पर मतदान जागरूकता संबंधी सुंदर नारे भी लिखे। गांव की आंगनवाड़ी में जाकर वालंटियर्स ने वहां बच्चों को खाने-पीने की चीजें वितरित की। गिलां गांव से वापिस आकर वालंटियर्स ने खाना खाने के बाद कालेज के पंजाबी विरसा प्रांगण की सफाई की। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वालंटियर्स को हित्त-चित्त से सेवा कार्य के लिए शाबाशी दी। इस अवसर पर कैंप में डॉ. ज्योति गोगिया, हरमनु, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. बलविंदर व परमिंदर भी उपस्थित थे।

एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर जालंधर ने आउटगोइंग क्लास को विदाई दी

जालंधर (अरोड़ा) :- एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर ने बारहवीं कक्षा को भावभीनी विदाई दी। सभी ने मिश्रित भावनाओं के साथ विशेष दिन का आनंद लिया। 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की दिल छू लेने वाली प्रस्तुतियों ने महफिल लूट ली। विद्यार्थियों ने विभिन्न नृत्य विधाओं और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में रोमांचित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रोमांच और रंग जोड़ने के लिए विद्यार्थियों द्वारा कई मनोरंजक खेल खेले गए। के.एस. रंधावा, प्रिंसिपल, एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर ने सभी छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

छात्रों को संगीता भाटिया हेडमिस्ट्रेस और अकादमिक कोर्डिनेटर, इंद्रप्रीत कौर सीबीएसई कोऑर्डिनेटर, सुखम इंचार्ज प्री प्राइमरी विंग, अमरदीप कौर कोर्डिनेटर सीनियर सेकेंडरी विंग, और सतविंदर सिंह कॉर्डिनेटर सेकेंडरी विंग द्वारा हार्दिक आशीर्वाद दिया गया। हेड बॉय केशव कपूर और हेड गर्ल जिया परमार ने उन्हें सच्चे इंसान के रूप में आकार देने और उन्हें बाहरी दुनिया में आवश्यक हर तरह के जीवन कौशल प्रदान करने के लिए स्कूल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

आई.के.जी पी.टी.यू मुख्य कैम्पस में विकसित भारत 2047 विषय पर विशेष सत्र आयोजित

"विकसित भारत 2047" के लिए युवा-युवतियों की भूमिका अहम, आइडिया अवश्य साँझा करें : कुलपति डा.सुशील मित्तल

जालंधर (अरोड़ा) :- देश की आबादी में युवाओं की संख्या अधिक है, युवा शक्ति ही देश का भविष्य है! यही शक्ति मिलकर, बेहतर आइडिया से काम करते हुए, 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाएगी! विभिन्न बेहतर आइडिया के लिए देश में "विकसित भारत 2047" विषय से अभियान शुरू है, आइये मिलकर इसमें भागीदारी निभाएं! यह निमंत्रण आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के कुलपति डा. सुशील मित्तल की तरफ से युवा पीढ़ी को दिया गया है! कुलपति डा.मित्तल यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस में आयोजित "विकसित भारत 2047" विशेष सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे! उन्होंने इस अभियान में 25 दिसंबर तक अपना आइडिया दर्ज करवाने के लिए स्टूडेंट्स को भारत सरकार की सबन्धित वेबसाइट mygov.in पर  "विकसित भारत 2047" के तले अपना आइडिया दर्ज कराने को प्रेरित किया! कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए! उन्होंने स्टूडेंट्स के बीच विषय की  अहमियत  चर्चा की! कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण विभाग की ओर से किया गया! डीन अकादमिक प्रोफेसर (डॉ.) विकास चावला ने मुख्य वक्ता के रूप में सभी को संबोधित किया। उन्होंने सभी से अंदर के भाव को इस संदर्भ में जागृत करते हुए ईमानदार प्रयास के लिए प्रेरित किया! डीन छात्र कल्याण डॉ. गौरव भार्गव ने "विकसित भारत" विषय पर जानकारी साझा की। इसका लक्ष्य देश को उसकी आजादी के 100वें वर्ष यानी 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है। देश के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी इस विजन में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलू शामिल हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यू.जी.सी) ने इस संदर्भ में सभी युवाओं के लिए इसमें भागीदारी की प्रक्रिया भी जारी की है! अभियान के तहत युवाओं की आवाज को पहचाना जाएगा और उनके विचारों को संबोधित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विषय के लिए 3 पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर डीन फैकल्टी डा.सतबीर सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार इंजीनियर सुनील कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश शर्मा, सहायक प्रोफेसर एवं एन.एस.एस इंचार्ज डा.चंद्र प्रकाश, सहायक निदेशक (यूथ सर्विसेस) समीर  शर्मा व अन्य उपस्थित रहे! इस सत्र में यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स, फैकल्टी, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर हिस्सा लिया! 

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने चार साहिबज़ादों के शहादत दिवस पर दी श्रृद्धांजलि

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, अर्जुन नगर के कैंप्स में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के शहीदी दिवस को मनाया गया। इस संबंध में स्कूल में धार्मिक समागम के दौरान छात्रों ने शबद कीर्तन, वार कविशरी गा कर इतिहास की जानकारी देते हुए "साहिबजादा अजीत सिंह", "जुझार सिंह", "ज़ोरावर सिंह", "फतेह सिंह" एवं अन्य शहिदों के बारे में बताया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल मनीश अरोड़ा एवं अन्य स्टॉफ मेंबर्स ने बच्चों के साथ बैठ कर पूरी विधि परम्परा से श्रद्धांजलि दी, इसी के साथ ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने स्कूल के छात्रों को ऐसे ही शूरवीरों की शहादत को हमेशा याद और उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar