(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

सीटी ग्रुप ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और साहिबजादों की शहादत को श्रद्धापूर्वक याद किया

जालंधर (अरोड़ा ) :- सीटी ग्रुप ने ऐतिहासिक साका सरहिंद की स्मृति में गुरु गोबिंद सिंह जी और साहिबजादों की शहादत को समर्पित किया । इस कार्यक्रम में एस.जी.पी.सी अमृतसर के धार्मिक अध्ययन प्रभारी डाॅ. जोगेश्वर सिंह का एक विशेष लैक्चर था, जिन्होंने इस आयोजन पर  आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व पर गहरी अंतर्दृष्टि साझा की। कार्यक्रम की शुरुआत सीटी म्यूजिकल सोसायटी के शबद गायन से हुई। डॉ. जोगेश्वर सिंह के विशेष  लैक्चर में साका सरहिंद के दौरान गुरु गोबिंद सिंह जी और साहिबजादों द्वारा किए गए बलिदानों के बारे में जानकारी दी । शिक्षक सदस्यों और छात्रों  ने श्रद्धापूर्वक ऐतिहासिक कथा और आध्यात्मिक शिक्षाओं को श्रद्धापूर्वक सुना।

इस अवसर पर बहादुरी का प्रतीक पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गतके का भी प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद लंगर सेवा हुई। सीटी ग्रुप के कैंपस डायरेक्टर डाॅ. जी. एस सिद्धू सहित प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। स्टूडेंट वेलफेयर  के डीन डाॅ. अर्जन सिंह; संस्थानों के प्रमुख; शिक्षक सदस्यों और छात्रों, सभी ने स्मरण और एकता का सामूहिक माहौल बनाया। विशिष्ट वक्ता डॉ. जोगेश्वर सिंह ने ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं को देखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “गुरु गोबिंद सिंह जी और साहिबजादों की शहादत को चिह्नित करके, हम न केवल उनके बलिदानों को श्रद्धांजलि देते हैं, बल्कि न्याय और धार्मिकता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता से प्रेरणा भी लेते हैं।

दर्शन अकादमी में मनाया गया चारों साहिबजादों का वीर बाल दिवस

जालंधर (कुलविंदर ) :- गुरु गोबिंद सिंह के बेटों के बलिदान को याद करते हुए दर्शन अकादमी. सी० से० स्कूल जालंधर में वीर बाल दिवस मनाया गया। दस दिन मुगलों के खिलाफ लड़‌ते हुए गुरु गोबिंद सिंह के चारों पुत्रों की वीरता और गौर्य को याद किया गया। गुरु गोबिंद के पुत्रों की वीरता ने लाखों लोगों को प्रेरित किया। इस पावन पर्व पर विद्यालय में अनेक गतिविधियाँ करवाई गई।

छेवी पातशाही गुरुद्वारा बस्ती शेख के कथावाचक ... ज्ञानी गुरमीत सिंह ने वि‌द्यार्थियों को इस दिवस और इससे जुड़े इतिहास के बारे में बताया। इसके अलावा शिक्षिकाओं के एक समूह ने शब्द - कीर्तन गाया। प्री० प्राइमरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के अनेक बच्चों ने गुरु गोबिंद सिंह तथा चारों साहिबजादों से जुड़ी वीरता की कविताएँ और शब्द सुनाए। इसके अलावा बच्चों से सिख इतिहास से जुड़े प्रश्नों को क्विज के रुप में पूछा गया। प्रधानाचार्य ने कथा वाचक सरदार गुरमीत सिंह को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।

एच.एम.वी. में एनएसएस शिविर का चौथा दिन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में चल रहे एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष कैंप का चौथा दिन नशा मुक्त भारत के प्रयासों को समर्पित रहा। वॉलंटियर्स ने गाँव गिलाँ में नशा मुक्त भारत के लिए रैली निकाली व गाँववासियों को नशे के कुप्रभावों से परिचित करवाया। नशा-मुक्त भारत विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फाईन आट्र्स विभाग के डॉ. शैलेन्द्र ने निर्णायक की भूमिका निभाई। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत वॉलंटियर्स ने कॉलेज के ईको पार्क की सफाई की। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वॉलंटियर्स को नशे को समाज का अभिशाप बताते हुए युवाओं को इससे कोसों दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैंप में डॉ. ज्योति गोगिया, हरमनु, डॉ. बलविंदर सिंह व परमिंदर सिंह भी मौजूद थे।

इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स के बच्चों ने बड़े उत्साह से मनाया क्रिसमस

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड) के इनोकिड्स में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर नन्हें बच्चों के लिए 'सांता क्रूज़ पार्टी' का आयोजन किया गया। सांता क्लॉज की पोशाक में सजे बच्चे बहुत मनमोहक लग रहे थे। सांता बनकर आए बच्चों ने दूसरे बच्चों की कक्षाओं में जाकर टॉफियाँ बाँटी। सबने मिलकर गीतों की धुन पर नृत्य किया। नन्हें बच्चों ने प्रभु यीशु के जीवन से संबंधित एक सुंदर नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में क्रिसमस ट्री सजाया गया। कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन से संबंधित कई रोचक प्रसंगों की जानकारी  दी। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने जीवन पर्यंत मानवता की राह पर चलने की शिक्षा दी और मानवता की रक्षा के लिए ही उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने प्रभु यीशु के जीवन, उनके त्याग व आदर्शों  पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें प्रभु यीशु की दी हुई शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए और सभी धर्मों को एक समान सम्मान देना चाहिए।

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के विभिन्न शाखाओं ने की ग्रैंड सेलिब्रेशन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के, मान नगर, खांबरा, कपूरथला रोड एवं विभिन्न शाखाओं में  'क्रिसमस डे' को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसमें स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं अन्य स्टाफ मेंबर्स  के नेतृत्व में नन्हे छात्र "सेंटा क्लॉस एवं परियां" बन कर प्रभु यीशु मसीह जी की महिमा गाई, और उनके इतिहास को जाना, और यही नहीं सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मान नगर के छात्रों ने 'यूक्रेन एवं हमास' के लिए शांति का संदेष दिया, इस पर्व को मनाने के बाद स्कूल स्टाफ के द्वारा बच्चों को गिफ्ट्स, चॉकलेट्स, टॉफ़ी आदि बाँटी गई।

इसी अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को बिना भेदभाव के एक साथ मिलझुल कर हर पर्व ख़ुशी से मनाने के लिए प्रेरित किया।

के.एम.वी. में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया क्रिसमिस का त्योहार

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- विभाग, हॉस्टल एवं पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के द्वारा क्रिसमिस का त्योहार मनाया गया . इस अवसर पर क्रिसमिस कैरल्स, अंग्रेज़ी गीत, कविता उच्चारण, क्रिसमिस तथा नव वर्ष से संबंधित कार्ड बनाने जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी सहभागिता के साथ आपसी प्रेम प्यार, खुशहाली एवं शांति का संदेश दिया. इसके साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्राओं ने क्रिसमस के त्यौहार को दर्शाती हुई बेहद सृजनात्मक ढंग से दीवार सजाकर त्यौहार की खुशियों को साझा किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर क्रिसमस के त्योहार की सभी को मुबारकबाद देते हुए प्रभु यीशु मसीह द्वारा  वैश्विक स्तर पर आपसी तालमेल, सद्भावना  एवं गरीबों और दुखियों का सहारा बनने जैसे उपदेशों को धारण करने की अपील की ताकि  समाज की बेहतरी एवं विकास के लिए हर किसी के द्वारा अपना योगदान डाला जा सके. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, अध्यक्षा,अंग्रेज़ी विभाग तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा हॉस्टल स्टाफ और छात्रों के द्वारा किए गए  प्रयत्नों की प्रशंसा की।

डी ए वी कॉलेज जालन्धर में शीतकालीन एनएसएस शिविर का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालन्धर की एनएसएसइकाई की ओर से प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के दिशा निर्देश में सप्तदिवसीय शीतकालीन शिविर का आरम्भ हुआ, जिसमें प्रथम दिवस के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में प्राचार्य डॉ राजेश कुमार उपस्थित हुए। स्वयंसेवकों और‌ कार्यक्रम अधिकारियों की ओर से उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्राचार्य ने‌ एन.एस.एस.के ध्येय से छात्रों को अवगत करवाया और‌ शिक्षा का अर्जन करने के साथ-साथ समाज सेवा और‌ एक अच्छा व्यक्तित्व निर्माण करने के लिए इस प्लेटफार्म से जुड़ने को अनिवार्य बताया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से वर्तमान में सामाजिक बुराईयों और‌ कुरीतियों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने को समय की मांग बताया और मोबाइल फ़ोन के निरन्तर प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा की।

समन्वयक डॉ साहिब सिंह ने सात दिन में सम्पन्न होने वाले शिविर में कार्यक्रम की सम्पूर्ण  रूप रेखा से और इस दौरान गोद लिए ग्राम नन्दनपुर‌ में चलने वाली गतिविधियों से स्वयंसेवकों को अवगत करवाया। इस दौरानपंजाबी विभाग से‌ उपविभागाध्यक्ष प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा ने स्वयंसेवकों के साथ अपने‌ अनुभवों को सांझा किया।मंच संचालन की भूमिका कार्यक्रम अधिकारी प्रो.विवेक शर्मा द्वारा निभाते हुए गीताजयन्ती के उपलक्ष्य में छात्र जीवन में इसकी उपयोगिता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अन्त में डॉ गुरजीत कौर ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्रो.गगन मदान, डॉ वरूण वशिष्ठ, पीआरओ डॉ विनोदकुमार,प्रो.गुरजीत सिंह, प्रो. साहिल, प्रो. राहुल, डॉ विजय पराशर(कॉलेज अस्पताल) के अतिरिक्त 100 एनएसएसस्वयंसेवक उपस्थित रहे। अन्त में स्वयंसेवकों ने‌ कॉलेज के सम्मुख बाहरी हिस्से की साफ सफाई भी की।

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिक 'खेल दिवस' समारोह का आयोजन किया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, शहर का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान, जहां यह छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, इसके साथ ही यह स्कूल छात्रों को अन्य गतिविधियां जैसे खेल के क्षेत्र में भी सभी प्रकार के अवसर प्रदान करता है जैसे  खो-खो और वॉलीबॉल टीमें आदि खेलों में  सी.बी.एस.ई. सहोदय खेल प्रतियोगिता और कई अन्य प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतकर अपनी संस्था और माता-पिता का नाम रोशन किया है। हाल ही में स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने मेढक दौड़, बैक रेस, बनाना रेस, वन लेग रेस, आदि में भाग लेकर अपना कौशल दिखाया, ओर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल निर्देशक अमरीक सिंह मिन्हास ने उन्हें  मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल निर्देशक ने कहा कि विद्यार्थियों के विकास के  लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी उनकी प्रगति में अहम भूमिका निभाता है. यदि विद्यार्थियों को कम उम्र में ही खेलों के महत्व के बारे में बताया जाए तो वे आगे बढ़कर अपने स्कूल, माता-पिता का नाम रौशन करते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आज के युवा कल के नागरिक हैं और अगर युवा खुद को खेल और पढ़ाई में आगे रखेंगे तो उनका जीवन बेहतर होगा और वे सफल नागरिक बन सकते हैं।

एच.एम.वी. में एनएसएस शिविर का पांचवां दिन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में चल रहे एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष कैंप का पांचवां दिन क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ व्यतीत हुआ। लाल रंग के कपड़ों, टोपियों में सजे वॉलंटियर्स ने गुब्बारों के साथ खूब मस्ती की। उन्होंने केक काटकर व क्रिसमस गीत गाकर इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया।

वालंटियर्स ने गाँव गिलां में वृक्षारोपण में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा वहाँ आम, बबूल, जामुन, कढ़ी-पत्ता, ऐलोवेरा  इत्यादि पौधे लगाकर पर्यावरण रक्षा में अपना योगदान दिया। कॉलेज में वालंटियर्स ने स्वच्छता अभियान में भाग लेकर विभिन्न स्थलों की सफाई की। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वॉलंटियर्स को एनएसएस कैंप लगाने के फायदों की चर्चा करते हुए नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित किया।  इस अवसर पर कैंप में डॉ. ज्योति गोगिया, हरमनु, डॉ. बलविंदर सिंह व परमिंदर सिंह भी मौजूद थे।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के प्री-प्राइमरी छात्रों ने क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। छोटे छात्र लाल और सफेद पोशाकों में और कुछ सांता की वेशभूषा में मनमोहक लग रहे थे। उन्होंने खुशी-खुशी उपहारों का आदान-प्रदान किया, केक, कुकीज़ और टॉफियाँ साझा कीं और उत्सव का आनंद लिया।

इस खास मौके पर सभी ने डांस करते हुए खूब मस्ती भी कीl सभी छात्र उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब एक अभिभावक सांता बनकर कैंडी बांटने आए। स्कूल समन्वयक दीप्ति कौशल ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar