(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित | के.एम.वी. की छात्राओं ने भारत में साइकोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की अवसरों के बारे में जाना | वरुनिधि कोचिंग अकादमी में किया गया एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2023–2024 का आयोजन | संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 | डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन |

शिक्षा

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करके कॉलेज को भी गौरवान्वित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी शैक्षणिक स्तर पर तो विजय का शंखनाद करते ही हैं साथ ही साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभागिता करते हुए भी वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करके कॉलेज  को भी गौरवान्वित करते हैं। पंजाब सरकार द्वारा आयोजित पंजाब राज अंतर यूनिवर्सिटी युवक मेले मैं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया। पंजाब सरकार द्वारा आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी युवक मेले गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में आयोजित किए गए थे; इस युवक मेले में बीएफए तृतीय समैस्टर के विद्यार्थी विकाश ने रंगोली में प्रथम स्थान,क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल नॉन परकशन में बीए पांचवें समैस्टर के सहजदीप सिंह ने प्रथम स्थान एवं स्किट में निरवैर सिंह,इकरा, संयम, अंकुश, अंकित धरमानी एवं रमनीश कौरा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर उनको बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह निरंतर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेकर ही अपने व्यक्तित्व का बहुपक्षीय विकास कर सकते हैं। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के एनसीसी कैडेट्स के लिए मोटिवेशन सेशन का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के एनसीसी  कैडेट्स के लिए एक मोटिवेशन सेशन का आयोजन किया गया। कर्नल विनोद जोशी कमांडिंग ऑफिसर -2 पंजाब बटालियन एनसीसी ने विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को बताया कि वह किस प्रकार एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते हैं। इस सत्र का आयोजन ANO S/o भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। कर्नल विनोद जोशी ने कैडेट्स को समाज के प्रति अधिक कर्तव्य निष्ठ और समर्पित होने के लिए प्रेरित भी किया। कैडेट्स को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने कर्नल विनोद जोशी को अपना कीमती समय निकालकर कैडेट्स को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

एच.एम.वी. ने वल्र्ड एड्स डे पर एड्स जागरूकता अभियान का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के जुलॉजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्कीम के तहत प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के सुयोग्य नेतृत्व अधीन एड्स जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कि पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण, पावर प्वाइंट प्रस्तुति इत्यादि आयोजित की गईं जिनका विषय लैट कम्यूनिटीज लीड था। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न आयोजनों में भाग लिया तथा दूसरों को एचआईवी/एड्स के फैलने व परहेज संबंधी जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों को एचआईवी विषाणु और मानव में उसके जीवन चक्र संबंधी वीडियो फिल्म भी दिखाई गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने जुलॉजी विभाग को समुदायों में एड्स के फैलने संबंधी जागरूकता, इससे जुड़े कलंक व रूढि़वादिता को तोडऩे में पहल करने में बधाई दी। डॉ. सीमा मरवाहा, अध्यक्षा जोलोजी विभाग व डीन अकादमिक ने विद्यार्थियों को विचारोतेजक पोस्टर व स्लोगन राइटिंग के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन एड्सग्रस्त व्यक्तियों को इससे जुड़े कलंक से जूझने व उन्हें सम्मान देने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में दीपशिखा व सलोनी शर्मा ने, डॉ. जितेंद्र कुमार व सुशील कुमार ने स्लोगन राइटिंग, डॉ. सिम्मी व डॉ. साक्षी ने भाषण व पीपीटी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। डॉ. साक्षी वर्मा, रवि कुमार व दिव्या सारंगल इस आयोजन के संयोजक रहे। आशीष चड्ढा ने ई-सर्टीफिकेट व ब्रोशर को डिजायन किया। विधु वोहरा ने टैक्निकल सहायता व सचिन ने प्रबंधन सहायता प्रदान कर अपना योगदान डाला।

के.एम.वी. में नई शिक्षा नीति लागू-उच्च शिक्षा में नई पहल विषय पर प्रैस कांफ्रेंस आयोजित

के.एम.वी. नए युग की शिक्षा प्रदान करने में बना अग्रणी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस कन्या महाविद्यालय द्वारा अपनी छात्राओं को नई युग की प्रगतिशील शिक्षा प्रदान करने के लिए आटोनॉमस दर्जे के तहत किए गए नवीनतम सुधारों से आप सभी को परिचित करवाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करवाया गया। विभिन्न मीडिया संस्थानों से आए हुए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन के दौरान प्रिंसीपल प्रो.(डा.) अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि आटोनॉमस दर्जे के 5 वर्ष पूरे करते हुए कन्या महाविद्यालय ने क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा में वैश्विक स्तर प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण अकादमिक सुधारों की शुरूआत कर प्रगतिशील गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा के एक नए युग का आरम्भ किया है। यह पहलकदमिया भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अग्रणी शैक्षिक सुधार हैं। इन सभी फैसलों को कन्या महाविद्यालय की गवर्निंग बाडी तथा  यू.जी.सी., गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, शिक्षा मंत्रालय, पंजाब तथा देश भर से विभिन्न सुप्रसिद्ध स्कॉलर्का की शमूलियत वाली अकैडमिक काउंसिल द्वारा प्रवानगी दी गई। उन्होंने कहा कि वह चन्द्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मण्डल की प्रधानगी में गवर्निंग बाडी के द्वारा प्रमाणित के.एम.वी. की बेमिसाल ऐतिहासिक उपलब्धियों से वाकि$फ करवा कर बेहद गर्व महसूस कर रही हैं।

 

स्टूडेंट फ्रेंडली शैक्षणिक पहलकदमी

ø कौशल-आधारित शिक्षण और इंटर्नशिप/प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण के साथ 21वीं सदी  की जॉब मार्केट के अनुसार सिलेबस की अपग्रेडेशन

ø क्रेडिट प्रणाली - सभी अंडरग्रैजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत के्रडिट प्रणाली लागू करने वाला क्षेत्र का पहला कॉलेज

ø कामर्स, फिकिाक्स, अंग्रेकाी और गणित में 4 वर्षीय ऑनर्स प्रोग्राम और 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम का विकल्प

ø सिलेबस को कोर्स आउटकम्स तथा प्रोग्राम आउटकम्स के परिणामों के सम्बन्ध में डिकााइन किया गया है और इसकी उपलब्धि पर चर्चा करने के लिए समय-समय पर इसकी मैपिंग की जाती है।

ø पी.जी. प्रोग्रामों में इंट्रडिसीप्लिनरी कोर्सेका की शुरुआत एक और विलक्षण उपलब्धि है। इंट्रडिसीपिल्नरी कोर्सेका में कम्युनिकेशन स्किल्स इन इंग्लिश, बेसिक्स का म्यूकिाक (वोकल), ह्यूमन राइट्स एंड कांस्टीट्यूशनल ड्यूटीका, बेसिक्स ऑ$फ कंप्यूटर एप्लीकेशंस तथा इंडियन हेरिटेज: कंट्रीब्यूशन टू दि वल्र्ड का नाम शुमार है। यह छात्राओं के दृष्टिकोण को व्यापक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ø बी.ए. में कौशल आधारित रोकागार योग्यता बढ़ाने वाले इलैकटिव विषयों की शुरुआत

ø रोकागार के अवसरों के लिए 28 इंट्रडिसीप्लिनरी सर्टिफिकेट कोर्सेका

ø अंडरग्रैजुएट स्तर पर प्रत्येक सेमेस्टर में डी.एम.सी. में क्रेडिट के साथ वैल्यू एडेड प्रोफेशनल एवं पर्सनेलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम (नि:शुल्क):

 सेमेस्टर-ढ्ढ फाउंडेशन कोर्स

 सेमेस्टर- ढ्ढढ्ढ मॉरल एजुकेशन

 सेमेस्टर- ढ्ढढ्ढढ्ढ जेंडर सेंसटाइकोशन/पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट

 सेमेस्टर- ढ्ढङ्क सोशल आउटरीच

 सेमेस्टर- ङ्क इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड क्रिएटिव थिंकिंग/जॉब रेडीनेस

ø दोहरी डिग्री और सर्टिफिकेशनस का विकल्प 

इंटर्नशिप, रिसर्च और प्लेसमेंट से संबंधित पहल:

ø व्यावहारिक प्रशिक्षण और कौशल विकास पर आधारित न्यू एज इन्नोवेटिव जॉब ओरिएंटेड प्रोग्राम

ø कॉलेज द्वारा समर्थित स्टूडेंट रिसर्च प्रोग्राम और स्टार्ट-अप्स

ø इंडस्ट्री इंटीग्रेशन, इंटर्नशिप और व्यावहारिक प्रशिक्षण-छात्राओं को पेशवर दुनिया में सहज परिवर्तन प्रदान करने वाले नवीनतम औद्ययोगिक रुझानों से अवगत कराया जाता है।

ø टॉप कॉरपोरेट्स एवं मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा छात्राओं को रोकागार प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिसके परिणामस्वरूप उन्हें उत्कृष्ट प्लेसमेंट हासिल होती है।

अंतर्राष्ट्रीय पहल:

ø बॉस्टन, चैथम और लेस्ली सहित यू.एस.ए., यूरोप और कनाडा की विदेशी यूनिवर्सिटीओं के साथ कोलैबोरेशन्स और एम.ओ.यू.

ø यूरोपियन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत के.एम.वी. की छात्राओं को पढ़ा रहे हैं।

ø स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम तथा कॉन्फ्रेंसिका

ø विदेशी प्राध्यापक फ्रेंच, अंग्रेकाी और स्पेनिश जैसी विभिन्न भाषाएँ पढ़ाते हैं।

परीक्षाओं से संबंधित सुधार:

शैक्षणिक सुधारों के साथ-साथ परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। जैसे:

-20 प्रतिशत इंटरनल असेसमेंट: उपस्थिति और कक्षा प्रदर्शन के आधार पर अंक 

-परीक्षा के लिए संक्षिप्त डेट शीट

-छात्राओं का बोझ कम करने के लिए कंटीन्यूअस एसेसमेंट

-पारदर्शी मूल्यांकन

-परीक्षा के बाद 20 दिनों के अन्दर ही परिणामों की समय पर घोषणा

-तत्काल अपील और शिकायतों का निवारण

- छात्राओं के लिए शिक्षण के अधिक दिन

- छात्राओं को अपनी परीक्षा पास करने का अतिरिक्त अवसर

- डिग्रीयां गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा 

वन कैंपस-मल्टीपल प्रोफेशनल ग्रोथ एण्ड लाइफ स्किलस प्रोग्राम:

मानसिक, शारीरिक और आद्यात्मिक कल्याण के साथ समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए, हम चलाते हैं:

ø स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन्स 

ø स्कूल ऑफ़ पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट

ø स्कूल फॉर कॉम्पिटेटिव एग्कााम्स (यू.पी.एस.सी., पी.सी.एस., बैंकिंग एवं इश्योरेंस परीक्षाओं के लिए छात्राओं को तैयार करता)

ø स्कूल फॉर फॉरेन लैंग्वेजिस (विदेशी प्राध्यापकों के द्वारा पढ़ाई जाती विदेशी भाषाएं)

ø के.एम.वी. एंटरप्रेन्योरियल डिवेलपमेंट सेंटर

ø सेंटर फॉर लीडरशिप डिवेलपमेंट एंड लाइफलौंग लर्निग

ø आई.सी.ए. आई. के साथ सी.ए. फाउंडेशन कोर्स

ø विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग एवं मेंटरिंग प्रोग्राम

ø योग एवं सेल्फ डिफेंस कक्षाएं

ø शानदार सुविधाओं के साथ ओपन एयर जिस एवं के.एम.वी. स्विमिंग अकैडमी

ø सरकार द्वारा प्रमाणित आई.ई.एल.टी.एस. सेंटर

आगे बात करते हुए उन्होने कहा कि उच्च शिक्षा में इन अन्तराष्ट्रीय स्तर की पहलकदमियों के बल पर युवा पीढ़ी को वैश्विक शिक्षा के लिए विदेशों में जाने की जरूरत नहीं होगी तथा वह अपने ही देश में रहकर ग्लोबल शिक्षा हासिल करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इन सभी बेमिसाल अथक प्रयासों के बल पर कन्या महाविद्यालय को कई प्रतिष्ठित मान-सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, जैसे:-

ø मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा विरासत संस्था का ख़िताब 

ø डिपार्टमेंट ऑ$फ बायोटेक्नोलॉजी (डी. बी.टी.), भारत सरकार के द्वारा स्टार कॉलेज स्टेटस

ø शानदार बुनियादी ढांचे के लिए भारत सरकार की ओर से क्यूरी एवं फिस्ट ग्रांट प्राप्त करने वाला इकलौता कालेज

ø शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल (4.5 गोल्ड स्टारस के साथ सम्मानित)

ø मैंटर कॉलेज स्टेटस: कॉलेजों एवं स्कूलों की मैटरिंग की जा रही है

ø कॉलेज विद पोटेंशियल फॉर एक्सीलेंस

ø ग्लोबल एम्पलाईबिलिटी पर आधारित 8 बी.वॉक तथा 3 एम.वॉक कोर्सेका का विशाल स्किल डिवेलपमैंट सेंटर (डी.डी.यू. कौशल केंद्र)

अन्त में उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कन्या महाविद्यालय आने वाले वर्षों में भी लगातार नए सुधारों की शुरूआत करते हुए अन्य शिक्षण संस्थानों का मार्ग प्रशस्त करते हुए इस शानदार सफर को जारी रखेंगा।

संस्कृति केएमवी स्कूल में विश्व एड्स दिवस मनाया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवी स्कूल  में एचआईवी/एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने और सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व एड्स दिवस मनाया गया ।स्कूल ने वैश्विक उद्देश्य- ‘आओ समुदायों का नेतृत्व करें’ को दर्शाते हुए एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया, जिसमें स्कूल के छात्रों  को रोकथाम और समझ को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयास मेंसम्मिलित कर कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए सूचनात्मक सत्र आयोजित कर एचआईवी से बचाव के उपाय बताए गए।

इस पहल का उद्देश्य छात्रों में जिम्मेदारी और ज्ञान की भावना को बढ़ावा देना था। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों के इस सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा महत्वपूर्ण माध्यम है जो रूढ़िवादिता को तोड़ने और एक सहायक वातावरण प्रदान करने में सहायक भूमिका निभाता है। संस्कृति के एम वी स्कूल न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि सामाजिक उद्देश्यों के प्रति समर्पण में एकजुट जिम्मेदार वैश्विक नागरिकों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्कूल लीडरशिप समिट में अनिल चोपड़ा को मिला एजुकेशन पायनियर का अवार्ड

मेहनत पर भरोसा और सच्ची लग्न रखने से ही मिलती है सफलता : अनिल चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- पूरी ज़िंदगी अनथक मेहनत, देश की उन्नति में एक एहम योगदान देने, सोसाइटी के लिए बेहतरीन काम करते आ रहे, जालंधर शहर की जानी मानी शख्शियत सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के चेयरमैन अनिल चोपड़ा को फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्ज वेलफेयर एसोसिएशन और निसा द्वारा एजुकेशन पायनियर एंड इंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। यह सम्मान हरियाणा बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन और आल इंडिया आल बोर्ड चेयरमैन डॉ.वी.पी यादव और निसा के चेयरमैन डॉ. कुलभूष शर्मा चोपड़ा को निसा स्कूल लीडरशिप समिट में दिया गया। निसा ने चोपड़ा अनिल चोपड़ा को सम्मानित करते हुए कहा कि किसी परिचय की जरूरत नहीं है क्योंकि यह वो शख्शियत हैं जिन्होंने एक स्कूल से शुरुयात की थी और आज वह सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के रूप में 35 स्कूलों और 22 कॉलेजों के साथ नार्थ इंडिया का सबसे बड़ा शिक्षा ग्रुप बना चूका है जिसमें 42000 से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसमें खास यह भी है कि इस ग्रुप ने जन-जन तक शिक्षा पहुँचाने के लिए हर प्रकार सुविधा प्रदान कर रहा है जिसमें मास्टर राज कँवर चोपड़ा 2 करोड़ स्कालरशिप, उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए फ्री बस सर्विस, हर प्रकार खेल, अन्य गतिविधियां आदि शामिल हैं। इस स्तर पर शिक्षा को पहुँचने के लिए चोपड़ा को यह अवार्ड दिया गया है। इसके साथ अनिल चोपड़ा कन्फडरेशन ऑफ़ पंजाब उनएडिड इंस्टीच्यूशन्स (कॉलेज एसोसिएशन), सी.बी.एस.ई एफिलिएटेड स्कूल्ज एसोसिएशन के प्रेजिडेंट के रूप अपना कार्यभार संभाला हुए हैं। अनिल चोपड़ा ने निसा का धन्यवाद करते हुए अपनी जीवन के सफर को साँझा करते हुए बताया कि उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा और कई बार असफलता का भी मुँह देखना पड़ा लेकिन अपनी मेहनत पर भरोसा और सच्ची लग्न रख अपने काम को ओर बेहतर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पता था कि सफलता पाना को आसान काम नहीं, लेकिन अगर मेहनत पुरे जी-जान से की जाए तो एक दिन सफलता मिलनी तह हो जाती है। उन्होंने युवा पीढ़ी को सन्देश देते हुए कहा कि सफलता किसी को भी एक दम से प्राप्त नहीं होती, हमेशा चलते रहने और खुद पर विश्वाश रखना ही व्यक्ति को सफलता दिलाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में उनकी धर्मपत्नी संगीता चोपड़ा, दोनों बेटों राजन चोपड़ा, प्रिंस चोपड़ा ने उनके साथ कदम से कदम मिलकर साथ दिया। उल्खनीय है कि अनिल चोपड़ा को क्रेडाई पंजाब द्वारा भी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के साथ, बालसबरीज यूनिवर्सिटी डॉक्टरेट डिग्री के साथ सम्मानित कर चुकी है। चोपड़ा शिक्षा ग्रुप के साथ पी.पी.आर ग्रुप, होटल रमाडा सिटी सेंटर, होटल डेज, होटल डेज इन्, पैराडाइस एजुकेशनल सोसाइटी के भी चेयरमैन हैं।

सीटी यूनिवर्सिटी ने रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से विश्व एड्स दिवस पर लोगों को किआ जागरूक

जालंधर (अरोड़ा) :- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर, सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटी यूनिवर्सिटी और सीटी डिग्री कॉलेज - कॉलेजिएट के छात्रों के लिए फेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। सीटी यूनिवर्सिटी के एनएसएस विभाग और छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने भाग लिया और रचनात्मक तरीके से जागरूकता पैदा की। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में बीटेक सीएसई की गुरलीन कौर अरनेजा ने पहला और तरणप्रीत कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं +2 मेडिकल की नवदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

पोस्टर मेकिंग में हरमन प्रीत सिंह (बीसीए) - प्रथम स्थान, जागृति (बीटेक सीएसई) - द्वितीय स्थान, सीटी डिग्री कॉलेज - कॉलेजिएट तरणप्रीत कौर (आर्ट्स) को तीसरा स्थान मिला। सीटी डिग्री कॉलेज से प्रभदीप कौर और सिमरनजीत कौर - फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में कॉलेजिएट - प्रथम स्थान, इशप्रीत कौर, रमनदीप कौर, सिमरन वर्मा, गगनदीप कौर - द्वितीय स्थान , वहीं मनबीर कौर, किरण जोत कौर, तानिया, वनीत कौर - ने तीसरा स्थान हासिल किया।

रितु भल्ला (सहायक प्रोफेसर, प्रोफेशनल एन्हांसमेंट सेल), हरदीप कौर (प्रिंसिपल, सीटी डिग्री कॉलेज), और मेधा कुमारी (प्रमुख, स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन), रूप कंवल, सहायक प्रोफेसर, फ्रेंच विभाग ने इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर छात्र कल्याण विभाग के उपनिदेशक ई.आर दविंदर सिंह  और एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी हरविंदर सिंह सोहल उपस्थित रहे। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी ने एड्स के बारे में जागरूकता पैदा करने की दिशा में छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिबद्धता के लिए सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता ने न केवल प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि समाज पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए एकता की शक्ति का भी प्रदर्शन किया।

पीजी गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, चंडीगढ़ में रोजगार मेला आयोजित किया गया

रोजगार मेले की 11वीं किश्त के तहत 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किये गये

 प्रधानमंत्री ने सरकार में शामिल होने वाले नए लोगों को बधाई दी और उनसे 'विकसित भारत' के लिए योगदान देने का आग्रह किया

चण्डीगढ़ (अरोड़ा) :- रोजगार मेला आज पीजी गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर 42 चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश थे। रोज़गार मेला कार्यक्रमों की 11वीं किश्त आज देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित की गई, जिसे प्रधान मंत्री द्वारा वस्तुतः लॉन्च किया गया। उन्होंने युवाओं को संबोधित किया और लाईव प्रसारण के माध्यम से सभी नव नियुक्त व्यक्तियों को बधाई दी। इस अवसर पर राजेश पुरी, मुख्य आयुक्त, सीजीएसटी जोन चंडीगढ़ और हीर भगत नेगी, सीजीएसटी आयुक्तालय, चंडीगढ़ भी उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए, माननीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार, सोम प्रकाश ने नव चयनित रंगरूटों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने सरकारी क्षेत्र में दस लाख नौकरियां उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने यह भी कहा कि नई भर्तियां भारत को एक उज्जवल और आशाजनक भविष्य की ओर आगे बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश ने पिछले नौ वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए लोगों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि इससे न केवल नियुक्त कर्मचारियों बल्कि देश भर के लाखों परिवारों में भी आशा की नई किरण आएगी। इसके अलावा, उन्होंने रोजगार मेलों के नियमित आयोजन पर जोर देकर रोजगार सृजन के प्रति सरकार के समर्पण पर प्रकाश डाला, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि भविष्य में अधिक परिवारों को सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया जाएगा। प्रधान मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि आवर्ती रोजगार मेले वर्तमान सरकार की एक विशिष्ट विशेषता बन गए हैं, जो 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने और युवाओं को देश के 'विकसित भारत' के सपने को साकार करने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करने के अपने संकल्प को साकार करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। यह रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। नियुक्ति पत्रों के वितरण के अलावा, प्रधान मंत्री ने आईजीओटी कर्मयोगी प्लेटफॉर्म पर ध्यान आकर्षित किया, जहां अपने आधिकारिक प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास के लिए सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में शामिल होने के लिए 'कहीं भी, किसी भी उपकरण' शिक्षण प्रारूप के लिए 800 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने प्रौद्योगिकी के माध्यम से स्व-सीखने के महत्व पर जोर दिया और विश्वास व्यक्त किया कि यह वर्तमान पीढ़ी के लिए एक मूल्यवान अवसर प्रस्तुत करता है। उन्होंने सीखते रहने और राष्ट्र निर्माण की दिशा में अत्यधिक समर्पण के साथ काम करने के दृढ़ संकल्प पर भी जोर दिया। यह रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। 

एच.एम.वी. की छात्राओं ने संविधान दिवस समारोह में लिया भाग

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग पोलिटिकल साइंस ने भारत सरकार के संविधान दिवस समारोह में भाग लिया। यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमिशन, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार संविधान दिवस समारोह में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन, विभागाध्यक्षा अल्का शर्मा, डॉ. जीवन देवी व छात्राओं ने भाग लिया। वह सभी ‘रीड द प्रियेम्बल’ गतिविधि का हिस्सा बने जिसमें भारत सरकार के पोर्टल पर 22 अधिकारिक भाषाओं तथा अंग्रेजी में से किसी भाषा में प्रियेम्बल को पढऩा था। ऐसा करने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने हिंदी भाषा में प्रियेम्बल पढ़ा। इस गतिविधि में 100 छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्राओं ने हिंदी, अंग्रेजी का पंजाबी में प्रियेम्बल पढ़ा। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि भारत का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें इस प्रकार की गतिविधि का हिस्सा जरूर बनना चाहिए।

डीएवी कॉलेज, जालंधर के छात्र ने राज्य स्तरीय इंटरवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 2023 में तीसरा स्थान हासिल किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज, जालंधर की छात्रा जसलीन ने जीएनडीयू अमृतसर में आयोजित राज्य स्तरीय इंटरवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 2023 में भाषण कला में तीसरा स्थान हासिल करके कॉलेज का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम का आयोजन पंजाब सरकार के युवा सेवा विभाग द्वारा किया गया था। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने जसलीन को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज को इस उपलब्धि गर्व का विषय है और उनकी सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने ईएमए विभाग से भविष्य में भी इस तरह उपलब्धि प्राप्त करने की आशा व्यक्त की। डीन ईएमए डॉ. राजन शर्मा ने प्रिंसिपल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रा जसलीन, ईएमए टीम और भाषण के प्रभारी प्रो. गुरजीत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों की वास्तविक क्षमता को सामने लाने और उनके संपूर्ण विकास में मदद करने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता भविष्य में कई छात्रों को प्रेरित करेगी। इस अवसर पर डीन ईएमए डॉ. राजन शर्मा, डॉ. दिनेश अरोड़ा, डॉ. मानव अग्रवाल, प्रो. गुरजीत सिंह और प्रो. हीना अरोड़ा उपस्थित थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar