(Date : 16/April/2424)

(Date : 16/April/2424)

मेहरचंद पॉलिटेक्निक को एनबीए मान्यता मिली | के.एम.वी. में अमर ज्योति समारोह सफलतापूर्वक आयोजित | एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में मनाया गया रामनवमी का उत्सव | एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-बैसाखी का आयोजन | डीएवी कॉलेज जालंधर में बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयन्ती मनाई |

शिक्षा

डी.ए.वी. कॉलेज में 7 दिवसीय एन.एस.एस विशेष शिविर का सफल समापन

समाज के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना का उच्च स्थान- विधायक मान

जालंधर (अरोड़ा) :- के.आर.एम. डी.ए.वी. कॉलेज, नकोदर के एन.एस.एस. यूनिट द्वारा गांव शरकपुर में 27 दिसम्बर, 2023 से 2 जनवरी, 2024 तक 7 दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें एन.एस.एस. वालंटियरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।कैंप के समापन समारोह में नकोदर विधायक इंदरजीत कौर मान मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुईं, जबकि डा. कनु शर्मा एडवोकेट पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट तथा सविता खिन्द्री एम्बैसडर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक मान ने 7 दिवसीय एन.एस.एस. कैंप में वालंटियरों के कार्यों की सराहना की तथा उन्हें समाज सेवा के लिए और अधिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने कॉलेज के उज्ज्वल भविष्य की भी आशा व्यक्त की। प्रिंसीपल डा. अनूप कुमार ने महमानों का कालेज पहुँचने पर स्वागत किया और कहा कि यह 7 दिवसीय एन.एस.एस. कैंप में विद्यार्थियों नेकई नए कदम उठाए हैं। नये कैंपरों ने बहुत कुछ सीखा है। कैंप में कालेज के पुराने विद्यार्थियों ने भरपूर सहयोग दिया तथा प्रत्येक प्रोजेक्ट में विशेष योगदान दिया।

 

एन.एस.एस. प्रोगराम अफसर प्रो. (डॉ.) कमलजीत सिंह ने कैंप की पूरी रिपोर्ट पढ़ी और बताया कि इस विशेष कैंप में वालंटियरों ने गांव शरकपुर में'मेडिकल कैंप', 'पेड़ लगाओ अभियान', 'कूड़ा प्रबंधन', 'हरित पर्यावरण', 'कैंपस ब्यूटीफिकेशन', गांव का शिक्षा सर्वेक्षण और दैनिक बौद्धिक सत्र जैसी परियोजनाएं पूरी की। मेडिकल कैंप लायंस क्लब ग्रेटर नकोदर के सहयोग से लगाया गया। इसके साथ ही बौद्धिक सत्र के दौरान उन्हें कानूनी सलाह, स्वास्थ्य, नैतिक शिक्षा एवं स्वच्छता संबंधी ज्ञान दिया गया। शिविर के अनुभवों को साझा करते हुए गगनदीप और ईशु ने कहा कि उन्होंने शिविर में बहुत सी नई चीजें सीखीं और वालंटियरों ने शिविर का पूरा आनंद लिया।इसके अलावा डायरी लेखन, अनुशासन, प्रोजेक्ट वर्क और अन्य प्रोजेक्ट में वालंटियरों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सभी वालंटियरों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, जिसमें लायंस क्लब नकोदर का विशेष योगदान रहा। अंतः एन.एस.एस. प्रोगराम अफसर प्रो. सीमा कौशल ने शिविर की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान एन.एस.एस. वालंटियरों द्वारा शबद, भजन, भांगड़ा-गिद्दा और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी प्रस्तुत की गईं।समारोह का मंच संचालन वालंटियरों मनविंदर और जसप्रीत ने किया। इस अवसर पर प्रमोद भारद्वाज, एडवोकेट के.के. खटटर, लायंस हेमन्त शर्मा पार्षद, आर.के. सोहल, राजा तीर्थ पाल कंडा, ओ.डी. शारदा, प्रो. विनय कुमार, प्रिंसीपल ज्योति गौतम आदि समेत अन्य कई गणमान्यों के अलावा प्रो. रमा, प्रो. मोनिका, प्रो. रेनू, प्रो. अजय कुमार लितरां, प्रो. रोज़ी, प्रो. (डॉ.) जसकरन सिंह, प्रो. कुलप्रीत सिंह, प्रो. हरसिमरन कौर, प्रो. रुपिंदर कौर, प्रो. मनीषा, प्रो. ऋचा टंडन, मैडम नीतू एवं कालेज के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (क्षेत्रीय केंद्र) जालंधर में मनाया गया स्वच्छ भारत अभियान

जालंधर (ब्यूरो) :- केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (क्षेत्रीय केंद्र) जालंधर में स्वच्छ भारत अभियान मनाया गया। इस संबधी डॉ. अनिल शर्मा, प्रिंसिपल विज्ञानी एवं मुखी ने बताया कि इस अभियान के तहत किसानों के लिए एक प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया था तथा इसके तहत केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (क्षेत्रीय केंद्र) जालंधर परिसर के आसपास, गेस्ट हाउस, कॉन्फ्रेंस हॉल, वर्कशॉप और प्रयोगशालाओं की सफाई की है।

स्वच्छता के प्रति स्टाफ सदस्यों में जागरूकता के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत परिसर से प्लास्टिक रैपर हटा दिए और खेतों के आसपास कीटनाशक पैकिंग कवर का भी उचित तरीके से निपटान किया गया और मजदूरों को साफ-सफाई रखने के बारे में जागरूक किया गया। सभी ने मिलकर शपथ ली और परिसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाए रखने का वादा किया।

वाइस एडमिरल किरण देशमुख एवीएसएम वीएसएम ने मैटरियल प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला

दिल्ली (ब्यूरो) :- वाइस एडमिरल किरण देशमुख, एवीएसएम, वीएसएम ने आज मैटरियल प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है। वाइस एडमिरल देशमुख वीजेटीआई, मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और उन्हें  31 मार्च 1986 को भारतीय नौसेना में एक इंजीनियर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। उनके पास इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री है और वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। फ्लैग ऑफिसर देशमुख ने नौसेना मुख्यालय में स्टाफकार्मिक और मैटरियल शाखा, परीक्षण एजेंसियों, मैटरियल संगठन, नौसेना डॉकयार्ड और एचक्यूईएनसी में कमांड स्टाफ के रूप में विभिन्न महत्वपूर्ण नियुक्तियों पर भी कार्य किया है। देशमुख ने विभिन्न पदों पर राजपूत क्लास, दिल्ली क्लास और तेग क्लास के फ्रंटलाइन जहाजों पर भी कार्य किया है।

एक फ्लैग ऑफिसर के रूप में उन्होंने नौसेना मुख्यालय में मैटरियल (डॉकयार्ड और रिफिट्स) के सहायक प्रमुख, चीफ स्टॉ फ आफिसर (तकनीकी)/मुख्यािलय ईएनसी, नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम के एडमिरल अधीक्षक, विशाखापत्तनम में ही नौसेना परियोजनाओं के महानिदेशक और नियंत्रक युद्धपोत उत्पादन तथा अधिग्रहण के रूप में कार्य किया है। नौसेना मुख्यालय में सीडब्ल्यूपीएंडए के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान ही पहले स्वदेशी विमान वाहक (आईएसी-I) की कमीशनिंग हुई और इसने स्वदेशी विमान वाहक पर पहला एलसीए का ऐतिहासिक ट्रैप हासिल किया था। इसके अलावा, उनके कार्यकाल में ही कई फ्रंटलाइन युद्धपोतों और पनडुब्बियों का जलावतरण और कमीशनिंग भी हुई। उनकी विशिष्ट सेवा को सम्मान देते हुए एडमिरल देशमुख को विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

के.एम.वी. के हॉस्टल में नए वर्ष के अवसर पर विशेष प्रोग्राम का आयोजन

छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ नववर्ष का किया स्वागत

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के हॉस्टल में नए वर्ष के अवसर पर विशेष प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी विशेष रूप से प्रोग्राम में उपस्थित हुए. छात्राओं से संबोधित होते हुए उन्होंने सभी को नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं दी और अपने प्रेरणादायक शब्दों के साथ छात्राओं को जीवन में एक सकारात्मक उद्देश्य निर्धारित करने तथा अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने समूह छात्राओं को मेहनत एवं लगन के साथ जीवन में सफलता के नए आयाम स्थापित करने का भी आशीर्वाद दिया. इसके अलावा इस अवसर पर छात्राओं ने खूब नाच-गा कर नववर्ष को खुशामदीद कहा. इस अवसर पर हॉस्टल वार्डन परमजीत कौर के साथ-साथ सभी स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहा।

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की तरफ़ से केक कटिंग कर मनाया नव वर्ष

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आज सेंट सोल्जर की विभिन्न शाखाओं में नव वर्ष पर छात्रों ने समस्त संसार को आपस में मिलझुल कर रहने का एकता, शांति और ख़ुशहाली से रहने का संदेश दिया। जहां छात्रों ने भगवान को प्राथना करते हुए स्कूल की शाखाओं ने "शांति" का डिज़ाइन बना कर विश्व शांति का संदेश दिया, वहीं छात्रों ने स्कूलों में ग्रैंड सेलिब्रेशन भी की। यहीं नहीं ग्रुप के मुख्या कार्यालय में भी स्कूलों के छात्रों के साथ मनाया गया नव वर्ष।

जिसमें छात्रों ने केक कटिंग समारोह व छात्रों ने मास्क लगाकर नव वर्ष का ख़ुशी के साथ स्वागत किया। इसी उपलक्ष पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को इस नव वर्ष पर बधाई देते हुए कहा, और उन्हें ऐसे ही भविष्य में भी शिक्षा व अन्य एक्सट्रा कर रिक्युलर एक्टिविटीज़ में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

एच.एम.वी. में दस दिवसीय एनसीसी ट्रेनिंग कैंप का पांचवां दिन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में कर्नल एम.एस. सचदेव, कमांडिंग ऑफिसर 2 पीबी गल्र्स बटालियन और प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल दिशा-निर्देशन में आयोजित दस दिवसीय एन.सी.सी. वार्षिक ट्रेनिंग कैंप के पांचवें दिन का शुभारंभ नववर्ष की शुभकामनाओं सहित प्रभु प्रार्थना से किया गया। एडम् ऑफिसर मेजर अमनप्रीत कौर ने बताया कि इस दिन की शुरूआत पी.टी. एवं ड्रिल के साथ की गई। इसके बाद पी.एल. स्टाफ द्वारा .22 राइफल को पकडऩे एवं मैप रीडिंग तथा फील्ड क्राफट तथा बैटल क्राफट पर संभाषण का आयोजन किया गया।

इस उपरान्त अस्सिटैंट एन.सी.सी. ऑफिसर कैप्टन आशू धवन द्वारा बायोग्राफी पर विचार प्रस्तुत किए गए। इसके बाद शतरंज प्रतियोगिता, बरेवो कंपनी द्वारा फायरिंग, ग्रुप डांस तथा ग्रुप सांग द्वारा कैंप को आनन्दवर्धक बनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्या, गुरु नानक नैशनल कॉलेज फार वुमैन, नकोदर से डॉ. वाणी दत्ता शर्मा ने एक प्रोत्साहनवर्धक वार्ता प्रस्तुत कर कैडिट्स को प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने नववर्ष के शुभावसर पर कैडिट्स को नवअवसर व नवविचारों को अपनाने हेतु शिक्षित किया व नववर्ष की बधाई दी। दिन के अंत में लैफिटनैंट सोनिया महेंद्रू असिस्टैंट एन.सी.सी. ऑफिसर हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने सभी गणमान्य अतिथियों का उनके सहयोग व सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया।

आई.के.जी पी.टी.यू में नए साल पर कुलपति ने अकादमिक सर्वोच्च एजेंडा मीटिंग बुलाई

कुलपति डा. मित्तल एवं रजिस्ट्रार डा. मिश्रा ने नव-वर्ष का कैलेंडर जारी किया

जालंधर (अरोड़ा) :-  आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू ) में नव-वर्ष के पहले दिन कुलपति डा.सुशील मित्तल की अगुवाई में अकादमिक सर्वोच्च एजेंडा मीटिंग बुलाई गई! रजिस्ट्रार डा. एस.के मिश्रा ने इस मीटिंग का आयोजन नए साल में फैकल्टी, ऑफिसर्स के लिए किया! मीटिंग में रजिस्ट्रार डा. मिश्रा की तरफ से स्वागत सन्देश के साथ-साथ नए वर्ष में अकादमिक विकास पर बात रखी गयी! कुलपति डा. सुशील मित्तल ने सभी को नए साल में कड़ी मेहनत, लगन, विश्वास एवं पारदर्शिता से आगे बढ़ने का सन्देश दिया! उन्होंने संस्थान से लेकर परिवार तक सभी के मंगल कामनाएं करते हुए यूनिवर्सिटी के अकादमिक शिखर छूने के लिए किये जाने वाले मुद्दों पर बात रखी! डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने यूनिवर्सिटी बेहतरी के लिए मिलकर काम करने तथा विद्यार्थियों की जरूरतों को अपनी, अपने बच्चों की जरूरतें मानते हुए पहल के आधार पर पूरी करने का सन्देश सभी से साँझा किया! मीटिंग के अंत में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कार्यालय के लोक संपर्क विभाग की तरफ से तैयार यूनिवर्सिटी का नए साल का कैलेंडर यूनिवर्सिटी कुलपति डा.मित्तल एवं रजिस्ट्रार डा. मिश्रा की तरफ से जारी किया गया! मीटिंग में डीन पी एंड ई पी डा. आर.पी.एस बेदी, डीन आर एंड डी डा.हितेष शर्मा, डीन विद्यार्थी भलाई डा. गौरव भार्गव, कंट्रोलर परीक्षाएं डा. परमजीत सिंह, वित्त अधिकारी डा. सुखबीर वालिया एवं अन्य उपस्थित रहे! मीटिंग की कार्रवाई डिप्टी रजिस्ट्रार एडमिन डा. नित्या शर्मा एवं रजनीश शर्मा ने आगे बढ़ाई!

बी बी के डी ए वी महाविद्यालय में नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में वैदिक हवन यज्ञ का आयोजनष्

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी काॅलेज की आर्य युवती सभा द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में नववर्ष की सुन्दर पावन बेला पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुदर्शन कपूर (अध्यक्ष, स्थानीय प्रबन्धकत्र्री समिति) एवं काॅलेज प्राचार्या डाॅ. पुष्पिंदर वालिया मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। काॅलेज प्राचार्या डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने सर्वप्रथम ईश्वर का धन्यताद करते हुए इस हवन की निर्विघ्न समाप्ति पर धन्यवाद किया। सर्वे भवन्तु सुखिनः वैदिक उद्घोष का समर्थन करते हुए सभी के सुखमय तथा मंगलमय जीवन की कामना की। आपने नववर्ष की बधाई देते हुए सभी को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहने तथा स्वस्थ रहने का आशीष प्रदान किया और वर्ष 2024 में हमारा महाविद्यालय उन्नति की नई उँचाइयों को प्राप्त करे। अध्यक्ष सुदर्शन कपूर ने सभी को नववर्ष की मंगलकामना देते हुए कहा कि ईश्वर सर्वव्यापक है एवं कण-कण में विद्यमान है। हम सभी उसी की सन्तान हैं। प्रेम तथा लगन के मार्ग पर चल कर हम अपने जीवन में उन्नति के पथ पर आगे बढ़ सकते है। आपने सभी को स्वस्थ रहने एवं इसी प्रकार अग्रणी रहने का आशीष दिया। अंत में काॅलेज के संगीत विभाग द्वारा मधुर भजन पेश किए गए। इस अवसर पर डाॅ. पल्लवी सेठी, प्रिंसिपल, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, अमृतसर सहित काॅलेज का टीचिंग एवं नाॅन-टीचिंग स्टाफ उपस्थित था। शान्ति पाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ यज्ञ का समापन किया गया।

के.एम. वी. के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने नववर्ष का स्वागत करते हुए सभी को दी मुबारकबाद

सामाजिक विकास, खुशहाली एवं आपसी तालमेल का हो प्रसार: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

के.एम.वी. द्वारा नववर्ष 2024 में सफलता के और नए आयाम स्थापित किए जाने की कामना

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने नववर्ष 2024 की आमद पर सभी स्टाफ सदस्यों तथा छात्राओं को हार्दिक मुबारकबाद दी. इस अवसर पर संबोधित होते हुए उन्होंने सभी नागरिकों को देश के विकास, खुशहाली, स्वच्छता आदि में वृद्धि तथा सामाजिक कुरीतियों एवं भ्रष्टाचार के अंत के लिए एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान डालने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 2023 को विद्यालय के लिए एक शानदार वर्ष बताते हुए कहा कि जहां विद्यालय ने ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा में नए आयाम स्थापित करते हुए अपनी एक अलग पहचान कायम की वहीं साथ ही अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए अग्रणी तौर पर समाज के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान डाला. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नव वर्ष 2024 में भी कन्या महा विद्यालय शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने तथा लड़कियों एवं महिलाओं को सशक्त कर उनको आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तरीय नागरिक बनाने में अपनी प्रतिबद्धता के प्रति पूर्ण गंभीरता के साथ प्रयत्नशील रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक खुशहाली तथा आपसी प्रेम-प्यार की कामना भी की।

डीएवी कॉलेज जालंधर द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय शीतकालीन एनएसएस शिविर का सफलतापूर्वक समापन

जालंधर (अरोड़ा) :- महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के दिशा निर्देश में आयोजित सप्तदिवसीय एनएसएस शिविर जो कि गांव नंदनपुर में लगाया गया उसका सफलतापूर्वक समापन हुआ।इस समापन समारोह में प्रसिद्ध हास्य कलाकार गुरप्रीत सिंह और प्रभप्रीत सिंह ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। प्राचार्य ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों के द्वारा कैंप के दौरान किए गए अर्थ वर्क, जागरूकता रैलियों, बौद्धिकसत्रों, सभ्याचार कार्यक्रमों और खेल सत्रों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कोऑर्डिनेटर साहिब सिंह को उत्साहित करते हुए हमेशा समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए एक विशेष टीम तैयार करने की भी अपील की और बौद्धिक सत्र के स्रोत वक्ताओं(डॉ दिनेश अरोड़ा, प्रो. एस. के. मिड्डा, प्रो. वरुण वसिष्ठ, डॉ. आशुतोष, विकास मोंगिया) के द्वारा दिए गए व्याख्यानों को भी प्रेरणास्पद बताया। मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए दोनों हास्य कलाकारों ने समाप्ति समारोह के दौरान अपनी व्यंग्यमय हास्य कला का प्रदर्शन करके सारे श्रोताओं को जहां हंसाया,वहीं सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की भी प्रेरणा दी।

उन्होंने विशेष कर युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। यह कैंप नंदनपुर के सरकारी स्कूल में आयोजित हुआ था जिसमें स्वयं सेवकों ने तन्मयता से परिश्रामपूर्वक कार्य किया जिसमें स्कूलों की पार्कों की सफाई और मैदान को साफ सुथरा बनाया गया। स्कूल बिल्डिंग की सफाई भी की गई। सामाजिक बुराईयों के विरुद्ध जागरूकता रैली भी निकाली गई। स्वयं सेवक देव सेठी के द्वारा सप्त दिवसीय शिविर के दौरान आयोजित हुई गतिविधियों की एक डिजिटल झलक भी पेश की गई।देव सेठी और आकांक्षा विग को सर्वोत्तम कैंपर के खिताब से नवाजा गया। 15 स्वयं सेवकों को विभिन्न श्रेणियां में स्पेशल पुरस्कार दिए गए इसके अतिरिक्त बाकी बचे हुए स्वयंसेवकों को भी प्रोत्साहन देते हुए सम्मानित किया गया। इस कैंप में कार्यक्रम अधिकारियों, कैंप के दौरान सेवा करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मान चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। डॉ साहब सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके यहां पहुंचने की विनती स्वीकार करने पर उनका धन्यवाद किया। एनएसएस वालंटियर करण सभ्रवाल ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया किया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ गुरजीत कौर के द्वारा मंच संचालन किया गया। प्रो गुरजीत सिंह जी ने भी भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों के नाम की घोषणा की।अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक शर्मा ने एन. एस. एस. इकाई की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  अपना योगदान देने वालों में प्राचार्य डॉ राजेश कुमार, समापन समारोह के  मुख्यातिथि गुरप्रीत सिंह और प्रभप्रीत सिंह (शुगली जुगाली), डॉ विजय पराशर, प्रो. अशोक कपूर, प्रो. गगन मदान, प्रो. साहिल,प्रो. राहुल, पी.आर.ओ. प्रो. विनोद, कार्यालय अधीक्षक अरविन्द, स्वयंसेवक छात्र/छात्राओं सभी के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar