(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ |

शिक्षा

के.एम.वी. प्रदान कर रहा है स्किल डेवलपमेंट पर आधारित इलेक्टिव सब्जेक्टस के साथ बी.ए.

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत और ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई पहलकदमी करते हुए खास विशेषता के साथ 21वीं सदी की की मांगों और रोज़गार अनुसार कौशल प्रदान करती शिक्षा को बढ़ावा देते हुए वोकेशनल कंपोनेंट के साथ बी.ए. प्रदान करता है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत संस्था के द्वारा एक और स्टूडेंट ओरिएंटेड प्रयत्न किया गया है जिसके अनुसार ह्यूमैनिटीज़ में अन्य विषयों के साथ छात्राएं स्किल डेवलपमेंट पर आधारित किसी एक विषय को चुन सकती हैं. बी.ए. में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्रामों :- टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑफिस मैनेजमेंट, विजुअल कम्युनिकेशन तथा न्यूट्रिशन एंड वैलनेस की शुरुआत की गई है. इस प्रोग्राम की विशेषता यह है कि यह प्रैक्टिकल कॉम्पोनेंट तथा हैंड्स ऑन ट्रेनिंग पर ध्यान देने के साथ मल्टी डिसीप्लिनरी शिक्षा की सुविधा प्रदान करता है। इस प्रोग्राम में दाखिला लेने वाली वाले छात्राएं बी.ए. में वोकेशनल विषयों का विकल्प चुन सकती हैं, जिनका पाठ्यक्रम उद्योगिक विशेषज्ञों द्वारा वर्तमान उद्योग की ज़रुरतों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है क्योंकि उद्योग पाठ्यक्रम सामग्री को डिज़ाइन और अपडेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह छात्राओं को नियमित विशेषज्ञ संवाद, वर्कशॉपस, इंडस्ट्री अकैडमीया मीटिंग का आदि के माध्यम से उद्योग के संपर्क में आने के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है जहां विद्यार्थी एवं फैकल्टी सदस्य उद्योग विशेषज्ञों के साथ बातचीत करते हैं। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कथा प्रोजेक्टस इस बी.ए. कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं जहां विद्यार्थी वास्तविक कामकाजी माहौल में काम करते हैं और पढ़ाई के दौरान ही कार्य अनुभव प्राप्त करते हैं। उद्योग में प्रशिक्षित छात्राओं को अर्न व्हाईल लर्न के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं, जहां वे अपने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त कार्य अनुभव के अलावा कमाई भी कर सकती हैं। विशेष सुविधा के साथ बी.ए का उद्देश्य परिणाम-आधारित कौशल प्रशिक्षण है जहां छात्राएँ उद्योग के लिए तैयार हो जाती हैं और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने पर नौकरी-बाज़ार में शामिल हो जाती हैं। अंत में उन्होंने आशा करते हुए कहा कि कन्या महां विद्यालय की यह पहल निश्चित रूप से छात्राओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

डीएवी कॉलेज, जालंधर के संकाय सदस्य आईआईसी इनोवेशन एंबेसडर बने

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज, जालंधर में आईआईसी के बैनर तले डॉ. राजीव पुरी, प्रो. विशाल शर्मा, डॉ. मानव अग्रवाल, डॉ. दिनेश अरोड़ा, प्रो. पुनीत पुरी ने ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेकर और एंबेसडर प्रोग्राम परीक्षा देकर आईआईसी इनोवेशन एंबेसडर प्रोग्राम पास किया है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने इनोवेशन एंबेसेडर बने सदस्यों को बधाई दी और भविष्य की गतिविधियों के लिए उनकी सफलता की कामना की। उन्होंने बताया कि संस्थानों में आईआईसी को क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पारिस्थितिकी तंत्र समर्थकों के साथ जुड़ते हुए परिसर में नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को चलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका की कल्पना की गई है। इसके लिए, आईआईसी के सदस्य होने के नाते संकाय की भूमिका एक संरक्षक के रूप में निभाना या युवा दिमागों को नवाचार और उद्यमिता की खोज में मार्गदर्शन करना बहुत महत्वपूर्ण है और सलाहकारों के लिए पर्याप्त परामर्श कौशल होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि भारतीय एचईआई में आईपीआर, इनोवेशन और उद्यमिता पर छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए नवाचार और स्टार्ट-अप मेंटर क्षमता की कमी है, एमओई के इनोवेशन सेल के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल का लक्ष्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के माध्यम से आईआईसी सदस्यों की मेंटरशिप क्षमता का निर्माण करना और उन्हें नामित करना है। आईआईसी सदस्यों को 'आईआईसी-इनोवेशन एंबेसेडर' के रूप में प्रशिक्षित किया गया। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लाभार्थी 'आईआईसी-इनोवेशन एंबेसडर' के रूप में नेटवर्क में शामिल होंगे और अपने संबंधित आईआईसी में संरक्षक की भूमिका निभाएंगे, नवाचार और स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में संसाधन व्यक्ति के रूप में अन्य आईआईसी को सहायता प्रदान करेंगे और संदेश फैलाएंगे। इसके अलावा, प्रशिक्षण के बाद की अवधि के दौरान दी जाने वाली सेवाओं के लिए और एमओई के इनोवेशन सेल से सीधे जुड़ने के लिए इनोवेशन राजदूतों के लिए कुछ प्रोत्साहन के अवसर होंगे और इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आईआईसी को इनाम अंक भी मिलेंगे।

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की शाखा सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, सिल्वर कुंज में प्रिंसिपल सुधांशु गुप्ता की देख रेख में "विश्व हिंदी दिवस" मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें छात्रों को 'अक्षर ज्ञान' करवाया गया और हिंदी भाषा की जानकारी दी गई। छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ हिंदी दिवस पर सुंदर चित्र बनाये। छात्रों ने फूलों के चित्र बनाकर यहीं  संदेश दिया कि भाषा भी फूलों की तरह ही होती है और भाषा को चित्र के माध्यम से  नमस्कार भी किया।

छात्रों में वंश, बलराज, तनुष, हर्षलीन, अक्षिता, रितन्या, इनाया, अद्वित आदि इस अवसर पर शामिल थे। दिवस को मनाने का मूल कारण छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करना, क्योंकि हिंदी भाषा मन की  भाषा है, यह सिर्फ भाषा नहीं बल्कि भारतियों को एकता के सूत्र में पिरोती है। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन चोपड़ा ने छात्रों को "विश्व हिन्दी दिवस" की बधाई देते हुए कहा कि "वक्ताओं की ताकत भाषा, लेखक का अभियान है, भाषाओं  के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा है।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में परिवर्तनकारी शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर की एसोसिएट एनसीसी अधिकारी कैप्टन प्रिया महाजन के कुशल मार्गदर्शन में, कॉलेज की एनसीसी इकाई ने एक परिवर्तनकारी शैक्षिक कार्यशाला के आयोजन में मानव सहयोग सोसाइटी के साथ सहयोग किया। इस पहल के अंतर्गत लाडोवाली रोड, प्रीत नगर में मूल राज सेवा संस्थान आश्रम और गोपाल नगर में गांधी कैंप में मानव सहयोग सोसायटी के तत्वावधान में चल रहे साक्षरता स्कूलों में 7 दिवसीय कार्यशाला में चालीस समर्पित एनसीसी कैडेटों और बी.ए.बी.एड. की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला शाम को साक्षरता स्कूलों में आने वाले वंचित बच्चों को आवश्यक जीवन कौशल प्रदान करने पर केंद्रित थी। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्माननीय सदस्य और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग वंचित बच्चों के जीवन को समृद्ध करेगा और सार्थक और परिवर्तनकारी शिक्षा प्रदान करेगा। रमनजीत तलवार, सोनिया शर्मा और जसविंदर कौर ने भी कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया।

एच.एम.वी. में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण एनसीसी कैंप संपंन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में आयोजित दस दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के अंतिम दिन कर्नल के डी सिंह, सर्कल ऑफिसर 6055 (1) मैरिन ब्रैक्टस वाशिंगटन एलुमनाई 2 पंजाब एनसीसी एयर विंग, अमृतसर द्वारा दिए प्रोत्साहनवर्धक वार्ता द्वारा आरंभ हुआ। समापन संदेश कैंप कमाडेंट मेजर अमनप्रीत कौर एडमिन ऑफिसर 2 पंजाब गल्र्स बटालियन एनसीसी जालंधर द्वारा दिया गया। अपने संदेश वक्तव्य में उन्होंने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी का कैंप दौरान पूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस उपरांत उन्होंने कैंप की डिप्टी कमांडर लेफिटनेंट सोनिया महेन्द्रू, असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर, एचएमवी, कैंप सहायक सेना लेफिटनेंट सुनीता देवी, असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर, जीएनएन कालेज फॉर वुमैन, नकोदर तथा कैंप में सहयोगी विभिन्न संस्थाओं से आए असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसरों का धन्यवाद किया। उन्होने सीनियर गर्ल कैडेटस इन्सट्रक्टर पार्वती चौहान, सीनियर गर्ल कैडेटस इन्सट्रक्टर सनदीप तथा सीनियर गर्ल कैडेटस इन्सट्रक्टर अंजू शर्मा का अपने पूर्ण सहयोग हेतु धन्यवाद किया। कैंप में 2 पंजाब गल्र्स बटालियन की टीम सूबेदार मेजर बनवारी लाल मीना, सूबेदार मेजर गुरचरण सिंह, सूबेदार मेजर जसवीर सिंह, सूबेदार मेजर परमजीत सिंह, नेब रिसलदार शेताना सिंह, नेब/सूबेदार दविंदर पाल सिंह, नेब/सूबेदार एम के पोहनकर, हवलदार रतन सिंह, हवलदार गुरदीप सिंह, हवलदार सतनाम सिंह, हवलदार तरसेम सिंह, हवलदार बाबू राम शर्मा, हवलदार आर एस परिहार, हवलदार पी के खुशवाहा, हवलदार योगेन्द्र कुमार, हवलदार गुरदीप सिंह, हवलदार अमन सिंह, सूबेदार परमजीत सिंह, नेक विशाल सिंह, नेक चन्द्रिका यादव उपस्थित रहीं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि वास्तव में यह दस दिवसीय कैंप कैडेट्स के लिए अद्वितीय शिक्षण अनुभव रहा जो निश्चय ही उनके आगामी जीवन को अनुशासित, ज्ञानवर्धक व उज्जवल बनाने में सहायक रहेगा। लेफिटनेंट सोनिया महेन्द्रू ने बताया कि एचएमवी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर में दो स्वर्ण पदक, ड्रिल में तीन रजत पदक तथा ग्रुप डांस में दो रजत पदक प्राप्त कर अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। कैडेट्स आंचल को सीनियर कंपनी तथा बैस्ट टर्नआऊट के लिए दो स्वर्ण पदक प्रदान कर सममानित किया गया। कैंप के समापन में सभी कैडेट्स को बायोमैट्रिक अटैंडेंस द्वारा डिसपर्सड किया गया।

के.एम.वी. प्रदान कर रहा है ग्लोबल यूनिवर्सिटीज़ द्वारा मान्यता प्राप्त ऑनर्स के साथ चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम्स

के.एम.वी. कॉमर्स, इंग्लिश, फिज़िक्स तथा मैथमेटिक्स विषय में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स प्रोग्राम्स प्रदान करने वाला जी.एन.डी.यू. के अंतर्गत पहला कॉलेज

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और नया आयाम स्थापित करते हुए भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुसार कॉमर्स,  इंग्लिश, फिज़िक्स तथा मैथमेटिक्स में पांच वर्षीय  इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स की शुरुआत की है. इस प्रणाली के तहत छात्राओं को मल्टीपल एग्जिट सिस्टम की पेशकश की गई है. तीन साल के बाद छात्राएं बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम की डिग्री मेजर सब्जेक्टस के साथ हासिल कर सकती हैं. चार साल के बाद छात्राएं ऑनर्स डिग्री प्राप्त कर सकती हैं जबकि पांच साल के बाद मास्टर डिग्री हासिल कर सकती हैं. इससे छात्राओं को अपनी पसंद के अनुसार अपनी डिग्री पूरी करने में मदद मिलेगी क्योंकि जो विद्यार्थी नौकरी चुनना चाहते हैं वे तीन साल के बाद डिग्री हासिल कर रोज़गार के लिए जा सकते हैं जबकि बाद में वह अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन या ऑनर्स की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. इससे विद्यार्थियों को जब चाहें विशेषज्ञता लेने में मदद मिलेगी. ऑनर्स प्रोग्रामों को समर्पित वर्ष विशेष रूप से संबंधित स्ट्रीम पर विशेषज्ञता पर केंद्रित होगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुरूप हैं और शिक्षा के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत ढांचे को केंद्र में रखकर तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही विद्यार्थी क्रेडिट सिस्टम में अध्ययन करेंगे जिससे उन्हें विश्व स्तर पर अपने क्रेडिटस जुटाने में मदद मिलेगी। क्रेडिट ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया कागज़ रहित होगी क्योंकि छात्राएं अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिटस (ए.बी.सी.) में रजिस्टर्ड हो रही हैं. विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम के साथ के.एम.वी. के रहे विभिन्न प्रोग्राम तेज़ी से परस्पर जुड़ी दुनिया में छात्राओं को सफलता के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अंतरराष्ट्रीय मानकों और सर्वोत्तम प्रैक्टिसिज़ के अनुरूप अपने कार्यक्रमों को डिज़ाइन करके, के.एम.वी. यह सुनिश्चित करता है कि ग्रैजुएट्स के पास एक पूर्ण कौशल सेट हो जो विभिन्न उद्योगों और देशों में  रोज़गार के विभिन्न अवसरों की प्राप्ति के लिए कारगर साबित हो. के.एम.वी. एक व्यापक और विविध शैक्षिक अनुभव पर भी जोर देता है, जिसमें छात्राओं को वैश्विक नौकरी बाज़ार  के लिए तैयार करती ज़रूरी अवधारणाओं से लैस करने के लिए सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान दोनों को शामिल किया जाता है. दुनिया भर में मान्यता प्राप्त और सम्मानित पाठ्यक्रम प्रदान करके, यह छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता और उनके चुने हुए क्षेत्रों में शानदार बढ़त के अवसर प्रदान करता है. के.एम.वी. कई प्रतिष्ठित अमेरिकी, यूरोपीय और  कनेडियन  यूनिवर्सिटीओं और कॉलेजों के साथ विभिन्न सहयोगों, एकेडमिक टाइअप्स एवं स्टूडेंट एक्सचेंज के माध्यम से छात्राओं में वैश्विक दक्षताओं को बढ़ावा देने का प्रयास करता है. के.एम.वी. की चैथम यूनिवर्सिटी, यू.एस.ए., बोस्टन यूनिवर्सिटी, यू.एस.ए., इओटवोस लोरैंड यूनिवर्सिटी, हंगरी आदि के साथ अंतरराष्ट्रीय भागीदारी है और पिछले कुछ वर्षों में छात्राओं ने कई लाभकारी कार्यक्रमों का लाभ  भी उठाया है. यह इन अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों का ही परिणाम है कि  केएमबी की छात्राओं ने ना केवल अक्सर अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटीओं का दौरा किया है और बल्कि विभिन्न प्रशंसित अमेरिकी यूनिवर्सिटीओं में प्रवेश भी प्राप्त किया है. विद्यालय की कई छात्राओं को के.एम.वी. बेमिसाल वैश्विक प्रदर्शन के बल पर संस्था द्वारा संचालित असाधारण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के माध्यम से  बोस्टन विश्वविद्यालय, यू.एस.ए. जैसी फॉरेन यूनिवर्सिटीओं में भी प्रवेश मिला है. इसके अलावा, के.एम.वी. प्रत्येक प्रोग्राम में 70 प्रतिशत तक स्किल कॉम्पोनेंट की पेशकश भी कर रहा है, जो एक उन्नत पाठ्यक्रम और व्यापक औद्योगिक प्रशिक्षण और इंटर्नशिप द्वारा पूरक है. पेशेवर दुनिया की उभरती मांगों को पहचानते हुए, के.एम.वी. ने कक्षा में सीखने और व्यावहारिक  ज्ञान के बीच अंतर को खत्म के लिए एक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया है. इन सभी पहलों का एक मुख्य उद्देश्य छात्राओं के लिए प्लेसमेंट के अवसरों को अधिकतम करना है. उन्हें एक मजबूत कौशल सेट से लैस करके और विभिन्न उद्योगों में अनुभव प्रदान करके, के.एम.वी. का लक्ष्य उनकी रोज़गार क्षमता को बढ़ाना और उत्कृष्ट कैरियर की संभावनाएं सुनिश्चित करना है. कॉलेज छात्राओं को रोज़गार हासिल करने में सहायता कर करती हुए  उन्हें व्यावसायिक सफलता की राह पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि ऑटोनॉमस  दर्जा पाने वाला पहला और एकमात्र महिला कॉलेज होने के नाते, के.एम.वी. ने कॉलेजों की उच्च श्रेणी में प्रवेश किया है और नई शिक्षा नीति के साथ शिक्षा में कई सुधार पेश किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत और विदेश के शिक्षाविदों और हमारे औद्योगिक भागीदारों ने 21वीं सदी के कौशल के अनुसार  विभिन्न प्रोग्रामों के सिलेबस को अपग्रेड करने में हमारी मदद की है और के.एम.वी. ने शिक्षा में सर्वोत्तम मानक का मार्ग खोला है।

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, जालंधर विहार, में वार्षिक समारोह का आयोजन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की जालंधर विहार, वरिआना शाखा में वार्षिक समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। यह समारोह स्कूल के प्रिंसिपल सुरिंदरप्रीत कौर के नेतृत्व में आयोजित किया गया । इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल एवं सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, वरियना के प्रिंसिपल रीतु चावला व अन्य स्टाफ मेंबर्स ने ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा का स्वागत हार्दिक रूप से किया। इस समारोह की शुरुआत 'दीप प्रज्वलित' कर सरस्वती वन्दना से की गई, जिसमें स्कूल के कक्षा नर्सरी से लेकर बाहरवीं तक के छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों में भाग लिया।

जिसमें नन्हें बच्चों ने  पेड़ बचाओ, स्कूल चले हम, घूमर, माता-पिता को समर्पित, कश्मीरी लोक नृत्य "राउफ", पंजाबी लोक नृत्य "गिद्दा", "भंगड़ा" आदि कर दर्शकों को सकारात्मक, पर्यावरण बचाओ एवं जागरूकता का संदेश दिया। केवल यहीं नहीं छात्रों की प्रस्तुति देख मुख अतिथि भी उसमें मंत्रमुग्द होकर झूम उठे। तत पश्चात् स्कूल प्रिंसिपल ने स्कूल रिपोर्ट पढ़ी और मुख्य अतिथि एवं बच्चों के माता-पिता को स्कूल के विज़न को बताया जिसमे बच्चों को अच्छी विद्या के साथ साथ एक अच्छा नागरिक भी बनाने पर लगातार प्रयास चल रहा है। इस समारोह में  ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने स्कूल के छात्रों, प्रिंसिपल एवं स्टाफ मेंबर्स को इस अद्भुत समारोह की प्रस्तुति में छुपे हुए सकारात्मक सन्देश की प्रशंसा की, और सभी को इन्हीं कदमों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

डीएवी कॉलेज जालंधर को पीएससीएसटी, चंडीगढ़ द्वारा दो लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज, जालंधर के वनस्पति विज्ञान विभाग को पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (पीएससीएसटी), चंडीगढ़ द्वारा जालंधर जिले के स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए तीन दिवसीय नेचर कैंप आयोजित करने के लिए दो लाख रुपये के अनुदान की स्वीकृति मिली है। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने बताया कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एक कार्यक्रम 'नेशनल ग्रीन कॉर्प्स' तैयार किया था और युवाओं के माध्यम से समाज को प्रभावित करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में इको-क्लब के गठन को बढ़ावा दिया था। पीएससीएसटी पंजाब के इको-क्लबों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और एस एंड टी संस्थानों के माध्यम से पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए राज्य नोडल एजेंसी है। इसने स्कूलों में 5,500 इको-क्लब और कॉलेजों में 100 इको-क्लब स्थापित किए हैं और मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियाँ शुरू की गई हैं। प्रकृति शिविर पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर छात्रों और युवाओं को संवेदनशील बनाने के लिए पीएससीएसटी द्वारा संचालित शैक्षणिक पहलों में से एक है। पंजाब में वन्यजीव अभयारण्यों, राष्ट्रीय उद्यानों, वन अभ्यारण्यों, आर्द्रभूमियों या पारिस्थितिक महत्व के क्षेत्रों में शिविर आयोजित करने के लिए अनुदान स्वीकृत किया गया है। वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. कोमल अरोड़ा ने हरिके वेटलैंड, जिला फिरोजपुर में प्रकृति शिविर के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसका उद्देश्य छात्रों को प्राकृतिक आवास, पारिस्थितिक संपर्क, हरिके की गतिशीलता, क्षेत्र के लिए प्रमुख खतरों और सरकार की ओर से अपनाई जा रही संरक्षण पहलों के बारे में जागरूक करना है। युवाओं की शक्ति का दोहन करने और पर्यावरण संवेदीकरण व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए, डॉ. अरोड़ा और उनकी टीम जनवरी 2024 में तीन दिनों के लिए शिविर का समन्वय करेगी। डीएवी कॉलेज पीएससीएसटी द्वारा दी गई वित्तीय सहायता के मूल्य को पहचानता है और इस सहयोग के माध्यम से सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए तत्पर रहेगा। साथ ही डीएवी कॉलेज पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (पीएससीएसटी), चंडीगढ़ का इस अनुदान हेतु हार्दिक आभार प्रकट करता है।

कन्या महाविद्यालय मानवता की निष्काम सेवा में अग्रणी

केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी हमेशा आगे रहा है। इस संबंध में प्राचार्य प्रो अतिमा शर्मा द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में महाविद्यालय सक्रिय रूप से विभिन्न सोशल आउटरीच गतिविधियों में शामिल रहा है। विभिन्न नवीन पहलों के साथ, कॉलेज ने सभी सेमेस्टर IV छात्रों के लिए एक वैल्यू एडेड प्रोग्राम के रूप में सोशल आउटरीच की शुरुआत की है, जिसमें छात्राओं को अध्यापकों के मार्गदर्शन में सामुदायिक सेवा में शामिल किया जाता है। इस वर्ष छात्राओं ने अनाथालयों, वृद्धाश्रमों का दौरा करने और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाने के अलावा गांवों में साक्षरता अभियान, पर्यावरण स्थिरता, चिकित्सा से संबंधित परियोजनाओं को पूरा किया । कालेज में वर्ष 2007 में यूजीसी द्वारा प्राप्त गांधीयन स्टडीज़ सेंटर इसी उदेश्शय को आगे बढ़ाने में कार्यरत्त है। इस सेंटर द्वारा प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के मार्गदर्शन में गरीब लड़कियों की शिक्षा, उन्हें व्यवसायिक कोर्स सिलाई-कढ़ाई व ब्यूटी पार्लर संबंधित ट्रेनिंग के माध्यम से गांव-गांव में महिला सशक्तिकरण की अलख जगाई जा रही है। के.एम.वी. के इसी सेंटर द्वारा वर्ष 2009 में बनारसी दास चेरीटेबल स्कूल अपनाया गया है जहां बच्चों की शिक्षा से संबंधित सामग्री कुर्सी, बैंच, स्टेशनरी, स्कूल बैग इत्यादि समय-समय पर उपलब्ध करवाए जाते है। के.एम.वी. द्वारा इस सेंटर द्वारा गुप्त दान महादान की संस्कृति को अनुसरित करते हुए कालेज कैम्पस के बाहर एम्पथी कार्नर शुरु किया गया है जिससे कालेज की छात्राओं व फैकल्टी मैंबरस में समाज के पिछड़े वर्गों के प्रति मानव सेवा का भाव पैदा किया जा सके। इस कार्नर के अंतर्गत छात्राओं एवं फैकल्टी मैंबरस द्वारा स्वइच्छा से कपड़े, जूते एवं खिलौने आदि दान किए जाते है जिन्हें जरुरतमंद रिक्शाचालक व बच्चे इस कार्नर से प्राप्त करते है। गांधीयन स्टडीज़ सैंटर के साथ विद्यालय के विभिन्न विभाग मिलकर इस कार्य को पूरी गम्भीरता के साथ कर रहे हैं। इसके साथ ही केएमवी के गांधीयन सेंटर द्वारा जालंधर के आस-पास के गांव इब्राहिमपुर, भतीजा आदि जैसे कई क्षेत्रों में पौधारोपण की मुहिम भी चलाई जा रही है। कालेज प्राचार्या प्रोफैसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कालेज महिलाओं के शिक्षित करने के साथ-साथ सामाजिक विकास के अन्य आयामों में भी भागीदारी कर रहा है इसी के तहत विकासपुरी क्षेत्र के पार्क को अपनाया गया है। कालेज का उदेश्शय महिला शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं में मानवीय व सांस्कृतिक मुल्यों के प्रति सोच पैदा करने के लिए गांधीयन स्टडीज़ सेंटर कार्यरत है। इसके साथ ही उन्होंने डा. मोनिका शर्मा, डीन, सोशल आऊट रीच द्वारा किए जाते प्रयत्नों की सराहना की।

सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित किया मिस्टर यूनिवर्स मनीष का गेस्ट लेक्चर

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के कॉलेज सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट में मिस्टर यूनिवर्स मनीष द्वारा छात्रों की अच्छी सेहत को लेकर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा एवं अन्य स्टाफ मेंबर्स ने मिस्टर यूनिवर्स मनीष का स्वागत किया। इस लेक्चर में मुख्य अतिथि ने छात्रों को अच्छी सेहत प्रति जागरूक किया व अपनी अच्छे खान-पान और दैनिक दिनचर्या पर ध्यान को कहा, और यह स्पष्ट किया कि अपने शरीर के लिए दिन में कम से कम 30 मिनट व्यायाम को जरूर दे, जिसमें पुशअप्स, योगा, वाकिंग आदि करने के लिए प्रेरित किया, और कहा कि बाहरी आहार को त्याग घरेलु आहार जिसमें पूर्ण पोष्टिक तत्व शामिल हो का सेवन करें जैसे: दाल, रोटी, दही, घी आदि यही नहीं इस लेक्चर में मिस्टर यूनिवर्स ने छात्रों के सभी सवालों के  जवाब दे छात्रों को संतुष्ट भी किया ताकि वो उस रस्ते पर चल पायें और अपनी सेहत का अच्छी तरह से ख्याल रख सकें। इसी मौके ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बच्चों को जागरूक करते हुए छात्रों को कहा कि युवा स्वास्थ्य का अच्छा होना सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी बहुत जरुरी है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar