(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

सीटी यूनिवर्सिटी ने बनाया रोबोट अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह रोबोट फसलों की करेगा सुरक्षा

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी की रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन लैब ने कीटनाशक छिड़काव रोबोट विकसित किया है। इस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से फसल सुरक्षा में क्रांति लाने और कृषि दक्षता बढ़ाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। 20-लीटर टैंक, छह शक्तिशाली मोटर और ऑल-टेरेन टायर से लैस वाई-फाई-नियंत्रित प्रोटोटाइप, कृषि प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने में एक प्रमुख मील का पत्थर साबित होगा। इसका अत्याधुनिक छिड़काव सटीक और नियंत्रित कीटनाशक छिड़काव सुनिश्चित करता है, जो पारंपरिक छिड़काव विधियों में एक क्रांतिकारी बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। आईपीआर सेल के उपनिदेशक डाॅ. हरमीत सिंह ने कृषि के भविष्य में रोबोट की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रोबोटिक्स और ऑटोमेशन लैब पहले से ही एक उन्नत संस्करण पर काम कर रही है, जिसमें कार्यक्षमता और दक्षता को और बढ़ाने के लिए सोलर चार्जिंग और जीपीएस नेविगेशन को जोड़ा गया है। डॉ. मनदीप कौर ने किसानों को कीटनाशक छिड़काव रोबोट अपनाने के फायदे बताए। यह हानिकारक रसायनों के संपर्क में आने के जोखिम को भी कम कर सकता है और श्रमिक की कमी को भी कम कर सकता है। अंतिम वर्ष के छात्रों, लैब तकनीशियन गुरकीरत सिंह और प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यम गुप्ता ने इस प्रोटोटाइप के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष रूप से प्रो चांसलर डाॅ. मनबीर सिंह और प्रो वाइस चांसलर ने इस तकनीकी नवाचार पर बधाई देते हुए कृषि क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने वाली प्रगति को प्रोत्साहित किया।

के.एम.वी. में मनाया गया फिट इंडिया वीक विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह से लिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी सदा महत्व दिया जाता है. इसी के अंतर्गत कन्या महा विद्यालय में फिट इंडिया वीक पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया. मानवीय जीवन में खेलों की भूमिका को दर्शाते इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान आयोजित की गई दो दिवसीय सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप में छात्राओं ने आत्म सुरक्षा के गुर सीखे. टग ऑफ वार तथा खो-खो जैसी खेलों में छात्राओं ने अपने मानसिक एवं शारीरिक बल का भी प्रदर्शन किया.  इसके अलावा रस्सी कूदना, आंखों पर पट्टी बांधकर खेलना जैसी मनोरंजक खेलों का भी आयोजन करवाया गया तथा साथ ही छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्थापित ओपन और जिम का इस्तेमाल करते हुए अपनी शारीरिक तंदुरुस्ती के महत्व को जानते हुए इसे बरकरार रखने के लिए शपथ भी ली. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि मानसिक विकास के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति का शारीरिक रूप से तंदुरुस्त होना बेहद ज़रूरी है तथा किसी भी प्रकार की खेल उनके द्वारा शारीरिक कुशलता को हासिल करने में कारगर साबित होती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा मानवीय जीवन में खेलों के महत्व को बाखूबी समझते हुए खुले प्लेग्राउंडज़, ओपन एयर जिम, अत्याधुनिक जिम, हेल्थ क्लब, स्विमिंग अकैडमी आदि जैसी  सुविधा छात्राओं को प्रदान की जाती है. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग तथा समूह टीम के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

केंद्रीय विद्यालय सूरानुस्सी में मनाया गया वार्षिक खेल उत्सव

जालंधर (अरोड़ा) :- 15 दिसम्बर 2023 को केंद्रीय विद्यालय सूरानुस्सी में केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तर पर वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. पालीशाह ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत सत्कार करते हुए विद्यार्थियों को खेल प्रतिभा निखारने के लिए प्रोत्साहितं किया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुवर्णा तिवारी (अध्यक्षा, एफ डब्ल्यू ओ, 223 एबीओडी), इति चौधरी, विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल भगवती सिंह राठौड़ (प्रशासनिक अफ़सर 223 एबीओडी), मिस्टर बलजीत सिंह (पेरेंट्स मेंबर), जरेवाल (ए जी ई, ई एम, एम ई एस) उपस्थित थे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महोदया सुवर्णा तिवारी (अध्यक्षा, एफ डब्ल्यू ओ, 223 एबीओडी) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है जिससे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने मीट ओपन की घोषणा की। ध्वजारोहण एवं शपथ ग्रहण के साथ खेलकूद दिवस का आरंभ हुआ। विद्यालय स्तर पर सदनवार विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भ भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए दौड़ प्रतियोगिता, खो-खो, वालीबाल, बास्केटबाल तथा बालवाटिका के नन्हे-मुन्ने छात्रों के लिए बैलून रेस, स्पून रेस का आयोजन किया गया। विद्यालय की महिला शिक्षकों के लिए मटका रेस एवं पुरुष शिक्षकों के लिए 50 मीटर रेस का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के सभी शिक्षक खेल मैदान में रहकर विद्यार्थियों का हौसला अफ़ज़ाई करते नजर आए। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुवर्णा तिवारी (अध्यक्षा, एफ डब्ल्यू ओ, 223 एबीओडी), विद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. पालीशाह तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स निरंतर विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकवृंद के विकास के लिए प्रयासरत रहता है इसी श्रृंखला में कॉलेज में डिजाइन थिंकिंग एंड इन्नोवेशन इन क्लासरूम विषय पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें स्रोत वक्ता के रूप में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी रीजनल कैंपस लाडो वाली रोड के बिजनेस स्कूल के अध्यक्ष डॉ आशीष अरोड़ा उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में CA पंकज जिंदल, अध्यक्ष भारत विकास परिषद,संयोजक पंजाब स्वदेशी जागरण मंच एवं सिद्धार्थ शर्मा बिजनेस डेवलपमेंट लीडर एवं प्रोफेशनल एडवाइजर डिपाटर्मेंट आफ कोऑपरेशन टीचर्स के साथ विचार विमर्श करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अधुनातन दौर में टीचिंग एक चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन है क्योंकि विद्यार्थियों के पास सूचना के अनगिनत स्रोत है, सूचना क्रांति एवं सोशल मीडिया ने आज की युवा पीढ़ी पर बहुत गहरा प्रभाव डाला हुआ है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को सही राह दिखाने के लिए उनके स्तर पर जाकर उनको सूचना और ज्ञान में अंतर समझाना पड़ता है। डॉ आशीष अरोड़ा ने टीचर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम परंपरागत टीचिंग से काम नहीं चला सकते हमें विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को तलाशते हुए उन्हें सही दिशा निर्देश देना है ताकि वह अपनी उर्जा का सही दिशा में प्रयोग कर सके, डॉ अरोड़ा ने कहा हमें विद्यार्थियों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उनको ध्यानपूर्वक समझना है, उनकी ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करना है ताकि वे जनकल्याण एवं समाज हित के लिए उसका उपयोग कर सके। डॉ आशीष ने कहा कि अगर टीचर्स सकारात्मक दृष्टिकोण लेकर विद्यार्थियों के साथ अपने विचार एवं भाव सांझा करेंगे तो नि:संदेह विद्यार्थी उनसे अपने मन के विचारों एवं भावों को साझा करेंगे तभी वह सशक्त युवा पीढ़ी के रूप में उभर कर नवभारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे। डॉ ढींगरा ने अपने महत्वपूर्ण भावों को टीचर्स के साथ सांझा करने के लिए डॉ आशीष अरोड़ा, CA पंकज जिंदल एवं सिद्धार्थ शर्मा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में मानव अधिकारों पर नारा लेखन का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट ने मानवाधिकार पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट की सहायक प्रोफेसर जसविंदर कौर ने छात्रों को मानव अधिकारों पर यूएनओ की घोषणा के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं ने मानवाधिकार से संबंधित कई मनमोहक स्लोगन बनाए। इस गतिविधि का उद्देश्य रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करके छात्रों के बीच जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को मानवाधिकारों के महत्व को बढ़ाने और निर्माण में सफलतापूर्वक योगदान देने के लिए एक सार्थक मंच प्रदान करने के लिए विभाग को बधाई दी।

एचएमवी ने स्पार्क करियर काउंसलिंग मेला-2023 में भाग लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने जिला प्रशासन द्वारा 12 व 13 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित किए गए दो दिवसीय स्पार्क करियर काउंसलिंग मेला-2023 में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने स्टाफ व छात्राओं की करियर प्लानिंग के बारे में जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया। एचएमवी की टीम ने 10वीं, 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया ताकि वह जीवन मे हर परिस्थिति का डटकर सामना कर सकें। यह विद्यार्थी पूरे जालंधर जिले से स्पार्क मेले में पहुंचे थे। एचएमवी की टीम की ओर से एक स्टाल भी लगाया गया था जिसमें विद्यार्थियों को कालेज में करवाए जा रहे विभिन्न अकादमिक कोर्सों, स्किल आधारित कोर्सों व रोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गई। कालेज के डांस विभाग की छात्राओं ने मेले के उद्घाटनी व समापन समारोह में नृत्य की प्रस्तुति भी दी। इसके लिए छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। डॉ. अंजना भाटिया ने एचएमवी में उपलब्ध विभिन्न कोर्सों की जानकारी एक विशेष लेक्चर के माध्यम से दी। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को स्पार्क मेला-2023 में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर डॉ. हरप्रीत सिंह, को-कोआर्डिनेटर रमा शर्मा तथा टीम सदस्य डॉ. काजल पुरी, प्रदीप मेहता, पूर्णिमा, सुमित शर्मा, रिशव, शैफाली, रमनदीप कौर, नवनीता, आशीष चड्ढा, परमिंदर सिंह, मुक्ति अरोड़ा, रीतिका, अमन भी उपस्थित थे।

इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स के बडिंग पोएट्स ने बाँधा समा

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) के इनोकिड्स के लर्नर्स तथा एक्सप्लोरर्स के लिए 'बडिंग पोएट्स' थीम के अंतर्गत अंग्रेज़ी कविता वाचन गतिविधि करवाई गई, जिसका उद्देश्य बच्चों के मन से मंच-भय को दूर करना, उनकी आत्माभिव्यक्ति और उच्चारण कौशल को बढ़ाना था। उन्होंने विभिन्न विषयों जैसे माई स्कूल, ट्रीस, टॉयस, स्कूल बस, रेनबो, टू लिटल हैंड्स, टेडी बियर, फिंगर फैमिली आदि पर विभिन्न प्रॉप्स का प्रयोग करते हुए तुकबंदी की। कविता-प्रस्तुति में बच्चों का आत्मविश्वास देखते ही बनता था। इस अवसर पर शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंच पर आना और कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करना सहज नहीं है। यह छोटे बच्चों का आत्मविश्वास ही है जो उनको बड़े ही सहज अंदाज़ में कविता सुनाने के लिए प्रेरित करता है।

सेंट सोल्जर के तेजवीर ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड मैडल

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने हमेशा अकादमिक, खेलों और अन्य गतिविधियों में नाम चमका कर बाकियों से आगे रहे हैं। इसी प्रकार सेंट सोल्जर स्कूल के छात्र तेजवीर सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो अंडर -41 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीता है। इस कम्पटीशन का आयोजन देहरादून में किया गया था। प्रिंसिपल नीलम बहर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें से तेजवीर सिंह ने रजत पदक जीतकर संस्था का नाम चमकाया है। इससे पहले छात्र राज्य स्तर पर और तायक्वोंडो में भी स्वर्ण पदक जीता था। प्रिंसिपल ने इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीतने के बाद छात्र और कोच नीलिमा देवी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। यह सेंट सोल्जर स्कूल के पूरे परिवार के लिए एक अद्भुत क्षण है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्र की सराहना करते हुए इंटरनैशनल स्तर पर नाम चमकाने के लिए प्रेरित किया।

जीएनए यूनिवर्सिटी और रेडियो सिटी ने रणनीतिक साझेदारी बनाई

जालंधर (अरोड़ा) :- जीएनए यूनिवर्सिटी और रेडियो सिटी, एक प्रमुख रेडियो चैनल 91.9 एफएम ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं समझौता ज्ञापन (एमओयू)। इस एमओयू पर हस्ताक्षर करने के पीछे का उद्देश्य बढ़ावा देना है शिक्षा, मीडिया और मनोरंजन उद्योग के क्षेत्र में सहयोग। जीएनए यूनिवर्सिटी और रेडियो सिटी के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन विशेष रूप से छात्रों से संबंधित है स्कूल ऑफ डिजाइन एंड में दाखिला लिया। जन संचार। सहयोग के भाग के रूप में, एस.डी.एम.सी छात्र एक विशेष यूट्यूब श्रृंखला को 2डी एनिमेट करके अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करेंगे रेडियो सिटी के लिए हैप्पी पिंकी। इस साझेदारी में, रेडियो सिटी जीएनए विश्वविद्यालय के छात्रों को अनुभव का मौका प्रदान करेगा वाणिज्यिक रेडियो की दुनिया प्रत्यक्ष। चयनित छात्रों को बनने का अनूठा अवसर मिलेगा एक दिन के लिए रेडियो जॉकी, रेडियो प्रसारण की रोमांचक दुनिया में अंतर्दृष्टि प्राप्त करना। यह सहयोग विकास और सशक्तिकरण के लिए पारस्परिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है एनीमेशन और मीडिया उत्पादन के क्षेत्र में छात्र। की शक्ति का भी उदाहरण देता है प्रतिभा के पोषण में शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग जगत के नेताओं के बीच साझेदारी शिक्षा जगत और पेशेवर दुनिया के बीच की दूरी को पाटना। जीएनए यूनिवर्सिटी के चांसलर एस. गुरदीप सिंह सिहरा ने सहयोग करने पर प्रसन्नता व्यक्त की साथ मिलकर छात्रों को मीडिया उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाना।

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर की छात्रा ने हासिल किया तीसरा स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर ने स्टेट लेवल इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में फुलकारी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने प्रतिभागी छात्रा मीनू तथा टीचर इंचार्ज मैडम मंजीत कौर अध्यक्षा पी .जी. डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजाइनिंग को इस प्राप्ति पर बधाई दी। उन्होंने डॉ. अकाल अमृत कौर डीन यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के समर्पण और परिश्रम की भी प्रशंसा की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar