(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

दोआबा कालेज की बैडमिंटन टीम जीएनडीयू में दूसरा स्थान प्राप्त किया

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कालेज के लड़कों की बैडमिंटन टीम ने इंटर कालेज बैडमिंटन टूर्नामैंट में ए डिविजन में भाग लेते हुए प्रतिद्विंदी टीमों को हराकर जीएनडीयू में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कालेज की लड़कों की बैडमिंटन टीम- माधव कनौजिया, अमृतपाल संह, रिशांत सिद्धू, विक्रांत भट्टी, ईशान गुप्ता, नितिश और शुभम ने कोच गगन रत्ती और प्रो. विनोद कुमार के मार्गदर्शन में खालसा कालेज अमृतसर, जीएनडीयू कैम्पस, अमृतसर को हरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों को खेलों के प्रति रूचि पैदा करने के लिए कैम्पस में विभिन्न स्पोर्टस एकैडमीज सफलतापूर्वक चलाई जा रही है जिनमें दोआबा लॉन टैनिस एकैडमी, दोआबा क्रिकेट एकैडमी, फुटबॉल एकैडमी, स्वीमिंग पूल तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन एकैडमी प्रमुख हैं जिनमें विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती है ।

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में एन .एस. एस. विभाग द्वारा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नवजोत के नेतृत्व में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई और रैली भी निकाली गई। मैडम प्रिंसिपल ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं को अपने अधिकारों के लिए खड़े होने तथा जीवन में विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। एन .एस .एस. वोलेंटियरों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। एन. एस.एस. ऑफिसर मैडम आत्मा सिंह तथा मैडम सरबजीत ने इस आयोजन को सफल बनाया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बोन डेंसिटी और एनीमिया जांच शिविर का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन,कॉलेज, जालंधर की एनसीसी और एनएसएस यूनिट्स ने रोटरी क्लब (जालंधर पश्चिम) के सहयोग से, जालंधर वेलफेयर सोसाइटी और न्यू रूबी हॉस्पिटल ) के सहयोग से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बोन डेंसिटी और एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया।इस कदम ने महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक कल्याण के प्रति एक मजबूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। इसका उद्देश्य छात्रों और बाहरी लोगों दोनों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना है।प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यू रूबी हॉस्पिटल के मालिक और रोटरी क्लब (जालंधर पश्चिम) के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. एस.पी.एस. ग्रोवर ने डॉ. हरनीत ग्रोवर और उनकी समर्पित टीम के साथ मिलकर हड्डियों के घनत्व और एनीमिया पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्वास्थ्य जांच की। शिविर में छात्रों और व्यापक समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखी गई। इसके अलावा, रूबी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हरनीत ग्रोवर ने छात्रों को सर्विक्स कैंसर और 9 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों के लिए टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कॉलेज की लड़कियों के लिए एक विशेष पेशकश की घोषणा की, जिसमें 31 जनवरी तक मुफ्त टीकाकरण की पेशकश की गई । जालंधर वेलफेयर सोसायटी के महासचिव सुरिंदर सैनी ने इस अवसर पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन ने न केवल अपने छात्रों बल्कि व्यापक समुदाय के कल्याण के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने शिविर के सफल आयोजन के लिए एनसीसी और एनएसएस इकाइयों की सराहना की। उन्होंने समुदाय की भलाई के लिए कॉलेज के अटूट समर्पण पर भी जोर दिया, जो हमारे शैक्षणिक प्रयासों से परे सकारात्मक प्रभाव को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज,के एन.एस.एस प्रोग्राम ऑफिसर ने नेशनल बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक जीता

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर की एन.एस.एस प्रोग्राम ऑफिसर कोमल कालरा ने नेशनल बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उनकी यह उपलब्धि कॉलेज के निदेशक डॉ. एस.सी. शर्मा के नेतृत्व में सम्पूर्ण हुई, 95 किलोग्राम वजन उठाकर कॉलेज का नाम रोशन तो किया परन्तु इसके साथ साथ यह बाकि छात्रों के लिए प्रेरणा का भी पात्र है, जालंधर का सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज लगातार विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ संस्करण खोजने का अवसर दे रहा है, इससे पहले भी कोमल कालरा ने स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीते हैं, वह अपने लक्ष्य के प्रति बेहद जुनूनी है, वह अपने माता-पिता और कॉलेज के शिक्षकों को धन्यवाद देती है। उनकी उपलब्धि पर सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने उन्हें प्रोत्साहित किया और इस सफलता को और भी ऊंचे स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और छात्रों को उनकी उपलब्धि से प्रेरणा लेने को भी कहा।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में सेमिनार का आयोजन

फगवाड़ा (अरोड़ा) :- मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के कुशल नेतृत्व में 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के सर्वांगीण विकास और समाज में उनके महत्व के बारे में सभी को जागरूक करना था। इस दौरान विद्यार्थियों ने सेमिनार में भाग लिया और कविता, भाषण, गीत और स्लोगन पद्धति के माध्यम से प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक महिलाओं के कठिन जीवन को बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया और सभी को इस दिन के महत्व से अवगत कराया। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा ने विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाते हुए कहा कि नारी पुरुष की जननी है। संपूर्ण विश्व के विकास में उनकी भागीदारी को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों से ही असमानताओं का सामना किया है। इन असमानताओं को दूर करने के लिए गुरुओं, पीरों, फकीरों और महापुरुषों ने महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है ताकि उन्हें समाज में वह सम्मान मिल सके जिसकी वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान समय की बात करें तो शिक्षा के बढ़ते चलन ने लड़कियों के सर्वांगीण विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में विशेष भूमिका निभाई है। आज की महिलाएं अपनी सोच, समझ, प्रतिभा और योग्यता के दम पर हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। साथ ही हम सभी को लड़कियों की शिक्षा पर अधिक जोर देना चाहिए ताकि हर महिला अपने अंदर छिपी महिला की छवि को पहचानकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सके। अंत में प्रिंसिपल डॉ. रंधावा, पूरे स्टाफ और विद्यार्थियों ने लड़कियों के कल्याण के लिए सक्रिय कदम उठाने का संकल्प लिया ताकि गरीबी, संघर्ष, भेदभाव और शोषण की शिकार लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। इस दौरान कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

पीएम श्री के वि 2 में पराक्रम दिवस का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, जालंधर छावनी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में प्राचार्य रविंदर कुमार के निर्देशन में मनाया गया। उप प्राचार्य कुलदीप सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और छात्रों को नेताजी के आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रा प्रियंका ने गोपालदास व्यास की कविता खूनी हस्ताक्षर का वाचन करके नेताजी के शौर्य को रेखांकित किया।

इतिहास शिक्षिका रूबी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और योगदान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नेताजी के साहसिक कार्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पेंटिंग बनाकर अपने भावों को अभिव्यक्त किया। अंत में नीरू ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एच.एम.वी. की छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता से मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयन्ती

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी विभाग पोलिटिकल साइंस के लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा जिला लीगल सर्विसिस अथारिटी जालंधर के सहयोग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रतियोगिता में पोलिटिकल साइंस विभाग के यूजी व पीजी विभाग की छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के महान लीडर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को क्रिएटिव रूप से श्रद्धांजलि देना था। इस प्रतियोगिता से छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नेता जी सच्चाई, ईमानदारी व परित्याग की मूर्ति थे। विभागाध्यक्ष व लीगल लिटरेसी क्लब की इंचार्ज अलका ने भी अपने विचार सांझे किए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, फैकल्टी सदस्यों का धन्यवाद किया।

के.एम.वी. में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में गतिविधियां आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में बेहद जोश और उत्साह के साथ गतिविधियां आयोजित की गई. इस अवसर पर विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्मेंट आफ कॉस्मेटोलॉजी के बी. वॉक ब्यूटी एंड वैलनेस की छात्राओं की ओर से भगवान श्री राम, माता सीता एवं श्री लक्ष्मण जी के स्वरूप को मेकअप के साथ बेहद सृजनात्मक ढंग से साकार किया गया. छात्रा नागिता ने प्रभु श्री राम, उर्वशी ने माता सीता एवं कुमारी पूजा प्रजापति ने लक्ष्मण जी के रूप में सज कर माहौल में दिव्य रंग भरा. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं के द्वारा दिखाई गई सृजनात्मकता की सराहना करते हुए सभी को इस शुभ अवसर पर मुबारकबाद दी।

डॉ. विनय सोफ्ट एआईफैक्टो के उप प्रधान बने

जालंधर (अरोड़ा) :- 22, जनवरी 2024 डॉ. विनय सोफ्ट प्रधान पीसीसीटीयू ने जानकारी देते हुए कहा कि कानपुर में हॉल ही में आयोजित एआईफैक्टो की 33वीं कॉन्फ्रैंस में उन्हें दूसरी बार एआईफैक्टो का उप प्रधान चयनित किया गया है। डॉ. विनय सोफ्ट ने इस मौके पर पंजाब एवं चण्डीगढ़ तथा देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रध्यापकों के उनमें विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह सदैव पूर्व की तरह प्राध्यापकों की विभिन्न समस्याओं तथा लांबित माँगों के लिए पूर्व की तरह कार्य करते रहेंगे और शिक्षा एवं शिक्षकों के उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में आठवें इंटरनेशनल डिजाइन वीक का उद्घाटन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज एपीजे एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सत्यपाॅल एवं एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष सुषमा पॉल बर्लिया के मार्गदर्शन में उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ डिजाइन कॉलेजों के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। कॉलेज के डिजाइन, एप्लाइड आर्ट्स, मल्टीमीडिया, स्कल्पचर्स, प्रोडक्ट डिजाइन एवं फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा आठवें इंटरनेशनल डिजाइन वीक का आगाज़ 'डिज़ाइन थिंकिंग' विषय पर किया गया। डिजाइन वीक के पहले दिन स्रोत वक्तायों के रूप में 'NO Tomato' एड एजेंसी नीदरलैंड के सीनियर आर्ट डायरेक्टर बडी लुनेन(Budi Loonen)' एवं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रावल सिंह औलख पहुंचे। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर डॉ सुचरिता शर्मा एवं स्तोत्र वक्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आपकी रचनात्मक एवं दूरदर्शिता हमारे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगी, उन्होंने कहा कि 2012 से आरंभ किया गया यह इंटरनैशनल डिजाइन वीक नीदरलैंड, चीन एवं सिंगापुर के प्रतिष्ठित डिजाइनर्स के सहयोग से नए मापदंड स्थापित करता ही रहा है,

उन्होंने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन वीक का विशेष रूप से इंतजार रहता है ताकि वे अपनी रचनात्मकता को एक नई दिशा देते हुए अनुभवी स्रोत वक्ताओं से डिजाइन की बारीकियां को सीख सके, उन्होंने बताया कि इस डिजाइन वीक में 200 विद्यार्थियों के लिए 16 ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें वह अपने प्रोडक्ट की तैयारी करेंगे। डिजाइन थिंकिंग विषय पर शुरू हुई इस डिजाइन वीक में बडी लूनेन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी नए डिजाइन की रचना करने के लिए सबसे पहले हमें लोगों के बीच में जाकर रिसर्च करनी होगी कि उनकी ज़रूरतें क्या है और किस तरह से उनकी जिंदगी को नए डिजाइन के उत्पादन बनाकर उनकी जिंदगी को सुविधाजनक बना सकते हैं। इस डिजाइन वीक में उन्होंने विद्यार्थियों को दिव्यांग लोगों को मिलने, उनकी समस्याओं को जानने एवं उसके हिसाब से प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रेरित किया जो उनकी जिंदगी को आसान बना सकते हैं। डॉ औलख ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की डिजाइन एक प्रक्रिया है चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो आर्किटेक्चर का पेंटिंग का एवं डिजाइन का हम कदम-दर-कदम आगे बढ़ सकते हैं रिसर्च के माध्यम से ही हम श्रेष्ठ डिजाइन का निर्माण करते हुए समाज के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। डिजाइन वीक के शुभारंभ समारोह में 'आउट ऑफ़ द बॉक्स आर्किटेक्ट्स एंड इंटीरियर' जालंधर की आर्किटेक्चर सुश्री सीरत भी उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए डाॅ ढींगरा ने डिजाइन विभाग, एप्लाईड आर्ट विभाग मल्टीमीडिया विभाग एवं फाइन आर्ट्स विभाग के प्राध्यापक वृंद के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar