(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

एच.एम.वी. की छात्राओं ने सीए इंटर परीक्षा पास की

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की छात्राओं ने सीए इंटर की परीक्षा पास कर कालेज का नाम रोशन किया है। बी.कॉम सेमेस्टर-5 की छात्रा मुस्कान जगपाल ने सीए इंटर ग्रुप 2 तथा बी.कॉम सेमेस्टर-3 की छात्रा रिधिमा महोत्रा तथा गुरलीन कौर ने सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा पास की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा मीनू कोहली तथा फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर बीनू गुप्ता तथा डॉ. सीमा खन्ना भी उपस्थित थे।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने किया टॉक शो का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में 'जैंडर बायस एंड ब्रेकिंग स्टीरियोटाइप्स' विषय पर एक टॉक शो का आयोजन किया। सहायक प्रोफ़ेसर रूपिंदर कौर ने शो का नेतृत्व किया, जिससे लैंगिक पूर्वाग्रहों और रूढ़िवादिता पर जीवंत चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों और उत्साही स्वयंसेवकों ने भाग लिया, यह कार्यक्रम चुनौतीपूर्ण सामाजिक मानदंडों और समावेशिता को बढ़ावा देने पर केंद्रित था। समूह चर्चा के लिए स्वयंसेवकों का मंच पर स्वागत किया गया और मूल्यवान दृष्टिकोणों को आवाज़ दी गई। उत्साही दर्शकों ने परिवर्तन और समानता के माहौल को बढ़ावा देने, अंतर्निहित पूर्वाग्रहों को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयासों की पेशकश की। टॉक शो ने आत्मनिरीक्षण के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य किया, उपस्थित लोगों को अधिक न्यायसंगत भविष्य के लिए प्रेरित किया। चर्चा बहुत सार्थक और विचारोत्तेजक रही।

के.एम.वी. में स्वीप के अंतर्गत राष्ट्रीय वोटरस दिवस के उपलक्ष में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आयोजित

के.एम.वी. युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करने में सदा ही अग्रणी

युवा पीढ़ी में मतदान के अधिकार के महत्व से संबंधित जागरूकता बेहद ज़रूरी: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में 14वां राष्ट्रीय वोटरस दिवस बेहद जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के पॉलिटिकल साइंस विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर स्वीप के अंतर्गत इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इस दौरान वोटर अवेयरनेस विषय पर आधारित आयोजित हुई डेक्लेमेशन प्रतियोगिता में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता को बखूबी प्रदर्शित करने के साथ-साथ लोकतंत्र में मतदान की ज़रूरत एवं महत्व पर अपने विचार बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए. इसके अलावा प्रतिभागियों ने वोट का सकारात्मक प्रयोग करने की शपथ भी ली. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए एक मतदाता के रूप में नागरिकों की जिम्मेदारियां विस्तार सहत बयान की तथा युवा पीढ़ी को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक होने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के द्वारा अपने मतदान के अधिकार का उचित इस्तेमाल करते हुए देश के विकास के लिए सही सरकार के  चयन की प्रक्रिया में डाला जाने वाला योगदान बेहद अहमियत रखता है तथा बिना किसी दबाव के सभी के द्वारा अपना यह अधिकार उपयोग किया जाना चाहिए. इसके साथ ही इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने श्रीमती आशिमा साहनी, अध्यक्षा, पॉलिटिकल साइंस विभाग, डॉ. इकबाल सिंह तथा मैडम मनप्रीत के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

डीएवी कॉलेज, जालंधर ने गूगल स्कॉलर पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- अनुसंधान और विकास सेल, डीएवी कॉलेज जालन्धर ने कंप्यूटर विज्ञान विभाग के साथ संयुक्त रूप से 'गूगल स्कॉलर' पर एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजन का उद्देश्य अकादमिक सदस्यों को उनके अनुसंधान प्रयासों और गूगल स्कॉलर का कुशलतापूर्वक उपयोग करने की उनकी क्षमता में सुधार करने के लिए आवश्यक ज्ञान और क्षमताओं से लैस करना था। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अपने भाषण के दौरान, उन्होंने संकाय सदस्यों को अनुसंधान के लिए प्रोत्साहित किया और संस्थागत और व्यक्तिगत सुधार के लिए अपने अनुसंधान प्रोफाइल के निर्माण के महत्व पर जोर दिया। बतौर मुख्य वक्ता पीजी कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ निश्चय बहल ने गूगल स्कॉलर की क्षमताओं और विशेषताओं को रेखांकित करने वाली एक विस्तृत पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से 'स्कॉलर डॉट गूगल डॉट कॉम” और 'गूगल डॉट कॉम' पर खोज के बीच अंतर को स्पष्ट किया, अकादमिक पुस्तकों, कागजात, लेखों और केस अध्ययनों को खोजने के लिए एक विशिष्ट रणनीति का उपयोग करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

सत्र का मुख्य आकर्षण डॉ. बहल द्वारा गूगल स्कॉलर की कार्यक्षमता का लाइव डेमो था। बातचीत में मेट्रिक्स और उद्धरणों की बारीकियों को शामिल किया गया, जिससे उपस्थित लोगों को वास्तविक दुनिया के उदाहरणों के माध्यम से एच-इंडेक्स और आई10-इंडेक्स जैसे शब्दों की पूरी समझ मिली। सत्र में उन्नत खोज विकल्पों की चर्चा के दौरान प्रतिभागियों ने सीखा कि लेखक, प्रकाशक, तिथि और प्रकाशन प्रकार के आधार पर परिणामों को कैसे फ़िल्टर किया जाए। डॉ. बहल ने अपडेट और अलर्ट सेटिंग पर एक लाइव प्रेजेंटेशन दिया ताकि संकाय सदस्यों को उनकी रुचि के क्षेत्रों के अनुरूप नए पेपर या लेखों के बारे में अपडेट किया जा सके। अंत में डॉ. आशु बहल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की छात्रा का चयन हुआ भारतीय टीम के लिए हुआ

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की मान्या रल्हन ने 3 से 9 जनवरी 2024 तक हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। अब वह मिक्स डबल्स में रैंक 1 और गर्ल्स डबल्स में भारत में 4 स्थान पर आ गई है। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की मान्या रल्हन पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है, जो भारत का प्रतिनिधित्व विदेश में करेगी। वह क्रमशः हार्लेम और बर्लिन में डच जूनियर इंटरनेशनल और जर्मन जूनियर इंटरनेशनल  ग्रैंड प्रिक्स में भारतीय दल की सदस्य बनकर अपने माता-पिता, विद्यालय और देश का नाम रोशन करेगी। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम, सिविल लाइन, जालंधर द्वारा उसे सम्मान के रूप में 31000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने तथा विद्यालय के खेल विभाग के अध्यापक संजीव ने ने मान्या की इस अभूतपूर्वक सफलता पर उसे तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सेंट सोल्जर सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का (आर ई सी) कैंपस बना अयोध्या

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आज सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (आर ई सी) कैंपस में अयोध्या पुरी में हो रही श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर को  सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल (आर ई सी) कैंपस तथा ग्रुप  के समूह स्कूलों, कॉलेजों ने मिंझुल कर इंस्टीट्यूशंस के प्रांगण में पावन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका आयोजन स्कूल की प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री एवं समूह कॉलेज एम. डी. मनहर अरोड़ा  के नेतृत्व में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा का स्वागत समूह स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया, छात्रों द्वारा प्रभु श्री राम जी के जीवन संबंधी घटनाओं से मिली सीख को नृत्य, नाटक, एवं उनकी झांकियां निकाल कर दर्शाया गया, इस समारोह की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा गा कर की गई।

छात्रों की प्रस्तुतियों श्री राम जी, लक्ष्मण जी जैसा भाई, सीता माता जैसी पत्नी का विश्वाश, शबरी जी का प्यार एवं हनुमान जी की महिमा की  प्रस्तुति अद्वितीय तरीके से पेश की। इसी मौके पर छात्रों ने पूरी शाखा में  झांकी निकाली गई, जिसमें प्रभु श्री राम दरबार एवं समूह प्रजा विराजमान थी, ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों सेंट सोल्जर इंस्टीटूशन्स की शाखा अयोध्या पूरी ही बन गयी हो। इस कार्यक्रम में ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बच्चों एवं सभी दर्शकों को श्री राम जी की जीवन से प्रेरित करते हुए अपने अंदर के विकारों जैसे (काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार)को ख़तम करने को कहा, और सभी को प्रसाद बाँट कर बधाई दी।

एच.एम.वी. ने जीता सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का खिताब

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने प्रतिष्ठित मासिक मैगकाीन एकेडेमिक इनसाइट्स द्वारा करवाए गए सर्वे में आर्ट्स, साइंस तथा कॉमर्स का सर्वश्रेष्ठ कालेज होने का खिताब जीतकर अपनी उपलब्धियों में एक और जीत दर्ज कर ली है। इस खिताब के साथ ही एचएमवी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन गया है। इस प्राप्ति का श्रेय प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व तथा पूरी फैकल्टी के समर्पण को जाता है। अपना आभार प्रकट करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डीएवी कॉलेज प्रबंधकत्र्री समिति तथा लोकल एडवाइजरी कमेटी के सभी सदस्यों का उनकी निरंतर स्पोर्ट के लिए धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया व सभी विभागाध्यक्षों के प्रयासों की भी सराहना की जिन्होंने इस सफलता में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़, आईएएस(रिटा.) व लोकल एडवाइजरी कमेटी के प्रधान जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद की अगुवाई में एच.एम.वी. सफलता के नए आयाम स्थापित करता जाएगा। इस अवसर पर जस्टिस सूद ने प्राचार्या डॉ. सरीन का अभिनंदन किया तथा कहा कि उनकी देखरेख में एचएमवी नए शिखर की प्राप्ति करेगा। एचएमवी परिवार के सदस्यों ने इस अवसर पर गर्व का अनुभव करते हुए कहा कि वह प्रत्येक चैलेंज का मुकाबला दृढ़ता से करेंगे तथा अपने संस्थान को ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।

के.एम.वी. ने इन्नोवेटर्स तथा उभरते हुए उद्यमियों को किया सम्मानित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर  के द्वारा इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में अग्रसर रहते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले इन्नोवेटर्स तथा अपने उभरते हुए उद्यमियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर संबोधित होते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के तहत स्थापित इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आई.आई.सी.) के माध्यम से अपनी छात्राओं में इनोवेशन और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने वाले इकोसिस्टम के लिए पूरे देश में कुछ संस्थानों में से एक होने का गौरव विद्यालय को प्राप्त है. के.एम.वी. में आई.आई.सी. का मुख्य उद्देश्य युवा प्रतिभाशाली दिमागों को अपनी प्रतिभा दिखाने, टीमों के रूप में एक साथ काम करने और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करके उद्यमशीलता पहल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. संस्था के युवा इन्नोवेटरज़ और उद्यमी सक्रिय रूप से भाग लेकर क्षेत्रीय एंव राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हासिल कर रहे हैं. के.एम.वी. की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की अपनी अनूठी पहल है, जैसे इनोवेशन और उद्यमिता पर विशेष पाठ्यक्रम - इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप एंड क्रिएटिव थिंकिंग, इंट्रा और इंटरकॉलेज बिजनेस आइडिया प्रतियोगिताएं, "वोमेंटम" समर्पित रूप से इनोवेशन और उद्यमिता पर गतिविधियों के लिए काम कर रहा है. के.एम.वी. में छात्राओं को स्टार्टअप में मार्गदर्शन करने के लिए प्री-इन्क्यूबेशन सेंटर और आई.पी.आर. सेल है. प्रसिद्ध उद्यमी, सरकारी अधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ छात्राओं को मार्गदर्शन और प्रेरित करने के लिए के.एम.वी. के आई.आई.सी. के तहत नियमित सुविधा बनाते हैं. इसके अलावा, के.एम.वी. में आई.आई.सी. छात्राओं को वित्तीय, तकनीकी और कानूनी पहलुओं के संदर्भ में उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है. यह छात्राओं के लिए अपने कौशल और प्रतिभा को खोजने, विकसित करने और तैनात करने के लिए एक अभिनव वातावरण बनाने के साथ-साथ यह छात्राओं को अपने व्यावसायिक विचारों को वास्तविकता में बदलने, नई तकनीक,ज्ञान, नवाचार आधारित स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान करके उद्यमशीलता संस्कृति को बढ़ावा देता है. इसके साथ ही उन्होंने  आई.आई.सी. के अंतर्गत अध्यापकों के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की सराहना की।

सेंट सोल्जर(सह-शिक्षा)कॉलेज, जालंधर ने कॉलेज परिसर में पीएनएफ कार्यशाला की मेजबानी की

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर कॉलेज (सह-शिक्षा), जालंधर ने कॉलेज परिसर में सफल पीएनएफ कार्यशाला की मेजबानी की। यह कार्यशाला कॉलेज प्राचार्या वीणा दादा की देखरेख में आयोजित की गयी। प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने विशेषज्ञ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मंजू देवी का स्वागत किया। सेंट सोल्जर कॉलेज में प्रोप्रियोसेप्टिव न्यूरोमस्कुलर फैसिलिटेशन (पीएनएफ) कार्यशाला में पूर्ण उत्साही फिजियोथेरेपी छात्रों ने भाग लिया, जो प्रोप्रियोसेप्टिव न्यूरोमस्कुलर फैसिलिटेशन दृष्टिकोण की अपनी समझ को बढ़ाने के लिए उत्सुक थे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मंजू देवी के मार्गदर्शन ने पीएनएफ के व्यावहारिक अनुप्रयोगों को प्रदर्शित किया, जिससे उपस्थित लोगों को सीखने का एक अनूठा अनुभव मिला। कार्यशाला ने फिजियोथेरेपी और न्यूरोमस्कुलर पुनर्वास के क्षेत्र में ज्ञान के आदान-प्रदान और कौशल विकास के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। इस कार्यशाला में ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें इन कार्यशालाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर सर्वदा इसके संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाल की प्रेरणा एवं एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष सुषमा पॉल बर्लिया के निरंतर मार्गदर्शन में विद्यार्थियों की बहुपक्षीय विकास के लिए तो कार्यरत रहता ही है इसके साथ ही साथ यहां फैकल्टी डैवलपमेंट के लिए भी निरंतर कार्यक्रम होते ही रहते हैं। इसी श्रृंखला में कॉलेज के पीजी डिपार्मेंट आफ इंग्लिश द्वारा डॉक्टर रचना सिंह डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स न्यू दिल्ली जो अब एक लेखिका के रूप में भी स्थापित हो चुकी है की पुस्तक 'फिनिक्स इन फ्लेम्स' पर चर्चा-परिचर्चा करते हुए फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि भावनात्मक उत्साह एवं दिल को छू लेने वाली सहानुभूति के साथ कहानियां रचने वाली ऐसी लेखिका हमारे बीच मौजूद है जो बड़ी सहजता से जनसाधारण महिलाओं के जीवन से सहजता से जुड़ती हैं और उनके मन की असंख्य भावनाओं को कहानियों के माध्यम से बड़ी खूबसूरती से उद्घाटित करने में सक्षम हो जाती है, उन्होंने कहा यह अपने आप में अद्भुत ही है कि इंडियन रिवेन्यू सर्विस से जुड़ी हुई डॉक्टर रचना सिंह कैसे 'द वाइज़ आउल' इ पत्रिका के माध्यम से उभरते कवियों,लेखकों,एवं कलाकारों को स्वच्छंद रूप से उभरने का अवसर भी प्रदान कर रही है और वह लोकसभा के लैंग्वेज पैनल एक्सपर्ट एवं लोकसभा सैक्रटीएट में रिसर्च एसोसिएट के सलाहकार के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ सुनीत कौर ने डॉक्टर सिंह की उपलब्धियों के बारे में सभी को रूबरू करवाया। अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ नवजोत दिओल ने उनकी पुस्तक 'फिनिक्स इन फ्लेमस' की समीक्षा करते हुए कहा कि इस पुस्तक में रचित कहानियां हमें निराशा से आशा की तरफ ले जाती हैं। डॉ रचना सिंह ने अपनी लेखन यात्रा के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि निःसंदेह मेरे लेखन में साहित्य उत्साह के साथ वित्तीय चतुराई है जिससे मुझे अपने लिए एक अलग पहचान बनाने में मदद मिली है मेरे आलोचक मुझे एक मनमौजी लेखिका कहते हैं जिसे मैं प्रशंसा के रूप में लेती हूं। 'फिनिक्स इन फ्लेम्स' पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुस्तक में आठ कहानियों के माध्यम से मैं उन आठ महिलाओं के दर्द को बयां करने की कोशिश की है जो अपनी वास्तविक जिंदगी में विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए इससे उभरने का प्रयास करती हैं, पितृत्मक सत्ता में आज भी नारी अनमेल विवाह, छोटी उम्र में विवाह, घरेलू हिंसा, अनचाहे जन्म की संत्रास को झेल रही है, फिनिक्स इन फ्लेम्स उन सभी सामान्य महिलाओं को समर्पित है जो अपनी दृढ़ता और धैर्य के साथ कठिन परिस्थितियों का सामना करके दृढ़ और असाधारण बन जाती है समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली यह महिलाएं अपने दुख और जीवन की प्रतिकूलताओं का मुस्कुराहट के साथ सामना करती हैं और सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनती हैं, मेरी कहानियां एक तरह से जिंदगी की यथार्थता का काल्पनिक वर्णन है। डॉक्टर रचना सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इंग्लिश विभाग की प्राध्यापिका मैडम जसप्रीत कौर ने श्रेष्ठ मंचसंचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar