(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ | डिप्स चेन के जीबी स्कूल के विद्यार्थियों का रहा शानदार परिणाम |

शिक्षा

मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में जलियांवाला बाग सर्वनाश पर सेमिनार

जालंधर (अरोड़ा) :- मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के कुशल नेतृत्व में पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों के तहत इतिहास और पंजाबी विभाग के संयुक्त प्रयासों के तहत 'जलियांवाला बाग' दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को जलियांवाले बाग हत्याकांड और देश की आजादी में राष्ट्रीय नायकों के बलिदान के जीवन से अवगत कराना था। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कविता, भाषण, वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी विधि के माध्यम से इस हत्या के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने विद्यार्थियों से कहा कि हर दिन किसी न किसी इतिहास से जुड़ा होता है। 13 अप्रैल 1919 वो दिन है जो इस इतिहास को दर्शाता है. जलियांवाला बाग का साका भारतीय इतिहास की एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है। अमृतसर में हुए इस हत्याकांड का देश के लोगों के मन पर इतना गहरा और दर्दनाक प्रभाव पड़ा जितना शायद किसी अन्य घटना का नहीं पड़ा होगा। हालांकि इस त्रासदी को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन इसके जख्म आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में भारतीय क्रांतिकारियों की भावना और इस नरसंहार में शहीद हुए युवाओं, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित निर्दोष और निहत्थे लोगों को याद किया जाता है। यह दिन भारत के इतिहास के पन्नों पर एक दुखद दिन है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। संगीत विभाग ने शहीदों को समर्पित गीत प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंत में प्राचार्य डॉ. रंधावा ने सेमिनार में भाग लेने वाले छात्रों को भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में अधिक भाग लेने के साथ-साथ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और देश के प्रति स्वतंत्रता सेनानियों की भावना से प्रेरित होने के लिए प्रोत्साहित किया संदेश इस समय समस्त स्टाफ उपस्थित था।

डीएवी कॉलेज जालंधर की छात्रा ने यूनिवर्सिटी टॉप किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एम.एससी. गणित तृतीय सेमेस्टर की अंजला अरोड़ा ने 451/500 अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और साक्षी ने 417/500 अंक प्राप्त करके सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. तुली, विभाग के संकाय सदस्यों और छात्रों को उनके भविष्य के उद्यमों के लिए को बधाई देते हुए कहा कि डीएवी कॉलेज अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कॉलेज मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है। विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. तुली ने छात्रों को संस्थान का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और उनकी सफलता को संकाय सदस्यों और उनके माता-पिता को समर्पित किया। दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व अभिभावकों को दिया।

दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में शब्द-गायन कर मनाया गया बैसाखी का पर्व

जालंधर (कुलविंदर) :- प्रधानाचार्य दिनेश सिंह की अध्यक्षता में दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की छात्रा ने भाषण देकर इस पर्व के बारे में और इसके ऐतिहासिक महत्व को बताया।बैसाखी पर्व के धार्मिक महत्व को दर्शाते हुए विद्यालय की छात्राओं के समूह ने शब्द गायन किया। इस अवसर पर बच्चों ने पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा भी किया, जिसे देखकर सभी बच्चों ने जमकर तालियां बजाई ।बैसाखी पर्व के अवसर पर प्री प्राइमरी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं पंजाबी पारंपरिक पोशाक में सज धज कर आए, जिसमें वह बहुत सुंदर लग रहे थे। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत, डांस आदि की सराहना की तथा उन्हें बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दीं।

बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन ने एक बहु-विषयक दृष्टिकोण’ पर एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया

अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन, अमृतसर के रसायन विज्ञान विभाग ने ’नैनोफाइबर के बायोमेडिकल अनुप्रयोगों के लिए अनुसंधान पद्धतिः एक बहुविषयक दृष्टिकोण’ शीर्षक से एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर साइंसेज, सेंट बोनिफेस हॉस्पिटल, अल्ब्रेक्ट्सन रिसर्च सेंटर, कनाडा से डॉ. सुखविंदर कौर भुल्लर कार्यशाला की मुख्य वक्ता थी। कार्यशाला में डॉ. भुल्लर ने नैनोफाइबर प्रौद्योगिकी के दिलचस्प क्षेत्र और हृदय संबंधी उपचारों में क्रांति लाने की इसकी क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अति सूक्ष्म नैनोफाईबर को एडवांस स्टैंट - अवरुद्ध धमनियों को खोलने के लिए उपयोग की जाने वाली छोटी जालीदार ट्यूब बनाने के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने हृदय ऊतक पुनर्जनन में नैनोफाइबर की क्षमता पर चर्चा की। अपने शोध की तकनीकी सूक्ष्मता को संबोधित करने के साथ-साथ, डॉ. भुल्लर ने इस उभरते क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवा विज्ञान छात्रों के लिए उपलब्ध रोमांचक अवसरों पर जोर दिया। इस अवसर पर बोलते हुए, प्राचार्य डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने छात्रों के बीच वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चूंकि नैनोटेक्नोलॉजी विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एक उभरती हुई सीमा का प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए छात्रों को इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए। बीएससी के छात्र कार्यशाला में मेडिकल, नॉन-मेडिकल और बायोटेक्नोलॉजी के साथ-साथ कॉलेज की एनएसएस इकाई के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला में विज्ञान विभाग से डॉ. रश्मी कालिया, डॉ. पूनम खुल्लर, डॉ. श्वेता मोहन, डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. लावण्या और डॉ. शैलजा मौजूद रहीं।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के संगीत (गायन) विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के संगीत (गायन) विभाग ने 'भावनाओं की अभिव्यक्ति में संगीत की भूमिका' विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया। इस आयोजन के लिए सम्मानित संसाधन व्यक्ति डॉ. भावना (सहायक प्रोफेसर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जिंद, हरियाणा) थीं। वेबिनार के दौरान, डॉ. भावना ने संगीत के विभिन्न पहलुओं और भावनाओं को व्यक्त करने पर इसके गहरे प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न भावनाओं को प्रभावी ढंग से चित्रित करने में गायन की विभिन्न शैलियों के बारे में भिंग्यान दिया । इसके अलावा, उन्होंने ऐसे गीतों की रचना करने की कला के बारे में अंतर्दृष्टि प्रदान की जो गाए जाने पर उनके अर्थ के संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए विभिन्न भावनाओं के सार को पकड़ते हैं। वेबिनार को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली और उपस्थिति अपेक्षाओं से अधिक रही। यह स्पष्ट रूप से भावनाओं को व्यक्त करने में संगीत की भूमिका को समझने में गहरी रुचि और महत्व को रेखांकित करता है। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्य और प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने वेबिनार के आयोजन के लिए विभाग की सराहना की और संगीत के क्षेत्र के ज्ञान और भावनात्मक अभिव्यक्ति में इसके महत्व को स्वीकार किया।

दोआबा कालेज बार्कर्स क्लब द्वारा साईकिल रैली आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के डीसीजे बाईकर्स क्लब, हैल्थ एवं वैलबिंग कमेटी तथा एनसीसी यूनिट द्वारा शहीदी दिवस को समर्पित साईकलोथॉन रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. सुखविन्द्र सिंह, डॉ. सुरेश मागो, प्रो. नवीन जोशी व प्रो. गुलशन शर्मा एवं विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि कालेज के विद्यार्थियों में वातावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ही डीसीजे बाईकर्स क्लब का गठन किया गया है जिसके तहत विद्यार्थी सारा वर्ष विभिन्न अवसरों पर साईकिल रैली का जन-मानस को जागरूक करने के लिए एक सार्थक प्रयास करते रहते हैं। डॉ. भण्डारी ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को देश के महान शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी ऊर्जा को देश एवं मानवता के निर्माण में लगाने की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौक पर प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने उपरोक्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को फ्लैग ऑफ करके साईकलोथॉन रैली का आगाज़ किया जो कि कालेज के प्रांगण से प्रातः 6.30 बजे विभिन्न ईलाकों- माईं हीरा गेट, पटेल चौक, नेहरू गार्डन चौक, शहीद भगत सिंह चौक, दमोरिया पुल एवं दोआबा चौक वापिस पहुँचते हुए कालेज के प्रांगण में पुनः प्रातः 8.00 बजे वापिस पहुँची। विद्यार्थियों ने इस रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

के.एम.वी. में आयोजित हुआ रक्तदान कैंप

छात्राओं ने रक्तदान कर किया महादान

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं  ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा हमेशा साहित्य तथा संस्कृति गतिविधियों के साथ-साथ समाज कल्याण के उद्देश्य से प्रेरित गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है. इसी श्रंखला में विद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत प्रयासरत रेड रिबन क्लब के द्वारा के.एम.वी. इको क्लब के साथ मिलकर रक्तदान कैंप का आयोजन करवाया गया.  विद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापक वर्ग ने भी इस कैंप में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए रक्तदान जैसा  महादान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया. श्रीमन अस्पताल, जालंधर से माहिर डॉ. तथा उनकी टीम टीम के द्वारा रक्तदान का संचालन बखूबी ढंग से करवाया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने रक्तदान करने वाली सभी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है जिससे कई इंसानों के जीवन की रक्षा में योगदान डाला जा सकता है. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने के साथ-साथ कन्या महा विद्यालय अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों के प्रति भी संपूर्ण गंभीरता के साथ प्रयासरत रहता है तथा समय-समय पर संस्था के द्वारा विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिनसे समाज कल्याण करने के साथ-साथ जागरूकता का प्रसार किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, शिखा विशिष्ट, डॉ. संदीप तथा आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एडवांस्ड लर्नर्स को किया गया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एडवांस लर्नर्स विद्यार्थियों को मिड टर्म एग्जाम्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को सम्मानित किए जाने पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंचते हैं वो तो निश्चित रूप से प्रोत्साहित होते ही हैं लेकिन इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों ने मिड टर्म एग्जाम्स में मेहनत नहीं कि उनके लिए एक प्रेरणा होती है कि वे भी मेहनत करें और सम्मान को हासिल कर सके, उन्होंने कहा कि कॉलेज का जीवन ही वह समय होता है जो आपको पूरी जिंदगी को सुखद बनाने में महत्वपूर्ण आधार तैयार करता है अगर इस समय हमने अपने लक्ष्य पर ध्यान नहीं दिया तो फिर हम अपने सपनों को साकार नहीं कर सकते। इस अवसर पर कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका मैडम नीरू महाजन ने एपीजे अब्दुल कलाम एवं विवेकानंद की उक्तियों द्वारा विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र बताए। बीकॉम 6th सेमेस्टर की शिवांशी खन्ना एवं बीएफए फर्स्ट सेमेस्टर की दिया तलवार जिन्होंने सम्मान समारोह में प्रथम स्थान हासिल किया उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मिड टर्म एग्जाम तैयारी होती है यूनिवर्सिटी एग्जाम में टॉप पोजीशन हासिल करने की अगर हम मिड टर्म एग्जाम को गंभीरता से नहीं लेंगे तो यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। बीबीए 4th सेमेस्टर की अर्चा एवं रितिका ने मोटिवेशनल प्रेजेंटेशन से यह बताया कि मिड टर्म एग्जाम के माध्यम से जो विषय हमें पूरी तरह से स्पष्ट नहीं होते हमें उनके बारे में पता चल जाता है और फिर फाइनल परीक्षाओं तक टीचर्स के साथ मिलकर उन विषयों को विस्तृत एवं स्पष्ट रूप से समझ लेते हैं, उन्होंने बताया कि पढ़ाई में निरंतरता एवं कठिन परिश्रम ही यूनिवर्सिटी में श्रेष्ठ स्थान हासिल करने के लिए सहायक हो सकते हैं। प्राचार्य डाॅ नीरजा ढींगरा ने इन मिड टर्म परीक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया तथा कहा कि वे इसी तरह मेहनत करते रहे ताकि यूनिवर्सिटी में भी मेरिट पोजीशंस हासिल कर सके। एडवांस्ड लर्नर्स के सम्मान समारोह की सफलता के लिए उन्होंने कार्यक्रम इंचार्ज मैडम मीरा अग्रवाल एवं मैडम नीरू महाजन के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

डीएवी कॉलेज जालंधर ने ‘इकोमेनिया-2024’ इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया

प्रतियोगिता में 12 महाविद्यालयों के कुल 129 विद्यार्थियों ने भाग लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में कौटिल्य सोसाइटी ऑफ इकोनॉमिक्स द्वारा इकोमेनिया-2024 इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार व विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार खुराना ने मुख्य अतिथि डॉ. अमनप्रीत कौर, सहायक प्रोफेसर, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर का गर्मजोशी से स्वागत किया। विभागाध्यक्ष डॉ. खुराना ने सभी अतिथियों और छात्रों का स्वागत करते हुए बताया कि इस आयोजन में छह प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें पेपर रीडिंग प्रतियोगिता, चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता, पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और थीम-आधारित कोरियोग्राफी प्रतियोगिता शामिल हैं। डॉ. अमनप्रीत कौर को स्मृति चिह्न और डीएवी कॉलेज सोविनियर देकर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डीएवी कॉलेज, जालंधर अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मेधावी और जरूरतमंद छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए दौलत राम दुर्गा देवी अर्थशास्त्र छात्रवृत्ति और प्रोफेसर गुलशन कुमार अर्थशास्त्र छात्रवृत्ति जैसी विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं उपलब्ध हैं।

विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, पैसा बोलता है, बढ़ती जनसंख्या, डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन शिक्षण, कौशल या ज्ञान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, आदि विषयों पर प्रस्तुति दी। जिनके परिणाम डॉ. पी.के. शर्मा, प्रो. सोनिका धानिया, प्रो. मिनाक्षी मोहन, डॉ. रेणुका मल्होत्रा, डॉ. आशु बहल, प्रो. पूजा शर्मा, डॉ. निश्चय बहल, डॉ. ए.के. खुराना, डॉ. एकजोत कौर, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. राजन शर्मा के निर्णयानुसार घोषित किए गए। पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में तुषार (डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर) ने पहला स्थान, गुरलीन कौर (जी.एन.बी.एल. रामगढि़या कॉलेज, फगवाड़ा) ने दूसरा स्थान और प्रज्ञा (हिंदू कन्या कॉलेज, कपूरथला) ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि जानवी मेहता (डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर) को सांत्वना पुरस्कार मिला। चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता में संजना (जी.एन.बी.एल. रामगढि़या कॉलेज, फगवाड़ा) ने पहला स्थान, पूजा (एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर) ने दूसरा स्थान और हरत शर्मा (गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज, लाधोवाली रोड, जालंधर) ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि खुशी (एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर) को सांत्वना पुरस्कार मिला।

पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में नाज़ (हिंदू कन्या कॉलेज, कपूरथला) ने पहला स्थान, सलोनी कंबोज (डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर) ने दूसरा स्थान और अंकुर अरोड़ा (डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर) ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि गुरलीन कौर (जी.एन.बी.एल. रामगढिया) को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रीति, चांदनी और आरती (एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर) ने पहला स्थान, मुस्कान, सुजल सिंह और रवि मनोचा (डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर) ने दूसरा स्थान और कमल, हिताक्षी और लक्ष्य (डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर) ने तीसरा स्थान हासिल किया। थीम आधारित कोरियोग्राफी प्रतियोगिता में अर्पणजोत कौर, दीपू राणा, युक्ता बिष्ट और सुप्रीत कौर (एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर) ने पहला स्थान, रश्मी शर्मा, महकप्रीत, सिमरन कौर और मुस्कान शर्मा (डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर) ने दूसरा स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में आर्यन और साहिल (सेंट सोल्जर कॉलेज, जालंधर) ने पहला स्थान, अंजलि झा और संजना (जी.एन.बी.एल. रामगढि़या कॉलेज, फगवाड़ा) ने दूसरा स्थान, रितेश और महक दत्ता (लायलपुर खालसा कॉलेज, जालंधर) ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि पूजा और साक्षी डोगरा (एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर) को सांत्वना पुरस्कार मिला। मंच संचालन जानवी मेहता, मुस्कान शर्मा, सलोनी कंबोज, अंशिका शर्मा, हिताक्षी और अंकुर अरोड़ा ने किया। अंत में प्रो गीतिका जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. एसके तुली, रजिस्ट्रार, डॉ. संजीव धवन, प्रो. मोनिका, डॉ. सीमा, डॉ. नवीन सूद, डॉ. दीपाली हांडा, प्रो. सुधा अरोड़ा, प्रो. गीतिका और प्रो. श्वेता बंसल उपस्थित रहे।

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने मिलझुल कर मनाया वैसाखी का त्यौहार

खुशियों और समृद्धि का त्यौहार है "वैसाखी": अनिल चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने मिलझुल कर मनाया बैसाखी का त्यौहार। जिसका नेतृत्व लॉ कॉलेज प्रिंसिपल एस. सी. शर्मा  एवं समूह स्टाफ मेंबर्स की देख - रेख में हुआ, और इस अवसर पर ग्रुप के कॉलेज एम.डी. मनहर अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तित हुए,  जिनका स्वागत छात्रों ने ढोल बजाकर किया।

छात्र एवं छात्रों ने पंजाबी लिवास डाल कर इस खुशी के अवसर पर भांगड़ा, गिद्दा, पंजाबी फोक गीत, किसानों की ख़ुशी पर गीत गाए, ऐसे लोक गीत जो आज के समय में लुपत होते जा रहे है, स्टाफ मेंबर्स का छात्रों को ऐसे गीतों के साथ अवगत करवाने का मुख्य मकसद उनको अपनी विरासत एवं इतिहास के बारे में जागरूक करवाना था। वैसे तो पंजाब के साथ साथ देश के अन्य हिस्सों में बहुत पुराने समय से वैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है, लेकिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने इस त्यौहार को एक नया रूप दिया। उनके विभिन्न किस्सों से यह त्यौहार की मान्यता में और वृद्धि आई।

बैसाखी का त्यौहार वसंत ऋतु की शुरुआत का भी प्रतिक माना जाता है। इस महीने फसल पक कर तैयार हो जाती है, इसलिए वैसाखी का त्यौहार फसल पकने और सिख धर्म की स्थापना के रूप में मनाया जाता है। इस मौके ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइसचेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सेंट सोल्जर के छात्रों को उनके ग्रुप के नाम से अवगत करवाया और कहा की हम सब उस महान संस्था के साथ जुड़े है जिसका नामकरण ही 'संत सिपाही' पर किया गया है और ग्रुप का लक्ष्य भी विद्यार्थियों को संस्कारों से भरपूर करना है, क्योकि आने वाले देश की डोरी आज के युवाओं पर है, इसी के साथ सभी ग्रुप मेंबर्स को वैसाखी की बहुत बहुत बधाई दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar