(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल की विभिन्न शाखाओं ने गणतंत्र दिवस मनाया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आज सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल की विभिन्न शाखाओं ने गणतंत्र दिवस मनाया, यह दिन सभी स्कूल प्रिंसिपलों के नेतृत्व में मनाया, 26 जनवरी का दिन हम सभी के लिए खास है क्योंकि इसी दिन हमें अपना संविधान मिला था। यह हम सभी के लिए बड़े गर्व की बात है कि हम मिलझुल कर 75वां गणतंत्र दिवस विद्यालय प्रांगण में मना रहे हैं। स्कूल भवनों को तिरंगे गुब्बारों और  झंडों से सजाया गया था। छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों की पोशाक पहन रखी थी और कुछ ने तिरंगा पहन रखा था। स्कूलों में ऐसा नहीं है. सी। सी। कैडेटों ने भी परेड की, छात्रों के साथ राष्ट्रीय नारे लगाए, देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया और अंत में स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों और छात्रों ने राष्ट्रगान गाया। इस दिन ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को हमारे बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों, आधुनिक इतिहास के बारे में पढ़ने और उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में मनाया गया वोटर्स डे

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सत्यपाॅल एवं एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष सुषमा पॉल बर्लिया के निर्देशन में जहां एक तरफ विद्यार्थियों को मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करते हुए शैक्षणिक, सांस्कृतिक, एवं सामाजिक विकास में अपना सहयोग देता है वहां साथ ही साथ राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेदारियां से भी उनको अवगत करवाता रहता है। 'नेशनल वोटर्स डे' के अवसर पर एपीजे कॉलेज में वोटर्स डे मनाया गया। कॉलेज के विद्यार्थियों को इस अवसर पर शपथ दिलाई गई कि वे 'चुनाव के समय अपने वोट के अधिकार का ईमानदारी से प्रयोग करेंगे ताकि सही प्रतिनिधित्व को वे लोकसभा में भेज सके और देश के विकास में अपना योगदान दे सके।' इस अवसर पर विद्यार्थियों को बताया गया कि चुनाव में एक वोट का भी अपना महत्व होता है कभी-कभी एक वोट के आधार पर ही कोई ईमानदार प्रतिनिधि जीत जाता है और जनकल्याण हेतु अपना योगदान दे पाता है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही देश के नवनिर्माण एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है और कॉलेज वह मंच होता है जहां पर विद्यार्थियों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में सही जानकारी मिलती है। वोटर्स डे मनाने का हमारा उद्देश्य ही यही था ताकि हमारे छात्र वोट के महत्व को समझते हुए आगामी चुनाव में अपने वोट के अधिकार का उपयुक्त प्रयोग कर सके।

एच.एम.वी. में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में  जिला निर्वाचन आयोग के सहयोग से 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ ज्योति प्रज्ज्वलित कर डीएवी गान से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विशेष सारंगल, डिप्टी कमिश्नर, आईएएस पधारे। इसके अलावा जसबीर सिंह एडीसी, दरबारा सिंह, एडीशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेशन, बलबीर राज एसडीएम, सुखदेव सिंह, इलैकशन तहसीलदार व असिस्टेंट नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक विशेषातिथि के रूप में पधारे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने आए हुए मेहमानों का प्लांटर व पेंटिंग भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सब को वोट के दिन को छुट्टी का दिन न मानकर अपनी वोट का सही इस्तेमाल कर अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सही प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए ताकि हमारा देश प्रगति पथ पर अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि हंसराज महिला महाविद्यालय में पिछले 10 वर्षों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है और यहां हर अध्यापक व विद्यार्थी अपनी जिम्मेवारी को बाखूबी निभा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने अपने भाषण में कहा कि वोट डालना हम सब का सबसे बड़ा दायित्व है।

उन्होंने कहा कि यह अधिकार हम भारतीयों को विशेष रूप से मिला है। बहुत सारे देश ऐसे है जहां नागरिकों को वोट का अधिकार प्राप्त नहीं है। इसलिए हम सभी को मताधिकार का पूर्ण प्रयोग करना चाहिए। खासतौर पर 18 वर्ष के युवाओं को जागरूक होकर वोट देने जरूर जाना चाहिए। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल की ओर से वोटर दिवस के मौके पर शपथ लेने की रस्म भी अदा की गई। इस अवसर पर असिस्टेंट नोडल ऑफिसर अशोक सहोता ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को मतदान करके देश के प्रति अपना कत्र्तव्य का निर्वाह करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को वोट डालने का प्रण करने को कहा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बिना किसी लालच या दबाव के मतदान करना चाहिए। उन्होंने पहली बार वोट करने वाले युवाओं, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर नागरिकों को वोट का सही उपयोग करने की अपील की। शान एसोसिएशन के प्रधान दीपक ने ट्रांसजेंडरों को मिले वोट के अधिकार की बात की और कहा कि हम सभी को बिना किसी मतभेद के वोट डालना जरूरी समझना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान चीफ इलै≠शन कमिश्नर, भारत राजीव कुमार के संदेश का वीडियो प्रसारण किया गया। इस अवसर पर हर वर्ग को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए संस्था की ओर से तैयार किया गया वोटर जुगनी  गीत प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा ‘वोट पाओ देश बचाओ’ विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। चानण एसोसिएशन के विद्यार्थियों द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गीत भी पेश किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के कार्यकत्र्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सुखदेव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समस्त कार्यक्रम अलका शर्मा व डॉ. जीवन देवी की देखरेख में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्री गान से किया गया।

सीटी ग्रुप के शाहपुर कैंपस ने एकता के प्रतीक के रूप में शानदार ध्वज लहराया

जालंधर (अरोड़ा) :- देशभक्ति और अनुशासन के प्रदर्शन में,सी टी ग्रुप  के शाहपुर कैंपस में एक शानदार ध्वज लहराया गया  और एन.सी.सी कैडट  ने एक  शानदार  परेड पेश की । इस कार्यक्रम में, ओंटारियो की विधान सभा के  सदस्य अमरजोत संधू ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए। समारोह की मुख्य बात यह थी कि राष्ट्र के प्रतीक के रूप में 25 मीटर  के झंडे को लहराना था। एन.सी.सी परेड सटीकता और फुर्ती के साथ कैडिट्स द्वारा उनके मंटौर के नेतृत्व में करी गई । कैडिट्स ने  बहुत खूबसूरती के साथ अनुशासन का प्रदर्शन किया। प्रोग्रेसिव कंजरवेटिव सदस्य अमरजोत संधू एन.सी.सी कैडिट्स के समर्पण की सराहना करते हैं और युवाओं में  देशभक्ति  और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर में  शामिल कैंपस के  निर्देशक डॉ. जी.एस सिद्धू, मुख्य अकादमिक अफसर डाॅ.सेवा सिंह, डॉ.अर्जन सिंह, स्टूडेंट वेलफेयर के डीन ,फैकल्टी मैंबर  और छात्रों  के साथ जीवंत और समर्थित माहौल, उत्सव के लिए बनाया गया ।

बी.बी. के. डी. ए. वी. काॅलेज फार वुमैन में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी. बी. के. डी. ए. वी. काॅलेज फार वुमैन, अमृतसर में ज़िला चुनाव कार्यालय, अमृतसर के सहयोग से 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, जिसका उद्देश्य युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उत्साहित करना था। मुख्य महमान धनशाम थौरी (आई ए एस), डिप्टी कमिश्नर, मिस अमनदीप कौर (ए डीसी अर्बन), राजेश शर्मा (डी ई ओ), ज़िला शिक्षा अधिकारी, स. इंद्रजीत सिंह, चुनावत हसीलदार, इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रुप में पहुंचे। चुनावों में मतदान के महत्व को दर्शाते हुए पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग तथा भाषण मुकाबले जैसी विभिन्न पतियोगिताएं करवाई गईं। प्राचार्या डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने काॅलेज में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बीबी के डी ए वी काॅलेज राष्ट्र के प्रति अपना कर्त्तव्य समझता है और देश भक्ति की भावना के रुप में काॅलेज में प्रति वर्ष ज़िला प्रशासन के सहयोग से यह दिन मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक के अधिकार के साथ-साथ कर्त्तव्य भी है। इस अवसर पर काॅलेज के द्वारा वोटर पंजीकरण शिविर आयोजित करके 160 नए मतदाता नामांकित करने के लिए प्राचार्या डाॅ. पुष्पिंदर वालिया को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि घनशाम थौरी (आई ए एस), डिप्टी कमिश्नर ने अपने संबोधन में छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि वह अपने जीवन में अपने पैरों पर खड़े होकर अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।उन्होंने कहा कि राजनैतिक प्रणाली कों प्रभावशाली बनाने हेतु समाज के प्रत्येक हिस्से की भागीदारी आवश्यक है जिसके लिए युवाओं को राजनैतिक प्रक्रिया में भाग लेना होगा तांकि लोकतंत्र प्रभावशाली बनाया जा सके। उन्होंने काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. पुष्पिंदर वालिया को इस सफल आयोजन पर बधाई दी। सुदर्शन कपूर, अध्यक्ष, स्थानीय प्रबन्धकत्र्री समिति ने भी इस अवसर पर अपने संबोधन में सभी को अपने मताधिकार का स्वतंत्र रुप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस विशेष आयोजन पर बीबी के डी ए वी काॅलेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक ’हमारा वोट हमारा अधिकार’ प्रस्तुत किया गया। मिस जैसमीन कौर (बी ऐ, समैस्टर द्वितीय) की छात्रा ने चुनाव के महत्व तथा वोट के अधिकार पर भाषण दिया तथा अनेक सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने लोकगीत तथा गिद्धे की पेशकारी की। आज़ाद भगत सिंह विरासत मंच के कलाकारों द्वारा सही उम्मीदवार के चुनाव पर वोटिंग की भूमिका और मतदाताओं की शक्ति पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के अंत में सभी ने अपनी वोट ईमानदारी से डालने की शपथ ग्रहण की। हरप्रीत सिंह (आई एएस), ऐ डीसी, जरनल, मिस अमनदीप कौर (पी सी एस) ए डीसी, अर्बन डवैल्पमैंट, राजेश शर्मा, डीईओ, ज़िला शिक्षा अधिकारी, स. इंद्रजीत सिंह, चुनाव तहसीलदार तथा डी ए वी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पल्ल वीसेठी, चुनाव कानून गोस हित ज़िला प्रशासन के अन्य सदस्यों के साथ-साथ काॅलेज के फैकल्टी सदस्य भी इसअवसर पर विशेष रुप से उपस्थित रहे।

बी.बी.के डी.ए.वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर में श्री राम मन्दिर के ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को समर्पित विशेष व्याख्यान का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी.बी.के डी.ए.वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर में श्री राम मन्दिर के ऐतिहासिक प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को समर्पित विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप में पदम् श्री डाॅ. हर महेन्द्र सिंह बेदी, कुलाधिपति, केन्द्रीय वि.वि. धर्मशाला, हि.प्र. तथा डाॅ. रजनीश अरोड़ा, मैनेजिंग डायरैक्टर, अमृतसर ग्रुप ऑफ काॅलेज़िज़ एवं पूर्व कुलपति पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम काआरम्भ अतिथियों को वातावरण के संरक्षक नन्हें पौधे देने से हुआ। इसके पश्चात् डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने अपने सम्बोधन में श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए कहा कि श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक महोत्सव होने के साथ साथ एक सांस्कृतिक प्रतिष्ठा का भी प्रतीक है।श्री राम कथा प्रत्येक मानस मन को आंदोलित करती है। श्री राम केवल नाम ही नहीं अपितु जन-जन के कंठहार हैं। उनके आचरण पर चल कर हम अपने जीवन को सफल कर सकते हैं। मुख्य वक्ता पद्मश्री हर महेन्द्र सिंह बेदी ने पंजाब के भक्ति साहित्य में राम महिमा का चित्रणश् विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री राम भारतीय संस्कृति के कर्णा धार हैं। वह ऐसी दिव्य दृष्टि हैं जिन के माध्यम से व्यक्ति से समाज, समाज से राष्ट्र एवं राष्ट्र से विश्व का निर्माण होता है। भारत के सांस्कृतिक, दार्शनिक एवं इतिहास का केन्द्र बिन्दु श्री राम हैं। श्री राम की महिमा का विलक्षण ग्रन्थ’ श्री गुरु ग्रन्थ साहिबजी’ हैं।पंजाब प्रान्त के 100 से अधिक कवियों द्वारा श्री राम की महिमा पर 500 से अधिक ग्रन्थों की रचना की गई।श्री राम जन्म भूमि की प्राण प्रतिष्ठा हमारे सम्मान का भी विषय है। यह मात्र श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा नहीं अपितु भारत की प्राण प्रतिष्ठा है। मुख्य अतिथि रजनीश अरोड़ा  ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें श्री राम के आचरण को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। संसार के लिए वह सब से उत्तम मार्ग दर्शक है। श्री राम जन्म भूमि की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विश्व के लिए गौरव का विषय है। यह ऐतिहासिक महोत्सव पूरे देश के आर्थिक स्तर को भी विश्व की दौड़ में अग्रणी लेकर आएगा। सुदर्शन कपूर  ने अपने वक्तव्य में प्राचार्या को श्री राम जन्म मन्दिर की ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए इस महोत्सव को समर्पित विशेष व्याख्यान की सराहना की। आपने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम प्रत्येक मानव के हृद्य में निवास करते हैं और उनके द्वारा स्थापित मर्यादा ने हम सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर, श्री राम के जीवन को चित्रित करते हुए,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई।कार्यक्रम के अंत में, छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा संगीत विभाग द्वारा मधुर भजन प्रस्तुत किया गया। इस समारोह में विपिन भसीन (सदस्य, स्थानीय प्रबन्धकत्र्री समिति), आर्य समाज से जवाहर लाल मेहरा, अतुल मेहरा, अनिल विनायक, प्रिंसिपल पल्लवी सेठी सहित काॅलेज के टीचिंग तथा नान टीचिंग विभाग के सदस्य तथा छात्राएँ उपस्थित रहीं।

इनोसेंट हार्ट्स ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड,कैंट जंडियाला रोड एवं कपूरथला रोड), इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं मैनेजमेंट कॉलेज में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के अंतर्गत पूरे जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। पूरे स्कूल के प्रांगण को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंगों से सजाया गया। राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़) तथा डाॅ. गगनदीप कौर धंजू (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) ने गूँजते राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश-भक्ति के गीत,कविताओं व कोरियोग्राफी द्वारा देशभक्तों की शहादत को याद किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में गणतंत्र दिवस पर बहुत सुंदर स्लोगन लिखे। कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के इतिहास और महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को समझाया कि प्रत्येक विद्यार्थी को राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए एवं देश के विकास में हर संभव योगदान देना चाहिए। इनोकिड्स के बच्चे राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की वेशभूषा में सजे बहुत मनमोहक लग रहे थे। शिक्षक व शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स ने 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' मनाया जो कि एक जागरूकता अभियान था, जहाँ छात्रों ने लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के महत्व को उत्साहपूर्वक बताया। छात्रों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने देशभक्ति और सक्रिय लोकतांत्रिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए संस्थान के समर्पण को मज़बूत करते हुए, वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दोनों विशेष अवसरों को उत्साहपूर्वक मनाया।

आईकेजी-पीटीयू में उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) जागरूकता विषय पर विशेष सत्र का आयोजित

यूनिवर्सिटी के बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर टीम ने स्टार्टअप पंजाब एवं इनोवेशन मिशन पंजाब के सहयोग से किया आयोजन

विशेष जागरूकता सत्र में विभिन्न विषयों के 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में कैंपस के स्टूडेंट्स के लिए उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) जागरूकता विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र की व्यवस्था यूनिवर्सिटी के बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (बी.आई.सी) टीम ने स्टार्टअप पंजाब एवं इनोवेशन मिशन पंजाब के सहयोग से की थी। इस विशेष जागरूकता सत्र में विभिन्न विषयों के 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। विशेष जागरूकता सत्र में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, जबकि डीन आर एंड डी डॉ. हितेश शर्मा विशेष निमंत्रण पर समारोह में उपस्थित हुए। स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करते हुए,मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. मिश्रा, रजिस्ट्रार, आईकेजी-पीटीयू ने कहा कि उद्यमिता सिर्फ एक व्यवसाय शुरू करने से कहीं अधिक है! यह एक मानसिकता है, सोचने का एक तरीका है जो नवाचार, रचनात्मकता और खुद के दम पर कुछ करने को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के प्रयास  एवं इस विषय पर आईकेजी-पीटीयू की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि आईकेजी पीटीयू स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कपूरथला स्थित यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की है! साथ ही अन्य विभिन्न पहल भी कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान पंजाब सरकार के स्टार्टअप सेल के सलिल कपलश ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप सेल अन्य पेशकशों के साथ स्टार्टअप्स के लिए 03 लाख रुपये का सीड फंड प्रदान कर रहा है। इनोवेशन मिशन पंजाब के आशीष मेथा ने स्टार्टअप परिदृश्य को आकार देने एवं यूनिवर्सिटी स्टार्टअप को विभिन्न तरीकों से मदद करने में आई.एम पंजाब की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इनोवेशन मिशन पंजाब स्टार्टअप को बढ़ावा देने, सुविधाओं को मजबूत करने और संसाधनों को बढ़ाने से संबंधित सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं को पंजाब में पेश कर रहा है! साथ ही साथ उद्यमियों को हर स्तर पर आवश्यक सहायता प्रदान भी कर रहा है। अपनी उद्यमिता यात्रा पर चर्चा करते हुए यू एंगेज के संस्थापक समीर शर्मा ने प्रतिभागियों का उद्यमशीलता ब्लूप्रिंट के माध्यम से मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उद्यमिता में अक्सर कई चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना पड़ता है। वापस लौटने, असफलताओं से सीखने और बदलती परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की क्षमता दीर्घकालिक सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। डॉ. हितेश शर्मा, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट, आईकेजी-पीटीयू ने कहा कि यूनिवर्सिटी रिसर्च एवं इनोवेशन को बढ़ावा देकर एक सहायक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार कर रहा है और शिक्षा जगत से व्यापार जगत तक ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करके स्टार्टअप को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इनोवेशन मिशन पंजाब एवं पंजाब स्टार्टअप सेल की टीमों ने यूनिवर्सिटी के टाटा इनोवेशन सेंटर का भी दौरा किया और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित बुनियादी ढांचे की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. नीलकंठ ग्रोवर, प्रमुख, बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर, इंजीनियर सुशोभितवीर सिंह, प्रबंधक, इन्क्यूबेशन सेंटर एवं डॉ. मृगेंद्र सिंह बेदी, समन्वयक, बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर उपस्थित रहे!

डीएवी कॉलेज जालन्धर में कौशल संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- कंप्यूटर साइंस विभाग ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल के साथ मिलकर एक कौशल संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य अपने गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्यों को अत्याधुनिक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) कौशल के साथ सशक्त बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार तथा उनके साथ उपस्थित हुए समन्वयक आईक्यूएसी डॉ. दिनेश अरोड़ा और डीन एकेडेमिक्स डॉ. नवजीत के औपचारिक स्वागत के साथ हुई। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने गैर- शिक्षण स्टाफ सदस्यों को संस्थान के कामकाज को सुचारू बनाने के लिए नए कौशल सीखने में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। कंप्यूटर विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. निश्चय बहल और प्रो. रितिका सोबती ने कार्यशाला में बतौर वक्ता शिरकत की। डॉ. बहल ने कार्यशाला के परिणाम पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि डिजिटल साक्षरता को अपनाने में हमारे गैर-शिक्षण कर्मचारियों द्वारा दिखाई गई प्रतिबद्धता और उत्साह सराहनीय है। यह कार्यशाला समग्र कौशल विकास सुनिश्चित करने के हमारे चल रहे प्रयासों के अनुरूप है। कार्यशाला की सफलता अपने कर्मचारियों को निरंतर सीखने और विकास के अवसर प्रदान करने के प्रति डीएवी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कॉलेज शैक्षिक नवाचार में सबसे आगे रहने के लिए समर्पित है। इस कार्यशाला के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि शिक्षण और गैर-शिक्षण दोनों कर्मचारी आधुनिक युग की चुनौतियों के लिए तैयार हो सके। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रो नम्रता कपूर ने किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने बनाए मूड बोर्ड्स एवं माइंड मैपिंग डायग्राम्स

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 'डिजाइन थिंकिंग' विषय पर चल रहे इंटरनैशनल डिजाइन वीक के दूसरे दिन बडी लूनेन (Budi Loonen) द्वारा मिले दिशा निर्देशों कि हमें दिव्यांग जनों के जीवन के बारे में शोध करते हुए कि उनको जिंदगी में किसी अक्षमता की वजह से क्या दिक्कत आ रही है उसको जानकर फिर ऐसे प्रोडक्ट को डिजाइन करना है जोकि की न केवल मौलिक हो बल्कि उनके जीवन को आसान भी कर सके। लूनेन ने विद्यार्थियों को कहा की डिजाइन के क्षेत्र में पदार्पण करने से पहले जिस क्षेत्र या लोगों के बारे में हम डिजाइन बना रहे हैं वहां के लोगों के लिए समानुभूति होना बहुत जरूरी है फिर हमें अपने डिजाइन को परिभाषित करते हुए, उसके बारे में विचार करते हुए, उसकी मूलभूत संरचना कर उसको टेस्ट करना है क्या वास्तव में यह डिजाइन जिन लोगों की मदद के लिए मैंने बनाया है उनके जीवन को आसान करने में मदद कर सकेगा। दिव्यांग जनों की सुविधा को देखते हुए उत्पादन बनाने के लिए विद्यार्थियों ने अपने प्रोडक्ट को वास्तविकता का जामा पहनाने के लिए अपाहिज आश्रम में भी दौरा किया और वहां भी न देख सकने वाले लोगों से मिले और उनकी मुश्किलों के बारे में उनसे जाना। इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने मूडबोर्ड्स जिसमें की सामान्य व्यक्ति एवं दिव्यांग व्यक्ति के जीवन की तुलना करते मूडबोर्ड्स पर तस्वीरें लगाई ताकि जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके इसकी पश्चात विद्यार्थियों ने दिव्यांग लोगों की अक्षमताओं को समझते हुए माइंड मैपिंग डायग्राम्स भी बनाई जिससे कि उनके प्रोडक्ट को एक सही दिशा मिल सके। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस लग्न एवं तन्मयता से सभी विद्यार्थी अपना काम कर रहे हैं मुझे विश्वास है कि वे एैसे प्रोडक्ट बनाने में सफल हो पाएंगे जो कि हमारे दिव्यांग लोगों की जीवन को आसान करने में मदद कर सकेंगे, उन्होंने कहा मेरा मानना है कि क्लासरूम टीचिंग में विद्यार्थी वह नहीं सीख सकते जोकि एक अनुभवी,निष्णात एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित डिजाइनर से वे सीख सकते हैं। वर्कशॉप के दूसरे दिन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उन्होंने डिजाइन, एप्लाइड आर्ट, मल्टीमीडिया, फाइन आर्ट्स, स्कल्चर एवं प्रोडक्ट डिजाइन के प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar