(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-परवाज़ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल के प्रांगण में +2 की छात्राएं हेतु विदाई समारोह जश्न-ए-परवाज़ 2024 शीर्षक के अधीन मनोरंजनात्मक आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के उत्साहात्मक मार्गदर्शन अधीन किया गया जिससे खुशी का माहौल छा गया। यह कार्यक्रम मित्रों एवं शिक्षकों के साथ बिताए गए वर्षो और खुशी के क्षणों को याद करने के लिए समर्पित एक उत्सव था। समागम का शुभारंभ ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् सभागृह में उपस्थित सर्वजनों ने डीएवी गायन में प्रतिभागिता की। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का स्वागत डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर एवं डीन अकादमिक, अरविंदर बेरी समग्र कार्यक्रम के इंचार्ज, रेणु वालिया कार्यक्रम के को-इंचार्ज द्वारा ग्रीन प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने जश्न-ए-परवाका के अवसर पर उपस्थित सर्वजनों का स्वागत किया एवं छात्राओं के स्वर्णिम कल की मंगलकामना एवं शुभाषीष दिया कि आपका प्रत्येक कदम सफलता को चूमे, मंजिल को प्राप्त करे एवं लक्ष्य को प्राप्त कर एक ऊंची उड़ान की ओर अग्रसर होते हुए गौरव को महसूस करे एवं कहा कि आप जीवन के जिस भी क्षेत्र में जाएं, उसमें ऐसी प्राप्त करें कि राष्ट्र, गुरुजन, माता-पिता को गर्व प्राप्त हो।

अंत में उन्होंने छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बन अपनी कर्मभूमि को गौरवान्वित करने एवं उससे सदैव जुड़े रहने का संदेश दिया। डॉ. सीमा मरवाहा ने नारी सशक्तिकरण की बात करते हुए छात्राओं को ‘मैं सब कुछ कर सकती हूँ’ का मूल मंत्र दिया एवं छात्राओं को जीवन में आत्मनिर्भर एवं आशावादी बन रहते हुए अपनी संस्था की छाप को बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया एवं आगामी परीक्षाओं और भविष्य में लक्ष्य प्राप्ति हेतु शुभाषीष दिया। इस अवसर पर बीनू गुप्ता ने छात्राओं को एचएमवी का हिस्सा बन कर विश्व विजित करने के साथ-साथ स्वयं को जीतने की प्रेरणा दी एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभाशीष दिया कि आप निरंतर परिश्रम करते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें। +1 की छात्राओं ने +2 की छात्राओं के समान में उक्त को यादगार बनाने हेतु लोक नृत्य, गीत, भांगड़ा, गिद्दा, गेम्स, कविता उच्चारण इत्यादि के माध्यम से आनन्दमय कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। माडलिंग में उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। +2 छात्रा सृष्टि जैन, हैड गर्ल एवं सौया ने स्कूल प्रांगण में व्यतीत किए गए अपने हसीन पलों को सभी के साथ सांझा करते हुए कहा कि इस संस्था से उन्होंने बहुत कुछ ग्रहण किया जिसे शब्दों में बयां कर पाना सभव नहीं है। जजों की भूमिका कामर्स विभाग से बीनू गुप्ता, बायोइन्फारमैटिक्स विभाग से श्रीमती पूर्णिमा, फैशन डिजाइनिंग विभाग से श्रीमती ऋषभ ने निभाई। इस अवसर पर आशु मिस फेयरवैल एचएमवी कॉलेजिएट, जिया प्रथम रनर अप,  कृत्तिका द्वितीय रनर अप,  सुय्या मिस आर्टसी क्वीन,  अमनदीप कौर मिस टैक फेयरी,  सृष्टि जैन को मिस बिका गर्ल शीर्षकों से अलंकृत किया गया। परंपरा का निर्वाह करते हुए मंगलकामनाओं सहित ज्ञान की ज्योति का स्थानांतरण किया गया। अंत में अरविंदर बेरी ने सर्वजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया। मंच संचालन प्राची, नेहा, कृति, अदिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।

आई.के.जी पी.टी.यू ने पी.एस.सी.एस.टी के सहयोग से "कनेक्ट एंड ग्रो" टेक स्टार्टअप कार्यशाला आयोजित की

वर्कशॉप में एफिलिएटेड कॉलेजों एवं आई.के.जी पी.टी.यू परिसरों से 400 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- उद्यमिता को बढ़ावा देने और स्टार्टअप पहल को बढ़ाने के उदेश्य से आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) ने अपने मुख्य परिसर में "कनेक्ट एंड ग्रो" नामक एक टेक स्टार्टअप कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला पंजाब राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (पीएससीएसटी), चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित की गई थी। इस विचार-मंथन कार्यशाला में कुल 400 प्रतिभागियों, जिनमें अधिकतर छात्राएं और विभिन्न संबद्ध कॉलेजों और आईकेजीपीटीयू परिसरों के कुछ संकाय सदस्य शामिल थे, ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल ने किया और विश्वविद्यालय परिसर में स्टार्टअप हैंडहोल्डिंग एंड एम्पावरमेंट (एस.एच.ई) की टीम द्वारा इसे क्रियान्वित किया गया। रजिस्ट्रार डॉ एस के मिश्रा ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि पीएससीएसटी ने उभरती महिला उद्यमियों के लिए एस.एच.ई (स्टार्टअप हैंडहोल्डिंग एंड एम्पावरमेंट) पहल शुरू की है। एस.एच.ई सरकार द्वारा समर्थित अपनी तरह की पहली पहल है। पंजाब सरकार का लक्ष्य प्रदेश में शुरुआती चरण की महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप की पहचान करने, प्रोत्साहित करने और इस कार्य क्षेत्र में तेजी लाने का है।

आई.के.जी पी.टी.यू, एस.एच.ई इनिशिएटिव की नोडल अधिकारी डॉ. गज़ल शर्मा ने श्री गुरु नानक देव जी ऑडिटोरियम में इस कार्यशाला का समन्वय किया। प्रोफेसर (डॉ.) विकास चावला, डीन अकादमिक, आईकेजीपीटीयू ने कार्यशाला का उद्घाटन किया और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने उद्यमिता से संबंधित यूनिवर्सिटी में होने वाली गतिविधियों को भी सबसे साझा किया!  फ़ूड साइंसेज विभाग के हेड डॉ. रजनीश सचदेवा कार्यशाला के संयोजक रहे और उन्होंने छात्राओं को इस तरह की पहल में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। इंजीनियर नवदीपक संधू, डिप्टी डायरेक्टर (सी.आर.ए) ने विश्वविद्यालय द्वारा की गई ऐसी पहलों के बारे में अपना अनुभव साझा किया और यह भी बताया कि कॉलेज जीवन के दौरान ऐसी गतिविधियों में भाग लेने से छात्रों का जीवन कैसे बदल जाता है। डॉ. दपिंदर बख्शी, संयुक्त निदेशक, पी.एस.सी.एस.टी ने महिला छात्रों के लिए एस.एच.ई 2.0 पहल पर अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने एस.एच.ई 1.0 की सफलता की कहानी भी साझा की एवं उभरती महिला उद्यमियों को एस.एच.ई 2.0 में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मंजुला सलारिया, एक सामाजिक उद्यमी, ने सत्र में छात्रों को उद्यमिता तथ्यों और मिथकों के बारे में जागरूक किया एवं "माई स्टोरी" सत्र में एक सामान्य व्यक्ति से एक महिला उद्यमी बनने की अपनी यात्रा को साझा किया। सत्येन्द्र सिंह-सी.ई.ओ-टी.बी.आई-आई.आई.एस.ई.आर मोहाली ने उभरते उद्यमियों को समर्थन देने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की एवं बताया कि व्यवसाय योजना तैयार करने के लिए क्या आवश्यक है। शकुंतला रॉय, सह-संस्थापक जेवीस्कैन प्राइवेट लिमिटेड एवं एस.एच.ई की राजदूत ने एस.एच.ई 1.0 के अपने अनुभव साझा किए और महिला छात्रों को एस.एच.ई 2.0 जैसी विभिन्न उद्यमिता प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. गज़ल शर्मा, सहायक प्रोफेसर ने कार्यक्रम का सारांश प्रस्तुत किया और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया।

के.एम.वी. की छात्राओं की यु.एस.ए. में शानदार इंटरनेशनल प्लेसमेंट

के.एम.वी. द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाती न्यू ऐज प्रोग्रेसिव एजुकेशन का यह एक शानदार प्रमाण: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा अपनी छात्राओं को प्रदान की जाती वैश्विक स्तरीय शिक्षा के  माध्यम से वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्लेसमेंट हासिल कर रही है. इस ही श्रृंखला में विद्यालय के  दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म विभाग की छात्राओं हरिता जैदका, दिव्या भद्रन तथा गुरप्रीत कौर ने लोउज़ होटल, यु.एस.ए. में शानदार अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. बी.वॉक हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म सेमेस्टर छठा की इन छात्राओं को यह प्लेसमेंट 25 लाख + आई.एन.आर. के आकर्षक पैकेज के साथ प्राप्त हुई है. यह उपलब्धि प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के दूरदर्शी नेतृत्व के अंतर्गत कन्या महा विद्यालय के द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाती उत्कृष्ट शिक्षा का एक शानदार प्रमाण है. छात्राओं को उनकी इस विशेष उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्या जी ने कहा कि यह सफलता कन्या महा विद्यालय के द्वारा न्यू ऐज प्रोग्रेसिव एजुकेशन के अंतर्गत किए जाते विभिन्न सकारात्मक कार्यों के साथ-साथ छात्राओं को इंडस्ट्री रेडी ट्रेनिंग तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार करियर के लिए तैयार करने की प्रतिबद्धता की भी गवाही देती है. उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. का हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म विभाग हरिता, दिव्या एवं गुरप्रीत जैसी प्रतिभाशाली छात्राओं का मार्ग प्रशस्त करने में उत्कृष्ट केंद्र के रूप में अपनी पहचान रखता है जिन्होंने अपने क्षेत्र के लिए समर्पण की एक बेमिसाल उदाहरण पेश की है. यह अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट न केवल छात्राओं के असाधारण कौशल को दर्शाती है बल्कि के. एम.वी. के हॉस्पिटैलिटी विभाग के द्वारा प्रदान की जाती उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा एवं व्यवहारिक ट्रेनिंग को भी रेखांकित करती है. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सफलता के.एम.वी. के हॉस्पिटैलिटी विभाग के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते कठोर प्रशिक्षण एवं वैश्विक एक्सपोजर का प्रमाण है तथा विद्यालय भविष्य के लिए हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लीडर्स को तैयार करने में बेहद गर्भ महसूस करता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि के.एम.वी. के सफलताओं के सफर में यह एक नई कड़ी विद्यालय के द्वारा अपनी छात्राओं को  मुकाबले वाले ग्लोबल लैंडस्केप में सफल होने के लिए प्रदान किए जाते जरूरी कौशल एवं ज्ञान के साथ सशक्त करनें की प्रतिबद्धता की भी उदाहरण देती है. इसके अलावा कन्या महा विद्यालय के द्वारा मल्टीनेशनल कंपनीयों की ओर से कॉरपोरेट ट्रेनर्स के साथ मिलकर अंडरग्रैजुएट स्तर पर सेमेस्टर पांचवा की छात्राओं के लिए चलाया जाता नि:शुल्क जॉब रेडीनेस जैसा महत्वपूर्ण प्रोग्राम भी इस दिशा की ओर बेहद कारगर साबित हो रहा है. इसके साथ ही प्राचार्या जी ने डॉ. गोपी शर्मा, डायरेक्टर, कौशल केंद्र तथा डॉ. सुनील के साथ-साथ हॉस्पिटैलिटी विभाग के समूह अध्यापकों के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में दो दिवसीय साइकी फिएस्टा (Psych Fiesta) का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर अपने संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ सत्यपाॅल जी एवं एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष डॉ सुषमा पाॅल बर्लिया के निरंतर मार्गदर्शन में जहां एक तरफ विद्यार्थियों के शैक्षणिक,सांस्कृतिक,नैतिक विकास का ध्यान रखता है वहां दूसरी तरफ उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी हमेशा दृढ़ संकल्प रहता है। एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के साइकोलॉजी विभाग द्वारा दो दिवसीय साइकी फिएस्टा 2024 का आयोजन किया गया साइकी फिएस्टा के पहले दिन कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के लिए साइकोलॉजी से संबंधित क्विज कंप्टीशन, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े हुए विषयों पर पोस्टर मेकिंग कंप्टीशन,ओपन माइक कंप्टीशन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोश से भाग लिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना तंत्र एवं प्रतियोगिता के दौर में ज्यादातर युवा तनाव एवं डिप्रैशन का शिकार हो रहे हैं और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से वे अपरिचित है उनको मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व से परिचित करवाने के लिए यह फिएस्टा वास्तव में उनके लिए बहुत ही लाभप्रद होगा।फिएस्टा के दूसरे दिन साइकोलॉजिकल टैस्ट के अंतर्गत साइकोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों वंशिका शर्मा ने एंक्जायटी, हिमानी ने लाइफ सेटिस्फेक्शन, गुरुसाहिब सिंह ने डिप्रेशन, कृतज्ञा ने स्ट्रेस एवं दीक्षा ने पर्सनालिटी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कॉलेज के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकवृंद मानसिक स्वास्थ्य को परखने के लिए टैस्ट किए जिसके परिणाम स्वरूप सभी को उनके वास्तविक स्वरूप से रूबरू करवाया गया।

कपूरथला साइकैट्रिक नर्सिंग होम में काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट सुहानी एवं मिलिट्री हॉस्पिटल जालंधर कैंट से तनवीर सिंह साइकोलॉजिस्ट ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर विद्यार्थियों की समस्याओं को सुनते हुए उनकी काउंसलिंग की और उन्हें जिंदगी में सकारात्मक राह को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस फिएस्टा में साइकोलॉजिकल टैस्टिंग एवं काउंसलिंग के अलावा आर्ट थेरेपी,ग्राफो थेरेपी, मेडिटेशन साइकोलॉजिकल गेम्स स्टॉल्स एवं फोटो बूथ भी लगाए गए ताकि विद्यार्थी अपने मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व से अवगत होने के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सके। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कृतिका ने प्रथम, ग्रेस अरोड़ा ने द्वितीय एवं गुरुसिमरन ने तृतीय स्थान हासिल किया, ओपन माइक प्रतियोगिता में रितिका शर्मा ने प्रथम, दिया आहूजा ने सैकेंड एवं भूमिका तथा दिया तलवाड़ ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में कृतज्ञा,हरदिल एवं दीक्षा की टीम ने प्रथम,भूमिका,संदीप एवं पीयूष की टीम ने द्वितीय, अनुरीत वंशिक, एवं वाणी की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विजित विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया एवं साइकी फिएस्टा के सफल आयोजन करने के लिए उन्होंने साइकोलॉजी विभाग की प्राध्यापिकाओं मैडम हरप्रीत कौर एवं मैडम निहारिका के प्रयासों की सराहना की।

सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कपूरथला रोड ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा और अन्य स्टाफ सदस्यों के नेतृत्व में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया। इस दिन नोडल अधिकारी नवीन चड्ढा और कैंपस एंबेसडर अनमोल बेरी और बलकार सिंह थे।

इस उत्सव में की गई गतिविधियों में छात्रों और शिक्षकों द्वारा मतदान प्रतिज्ञा, राष्ट्रीय ध्वज फहराना, पोस्टर बनाना, छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोली, छात्रों द्वारा भाषण, नोटिस बोर्ड सजावट, नारा लेखन, आदि छात्रों को मतदान प्रक्रियाओं आदि के बारे में जागरूक किया। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को मतदान के लिए जागरूक किया और उन्हें प्रोत्साहित किया कि मतदान हमारा अधिकार है और हमें मतदान करना चाहिए।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने ग्लूकोमा पर किया कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने मेडिकल साइंसेज के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। डॉ. रोहन बौरी (एमएस ऑपथैल्मोलॉजी, डिप्टी डायरेक्टर आई एच ग्रुप मेडिकल सर्विसेज, डायरेक्टर इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर) ने अंतर्दृष्टिपूर्ण ग्लूकोमा सत्र का नेतृत्व किया। सत्र में आँखों की संरचना, आवश्यक आँखों के पोषण और आँखों की रोशनी पर डायबिटीज़ के प्रभाव पर चर्चा की गई। अंधेपन के कारणों को संबोधित करते हुए, डॉ. बौरी ने निवारक उपायों पर ज़ोर दिया और नियमित नेत्र जाँच की वकालत की। उन्होंने छात्रों से समुदाय में नेत्र स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया। इस शैक्षिक सत्र में इनोसेंट हार्ट्स की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट थी, जिससे विद्यार्थियों को सक्रिय स्वास्थ्य उपायों के लिए वकील बनने का अधिकार मिला।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों को बताए गए बजट 2024 के महत्वपूर्ण बिंदु

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के इकोनॉमिक्स विभाग के 'इकोनॉमिक्स फोरम' द्वारा बजट 2024 को लाइव दिखाते हुए उसके महत्वपूर्ण पहलुओं से भी उनको रूबरू करवाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें अपने समाज एवं देश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को बजट 2024 के विषय में बताते हुए कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा यह छठा बजट प्रस्तुत किया जा रहा है जो की एक पूर्ण बजट न होते हुए एक अंतरिम बजट है, उन्होंने बताया कि सरकार इस बजट में युवाओं, गरीब महिलाओं को उद्यमी बनाने के क्षेत्र में एवं किसानों के कृषि ऋण वृद्धि के विशेष योजनाएं लेकर आई है। राजकोषीय घाटे को सरकार ने GDP का 5.1% रखने का उद्देश्य निर्धारित किया है।इस बजट में सरकार का उद्देश्य मिडिल क्लास एवं गरीब तबके को उनके लिए घर मुहैया करवाना के लिए लोन देना है ताकि सबके सिर पर अपनी छत हो। विद्यार्थियों ने बजट 2024 से लेकर कहीं अपनी जिज्ञासाएं भी रखी जिनका इकोनामिक्स विभाग के टीचर्स ने संतोषप्रद उत्तर दिया।

दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में आध्यात्मिक चर्चा का आयोजन

जालंधर (कुलविन्दर) :- विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार के तनाव खासकर मानसिक तनाव को दूर करने, उनका मार्गदर्शन करने तथा उन्हें मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत करने के लिए दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में आध्यात्मिक चर्चा का आयोजन किया गया। संत कृपाल रुहानी मिशन से जुड़ी मधु अरोड़ा ने विद्यार्थियों को उनकी आंतरिक शक्ति, आत्मा और ईश्वर के बारे में प्रेरित कर उनका मार्गदर्शन किया। उनके सहयोगी संजीव सांभा ने इसके लिए पी.पी.टी भी प्रस्तुत की। मधु अरोड़ा ने ध्यान योग में आने वाली व्याधियों और उसे दूर करने के बारे में चर्चा की। उन्होंने ध्यान में बैठने पर मंकी माइंड से होने वाली परेशानियों पर भी चर्चा की। यह आध्यात्मिक चर्चा अध्यापकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए लाभदायक रही। विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने मधु और संजीव का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को पूरे मन से ध्यान- योग करने की सलाह दी और इसके शत-प्रतिशत लाभ होने के बारे में समझाया।

एच.एम.वी. में दो सप्ताह के प्लेसमैंट फेयर का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के प्लेसमैंट सैल द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में 1 फरवरी, 2024 से दो सप्ताह के प्लेसमैंट फेयर का शुभारंभ किया गया। फेयर के प्रथम दिन कंसैनट्रिक्स कंपनी की ओर से वर्चुअल प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन कंसैनट्रिक्स से श्री विशाल कुमार उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं को  रोजगार के लाभ बताते हुए अपनी कंपनी की प्रोफाइल बताई। उन्होंने छात्राओं से रोजगार प्राप्त करने के लिए आवश्यक गुणों पर चर्चा की। छात्राओं को जॉब प्रोफाइल, जॉब रोल, चुनाव प्रक्रिया तथा सैलरी पैकेज आदि की जानकारी दी गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि प्लेसमैंट सैल की ओर से यह बड़ा प्रयास है। प्लेसमैंट ऑफिसर जगजीत भाटिया ने कहा कि इस दो सप्ताह के प्लेसमैंट फेयर में 18 से अधिक कंपनियां आएंगी तथा 300 से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इस मेगा फेयर में यूजी व पीजी अंतिम वर्ष की छात्रा भाग ले सकेंगी। फेयर के प्रथम दिन का लेक्चर जगजीत भाटिया व संगीता भंडारी की अगुवाई में करवाया गया।

के.एम.वी. में दो दिवसीय वर्कशॉप सफलतापूर्वक संपन्न हुई

के.एम.वी में 500 से अधिक स्कूली विद्यार्थीयों के लिए वेस्ट सेग्रीगेशन एंड हैंड हाईजीन विषय पर राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन

विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा वेस्ट सेग्रीगेशन एंड हैंड हाईजीन विषय पर राष्ट्रीय वर्कशाप सफलतापूर्वक संपन्न हुई. के.एम.वी. के प्राध्यापकों डॉ. प्रदीप अरोड़ा, प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर तथा डॉ. हरप्रीत कोइन्वेस्टिगेटर को नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (एन.सी.एस.टी.सी.), डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के द्वारा प्राप्त डेवलपिंग लो कॉस्ट टीचिंग एड्स इन प्रमोटिंग सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट: स्वच्छ भारत पैराडाइमज़ विषय पर आधारित रिसर्च प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित हुई इस वर्कशॉप के उद्घाटन सत्र में पुनीत शर्मा (पी.सी.एस.), जॉइंट कमिश्नर-कम-ज़ोनल कमिश्नर (कैंट), जालंधर  मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस के अलावा इस वर्कशॉप में मैडम अनुषा पिंटों, पंजाब गुड गवर्नेंस फेलो, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, जालंधर ने वर्कशाप के दूसरे दिन कीनोट स्पीकर के रूप में शिरकत की तथा वरुण कौर मान, समाजसेविका भी इस अवसर पर उपस्थित हुई. प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन के दौरान स्वच्छ भारत के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए स्थायी वेस्ट मैनेजमेंट की ज़रूरत एवं महत्व से अवगत कराया. इसके साथ ही उन्होंने सभी युवाओं को स्वच्छ भारत के साथ-साथ नए उभरते भारत के संकल्प को मज़बूत करने के लिए भी प्रेरित किया. इस अवसर पर बोलते हुए, मैडम अनुषा ने प्रतिभागियों के साथ विभिन्न रंगो के कूड़ेदानों में कचरे को विभाजित करने के मानदंड और रिड्यूस, रीयूज़ तथा रीसाईकल पर ध्यान देने के साथ कचरा प्रबंधन के लाभों को साझा करते हुए कचरे के सामाजिक और आर्थिक प्रभावों पर भी प्रकाश डाला. बरुन ने नागरिक पहलों के बारे में बात की जो कचरे को कम करने में मदद कर सकती हैं। उन्होंने प्लास्टिक की सजावट और गुब्बारों, अल्युमिनियम फॉयल की बजाए टिकाऊ पैड, जूट एवं नारियल के स्क्रबर, बी वैक्स पेपर आदि के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित किया. उल्लेखनीय है कि इस वर्कशॉप में विभिन्न स्कूलों से 500 से भी अधिक प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. प्राचार्या जी ने इस वर्कशॉप की सफल आयोजन के लिए  डॉ. प्रदीप अरोड़ा, डॉ. हरप्रीत कौर तथा समूह टीम के द्वारा किए गए प्रयत्नों की सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar