(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर में खेल दिवस समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य मलकीयत सिंह ने खेल दिवस के आरंभ की घोषणा की। खेल दिवस को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह और सौहार्द से भर गया क्योंकि प्रतिभागी खेल भावना और मौज-मस्ती से भरे दिन के लिए तैयार हो रहे थे। सभी कक्षाओं के लिए आयोजित विभिन्न खेल आयोजनों में विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं का प्रदर्शन हुआ। स्प्रिंट और रिले जैसी ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं से लेकर रस्साकशी जैसे पारंपरिक खेलों तक, प्रत्येक छात्र को चमकने का मौका मिला। सहयोगी छात्रों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। मुख्य आकर्षण निस्संदेह अंतिम रिले थी, जहां विभिन्न ग्रेड के छात्रों ने अपनी एकता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए सहयोग किया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के प्रधानाचार्य मलकीयत सिंह ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें योग्यता प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए। एपीजे एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्षा सुषमा पाॅल बर्लिया जी का हमेशा से मानना रहा है कि पहला सुख नीरोगी काया और नीरोगी काया के लिए खेलों का होना बहुत जरूरी है। इसलिए उन्होंने इस प्रकार के समारोह के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है।

मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा मे 'सुरक्षित इंटरनेट दिवस' मनाया गया

फगवाड़ा (अरोड़ा) - मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के कुशल नेतृत्व में 'कंप्यूटर विभाग' के सहयोग से 'सेफ इंटरनेट डे' सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाना और युवाओं को साइबर धोखाधड़ी के मामलों के बारे में सचेत करना था। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सभी को वैज्ञानिक तरीके से इंटरनेट के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी और इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि 21वीं सदी को इंटरनेट का युग कहा जाता है। अगर आज इंटरनेट को जीवन रेखा और जीवन जीने का हिस्सा माना जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। विज्ञान के आविष्कार हमेशा से मानव जीवन के विकास में अहम भूमिका निभाते रहे हैं, जिनमें से एक है इंटरनेट। आज हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का जो दबदबा है, वह इंटरनेट की देन है। इससे न केवल युवा वर्ग इसकी ओर आकर्षित है, बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी इसके बारे में जानने को उत्सुक हैं। आज दुनिया भर में संचार के क्षेत्र में जो क्रांतिकारी बदलाव आया है, वह सब इंटरनेट की ही देन है।

इस प्रकार सभी प्रकार की सूचनाएं पूरी दुनिया में शीघ्रता से भेजी और प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी तरह इंटरनेट के भी दो पहलू हैं। एक फायदा है और दूसरा नुकसान. आधुनिक मानव जीवनशैली के लिए यह बहुत उपयोगी साबित हुआ है। इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग, नौकरी, शोध और शिक्षा आदि सुविधाओं का आनंद लिया जा सकता है। लेकिन इस आनंद का आनंद तभी लिया जा सकता है जब उपयोगकर्ता इंटरनेट के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत हो। क्योंकि अधूरी जानकारी हमेशा समस्या को सामने लाती है जिसके कारण साइबर क्राइम के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जाते हैं। इन अपराधों और समस्याओं पर नियंत्रण रखना और युवाओं को इसके प्रति जागरूक करना ही हमारा आज का मुख्य उद्देश्य है।

अंत में प्राचार्य डॉ. रंधावा ने सेमिनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग का संदेश दिया और युवाओं को इसके दुरुपयोग पर नियंत्रण के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक द्वारा ई.वी.एम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक कॉलेज में ई.वी.एम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति श्री जतिंदर सिंह (नोडल प्रभारी) थे। उन्होंने छात्रों को ई.वी.एम वोटिंग मशीन के बारे में जागरूक किया कि एक बटन दबाने के बाद यह कैसे काम करती है, और  इसकी कंट्रोल यूनिट एक छोटी सी आवाज (बीप)  के बाद हमारे वोट को कैसे गिनने का काम करती है। इस कार्यक्रम में सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट के विभिन्न विभागों जैसे 'कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग', डी.एम.एल.टी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने अपनी सीखने की क्षमता के साथ भाग लिया।

प्रिंसिपल ई.आर. हरजीत सिंह ने वरुण भट्टी (जे.ई और सहायक नोडल अधिकारी, शिव शक्ति कपूर और परमिंदर सिंह और नोडल अधिकारी) सहित उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया। इस जागरूकता कार्यक्रम में ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया, और कहा कि हमें इन जागरूकता कार्यक्रमों से सीख लेनी चाहिए, और मतदान के अधिकार को इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि हमारे एक फैसले से देश का भविष्य है।

एच.एम.वी. में प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्लेसमेंट सैल द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में यूजी एवं पीजी अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया गया। प्रोग्राम के कनवीनर प्लेसमेंट ऑफिसर जगजीत भाटिया थे। प्रमुख वक्ता के तौर पर नॉसकॉम से अभिषेक कुमार, संकल्प तथा आकाश कुमार उपस्थित थे। प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सिस्को से कार्तिक भारद्वाज तथा संतोष रिबैलो ने भी प्रोग्राम में भाग लिया। अपने संबोधन में संकल्प ने कहा कि भारत के लिए डिजिटल प्रतिभा महत्वपूर्ण बन गई है तथा इसका उद्देश्य शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाना है।

सैशन के दूसरे पड़ाव में सेल्सफोरस से संतोष द्वारा ऑनलाइन ही कंपनी के बारे में बताया। उन्होंने नॉसकॉम यूचर स्किलस प्राइम पर विभिन्न प्रोग्राम व कोर्स की जानकारी भी दी। सिस्को से आए कार्तिक भारद्वाज ने साइबर सुरक्षा व डिजीटल संसार में रोकागार की महत्ता बताई। छात्राओं ने इस टॉक को बड़े ध्यान से सुना तथा प्रश्न भी पूछे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन  ने प्लेसमेंट सैल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्था की सभी छात्राओं को प्लेसमेंट दिलाना ही हमारा लक्ष्य है। सेमिनार के अंत में जगजीत भाटिया ने सभी अतिथियों व छात्राओं का धन्यवाद किया। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न प्लेसमेंट व फ्री प्रमाणित कोर्सों में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने वर्ल्ड वेटलैंड्स डे के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए लिया दृढ़ संकल्प

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कि विद्यार्थियों ने वर्ल्ड वेटलैंड्स डे के अवसर पर NGO पहल के सौजन्य से हरि के पतन वेटलैंड में विजिट की। इस विजिट का उद्देश्य हरि के पतन वेटलैंड में बसने वाली विभिन्न प्रजातियों से न केवल विद्यार्थियों को परिचित करवाना था बल्कि मानव जीवन में उनके महत्व से परिचित करवाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए उनको प्रेरित करना भी था। पंजाब एग्रीकल्चर कमेटी लुधियाना से सरदार जसकीरत सिंह एवं डॉ अमनदीप सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि हमारे वेटलैंड दिन प्रतिदिन छोटे होते जा रहे हैं हमें इनकी संरक्षण के लिए प्रयास करने चाहिए नहीं तो आने वाला समय भावी पीढ़ी के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है।

जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने हरि के पतन वेटलैंड की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद करते हुए वहां पर डॉक्यूमेंट्री भी बनाई। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को हरि के पतन भेजने के औचित्य के बारे में बात करते हुए कहा कि इसके माध्यम से विद्यार्थी स्वयं तो पर्यावरण संरक्षण के महत्व से परिचित होंगे ही साथ ही साथ में दूसरों को भी पर्यावरण को हरा भरा रखने एवं इसको सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित कर पाने में सक्षम हो सकेंगे। हरि के पतन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग की प्रध्यापिका डॉ निवेदिता खोसला एवं मोहित के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

के.एम.वी. शिक्षा के साथ-साथ को-करिकुलर गतिविधियों में भी अग्रणी: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

के.एम.वी. बना फर्स्ट रनरर्स अप

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था,कन्या महा विद्यालय, जालंधर की छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ को करिकुलर गतिविधियों में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही है. इसी श्रृंखला में हाल ही में कन्या महा विद्यालय की छात्राओं ने रंगमंच इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता में से फर्स्ट रनरर्स-अप रहकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. सिटी इंस्टीट्यूट, जालंधर के द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में से छात्राओं ने यह स्थान 10000 रुपए नगद धनराशि के इनाम के साथ हासिल किया. उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. की छात्राओं ने मॉडलिंग में से पहले और दूसरा स्थान हासिल किया. सलाद मेकिंग तथा बिजनेस प्लान प्रतियोगिताओं में से के.एम.वी. की छात्राएं दूसरे स्थान की हकदार बनी जबकि कोलाज मेकिंग, रंगोली तथा मेहंदी जैसी प्रतियोगिताओं में से तीसरा स्थान अपने नाम करवाया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इन सभी होनाहार छात्राओं को इस विशेष उपलब्धि पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में भाग लेने से विद्यार्थियों में जहां आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है वहीं साथ ही वह नए कौशल को सीखने का भी एक अच्छा मौका प्राप्त करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ को करिकुलर गतिविधियों में भी अग्रणी कन्या महा विद्यालय के द्वारा सदा ही छात्राओं की प्रतिभा को निखारने एवं संवारने के लिए पूर्ण गंभीरता के साथ प्रयत्न किए जाते रहते हैं तथा ऐसी सफलताएं इन प्रयत्नों का एक सकारात्मक प्रमाण पेश करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने उपलब्धि के लिए समूह प्राध्यापकों के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए गए उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

इनोसेंट हार्ट्स में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद तथा हस्ता-ला-विस्ता द्वारा विदायगी समारोह का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन तथा लोहारां में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएँ देने हेतु विदायगी  समारोह का आयोजन किया गया। इस विदायगी समारोह में विद्यार्थियों के कक्षा के अध्यापक, स्कूल के मुख्य अध्यापक एवं मैनेजमेंट के सम्मानीय सदस्य शामिल हुए। तत्पश्चात विद्यार्थियों को अलविदा कहने का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संगीत अध्यापकों की प्रस्तुति से की गई। डांस टीचर पीयूष ने अपनी शानदार प्रस्तुति द्वारा समां बाँध दिया। इस अवसर पर डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर), गुरविंदर कौर(डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स, एकेडमिक्स एंड एग्जामिनेशन), शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स), राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़) व राजीव पालीवाल (प्रिंसिपल ग्रीन मॉडल टाऊन) तथा शालू सहगल (प्रिंसिपल लोहारां), धीरज बनाती (डिप्टी डायरेक्टर, एक्सपेंशन एफीलिएशन, प्लानिंग, इंप्लीमेंटेशन) व हरलीन गुलरिया द्वारा सत्र 2023-24 में स्कूल के प्रति समर्पण और सहृदयता दिखाने वाले विद्यार्थियों को परफेक्ट अटेंडेंस, वेॅल डिसिप्लिन, वेॅल ग्रूम्ड कंप्यूटर माएस्ट्रो आदि टाइटल के साथ सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मॉडलिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। धनंजय पुरी (ग्रीन मॉडल टाऊन) व कृश सोढ़ी (लोहारां) को मिस्टर इनोसेंट व वृत्ति सेठ(ग्रीन मॉडल टाऊन) व यशिका शर्मा (लोहारां) को मिस इनोसेंट के खिताब से नवाजा गया। हैंडसम हंक सक्षम बिंद्रा (ग्रीन मॉडल टाऊन) व अभय (लोहारां), प्लीजिंग पर्सनैलिटी दाक्षी शुक्ला (ग्रीन मॉडल टाऊन) व बानीरूप (लोहारां) को चुना गया। बेस्ट हेयरस्टाइल के लिए कर्ण व अदिति बजाज (ग्रीन मॉडल टाऊन) तथा हरगुण (लोहारां) का चयन किया गया तथा बेस्ट अपीरियंस के लिए युवक महेंद्रू व काशवी मित्तल (ग्रीन मॉडल टाऊन) व एकम सिंह व पाहुलप्रीत (लोहारां) को चुना गया। मॉडलिंग के लिए ग्रीन मॉडल टाऊन में डॉ. पलक गुप्ता बौरी व गुरविंदर कौर तथा लोहारां में शालू सहगल व हरलीन गुलरिया ने निर्णायकगणों की भूमिका निभाई। ग्रीन मॉडल टाऊन में राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़) तथा लोहारां में शैली बौरी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल्स)  ने विद्यार्थियों को समूह स्टाफ की तरफ से शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल्स राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन) तथा शालू सहगल (लोहारां) ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें जीवन में जोश के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक स्कूल की हेॅड गर्ल ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की तरफ से धन्यवाद प्रस्तुत किया। मैनेजमेंट की तरफ से इस दिन को यादगार बनाने के लिए डीजे तथा खाने पीने का समुचित प्रबंध किया गया।

सीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज ने मनाया विश्व कैंसर दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- विश्व कैंसर दिवस पर सीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज ने कैंसर के वैश्विक प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रोकथाम और उपचार के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। प्रभावी पोस्टरों और भाषणों के माध्यम से, छात्रों ने कैंसर अनुसंधान के क्षेत्र में शीघ्र पता लगाने, स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों और चल रहे प्रयासों के महत्व के बारे में बताया।

छात्रों द्वारा बनाये गए पोस्टर कैंसर की रोकथाम, स्वस्थ जीवन शैली, नियमित जांच और सार्वजनिक जागरूकता पर आधारित रहे। छात्रों द्वारा दिए गए भाषणों ने कैंसर के खिलाफ सक्रिय उपायों को बढ़ावा देकर समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के प्रति उनके समर्पण को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज की प्रमुख डॉ. अपूर्वा, डिरेक्टर डिपार्टमेंट आफ स्टूडेंट वेलफेयर दविंदर सिंह , स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। डॉ. अपूर्वा ने कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शिक्षा और जागरूकता प्रमुख घटक हैं। ऐसी पहलों के माध्यम से छात्रों को न केवल ज्ञान प्रदान किया जाता है बल्कि एक स्वस्थ और बुद्धिमान समाज बनाने के बड़े लक्ष्य में भी योगदान दिया जाता है। प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी ने भी इस पहल की सराहना की और जिम्मेदार और सक्रिय नागरिक बनाने में शैक्षणिक संस्थानों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

मेयर वर्ल्ड स्कूल में अध्यापकों के लिए कक्षा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय कक्षा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया । यह कार्यशाला 2 फरवरी 2024 से 3 फरवरी 2024 तक चली। इस कार्यशाला में आधुनिक सामाजिक परिवेश के अनुसार कक्षा का प्रबंध कैसा और किस प्रकार होना चाहिए, व्यवस्था, अभिवादन, और छात्रों के संगठन की क्षमता आदि विषयों पर कक्षा चर्चा की गई। कार्यशाला में कार्यक्रम के संसाधक एम.जी.एन विद्यालय की प्रधानाचार्य राजविंदर कौर तथा फार्मर प्रधानाचार्य मधु शर्मा थी।

मेयर वर्ल्ड स्कूल की प्रबंधन कमेटी द्वारा संसाधकों का स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान कुछ महत्वपूर्ण कक्षा प्रबंधन तकनीकों के बारे में बताया गया जैसे विद्यार्थियों के साथ संवाद, स्पष्ट नियमों और निर्देशों का पालन, सक्रिय शिक्षा विधियों का उपयोग, सामूहिक कार्यों का संचालन, और विद्यार्थियों के साथ संबोधन करना आदि। इन सभी पहलुओं का सम्माननीय ढंग से प्रयोग करने से कक्षा प्रबंधन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

कक्षा प्रबंधन कार्यशाला को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अध्यापक वृद्ध से भिन्न-भिन्न गतिविधियाँ करवाई गई। विद्यालय की निदेशिका महोदय श्रीमती सरिता मधोक जी ने इस कार्यशाला पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएं आधुनिक समय की मांग भी है और जरूरत भी जिससे शिक्षक वर्ग कक्षा शिक्षण में कुशलता प्राप्त करता है और विद्यार्थियों की जरूरत के अनुसार शिक्षण में उनकी सहायता भी करता है।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर का अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल 2024 में उत्कर्ष प्रदर्शन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्रा चांदनी ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 में -50 भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल उनकी उल्लेखनीय प्रतिभा और अटूट समर्पण को प्रदर्शित किया, बल्कि हमारे प्रतिष्ठित संस्थान को अत्यधिक गौरव और मान्यता भी दिलाई। उनकी जीत उत्कृष्टता की निरंतर खोज और महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने वाली अदम्य भावना का प्रमाण है।अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन के सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्र और फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के सहायक प्रोफेसर हरविंदर कौर और मनप्रीत कौर को हार्दिक बधाई दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar