(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने 100 से अधिक पेपर प्रस्तुत करने के साथ सफल 5 वें अंतर्राष्ट्रीय मल्टी-ट्रैक सम्मेलन की मेजबानी की

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने  इंजीनियरिंग और तकनीकी नवाचारों पर 5 वें अंतर्राष्ट्रीय मल्टी-ट्रैक सम्मेलन का आयोजन किया। हाइब्रिड मोड में आयोजित सम्मेलन ने दुनिया भर के शोधकर्ताओं और लेखकों का स्वागत किया ताकि वे अपनी मूल्यवान अंतर्दृष्टि और शोध लेखों का योगदान कर सकें। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल-सिविल-इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, एप्लाइड साइंसेज, साहित्य, शिक्षा, प्रबंधन, कानून और होटल प्रबंधन सहित विभिन्न डोमेन में फैले 100 से अधिक शोध पत्रों की मजबूत भागीदारी के साथ, सम्मेलन ने ज्ञान विनिमय और सहयोग के लिए एक गतिशील मंच प्रदान किया। दुनिया भर के अग्रणी विश्वविद्यालयों के विशिष्ट मुख्य वक्ताओं ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा, यूएसए के डॉ. भुवन उन्हेलकर; एस्टोनिया से डॉ. राजेश शर्मा; एचपीयू से डॉ. सुमेश सूद; वर्मा, सीएसआईआर में किसान निदेशक-वैज्ञानिक। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, नेबरहुड कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करने वाले संकाय सदस्यों और शोध विद्वानों की सक्रिय भागीदारी का साक्षी। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, डायरेक्टर कैंपस डॉ. गुरप्रीत सिंह और डीन एकेडमिक डॉ. जसदीप कौर धामी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। सामाजिक उन्नति में अनुसंधान और नवाचार पर जोर देने का महत्व और प्रतिभागियों को समाज के विकास के लिए उत्कृष्टता के निरंतर प्रयास के लिए प्रेरित किया।

इनोसेंट हार्ट्स में आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए आशीर्वाद माँगने के लिए हवन समारोह

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा नूरपुर में बोर्ड परीक्षा 2023-24 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए सर्वशक्तिमान की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शुभ हवन समारोह आयोजित किया गया। शैली बौरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर - स्कूल्स, डॉ. पलक गुप्ता बौरी, डायरेक्टर - सीएसआर, राहुल जैन, डिप्टी डायरेक्टर - स्कूल्स एंड कॉलेजिज़, शर्मिला नाकरा, डिप्टी डायरेक्टर - कल्चरल अफेयर्स, प्रिंसिपलस - कुमारी शालू सहगल, लोहारां, राजीव पालीवाल, ग्रीन मॉडल टाऊन, जसमीत बख्शी, नूरपुर, मीनाक्षी शर्मा, डायरेक्टर - नूरपुर, स्टाफ और विद्यार्थियों ने यज्ञ में आहुतियाँ डालीं। मंत्रों के जाप ने वातावरण को धार्मिक और दैवीय उत्साह से भर दिया। सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र दिए गए। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर - स्कूल्स, शैली बौरी ने विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया और उन्हें अच्छे प्रतिशत हासिल करने और उज्ज्वल भविष्य के लिए अथक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में वार्षिकोत्सव अभिजित् -Conquer the Happiness... का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में सुषमा पालबर्लिया (अध्यक्ष एपीजे एजुकेशन, सह-संस्थापक और चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन और अध्यक्ष एपीजे सत्यऔर स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन) के संरक्षण मेंवार्षिक कार्यक्रम'अभिजित्' -Conquer the Happiness... बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया l इस अवसर पर  सतिंदर कुमार चड्ढा (सहायक पुलिस आयुक्त, लाइसेंस और सुरक्षा, जालंधर) मुख्य अतिथि थेl कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा और समन्वयक दीप्ति कौशल तथा मुख्य अतिथि द्वारा दीप जलाकर किया गया।

इसके बाद स्कूल गीत और मंगलाचरण- 'आदियोगी की पंचकृत्य ' की प्रस्तुति हुई। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से स्कूल की उपलब्धियां, मेधावी छात्रों को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने एलियंस से संबंधित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए सब दर्शकों का मन मोह लियाl इसी के साथ चाणक्य के 'अखंड भारत रचयिता' के दृष्टिकोण को दर्शाती हुई देश की एकता व अखंडता से संबंधित एक नाट्य रचना प्रस्तुत की गईl छात्रों द्वारा 'अनंत लावण्या' और अरबी नृत्य 'अलमेह' द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गयाl 'साडा विरसा विहार' द्वारा छात्र व छात्राओं ने पंजाब का लोक नाच भांगड़ा प्रस्तुत किया जिस ने सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथिअंत में, मुख्य अतिथि सतेंद्र कुमार चड्ढा, स्कूल प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा और समन्वयक दीप्ति कौशल ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में अभिभावकों को समझाया कि वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि बच्चे भी उन नियमों का अच्छे से पालन करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताना चाहिए और अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखना चाहिएl उन्होंने एपीजे परिवार को समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तकनीकी शिक्षा को मजबूती दे रहा है और विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है l

डीएवी कॉलेज, जालन्धर के‌ छात्र ने‌ यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की

जालंधर (अरोड़ा) :- स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग, डीएवी कॉलेज, जालन्धर के छात्र केशव‌ कुमार ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से दिसम्बर-2023 में आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा को उत्तीर्ण करके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान्‌ स्थापित किया। उच्च शिक्षा में अध्यापन‌ के‌ इच्छुक छात्रों के लिए अनिवार्य अर्हता 'राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा' को उत्तीर्ण करने‌ पर‌ प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने केशव‌ कुमार को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई दी। केशव‌ कुमार ने अपनी सफलता के‌ लिए कड़ी मेहनत के‌ साथ-साथ माता-पिता और गुरुजनों के मार्गदर्शन को जहां सहायक बताया, वहीं एम.ए.संस्कृत के दौरान पढाए गए‌ पाठ्यक्रम को भी उपयोगी बताया। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने‌ संस्कृत के अध्ययन को भारतीय  संस्कृति को जानने, भारतीय भाषाओं पर अपना आधिपत्य स्थापित करने और वेद में निहित शोध के विषयों को उजागर करने के लिए अनिवार्य बताया। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के‌ अध्यक्ष प्रो. ऋतु तलवाड़, प्राध्यापक गण प्रो. विवेक शर्मा, प्रो अरुणा और प्रो. मोनिका भी उपस्थित रहे।

के.आर.एम. डी.ए.वी. कॉलेज और आर्य समाज नकोदर ने कमालपुरा में लगाया मेडिकल कैंप

नकोदर (अरोड़ा) - के.आर.एम. डी.ए.वी. कॉलेज के एन.एस.एस. विभाग एवं आर्य समाज, नकोदर के संयुक्त प्रयास से प्रिंसीपल डा. अनूप कुमार के नेतृत्व में मोहल्ला कमालपुरा के मंदिर में मेडीकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में डा. समीर और डॉ. असीम गुंबर ने अपनी सर्वोत्तम सेवाएँ प्रदान कीं और मरीजों की जाँच की।

मरीजों में मोहल्ला कमालपुरा और आसपास के इलाकों के लोगों की कई स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाई और उन्हें दवाएं भी दी गईं। एन.एस.एस. वालंटियरों में हरप्रीत, आयुष, सानिया, तनुष्का, राखी, लुबना बट, अमनप्रीत, बलराज, ईशू और गगनदीप ने केंप में विशेष योगदान दिया। केंप में कमालपुर के पार्षद किरण एवं मुहल्लावासियों ने भरपूर सहयोग दिया।

आर्य समाज नकोदर की ओर से मरीजों की विभिन्न बीमारियों जैसे शूगर, बी.पी., हड्डियों, आंखों आदि से संबंधित दवाईयां दी गईं। इस केंप में एन.एस.एस. प्रोगराम अफसर प्रो. (डॉ.) कमलजीत सिंह एवं प्रो. सीमा कौशल और आर्य समाज नकोदर के वित्त सचिव प्रो. (डॉ.) सलिल कुमार का विशेष योगदान रहा। कॉलेज ने डॉक्टरों की टीम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। इस केंप में मौहल्ला कमालपुरा के निवासियों ने चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ उठाया तथा केंप के प्रबंधकों की सराहना की। इस अवसर पर रमेश बंगड़, उषा रानी, ​​एन.एस.एस. वालंटियरों के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

स्वामी संत दास जी की 114वीं जयंती धर्मपरायणता और आस्था के साथ मनाई गई

जालंधर (अरोड़ा) - स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल जालंधर के विद्यार्थियों ने अपने श्रद्धेय शाश्वत प्रेरणा स्रोत स्वामी संत दास जी की 114वीं जयंती बड़ी पवित्रता और आस्था के साथ मनाई। इस अवसर पर साधना ने महान मानवतावादी संत के प्रेरक जीवन पर प्रकाश डाला और छात्रों को उनके महान मूल्यों को आत्मसात करने को प्रेरित किया। छात्रों ने शबद गायन और हमारे जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व को दर्शाने वाले एक सार्थक नाटक के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्कूल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद जी ने कर्मचारियों और छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

प्राचार्य डॉ. सोनिया मागो ने इस महत्वपूर्ण दिन पर छात्रों को संबोधित किया और उन्हें अच्छी आदतों और मूल्यों का पोषण करके अच्छे इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित 'अंतर्राष्ट्रीय विश्व रीड अलाउड दिवस' में स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल ,जालंधर की भागीदारी

जालंधर/अरोड़ा- स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल ,जालंधर ने पीटर एच. रेनॉल्ड्स द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विश्व रीड अलाउड दिवस में भाग लिया। यह संयुक्त राज्य अमेरिका में बोस्टन के ऐतिहासिक जिला थिएटर के शुबर्ट थिएटर का एक लाइव कार्यक्रम था। लाइव इवेंट के दौरान विभिन्न देशों के कई छात्रों ने भाग लिया। कक्षा 9वीं के हमारे छात्रों ने भी 'शब्दावली खेलों 'का भरपूर लाभ उठाया। पीटर एच. रेनॉल्ड्स ने 'द वर्ड कलेक्टर 'पढ़ा और 'द रिफ्लेक्ट इन मी' में एक झलक दी। प्रसिद्ध लेखक के साथ लाइव बातचीत गौरवमय अनुभव रहा। कार्यक्रम में दर्शकों के रूप में भारतीय छात्रों की सराहना की गई। सत्र के दौरान प्रदर्शित 'शब्दावली खेलों' ने सभी पर भाषा के साथ मनोरंजन विकसित करने की अमिट छाप छोड़ी। सांस्कृतिक और अंतरभाषी आदान-प्रदान में विश्वास रखने वाली स्कूल प्रिंसिपल डॉ. सोनिया मागो ने विद्यार्थियों को अनुभवों से लाभ प्राप्त करने के लिए इस तरह के मंच भविष्य में भी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में वार्षिकोत्सव अभिजित् -Conquer the Happiness का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) - एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में सुषमा पाल बर्लिया (अध्यक्ष एपीजे एजुकेशन, सह-संस्थापक और चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन और अध्यक्ष एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन) के संरक्षण में वार्षिक कार्यक्रम 'अभिजित्' -'कॉन्कर थे हैप्पीनेस' बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गयाl इस अवसर पर डॉ. अनुभव गुप्ता (एमबीबीएस, एमडी, कमल हॉस्पिटल, एपीजे स्कूल के पूर्व छात्र) मुख्य अतिथि थेl

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा और समन्वयक दीप्ति कौशल तथा मुख्य अतिथि द्वारा दीप जलाकर किया गया। इसके बाद स्कूल गीत और मंगलाचरण- 'आदियोगी की पंचकृत्य ' की प्रस्तुति हुई। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से स्कूल की उपलब्धियां, मेधावी छात्रों को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने एलियंस से संबंधित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए सब दर्शकों का मन मोह लियाl

इसी के साथ चाणक्य के 'अखंड भारत रचयिता' के दृष्टिकोण को दर्शाती हुई देश की एकता व अखंडता से संबंधित एक नाट्य रचना प्रस्तुत की गईl छात्रों द्वारा 'अनंत लावण्या' और अरबी नृत्य 'अलमेह' द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गयाl 'साडा विरसा विहार' द्वारा छात्र व छात्राओं ने पंजाब का लोक नाच भांगड़ा प्रस्तुत किया जिस ने सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनुभव गुप्ता ने अपने संबोधन में, एक पूर्व छात्र के रूप में अपने अनुभवों को आए हुए अभिभावकों तथा छात्रों के साथ साझा कियाl विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तकनीकी शिक्षा को मजबूती दे रहा है और विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैl  



दर्शन अकादमी में वित्तीय साक्षरता और डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (कुलविन्दर) :- शिक्षकों के भविष्य को प्रेरित और सुरक्षित करने के लिए दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में म्युचुअल फंड के संबंध में एक बहुत ही लाभदायक कार्यशाला आयोजित की गई। अनीता सैनी रिसोर्स पर्सन (बैंकिंग परिचालन, म्युचुअल फंड में मुख्य उद्योग का अनुभव रखने वाली) ने म्यूचुअल फंड में निवेश के लाभों को साझा किया। उन्होंने फंड उपयुक्तता और इसके प्रकार यानी इक्विटी, हाइब्रिड और डाटा के बारे में बताया। उन्होंने जरूरत पड़ने पर पैसे निकालने के बारे में भी बताया रिसोर्स पर्सन के द्वारा एस.आई.पी (S.I.P) की परिभाषा तथा इसकी वृद्धि के बारे में भी चर्चा की गई। उन्होंने शिक्षकों को म्युचुअल फंड से मिलने वाली वित्तीय सहायता के बारे में जागरूक किया। अपने पैसे को सही और सुरक्षित जगह पर निवेश करने की जानकारी पाकर शिक्षक संतुष्ट एवं सहज दिखे और उन्होंने भविष्य में ऐसी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में निर्णय लिया।

सेंट सोल्जर की छात्रा चार्वी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया नाम

ओलंपियाड में दो गोल्ड़ ओर एक सिल्वर पदक जीतकर देश का नाम किया रोशन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल की छात्रा ने ओलंपियाड में भाग लेते हुए थ्री स्टार पदक जीतकर ग्रुप के साथ-साथ अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद ने बताया कि एल.के.जी कक्षा की छात्रा चार्वी कपूर पुत्री अरविंद कपूर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करवाए गए आनलाइन साइंस और इंग्लिश मुकाबले में पहले स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल जीता है और गणित प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया किया है। स्कूल डायरेक्टर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 25 देशों के छात्रों ने भाग लिया था और हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हमारे स्कूल की छात्रा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी और शिक्षकों को देते हुए छात्रा चार्वी कपूर को सम्मनित किया ओर उसके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। इसी मौके पर ग्रुप के चेयरमैन एवं वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा ने अपने संदेश में छात्रा को बधाई देते हुए समूह छात्रों को चार्वी से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar