(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

लायलपुर खालसा कॉलेज ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स की फर्स्ट रनर अप जनरल ट्रॉफी जीती

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। इसी श्रृंखला में कॉलेज ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की इंटर कॉलेज फर्स्ट रनर अप जनरल ट्रॉफी जीतकर एक रिकॉर्ड बनाया है। कॉलेज की इस उपलब्धि पर गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष सरदारनी बलबीर कौर, प्रिंसिपल डॉ. जसपाल सिंह, डाॅ. सिमरनजीत सिंह बेस डीन स्पोर्ट्स को बधाई। प्राचार्य डाॅ. जसपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के. पंजाब के खेल एवं युवा सेवाएं विभाग के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू और यूनिवर्सिटी के विभिन्न अधिकारियों ने कॉलेज को यह ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. जसपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 40 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिनमें से 33 में कॉलेज ने जीत दर्ज कर यह ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्होंने बताया कि कॉलेज ने 15 खेलों में पहला, 12 में दूसरा और 6 में तीसरा स्थान हासिल किया है। बता दें कि कॉलेज इससे पहले 24 बार यूनिवर्सिटी की जनरल ट्रॉफी की ओवरऑल चैंपियनशिप जीत चुका है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया. जिसकी बदौलत हम यह उपलब्धि हासिल करने में सफल हुए हैं, इसके लिए समस्त स्टाफ एवं खिलाड़ी, विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज शीर्ष रैंक वाले खिलाड़ियों को मुफ्त आवास, आहार और अन्य सुविधाएं प्रदान करता है जिसके कारण वे बेहतर प्रदर्शन करते हैं। टेनिस, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, कबड्डी, कुश्ती (ग्रीको रोमन), टैस्लिंग (फ्री स्टाइल), हॉकी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी (कम्पाउंड), खो-खो, शूटिंग (राइफल), फ्रीगन बेट, रेटिंग, कैनोइंग, शूटिंग (पिस्तौल), रग्बी, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, कराटे, तीरंदाजी (रिकर्व), तलवारबाजी, पेनकैक सिलाट, कयाकिंग, साइक्लिंग (ट्रैक), साइक्लिंग (रोड), तैराकी, वाटरपोलो, फुटवॉल, बेसवल, टुसू, जिमनास्टिक्स लिया गया। इस अवसर पर प्रो. मनवीर पाल, जसदीश सिंह, अश्वनी कुमार ठाकुर और अमृत लाल सैनी भी उपस्थित थे।

एच.एम.वी. के अहम योगदान से जीएनडीयू ने जीती 25वीं बार माका ट्राफी

जालंधर (अरोड़ा) :- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने इतिहास रचते हुए प्रतिष्ठित माका स्पोर्ट्स ट्राफी 25वीं बार जीत ली है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने स्वयं को स्पोर्ट्स के पावरहाउस के रुप में स्थापित कर लिया है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से यह प्रतिष्ठित समान ग्रहण किया। जीएनडीयू की इस सफलता के पीछे एचएमवी की खिलाडिय़ों का अटूट समर्थन तथा अद्वितीय समर्पण था जिसके कारण अधिकतम अंकों का योगदान करते हुए जीएनडीयू को यह ट्राफी जीतने में सहायता की। एचएमवी को ओलम्पियन की नर्सरी कहा जाता है। एचएमवी का खेलों में सुनहरी इतिहास रहा है। एचएमवी में एथलीट्स को सर्वोत्तम ट्रेनिंग व कोचिंग प्रदान की जाती है ताकि उनकी प्रतिभा को और निखारा जा सके। एचएमवी के प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की देखरेख में चल रहे स्पोर्ट्स कार्यक्रमों के कारण एथलीट नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं। एचएमवी की भूमिका के बारे में बताते हुए वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू ने धन्यवाद प्रकट किया तथा कहा कि एचएमवी का इस  सफलता के पीछे बहुत बड़ा हाथ है। एचएमवी की खिलाडिय़ों ने यह ट्राफी जीतने में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। माका ट्राफी इंटर-यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स में सर्वश्रेष्ठता का प्रतीक है तथा स्पोर्ट्स में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली यूनिवर्सिटी को यह प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। एचएमवी के प्रबंधन सदस्यों व फैकल्टी ने जीएनडीयू को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। एचएमवी खिलाडिय़ों को स्पोटर््स के लिए बेहतरीन वातावरण प्रदान करने व भविष्य के एथलीट्स को रीजनल व नेशनल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के प्रति दृढ़ हैं।

के.एम.वी. रिटेल में बना सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस

के.एम.वी. को रिटेलर्स एसोसिएशंस स्किल काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने किया सम्मानित

जालंधर (मोहित अरोड़ा ) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर समय-समय पर विभिन्न मान-सम्मान हासिल करता आ रहा है. इस ही श्रृंखला में कन्या महा विद्यालय को रिटेल  के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस सम्मान के साथ रिटेलर्स एसोसिएशंस स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया. इस गौरवमई उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि के.एम.वी. महिला सशक्तिकरण और आर्थिक आज़ादी के लिए छात्राओं को को सक्षम करने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है. ऐसे सकारात्मक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कन्या महा विद्यालय के द्वारा किए गए महत्वपूर्ण प्रयास इस सम्मान का मजबूत आधार बने. विद्यालय की यह पहल एक मीलपत्थर है क्योंकि इसका उद्देश्य एक एकीकृत उद्योग इंटर्नशिप और प्लेसमेंट मॉडल के साथ छात्राओं को परिणाम-आधारित सीखने का माहौल प्रदान करना है. उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. एक संरक्षक के रूप में अन्य संस्थानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रम और कार्यक्रम डिज़ाइन को पढ़ाने, सीखने और साझा करने पर ध्यान देने के साथ उत्कृष्ट व्यावसायिक शिक्षा के विकास का समर्थन करने में अग्रणी है. के.एम.वी. में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस रिटेल क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा में नवाचार और उत्कृष्टता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ रिटेल एजुकेशन तथा रिटेल लैब ऑपरेशंस के संचालन के संबंध में अन्य संस्थानों को सलाह प्रदान करेगा. इसके साथ ही प्राचार्या जी ने डॉ. गोपी शर्मा, डॉ. रश्मी शर्मा और रिटेल मैनेजमेंट विभाग के सभी स्टाफ सदस्यों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि और छात्राओं को एक सफल और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए बधाई दी।

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने दस दिवसीय एनसीसी कैंप में लिया भाग

जालंधर (अजय छाबड़ा ) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूलके एनसीसी कैडेटों ने  स्कूल के प्रशिक्षित ए.एन.ओ. अमनदीप, कर्नल एम.एस. सचदेवा  के मार्गदर्शन में हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर में आयोजित दस दिवसीय सी.ए.टी.सी शिविर में भाग लिया। कैडेट्स द्वारा विभिन्न एकल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं जिसमें कैडेटों की क्षमता को परखने के लिए फायरिंग, ड्रिल, टेंट पिचिंग, एनसीसी सेवा विषय, रस्साकशी, सौ मीटर दौड़, खो-खो, क्विज एक्सलेमपोर, पोस्टर मेकिंग, गार्ड ऑफ ऑनर, बेस्ट कैडेट जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

जिसमें सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, गढ़शंकर के एनसीसी कैडेटों ने विभिन्न पुरस्कार जीते, जिसमें दसवीं कक्षा की छात्रा सिमरन ने शतरंज में पहला पुरस्कार और ड्रिल में दूसरा पुरस्कार जीता। आठवीं कक्षा की शाइनप्रीत ने गिद्दा में दूसरा पुरस्कार जीता। काजल मौरिया कक्षा दसवीं ने चित्रकला एवं सेवा विषय में द्वितीय पुरस्कार जीता। टर्न आउट गतिविधि में याशमीन को सर्वश्रेष्ठ टर्न आउट के रूप में पुरस्कार मिला। कैंप के समापन दिवस पर, दिन के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अजय तिवारी थे। स्कूल निदेशक सुखदेव और प्राचार्या शैली भल्ला ने शिविर में छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। छात्रों को उत्साहित करते हुए ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को ऐसे ही गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखें पर्यावरण को सुरक्षित रखने के तरीके

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एनएसएस कैंप के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ स्वस्थ रहने के लिए योग के महत्त्व को समझा वहां दूसरी तरफ पर्यावरण के संरक्षण के लिए मिलेट्स फॉर हेल्थ एंड न्यूट्रीशन एवं डिजाइनिंग ए बेटर फ्यूचर विषय पर स्रोत वक्ताओं के विचार भी सुने। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने एनएसएस द्वारा आयोजित संस्पंदन कैंप के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एनएसएस के सात दिवसीय कैंप के अवसर पर हमारा यह संकल्प है कि हम एनएसएस वॉलिंटियर्स को स्वस्थ जीवन जीने एवं पर्यावरण के संरक्षण के प्रत्येक पहलू से अवगत कराएंगे ताकि वह स्वयं इन में दक्ष होकर दूसरों को भी स्वस्थ रहने एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित कर सके। बीएड कॉलेज दयालपुर के प्रिंसिपल, पिछले 30 सालों से निरंतर योग को समर्पित डॉ विनोद कुमार ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाते हुए शारीरिक एवं मानसिक संतुलन के लिए प्राणायाम एवं शरीर के लिए लचीलेपन के लिए एक्सरसाइज के बारे में जानकारी दी और कहा कि अगर आप एक अच्छी जिंदगी जीना चाहते हैं तो योग के मदद से आप तनाव रहित एवं स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। होम साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका आनंद ने मिलेट्स फॉर हेल्थ एंड न्यूट्रिशन विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि मिलेट्स न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर है बल्कि पर्यावरण के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं मिलेट्स की फसल कम पानी, कम फर्टिलाइजर और कम केमिकल से ही बहुत अच्छी हो जाती है, उन्होंने बताया यूनाइटेड नेशन ने 2023 को इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स घोषित किया था।

डिजाइन एवं (टैक्सटाइल)विभाग से डॉ गगन गंभीर ने डिजाइनिंग ए बेटर फ्यूचर विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की सिंगल यूज़ प्लास्टिक कैरी बैग्स जिसे हम सुविधा के लिए प्रयोग करते हैं वह पर्यावरण को तो प्रदूषित तो करते ही है साथ ही साथ वह जानवरों की जिंदगी पर भी एक बड़ा प्रश्न चिह्र खड़ा करता है, प्लास्टिक के लिफाफे नदियों और समुद्र के पानी को भी प्रदूषित करते हैं उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि 2005 में मुंबई में बाढ़ की आने का कारण भी प्लास्टिक की वजह से ब्लाकेज़ ही था। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एपीजे कॉलेज के डिजाइन विभाग ने स्मार्ट बैग तैयार किए थे जिससे कि सभी को उन बैग्स के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया जा सके ताकि वह प्लास्टिक के प्रयोग को कम कर सके। एनएसएस विंग की छात्राओं क्रीटीना,वंशिका एवं प्रज्ञा ने श्रेष्ठ मंचसंचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने दूसरे दिन कैंप की सफलता के लिए एनएसएस कैंप की डीन डॉ सिम्की देव के प्रयासों की सराहना की।

दोआबा कालेज की लड़कों की खो-खो की टीम जीएनडीयू में तृतीय

जालंधर (अरोड़ा) :- जनवरी 2024 दोआबा कालेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की लड़कों की खो-खो की टीम ने हॉल ही में जीएनडीयू के ए-डिवीजन में हुए इंटर कॉलेज खो-खो के मुकाबलों में प्रतिद्वंदी टीमों  को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया। कॉलेज के लड़कों की खो-खो की टीम- रोहित, साहिल, हेमंत, दुरगेश, नीतिश, आकाश, लखन, नवप्रीत, प्रिंस, राहुल, रीतिश और सागर ने कोच विशाल कुमार की अगवाई और प्रो. विनोद कुमार  के मार्गदर्शन में खेलते हुए जीएनडीयू एनजे सिंह कॉलेज की टीम को हराकर जीत प्राप्त किया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों को खेलों के प्रति रूचि पैदा करने के लिए कैम्पस में विभिन्न स्पोर्टस एकैडमीज सफलतापूर्वक चलाई जा रही है जिनमें दोआबा लॉन टैनिस एकैडमी, दोआबा क्रिकेट एकैडमी, फुटबॉल एकैडमी, स्वीमिंग पूल तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की डीसीजे रत्ती बैडमिंटन एकैडमी प्रमुख हैं जिनमें विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती है ।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर द्वारा शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई योजना उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत लिए गए पांच गांवो में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिस के अंतर्गत सरनाना गांव में स्वच्छता अभियान, भोजोवाल गांव में वृक्षारोपण, पतारा में अपशिष्ट पदार्थों से सुंदर वस्तुएं बनाना, पूरनपुर में पोषक आहार संबंधित रैली एवम कोटली थान सिंह में गांवों की समस्याओं को जानने के लिए सर्वे करवाया गया । इस अभियान में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्नत भारत के इस अभियान का उद्देश्य भारत के ग्रामीण नागरिकों का उत्थान करना है। नागरिकों की उन्नति ही देश की उन्नति है। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने इस पहल के लिए उन्नत भारत अभियान के कोऑर्डिनेटर एवम छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।

इनोसेंट हार्टस के विद्यार्थियों का टेबल टेनिस, कराटे तथा पंजाब स्टेट स्कूल चेॅस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्टस के विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर टेबल टेनिस तथा पंजाब स्टेट संगठन द्वारा होशियारपुर में आयोजित पंजाब स्टेट स्कूल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल की तथा विद्यालय को गौरवान्वित किया है। अत्यंत हर्ष का विषय है कि विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए अपनी जगह बनाई है। चेॅस प्रतियोगिता फरवरी मास में बिहार में आयोजित होगी तथा टेबल टेनिस की प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में किया गया है। ग्रीन मॉडल टाऊन ब्रांच की साक्षी गुप्ता ने U-13 लड़कियों की कैटेगिरी में विजेता रहकर राष्ट्रीय स्तर  में खेलने के लिए अपनी जगह बनाई। इनोसेंट हार्ट्स नूरपुर से तनवीर कौर खिंडा ने U -9 लड़कियों की कैटेगिरी में जीत प्राप्त की तथा राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई। इनोसेंट हार्ट्स कैंट जंडियाला रोड के कुशाग्र गुप्ता ने अंडर-17 लड़कों की कैटेगिरी में तीसरा स्थान हासिल किया इसके साथ-साथ इनोसेंट हाई स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन की रिद्धि शर्मा ने द स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-14 लड़कियों की कैटेगिरी में जीत हासिल की तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चयनित हुई। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां के विद्यार्थियों ने जएकएएससआऊथ एशियन कराटे चैंपियनशिप जो कि नई दिल्ली में आयोजित की गई थी, में अभिजीत सिंह ने सिल्वर मेडल, सुखराज सिंह तथा जिया जुनेजा ने ब्रोंज मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को बच्चों की इस जीत पर बधाई दी तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी विजेता रहने के लिए शुभकामनाएँ देकर प्रोत्साहित किया।

के.एम.वी. द्वारा प्रत्येक प्रोग्राम में 70% तक स्किल कॉम्पोनेंट की शुरुआत

के.एम.वी. छात्राओं को भविष्यवादी प्रगतिशील शिक्षा प्रदान कर सशक्त बनाने में सदा ही अग्रणी: प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- नारी शिक्षा एवं सशक्तिकरण में अग्रणी, भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा समय-समय पर कई ऐसे प्रयत्न किए जाते रहते हैं जिनसे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टा लाई जा सके.  इसी श्रंखला में विद्यालय के द्वारा एक और नई पहल करते हुए अपनी छात्राओं को मौजूदा समय के रोज़गार के अवसरों के अनुसार कौशल प्रदान करने के मकसद के साथ  प्रत्येक प्रोग्राम में 70% तक स्किल कॉम्पोनेंट की शुरुआत की गई है. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार शुरू किए गए स्किल कॉम्पोनेंट अपग्रेडेड सिलेबस, व्यापक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग तथा इंटर्नशिपस के पूरक हैं. मौजूदा पेशेवर युग की मांग को ध्यान में रखते हुए कन्या महा विद्यालय के द्वारा क्लासरूम लर्निंग तथा प्रैक्टिकल एप्लीकेशन के आपसी अंतराल को खत्म करने का एक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया गया है. कौशल पर आधारित पाठ्यक्रम के साथ छात्राएं अपने संबंधित क्षेत्र में व्यावहारिक विशेषज्ञता को विकसित करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगी. इस पहल का एक मुख्य उद्देश्य छात्राओं के लिए प्लेसमेंट के अवसरों में भी बढ़ोतरी लेकर आना है. बेहद मज़बूत ढंग से कौशल प्रदान कर तथा विभिन्न इंडस्ट्रीज़ का अनुभव प्रदान करते हुए कन्या महा विद्यालय छात्राओं को रोज़गार के लिए तैयार करने के इलावा सफल करियर की संभावनाएं सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयासरत है.

विद्यालय छात्राओं को रोज़गार हासिल करने में सहायता तथा उन्हें व्यवसायिक सफलता की राह पर अपने आप को स्थापित करने की और भी प्रतिबद्ध है. अपग्रेडेड पाठ्यक्रम इंडस्ट्री की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर  बेहद गंभीरता से डिज़ाइन किया गया है ताकि छात्राएं अपने संबंधित क्षेत्र की गहन जानकारी तथा मुहारत हासिल कर सकें. नई प्रगति तथा नए रुझानों को शामिल कर कन्या महा विद्यालय  छात्राओं को समकालीन तथा ज़रूरी शिक्षा प्रदान करता है जिससे उनमें इनोवेशन तथा अनुकूलन क्षमता को बढ़ावा दिया जा सके. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस कोर्स वर्क के अनुसार कन्या महा विद्यालय के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध इंडस्ट्रीज़ तथा संस्थाओं के साथ अच्छी पार्टनरशिपस स्थापित की गई है तथा इन टाई-अप्स एवं सहयोग के द्वारा छात्राएं ज़रूरी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग तथा इंटर्नशिप प्राप्त करते हुए वास्तविक जीवन की चुनौतियों से प्रत्यक्ष रूप में अवगत हो सकेगी.  यह अवसर उन्हें प्रैक्टिकल स्किल्स, इंडस्ट्री इनसाइट्स तथा नेटवर्किंग कनेक्शन में सशक्त बनाएंगे जो व्यवसायिक जीवन में सफल बदलाव के लिए बेहद ज़रूरी है. इसके साथ ही कन्या महाविद्यालय के द्वारा समकालीन तथा रोज़गार पर आधारित नए युग के मल्टीडिसीप्लिनरी प्रोग्राम भी अग्रणी रूप से शुरू किए गए हैं तथा इसके साथ ही एक और पहल कदमी करते हुए संस्था के द्वारा दिए बी.ए. में विजुअल कम्युनिकेशन, टूरिज्म, ऑफिस मैनेजमेंट, न्यूट्रिशन एंड वैलनेस तथा रिटेल मैनेजमेंट जैसे स्किल डेवलपमेंट विषयों की भी शुरुआत की जा चुकी  है.

प्रो. दिवेदी ने आगे बात करते हुए बताया कि कन्या महा विद्यालय में पहले से ही किए गए शिक्षा से संबंधित सुधार नई शिक्षा नीति के अनुकूल है और कौशल पर आधारित शिक्षा को केंद्र में रखकर ही स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम समय की मांग के अनुसार शुरू किए गए हैं ताकि छात्राएं आत्मनिर्भरता तथा  सशक्तिकरण की ओर सफलतापूर्वक बढ़ सकें. उल्लेखनीय है कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा कौशल केंद्र के अंतर्गत 8 स्किल डेवलपमेंट बी. वॉक प्रोग्राम्स एनिमेशन, रिटेल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसिज़, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म, न्यूट्रिशन, एक्सरसाइज एंड हेल्थ, टैक्सटाइल डिज़ाइन एंड अपैरल टेक्नोलॉजी तथा ब्यूटी एंड वैलनेस के इलावा 3 एम. वॉक कोर्सेज एनीमेशन एंड वी.एफ.एक्स., रिटेल मैनेजमेंट तथा टैक्सटाइल डिज़ाइन एंड अपैरल टेक्नोलॉजी बेहद सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं. अंत में उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास को सदा पहल दी जाती है तथा विद्यालय की 70% तक के स्किल कॉम्पोनेंट की यह नई पहल अपग्रेडेड सिलेबस तथा व्यापक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एवं इंटर्नशिपस कन्या महा विद्यालय के छात्राओं को एक परिवर्तनकारी शैक्षिक के अनुभव देने की प्रतिबद्धता की गवाही देते हैं. हमें विश्वास है कि यह कदम छात्राओं को ना केवल मौजूदा मुकाबले के युग के लिए सशक्त बनाएंगे बल्कि भविष्य में भी उनके सफल कैरियर का एक मज़बूत आधार साबित होंगे।

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों ने एनएसएस के शिविर में बड़ी जिज्ञासा के साथ भाग लिया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- एनएसएस और रेड रिबन सोसाइटी के 30 से अधिक स्वयंसेवकों ने गांव नुस्सी में एक सप्ताह का शिविर आयोजित किया, जिसे सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज ने गोद लिया। शिविर के दौरान ग्रामीणों के साथ नया साल मनाया गया और निःशुल्क कानूनी सहायता, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया गया, महिलाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किये गये।

सेंट सोल्जर शिक्षकों प्रोफेसर कोमल कालरा और प्रोफेसर रिंका रानी की गतिविधियों के अलावा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गुरविंदर चावला, पूर्व सिविल सर्जन जालंधर ने गांव की महिलाओं की समस्याओं को निपटाया। इस कैंप के  समापन पर, डॉ. गुरविंदर चावला और कॉलेज निदेशक डॉ. एस. सी. शर्मा ने एनएसएस और रेड रिबन सोसाइटी के छात्र सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए, जिन्होंने सप्ताह भर के शिविर में सक्रिय रूप से काम किया।

और यहीं नहीं छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए गांव के सरपंच बलविंदर कौर, पल्लो देवी और विशाल दुग्गल सहित ग्रामीणों ने श्री सहित कॉलेज और प्रबंधन के प्रति बहुत आभार महसूस किया। छात्रों को प्रेरित करते हुए ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने एनएनएस  का उदेश "नॉट मी बट यू" की सोच पर चलने को कहा, जिससे आज का विद्यार्थी कल का अच्छा नागरिक बने।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar