(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | डिप्स स्कूल बेगोवाल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन | इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई |

शिक्षा

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई. मेन्स-1 (जनवरी-2024) में शानदार प्रदर्शन: दक्ष गुप्ता ने हासिल किए 98.94 एनटीए स्कोर

जालंधर (मक्कड़) :-  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जनवरी-2024 में ली गई जे.ई.ई. मेन्स-1 की परीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों का  एनटीए स्कोर शानदार  रहा। इस परीक्षा में दक्ष गुप्ता ने 98.94 एनटीए स्कोर हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया। वहीं जसकरण ने 95.72 एनटीए स्कोर , गुरजोत ने 95.64 एनटीए स्कोर ,अनन्या ने 95.4 एनटीए स्कोर व समर्थ ने 94.38 एनटीए स्कोर हासिल किए। इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर उन्हें तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में मां सरस्वती को नमन करते हुए मनाया गया वसंत का त्यौहार

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के बीवाॅक कंटेंपरेरी फॉर्म ऑफ डांस के विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती को नमन करते हुए वसंत का त्यौहार मनाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए, उनमें नैतिक मूल्यों का विकास करने के लिए, त्यौहारों के महत्त्व से परिचित करवाने के लिए ऐसी आयोजन करवाए जाते हैं; उन्होंने कहा वसंत का त्यौहार नहीं ऊर्जा के संचार का त्यौहार है प्रकृति के श्रृंगार का त्यौहार है, ऋतुराज के आगमन का त्यौहार है, विद्यार्थियों के साथ यह त्यौहार मनाने में आप स्वयं भी अपने में नयी ऊर्जा के संचारित होने का अनुभव कर पाते हैं। इस अवसर पर डॉ विवेक वर्मा ने मां सरस्वती की स्तुति गाई, बीवाॅक कंटेंपरेरी फॉर्म ऑफ डांस के विद्यार्थियों ने अपने घुंघरूओं की पूजा करके मां सरस्वती से आशीष मांगा कि वह कला के क्षेत्र में अपना और कॉलेज का नाम रोशन कर सके। डाॅ ढींगरा ने इस आयोजन की सफलता के लिए पीजी डिपार्टमेंट ऑफ डांस की प्राध्यापिका डॉ मिक्की वर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल टांडा रोड जालंधर के प्री-प्राइमरी विंग ने वसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया l नन्हे-मुन्ने छात्र पीले रंग की पोशाक में बड़े आकर्षक लग रहे थे l स्कूल प्रांगण में माँ सरस्वती की आरती की गई और छात्रों द्वारा पतंगे उड़ाई गईl इसी के साथ छात्रों को 'टियर एंड पेस्ट' एक्टिविटी करवाई गईl स्कूल समन्वयक दीप्ति कौशल ने उत्सव को यादगार बनाते हुए बच्चों को शुभकामनाएँ दीं।

डीएवी कॉलेज जालंधर में विश्व कैंसर दिवस-2024 मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर में डार्विन जूलॉजिकल सोसायटी, जूलॉजी विभाग द्वारा विश्व कैंसर दिवस-2024 मनाया गया। कार्यक्रम में यूजी और पीजी दोनों कक्षाओं के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. मैथिली शर्मा, चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस डीएनबी रेडिएशन ऑन्कोलॉजी) मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर और इसकी रोकथाम के लिए विभिन्न उपचारों के बारे में समाज में जागरूकता पैदा करना था। समारोह का आरंभ प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रो पूजा शर्मा ने मुख्य वक्ता डॉ. मैथिली शर्मा का स्वागत करते हुए संक्षिप्त परिचय दिया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने विश्व कैंसर दिवस की थीम, कैंसर के विभिन्न सामान्य जोखिम कारकों और चेतावनी संकेतों पर प्रकाश डाला। प्रो पुनित पुरी, विभागाध्यक्ष जूलॉजी ने भी जागरूकता और प्रारंभिक उपचार, संकेत, रोकथाम और उपचार विकल्पों के महत्व पर जोर दिया। अतिथि वक्ता डॉ. मैथिली शर्मा ने कैंसर के बारे में बात करते हुए कहा कि यह साइलेंट किलर जो अक्सर अपने प्रारंभिक चरण में पता नहीं चल पाता है, ध्यान देने योग्य लक्षणों में प्रकट होने से पहले घातक रूप से फैलता है। इस घातक बीमारी से बचने की कुंजी शीघ्र पता लगाना है। भारत में भी इस घातक बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी (ग्लोबोकैन) के अनुसार, वर्ष 2020 में दुनिया भर में कैंसर के 19.3 मिलियन मामले थे। यह अनुमान लगाया गया है कि भारत में कैंसर के मामले बढ़कर 2 मिलियन हो जाएंगे, जो कि 2020 से 2040 में 57.5 प्रतिशत की वृद्धि है। राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अनुसार, नौ में से एक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कैंसर होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि फेफड़े और स्तन कैंसर क्रमशः पुरुषों और महिलाओं में कैंसर के प्रमुख स्थान हैं। लिम्फोइड ल्यूकेमिया सबसे आम बचपन के कैंसर के रूप में उभरा। उन्होंने समुदाय में कैंसर से संबंधित विभिन्न मिथकों और वर्जनाओं पर भी चर्चा की। अंत में डार्विन जूलॉजिकल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनय ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य प्रो पूजा शर्मा, डॉ. दीपक वधावन, डॉ. ऋषि कुमार, डॉ. कपिला महाजन, प्रो. पंकज बग्गा और प्रो. रमनदीप कौर उपस्थित रहे।

दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पतंगबाजी का मुकाबला करवा के वसंत का त्योहार मनाया

जालंधर (कुलविन्दर) :- प्रधानाचार्य दिनेश सिंह की अध्यक्षता में दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वसंत का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेक गतिविधियां कराई गई। प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चे इस अवसर पर पीले रंग के वस्त्र पहन कर आए। इसके अलाव बच्चे पीले रंग के बने हुए विभिन्न पकवान भी साथ में लेकर आए। बच्चों को वसंत के बारे में बता कर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई और पतंग निर्माण भी सिखाया गया। विद्यालय की संगीत शिक्षिका ने छात्राओं के साथ सरस्वती वंदना का गायन किया। वसंत ऋतु के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों ने हिंदी और अंग्रेजी भाषा में संक्षिप्त भाषण दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पतंगबाजी का मुकाबला कराया गया जिसमें कक्षा पांच से कक्षा आठ तक़ के सभी बच्चों ने भाग लिया और विद्यालय के खेल मैदान में पतंग का लुत्फ उठाया। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

एच.एम.वी. ने मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थी परिषद की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। संगीत गायन विभाग की छात्राओं ने विभागाध्यक्ष  डॉ. प्रेम सागर के दिशा-निर्देशन में सरस्वती वंदना का गान किया। डॉ. सागर ने कहा कि बसन्त खुशी व खुशहाली का प्रतीक है। डॉ. प्रेम सागर, डॉ. ज्योति गोगिया, डॉ. गगनदीप, प्रद्युमन ने इस अवसर पर भजन व गीत गाए। अध्यापकों व विद्यार्थियों ने पीले कपड़े पहने थे व उन्होंने मां सरस्वती को फूल भेंट किए। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया। कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी डॉ. आशमीन कौर ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों व छात्राओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।

इनोसेंट हार्ट्स मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड), इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस लोहारां तथा इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में बसंत पंचमी का उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगीत, ज्ञान व कला की देवी माँ सरस्वती के पूजन के साथ की गई। अध्यापिकाओं और बच्चों द्वारा माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित किए गए। कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि माँ सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि निर्मल होती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने यह भी बताया कि वसंत ऋतु आते ही शरद ऋतु का समापन हो जाता है और इस तरह मौसम में परिवर्तन होता है। इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है। लोग पीले परिधान धारण करते हैं। इसके अतिरिक्त अध्यापिकाओं ने बच्चों को ड्रैगन डोर के प्रति जागरूक किया कि वह पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज़ डोर का इस्तेमाल न करें। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस लोहारां,जो कि सांस्कृतिक विविधता को अपनाने के लिए जाना जाता है, ने विभिन्न आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से इस परंपरा की समृद्धि का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक 'हवन' के साथ हुई, जो पवित्रता व शुभ प्रारंभ का प्रतीक है। सभी प्रतिभागी आशीर्वाद लेने के लिए तथा नवीनीकरण व समृद्धि की भावना लाने हेतु एकत्र हुए। इस दिन का मुख्य आकर्षण बड़ी उत्सुकता प्रतीक्षित पतंगबाजी प्रतियोगिता थी, जहाँ विद्यार्थी और शिक्षकों ने समान रूप से अपने कौशल और निपुणता का प्रदर्शन किया। आसमान रंग बिरंगी पतंग से भरा हुआ था‌, जो इस त्यौहार से जुड़ा खुशी और उत्साह का प्रतीक है। परंपरा का पालन करते हुए सभी विद्यार्थियों और फैकल्टी मेंबर्स ने स्वयं को पीले रंगों की पोशाक में सजाया जो कि मौसम की जीवंतता व हरारत को दर्शाता एक प्रतीकात्मक इशारा था। इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने थीम 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत - प्रेम और एकता का बंधन' के साथ बसंत पंचमी मनाई। इस अवसर पर पतंगबाजी, और लोक-गीत गतिविधियों का आयोजन किया गया।

संस्कृति के एम वी स्कूल में उम्मीदें एक आस एक किरण विदाई समारोह

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति के एम वी स्कूल में 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विदाई समारोह ‘उम्मीदें ‘ का आयोजन स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा की अध्यक्षता में किया गया। प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने अपने संबोधन में कहा कि विदाई समारोह विद्यार्थियों की भावनाओं का मिश्रण होती है और स्कूल में बिताए खट्टे-मीठे अनुभवों की यादें उन्हें भावुक कर देती हैं। इसे संजोकर ही विद्यार्थी अपने जीवन के उद्देश्य की शुरुआत करते हैं। वे अपने माता-पिता तथा शिक्षकों का गौरव बढ़ाते हैं। इस दौरान बच्चों ने मॉडलिंग करके रैंप पर खूब जलवे बिखेरे। ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने शानदार नृत्य प्रदर्शन. मधुर गीत और पैर थिरकाने वाले नृत्य की प्रस्तुति कर धूम मचा दी। बारहवीं कक्षा के छात्रों ने भी स्कूल प्रधानाचार्या और गुरुओं के प्रति कविता संबोधन के माध्यम से अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

इस अवसर पर नवरूप कौर सुपुत्री दलवीर सिंह एवं मंजीत कौर को मिस संस्कृति के एम वी एवं आदि शर्मा सुपुत्र पंकज शर्मा एवं पूजा शर्मा को मिस्टर संस्कृति के एम वी का खिताब दिया गया तथा मिस्टर हैंडसम का पुरस्कार आरव जैन, मिस एलिगेंट जाह्नवी, मिस्टर मॉडेस्ट हेमनप्रीत सिंह होथी, मिस मॉडेस्ट सृष्टि, मिस सिंसियर मुस्कान राजपूत, मिस्टर सिंसियर रचित अग्रवाल, मिस विवेशियस अनुष्का ठाकुर, मिस जेनरस ओशिका, मिस क्रिएटिव दृष्टि, मिस डांसिंग दिवा आरजू शर्मा तथा मिस एडोरेबल हर्षिता, मिस्टर ट्रेलब्लेज़र जगराज सिंह मोखा, मिस्टर ऑल राउंडर शिवांकर प्रताप सिंह, मिस्टर टेकविज़ कर्णदीप सिंह, मिस्टर आइंस्टाइन हर्षित पॉल आदि उपाधियों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी छात्रों ने डीजे की धुन पर डांस किया एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। बच्चों ने प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों को सही मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद दिया। उम्मीदें एक यादगारी लम्हा खुशियों एवं यादों से भरा था।

संस्कृति केएमवी स्कूलं में बसंत पंचमी का आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवी स्कूलं ने बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए समारोह में प्रकृति के नवीनीकरण और आशावादी स्वरूप को दर्शाया। विद्यालय पीले रंग से अवसर की जीवंतता को प्रतिबिंबित कर रहा था और वसंत की शुरुआत का संकेत दे रहा था। प्री प्राइमरी और प्राइमरी विंग के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। चमकीले पीले रंग की पोशाक पहने नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने उत्साह और जोश से इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को रंगारंग एवं मनमोहक कर दिया।

उत्सव का मुख्य आकर्षण मनमोहक शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन था, जिसने कार्यक्रम में आकर्षण और सुंदरता जोड़ दी। विद्यालय प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने अपने संबोधन में विद्यालय और छात्रों पर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के वरदहस्त की कामना करते हुए जीवन में सदैव सकारात्मकता के साथ प्रफुल्लित हो अपने पथ पर निरंतर प्रयासरत रहते हुए अग्रसर रहने की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, की सभी शाखाओं ने माँ सरस्वती की अराधना कर बसंत पंचमी को मनाया

ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा  एवं चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को 'प्लास्टिक मांझे को ना' कहने का सन्देश दिया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, की सभी शाखाओं ने मनाई बसंत पंचमी, जिसमें स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र सज्ज धज्ज कर पीले वस्त्र पहनें हुए थे। हर शाखा में कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती की अराधना शाखाओं के डायरेक्टर्स एवं प्रिंसिपल्स एवं स्टाफ़ मेंबर्स और छात्रों द्वारा की गई, किसी और माँ सरस्वती को फूल अर्पित कर भोग लगा कर बसंत का त्योहार मनाया जा रहा था, और किसी शाखा में हवन कर माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया जा रहा था। आराधना के बाद छात्रों ने भजन गा कर, नृत्य कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया, तत पश्चात् छत्रों ने पतंग बाजी की। बसंत का महत्त्व बताते हुए ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा की इस दिन सरस्वती मां की पूजा करने से ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है और कहा की हमारा आने वाला भविष्य भी ज्ञान और बुद्धि पर निर्भर है, यहीं नहीं बच्चों को प्लास्टिक मांजा का इस्तमाल को ना कहने का संदेश दिया। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को मिठाई बाँट कर इस त्यौहार की ढेर सारी बधाई दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar