(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

डीएवी कॉलेज जालन्धर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में डीएवी कॉलेज जालन्धर की एन.एस.एस. इकाई और रैड रिबन क्लब की ओर से  स्वामी विवेकानन्द के जीवन और दर्शन के अनुसार  वर्तमान युवा पीढ़ी के चिन्तन को जोड़ने और ढालने के लिए एक बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ,जिसमें

उनके जीवन के विविध प्रेरणादायक प्रसंगों की चर्चा हुई । कार्यक्रम अधिकारी प्रो.विवेक शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से वर्तमान युवा पीढ़ी कैसे अपना दृष्टिकोण और चिन्तन बदल सकती है, इस पर प्रकाश डालते हुए भारतीय दर्शन को वैश्विक पटल पर स्थापित करने में उनके योगदान को सराहनीय और अनुकरणीय बताया। प्रो. साहिल ने इस दिवस के महत्त्व की चर्चा करते हुए स्वयंसेवकों को अपने समय का सदुपयोग करने और चिन्तन को सकारात्मक दिशा में करने पर बल दिया।

स्वयंसेवक देव सेठी के द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जीवन के प्रेरणादायक बिन्दुओं की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चर्चा की गई । 'उठो,जागो, अपनी शक्ति को पहचानो और लक्ष्य प्राप्ति तक डटे रहो' इस कार्यक्रम का यह केन्द्र बिन्दु रहा और छात्रों सहित सारे कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा अखण्ड भारत बनाने और  राष्ट्र की एकता के लिए काम करने की प्रतिज्ञा भी ली गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वयक डॉ साहिब सिंह के द्वारा सभी स्वयंसेवकों का धन्यवाद व्यक्त किया गया।

एच.एम.वी. में हवन यज्ञ आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- नए अकादमिक सेमेस्टर के आरंभ के अवसर पर हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञशाला का वातावरण पवित्र श्लोकों की गूंज से सरोबार हो गया। इस अवसर पर डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति के उपप्रधान व लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद विशेष रूप से उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन सहित एचएमवी परिवार के सभी सदस्यों ने पवित्र हवनकुंड के चारों ओर पवित्र मंत्रों का जाप किया तथा परमपिता परमात्मा का आर्शीवाद प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने नववर्ष में सभी स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी जी की शुभकामनाएं सभी को दी तथा कहा कि प्रधान जी का मानना है कि सामूहिक प्रार्थना करने से कार्य अवश्य पूरे होते हैं। एन.के. सूद ने भी पिछले वर्ष की उपलब्धियों पर एचएमवी परिवार की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर वर्ष 2024 का प्लानर तथा एचएमवी न्यूका भी रिलीका किए गए। संगीत विभाग की छात्राओं ने डॉ. प्रेम सागर व प्रद्युमन की देखरेख में भजन प्रस्तुत किया। संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ ने हवन करवाया तथा मंच संचालन डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने किया। हवन यज्ञ में एचएमवी के सभी फैकल्टी व नॉन टीचिंग सदस्यों ने भाग लिया।

के.एम.वी. डी.बी.टी. स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत छात्राओं के करियर को प्रदान कर रहा है एक सकारात्मक दिशा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के मद्देनज़र सदा उनमें वैज्ञानिक चेतना पैदा करने के लिए विशेष महत्वपूर्ण प्रयत्न किए जाते रहते हैं. इसी श्रंखला में विद्यालय को वर्ष 2015 से प्राप्त डी.बी.टी. स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत शानदार कारगुज़ारी के आधार पर तीन वर्षों के बाद डी.बी.टी. स्टार स्टेटस गरांट से भी सम्मानित किया गया. अंडर ग्रेजुएट स्तर पर यूनिवर्सिटीओं एवं कॉलेजों में विज्ञान विषय में अध्यापन में हैंडस ऑन ट्रेनिंग तथा प्रोजेक्ट्स के द्वारा उत्तमता लेकर आते हुए विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर आधारित शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उत्साहित करती इस स्कीम के अंतर्गत कन्या महा विद्यालय के द्वारा समय-समय पर महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है. विद्यालय छात्राओं के लिए जहां इस स्कीम के अंतर्गत इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, फील्ड विजिट्स और सी.एस.आइ.आर- आई.जी.आई.बी., दिल्ली, सी.एस.आइ.आर.-आई.एच. बी.टी. पालमपुर, गुजरात बोरोसिल आदि ने समर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जा चुके हैं वहीं साथ ही विद्यालय के साइंस विभाग के द्वारा छात्राओं में वैज्ञानिक सोच को पैदा करने के मकसद के साथ लगभग 226 प्रोजेक्टस तथा 496 नए प्रयोग और डेमोंसट्रेशन तैयार की जा चुकी है. इसके अलावा समय-समय पर इंटर कॉलेज, इंटरा कॉलेज आदि प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के इलावा विज्ञान एवं पर आधारित महत्वपूर्ण दिन मनाने के साथ-साथ छात्राओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र में उनके द्वारा हासिल की गई सफलता को प्रदर्शित करने के लिए मंच भी प्रदान किया जाता है तथा इनोवेस्टा, टॉयकाथोन, स्मार्ट इंडिया हैकाथोन आदि प्रोग्रामों में छात्राओं के द्वारा हासिल किए गए पुरस्कार इस बात की गवाही देते हैं. के.एम.वी. द्वारा जहां रिसर्च के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सीड मनी प्रदान की जाती है वहीं साथ ही विद्यालय में इनोवेशन हब को भी स्थापित किया गया है. छात्राओं की सोच, शोध, नवीनताकारी प्रयत्नों आदि को प्रोत्साहित करती इस हब में अब तक 30 विभिन्न स्कूलों से विद्यार्थियों ने आकर विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को बेहद सरल ढंग से समझा है. इसके साथ ही के.एम.वी. द्वारा समय-समय पर  अनुभूति प्रोग्राम के आयोजन के अलावा इस स्कीम के अंतर्गत छात्राओं के लिए इनवाइटेड टॉकस, लेक्चरर्स, वेबीनार, कांफ्रेंस,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल विजिट्स भी आयोजित की जा चुकी है. फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, देहरादून, सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट, कसौली, कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड आदि जैसे अनेक स्थानों पर एजुकेशनल ट्रिपस के आयोजन के साथ विद्यालय में जहां साइंस विभाग में 700 से भी अधिक पुस्तकों के साथ डिपार्टमेंटल लाइब्रेरी तैयार की गई है वहीं साथ ही अब तक साइंस फैकल्टी के द्वारा 5 पुस्तकों एवं 59 रिसर्च पेपर के प्रकाशन के साथ साथ 2 पेटेंट, 7 बुक चैप्टर तथा 9 रिसर्च प्रोजेक्टस पर काम किया जा चुका है. छात्राओं के लिए जहां अत्याधुनिक  सुविधाएं मुहैया करवाते हुए 386 नए उपकरण लैब्स में लगाए गए हैं वही साथी डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग के इलावा मूक प्रोग्राम के इलावा विभिन्न समय पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम भी आयोजित किए जा चुके हैं. इसके अलावा विद्यार्थियों को अपने प्राध्यापकों से प्राप्त होते उचित मार्गदर्शन के बल पर वह राष्ट्रीय अनिवेशका एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट पास कर चुकी है तथा के.एम.वी. की छात्राओं को टॉप 1000 विद्यार्थियों में राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान प्राप्त हुई. विभिन्न समय के दौरान इंस्पायर प्रोग्राम आयोजित करने वाले कन्या महा विद्यालय के द्वारा कई कॉलेजों की डी.बी.टी. स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत मेंटरिंग भी की जा चुकी है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विद्यालय की साइंस फैकल्टी के द्वारा पिछले 5 वर्षों में इस स्कीम के अंतर्गत किए गए महत्वपूर्ण प्रयत्नों की भरपूर सराहना की।

मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती को समर्पित सेमिनार का आयोजन

फगवाड़ा (अरोड़ा) :- मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के कुशल नेतृत्व में इतिहास विभाग के सहयोग से दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती को समर्पित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से परिचित कराना था। इस अवसर पर कुछ विद्यार्थियों ने गुरबानी के रसभिन्ने कीर्तन, वीर रसि वरण, कहानी विचार, कविता और भाषण के माध्यम से सभी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन और शिक्षाओं से अवगत कराया। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा ने गुरु साहिब जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया कि खालसा पंथ के संस्थापक दशमेश पिता विश्व के इतिहास में ऐसे नेता थे, जिन्होंने अपना जीवन विद्रोह के संघर्ष में बिताया। सरबंस धर्म, हक-सच्चाई और जुल्म की लड़ाई। मानवता के कल्याण के लिए अंत और बलिदान। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के रूप में पंजाब को एक ऐसा नायक मिला जो एक ही समय में कवि, दार्शनिक, समाजशास्त्री, लेखक थे और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के चैंपियन। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से काव्य सृजन के नये प्रतिमान स्थापित किये और सिख धर्म में खालसा पंथ की स्थापना कर सिख धर्म के उत्कर्ष में विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने बिना किसी भेदभाव के हर जाति, रंग, धर्म के लोगों को अपने वचनों से ईश्वर की संतान बनाया और आध्यात्मिक शिक्षाओं के माध्यम से उनका मार्गदर्शन किया। गुरु गोबिंद सिंह जी की दृढ़ संकल्प, धैर्य, धार्मिकता से भरी अविश्वसनीय जीवन कहानी पूरी मानवता को सही और सच्चाई के लिए लड़ने की भावना से भर देती है। इसलिए हमें संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए अधिकतम योगदान देना चाहिए। इस दौरान छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों को एनएसएस कैंप में उनके बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने 7 दिनों तक चलने वाले एनएसएस कैंप के विद्यार्थियों के विषय में कहां कि प्रत्येक क्षेत्र में ये विद्यार्थीअपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बना ही लेते हैं; चाहे वह क्षेत्र शिक्षा का हो, सांस्कृतिक गतिविधियों का हो या फिर सामाजिक सरोकारों को निभाने का, उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि 7 दिनों में निरंतर इन विद्यार्थियों के हौसले को मैंने हमेशा बुलंद ही देखा है चाहे वह ठिठुरती सर्दी में बात गांव जाने की हो,कॉलेज में काम करने की हो इन्होंने पूरी तन्मयता एवं लग्न से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया है और मुझे विश्वास है कि उनके 7 दोनों का यह अनुशासन भविष्य में भी उनका मार्गदर्शन करेगा। एनएसएस कैंप के सातवें दिन टेक्निकल सेशन में ANR हास्पिटल की साइकोलॉजिस्ट तृप्ति सेठी एवं ला ब्लॉसम स्कूल की पीजीटी साइकोलॉजी आस्था पासी ने स्ट्रेस मैनेजमेंट के विषय के बारे में बात करते हुए कहा कि तनाव हमारी जिंदगी की गुणवत्ता को खत्म कर देता है हमें तनाव प्रबंधन की सही तकनीक पता होनी चाहिए तभी हम अपनी जिंदगी को अच्छे तरीके से जी सकते हैं और स्वयं प्रसन्न रहते हुए दूसरों की जिंदगी में भी खुशियां ला सकते हैं।

7 दिनों तक निरंतर चलने वाले इस कैंप में मोस्ट पंक्चुअल वॉलिंटियर आफ द कैंप, तनिष्क, ऑल राउंडर अभिरूप, लीडरशिप क्वालिटी, शिवांश, मोस्ट जोवियल वंश, मोस्ट डिसिप्लिन निसार, बेस्ट एंकर इन हिंदी भाविनी, बेस्ट एंकर इन इंग्लिश वंशिका, मोस्ट क्रिएटिव स्मृति, टेक सेवी ईशान, मोस्ट इनक्विजिट मेहताब, साइलेंट वर्कर संदीप, मोस्ट वाइब्रेंट लविशा, बेस्ट सिंगर अक्षत, स्पेशल अप्रिशिएसन फॉर डांस परफॉर्मेंस चाहत को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एनएसएस कैंप के सफलतापूर्वक समापन के लिए डॉ ढींगरा ने एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव, दीपितेश, कुंज अरोड़ा, साहिल महे एवं मैडम स्वांति के प्रयासों की भरपूर सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह निरंतर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते रहने के लिए प्रेरित किया।

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व के अवसर पर सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आज सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व और मकर संक्रांति के महान पर्व के शुभ अवसर पर स्कूल परिसर में सुखमनी साहिब का मंगल पाठ और लंगर का आयोजन किया, इस शुभ अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी को स्कूल के निदेशक, प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ सदस्यों और छात्रों द्वारा पूरे मन से स्कूल में लाया गया। सुबह गुरू साहिब की हजूरी में पाठ आरंभ हुआ और ग्रंथी, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा कीर्तन भी किया गया। लंगर की व्यवस्था शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सहयोगपूर्वक की गई। विद्यालय को सुन्दर ढंग से सजाया गया था। माता-पिता और समुदाय के सदस्यों ने भी स्कूल का दौरा किया और अपना आभार व्यक्त किया। अंत में विद्यालय की समृद्धि एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अरदास की गई। इसके बाद सभी छात्रों, कर्मचारियों, अभिभावकों और समुदाय के बीच लंगर परोसा गया। कार्यक्रम को प्रसन्न चेहरों के साथ समय रहते और उचित प्रबंधन के साथ समाप्त कर दिया गया। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने इस पावन अवसर पर बधाई दी और सभी छात्रों को गुरु साहब का आशीर्वाद लेने के लिए प्रेरित किया।

आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने मनाया 28वा स्थापना दिवस

अब हर दिन नई जिम्मेदारी से आगे बढ़ने का समय है, सभी मिलकर मंजिल तय करेंगे: कुलपति डा सुशील मित्तल

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) ने अपनी स्थापना के 27 साल पूरे होने और 28वें साल में प्रवेश करने पर मंगलवार को मुख्य परिसर में "स्थापना दिवस" समारोह का आयोजन किया। इसमें यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सुशील मित्तल मुख्यातिथि रहे, जबकि यूनिवर्सिटी के दो एलुमनी स्टूडेंट्स, उद्योगपति विक्रम गोयल एवम पी.पी.एस अधिकारी कंवर वीर प्रताप सिंह को विशेष सम्मान के लिए विषेश अतिथि मंडल में शामिल किया गया। प्रोग्राम का आयोजन यूनिवर्सिटी के प्लानिंग विभाग की तरफ से डीन डॉ आर पी एस बेदी के नेतृत्व में किया गया। शुरूआत शबद गायन से हुई।

मुख्यातिथि के तौर पर मुख्य भाषण में कुलपति डॉ सुशील मित्तल ने कहा कि अब हर दिन नई जिम्मेदारी से आगे बढ़ने का समय है, सभी मिलकर मंजिल तय करेंगे। उन्होंने वर्तमान के समय के संदर्भ में कहा कि आज हर दिन कुछ नया करने का है, तभी हम आगे बढ़ पाएंगे। डा. मित्तल ने युनिवर्सिटी अकादमिकता को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने, रैंकिंग बढ़ाने एवम यूनिवर्सिटी की आर्थिक स्थिति को और मज़बूत करने पर भी बात रखी। उन्होंने यूनिवर्सिटी टीम को भविष्य को योजनाओं से अवगत करवाया। इससे पहले शमां रौशन एवम मां सरस्वती की वंदना की गई। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ.एस.के. मिश्रा ने समारोह के मंच से स्वागत संदेश पढ़ा। उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स को स्थापना दिवस की बधाई दी।

दोनों अलुमनाई उद्योगपति विक्रम गोयल एवम पी पी एस अधिकारी कंवर वीर प्रताप सिंह को मंच से सम्मानित किया गया। इस बीच युनिवर्सिटी के फैकल्टी डा. सरबजीत सिंह की तरफ से पंजाबी में अनुवादित पुस्तक एवम कालेज डेवलपमेंट विभाग की तरफ से तैयार हैंडबुक का मंच से विमोचन किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव डीन अकादमिक प्रो डा विकास चावला की तरफ से रखा गया। यूनिवर्सिटी में इस खास दिन पर श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया गया और गुरू का लंगर अटूट बांटा गया।

अंत में पंजाबी विरसा की पहचान भांगड़ा डाला गया। यूनिवर्सिटी में इस खास दिन पर श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया गया और गुरू का लंगर अटूट बांटा गया। अंत में पंजाबी विरसा की पहचान भांगड़ा डाला गया। इस अवसर पर डीन कालेज डेवलेपमेंट डा बलकार सिंह, डीन आर एंड डी डा हितेश शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा गौरव भार्गव, डीन फैकल्टी डा सतबीर सिंह, कंट्रोलर परीक्षाएं डा परमजीत सिंह, वित्त अधिकारी डा सुखबीर वालिया एवम अन्य उपस्थित रहे।

पी.सी.एम.एस.डी कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर ने लोहड़ी धीयां दी मनाई

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर की महिला सशक्तिकरण सेल ने गांव पतारा में महिला सहायता संगठन के सहयोग से 'लोहड़ी धीयां दी' पूरी भव्यता से मनाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक उत्सवों को महिला सशक्तिकरण पर अधिक ध्यान देने के साथ जोड़ना था। कार्यक्रम की शुरुआत अलाव जलाने की प्रथा के साथ शुरू हुई एवम सभा ने एकता और साझा खुशी का प्रतीक बनाया। पूरे उत्सव के दौरान समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आकर्षक चर्चाएँ हुईं।इसका मुख्य उद्देश्य सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर देना, प्रतिभागियों को अधिक समावेशी वातावरण में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना था।संगीत विभाग की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ केंद्र में रहीं, क्योंकि छात्रों ने पारंपरिक पंजाबी लोक गीत गाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन न केवल मनोरंजन करता था बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने का भी एक तरीका था।शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में, महिला सशक्तिकरण सेल के सदस्यों और महिला सहायता संगठन के प्रतिनिधियों ने वंचित लड़कियों की शैक्षणिक आकांक्षाओं का समर्थन करते हुए उपहार वितरित किए।यह उत्सव एक शानदार सफलता के साथ संपूर्ण हुआ, जिसमें उत्सव की भावना  को महिला सशक्तिकरण के सार के साथ सफलतापूर्वक मिश्रित किया गया।अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने इस मुद्दे को कॉलेज समुदाय के भीतर और बाहर बढ़ाने के लिए महिला सशक्तिकरण सेल के प्रभारी कवलजीत कौर और अकविंदर कौर के प्रयासों की सराहना की। सेल के अन्य सदस्य, शिखा पुरी, डॉ. अंजू और आबरू शर्मा भी इस दिन के साक्षी बने। इस अवसर पर महिला सहायता संगठन से अध्यक्ष परमेश्री डी और अध्यक्ष एडवोकेट नवजोत कौर रखड़ा उपस्थित थे।

के.एम.वी. में छात्राओं के लिए शानदार जिम एवं हेल्थ क्लब की सुविधा उपलब्ध

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रत्येक महत्वपूर्ण तथा ज़रूरी सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील रहता है। छात्राओं तथा प्राध्यापकों की सेहतयाबी  और तंदुरुस्ती के महत्व को ध्यान में रखते हुए अपग्रेडेड हाई टेक एक्सरसाइज़ उपकरणों के साथ लेस जिम की सुविधा प्रदान की जाती है. छात्राओं की शारीरिक तंदुरुस्ती के मद्देनजर विद्यालय के स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट हेल्थ क्लब में मल्टी जिम मैग्नेटिक बाइक, मोटराइज्ड ट्रेडमिल, जोगर, ट्विस्टर, वाइब्रेटर, मसाजर आदि की सुविधा उपलब्ध है. छात्राओं को उनकी सेहतयाबी के प्रति मार्गदर्शन प्रदान करवाने के मकसद के साथ जहां ट्रेनर की सुविधा का प्रबंध किया जाता है वही साथ ही संतुलित आहार और दिन भर की उचित समय सारणी के बारे में भी उनको समझाया जाता है। विभिन्न सुविधाओं के साथ लैस जिम की  सहूलियत के अलावा  के.एम.वी. द्वारा छात्राओं की खेलों के प्रति प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें एक अलग पहचान दिलवाने के मकसद के साथ  विभिन्न महत्वपूर्ण यत्न किए जाते हैं और बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो, हैंडबॉल, रनिंग, इंडोर गेम्स आदि में छात्राओं द्वारा शानदार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन इस बात की गवाही देते हैं। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि युवा पीढ़ी विशेष तौर पर लड़कियों एवं महिलाओं को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध संस्था कन्या महाविद्यालय द्वारा सदा छात्राओं  की शारीरिक तंदुरुस्ती को ध्यान में रखा जाता है ताकि उनके बौद्धिक विकास को एक मजबूत आधार मिल सके।

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के कैडेट्स ने सीएटीसी कैंप में विभिन्न पदक हासिल किए

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने हाल ही में एचएमवी कॉलेज में आयोजित 10 दिवसीय सीएटीसी-27 कैंप में उल्लेखनीय कौशल और समर्पण का प्रदर्शन किया। शिविर का आयोजन 2 पी.बी (जी) बटालियन एनसीसी जालंधर द्वारा सी.ओ कर्नल एमएस सचदेव और एडम ऑफिसर मेजर अमनप्रीत कौर की अध्यक्षता में किया गया था। कैडेटों ने विभिन्न गतिविधियों में अनुकरणीय टीम वर्क और दक्षता का प्रदर्शन किया और सभी कैडेटों ने ड्रिल, नृत्य, प्रश्नोत्तरी और लिखित परीक्षा में पदक जीते। सार्जेंट दिव्यांशु को क्विज में स्वर्ण पदक, लिखित परीक्षा में रजत पदक, कैंप कमांडर से सराहना के रूप में स्वर्ण पदक मिला।

समूह नृत्य में कैडेट सलोनी को स्वर्ण पदक मिला। उमा सैनी, कैडेट हरमनप्रीत कौर, कैडेट राजवंत कौर एवं कैडेट संजना को ड्रिल में सिल्वर मेडल मिला। कॉलेज निदेशक डॉ. प्रोफेसर एससी शर्मा और एएनओ लेफ्टिनेंट नेहा ने कैडेटों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इस अद्भुत उपलब्धि पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कैडेटों को बधाई दी और उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों में पूर्ण समर्पण के साथ काम करने और भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar