(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

शिक्षा

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताएं

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर निरंतर विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाता ही रहता है। इसी श्रृंखला में कॉलेज की फैकल्टी ऑफ लैंग्वेज़़ज़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कविता-उच्चारण प्रतियोगिता, कह तू एक हुए कहानी एवं जीवन में मातृभाषा का महत्त्व एवं जीवन में भाषा का महत्त्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा कॉलेज प्रतिभा का वह सागर है जिसमें विभिन्न कलाओं में दक्ष मोती भरे पड़े हैं, उन्हीं को तराशने एवं संवारने के लिए हम कॉलेज में समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहते हैं ताकि उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके। डॉ ढींगरा ने इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में इसी तरह भाग लेकर अपनी प्रतिभा का विकास करते रहे। कविता उच्चारण प्रतियोगिता में खुशी शर्मा ने प्रथम, शोभना अग्रवाल ने द्वितीय ,अदिति कश्यप ने तृतीय एवं दिया तलवाड़ ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में सिद्धार्थ चीमा ने प्रथम, गुरुसाहिब सिंह थिंद ने द्वितीय, जरमनजीत सिंह एवं प्रज्ञा ने तृतीय एवं वंशिका कोछड़ ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कह तू एक कहानी में रजत ने प्रथम, भाविनी ने द्वितीय एवं शिवांशी खन्ना ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए डॉ ढींगरा ने डॉ अंजना कुमारी मैडम लवप्रीत कौर एवं मैडम अनुराधा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

एच.एम.वी. ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग पंजाबी द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर प्यारा सिंह कुद्दोवाल तथा सुरजीत (कनाडा) उपस्थित थे। संस्था की परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि पंजाबी भाषा हमारी आत्मा की भाषा है। व्यक्ति अपनी मातृ भाषा के साथ जन्म से ही जुड़ा होता है तथा इसी के साथ विकसित होता है। हमें अपनी मातृ भाषा के विकास में योगदान डालना चाहिए। उन्होंने सभी से अपनी मातृ भाषा पर गर्व महसूस करने के लिए कहा। उन्होंने मातृ भाषा की सेवा करने पर काोर दिया। इस कार्यक्रम के आयोजन पर उन्होंने पंजाबी विभाग को बधाई दी। पंजाबी विभागाध्यक्षा नवरूप ने छात्राओं को मातृ भाषा के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न रोकागार संभावनाओं के बारे में बताया।

मुख्यातिथि प्यारा सिंह कुद्दोवाल ने विचार छात्राओं के साथ सांझे किए तथा कहा कि पंजाबी भाषा बहुत खूबसूरत भाषा है। हर मातृ भाषा की अपनी पहचान होती है। आपकी मातृ भाषा ही आपके व्यक्तित्व को अलग पहचान देती है। सुरजीत ने भी दिनचर्या में पंजाबी भाषा का प्रयोग बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा में बहुत से अवसर उपलब्ध हैं। विभाग की छात्राओं ने पंजाबी भाषा में गीत व कविताएं प्रस्तुत की। डॉ. वीना अरोड़ा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। मंच संचालन कुलजीत कौर ने यिा। इस अवसर पर डॉ. मनदीप कौर, डॉ. संदीप कौर व पवनदीप कौर उपस्थित थे।

डिप्स के विद्यार्थियों ने सत्र 2023-24 में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स सुरनुस्सी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बच्चों को ना केवल शिक्षा बल्कि खेल कूद में भी नियोजित शिक्षा देने के संकल्प के साथ उनके सर्वांगीण विकास का लक्ष्य प्राप्त कर रहा है। डिप्स के विद्यार्थियों ने सत्र 2023-24 में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न केवल डिप्स ब्लकि जिले और राज्य का नाम रौशन किया है। कक्षा ग्यारहवीं के नमन और बारहवीं के चंदन ने पंजाब स्टेट नैशनल गेम्स में दूसरा स्थान अर्जित किया। अजय पाल कक्षा बारहवीं ने एथलेटिक्स में सीबीएसई नैशनल और पंजाब स्टेट नैशनल में भी सिल्वर मेडल जीत कर अपना लोहा मनवाया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अगली स्तर में होने वाली प्रतियोगिता में भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल रेणुका गुलेरिया, स्टाफ और स्पोर्ट्स टीचर्स को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद करते हुए इसी तरह हमेशा विद्यार्थियों को सही रास्ते दिखाते हुए मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सीटी ग्रुप के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा 'ज्वाइंट रिप्लेसमेंट मिथ और हकीकत' विषय पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप के फिजियोथेरेपी विभाग ने हाल ही में "ज्वाइंट रिप्लेसमेंट मिथ और वास्तविकताओं" पर एक ज्ञानवर्धक विशेषज्ञ वार्ता की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष डॉ. सोनित अग्रवाल, एम.बी.बी.एस., एम.एस. (ऑर्थो), एचपी ऑर्थोकेयर अस्पताल के एक प्रसिद्ध ट्रॉमा और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन शामिल थे। विशेषज्ञों के भाषण के दौरान डाॅ. सोनीत अग्रवाल ने संयुक्त प्रतिस्थापन प्रक्रियाओं के बारे में गलत धारणाओं को संबोधित किया, उपस्थित लोगों को प्रक्रिया की वास्तविकताओं में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की और मिथकों को दूर किया जो अक्सर रोगियों को उचित उपचार लेने से रोकते हैं। क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता और अनुभव ने उपस्थित लोगों को संयुक्त प्रतिस्थापन सर्जरी और पुनर्वास तकनीकों में नवीनतम प्रगति की गहरी समझ प्रदान की।

सेमिनार में एम.के कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. कामिनी सहगल, फिजियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण; फिजियोथेरेपी विभाग के शिक्षक और छात्र शामिल थे। कार्यक्रम पर विचार करते हुए डॉ. सोनीत अग्रवाल ने कहा, "सीटी ग्रुप के फिजियोथेरेपी विभाग में दर्शकों के साथ जुड़ना और संयुक्त प्रतिस्थापन मिथकों और वास्तविकताओं के बारे में जानकारी साझा करना एक सम्मान की बात थी। गलत धारणाओं को दूर करके और दर्शकों को सटीक जानकारी प्रदान करके, हम सभी को अपने स्वास्थ्य के बारे में सूचित निर्णय लेने की हिम्मत देते हैं।" "संयुक्त प्रतिस्थापन मिथ और हकीकत" पर विशेषज्ञ व्याख्यान छात्रों, शिक्षकों और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के लिए एक मूल्यवान सीख का अवसर साबित हुआ।

के.एम.वी. द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आई.टी. यूफोरिया काइट-2024 में पंजाब भर से 11 कॉलेजों ने की शिरकत

160 से भी अधिक प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं उत्साह से भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता को किया बखूबी प्रदर्शित

विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए ऐसे प्रोग्राम बेहद महत्वपूर्ण: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस द्वारा इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आई.टी. यूफोरिया काइट-2024 का सफल आयोजन करवाया गया. पंजाब भर के 11 कॉलेजों से 160 से भी अधिक विद्यार्थियों की शिरकत वाले इस प्रोग्राम में विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की. विद्यार्थियों से संबोधित होते हुए मैडम प्रिंसिपल ने कहा कि मौजूदा समय में विद्यार्थियों का सर्वपक्षीय विकास समय की ज़रूरत है तथा ऐसे आयोजन उन्हें ना केवल निरंतर बदलते एवं विकसित होते इस संसार की जानकारी प्रदान करते हैं

बल्कि यह वाकीयों के साथ साझा करने के लिए एक उत्तम मंच प्रदान करने के इलावा प्रतियोगिता के इस युग में प्रयासरत रहने की भावना पैदा करने में भी सहायक साबित होते हैं. इस प्रोग्राम के दौरान औड टू कोड, क्विज़, डेक शो, एड-मेड शो, डिजिटल पेंटिंग, ग्रुप डांस, लोगो डिज़ाइनिंग, फैंसी ड्रेस आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता एवं प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. टेक्निकल तथा संस्कृतिक प्रस्तुतियों से भरपूर इस कार्यक्रम के द्वारा सभी प्रतिभागियों ने अपनी लाजवाब प्रस्तुति से सभी का दिल जीता.

डेक शो प्रतियोगिता के दौरान जहां प्रतिभागियों ने जैन एआई एवं स्क्रीनलेस डिस्प्ले को दर्शाया वहीं साथ ही क्विज़ प्रतियोगिता में अपने ज्ञान एवं सूझ-बूझ से सभी को वाकिफ करवाया. इसके साथ ही एड-मेड शो एवं फैंसी ड्रेस जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया. लोगो डिजाइनिंग तथा डिजिटल पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी टेक्नोलॉजी पर पकड़ को बखूबी प्रदर्शित किया. मैडम प्रिंसिपल इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. सुमन खुराना, अध्यक्षा, कंप्यूटर साइंस, डॉ, प्रदीप अरोड़ा, डॉ. रवि खुराना, डॉ. नितिन खन्ना एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भरपूर प्रशंसा की।

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने 38वें ऑल इंडिया फोक आर्ट कॉन्टेस्ट्स 2024 में विभिन्न उपलब्धियां प्राप्त की

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने 38वें ऑल इंडिया फोक आर्ट कॉन्टेस्ट्स 2024 के विभिन्न प्रतियोगितायों में भाग लेकर उपलब्धियां हासिल की। जिसका नेतृत्व कॉलेज डायरेक्टर एस. सी शर्मा एवं समूह स्टाफ मेंबर्स की देख रेख में  हुआ।  इस कॉन्टेस्ट्स में : लोक गीत, कविशरी , लोक नृत्य , फेंसी ड्रेस, स्कीट आदि शामिल थे। उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम है :अवल स्थान दिव्या (फेन्सी ड्रेस), तीसरा स्थान नीमरजोत कौर, दूसरा स्थान कविशरी  (ग्रुप), तीसरा स्थान बलराज सिंह (लोक गीत) (गिद्दा) (भंगड़ा) (स्किट) (फोक गीत ग्रुप) आदि विद्यार्थीयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस प्राप्ति पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं संगीता चोपड़ा ने सभी बच्चों को बधाई दी और उनको ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की एनएसएस इकाई ने पंजाबी भाषा और संस्कृति की शुद्धता और महिमा को समृद्ध और संरक्षित करने के उद्देश्य से 'मातृभाषा दिवस' मनाया। इस अवसर पर एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थी -अध्यापकों ने अपनी मातृभाषा  की रक्षा, संरक्षण और उसे शुद्ध रूप में आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने तथा अपनी मातृभाषा को संस्कृति के साथ एकीकृत कर उसे संसारित करने की शपथ ली। नारा लेखन और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। विद्यार्थी-अध्यापकों ने अपने कलात्मक पोस्टरों के माध्यम से अपनी मातृभाषा के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को दर्शाया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पूनम व गोल्डा ने प्रथम तथा संगीता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ढेर सारे नारे लेखनों ने पंजाबी भाषा के महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। नारा लेखन प्रतियोगिता में कोमल व तमन्ना ने प्रथम, ब्यूटी ने द्वितीय तथा कांडला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डॉ. अरजिंदर सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों की उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना की। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

दोआबा कालेज में डीसीजे बैडमिंटन चैम्पियनशिप आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज में डीसीजे बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. संदीप चाहल व डॉ. राकेश कुमार- कोर्डिनेटरस प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने किया। डीसीजे बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कालेज के छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया जिसमें लड़कों के सिंगल्स के मुकाबलों में सुमनपंथ ने चैम्पियनशिप में प्रथम तथा लड़कों के डबल में सुमनपंथ व विक्रम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह लड़कियों के सिंगल में श्रेया ने चैम्पियनशिप में प्रथम तथा लड़कियों के डबल्स मुकाबले में विशाखा व चारू ने चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया।  प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. संदीप चाहल व डॉ. राकेश कुमार ने विजयी विद्यार्थियों को मैडल्स देकर सम्मानित किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि कालेज में विद्यार्थियों को शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ -साथ स्पोर्टस में ऐक्टिव भागीदारी के लिए कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इन-डोर बैडमिंटन स्टेडियम पिछले कई वर्षों से सफलतापूर्वक सुबह 5 बजे से लेकर शाम के 9 बजे तक चलाया जाता है जिसमें कालेज के अलावा शहर के विभिन्न विद्यार्थी देश में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न बैडमिंटन टूर्नामैंटों में बढ़िया प्रदर्शन करने हेतु कोच गगन रत्ती की देख रेख में रोज़ कड़ा अभ्यास करते हैं तथा शहरवासी अपनी फिटनेस को बढ़िया बनाने के लिए बैडमिंटन खेलते हैं। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि हॉल ही में कालेज के इसी अन्तरार्ष्ट्रीय बैडमिंटन स्टेडियम से खिलाड़ी मान्या रलहन ने देश का प्रतिनिधत्व अंडर-19 श्रैणी में करते हुए भारत की तरफ से जर्मनी एवं हॉलैंड में होने वाली अन्तार्ष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपनी जगह बनाई है जो कि समस्त जालन्धरवासियों एवं कालेज के लिए बड़े हर्ष की बात है ।

डिप्स श्रृंखला के मैनेजिंग डयरेक्टर सरदार तरविंदर सिंह द्वारा जन कल्याण हेतु शुरू की गई किरपा स्कीम

जालंधर (अरोड़ा) :- जगत भर की रोशनी के सलए करोड़ों की जजृंदगी के सलए, सूरज रे जलते रहना शिक्षा एक ऐसा दिया है, जो खुद जलकर औऱों को रोशनी देता है। इसी ज्ञान के दीपक की रोशनी को ज्यादा से ज्यादा बच्च़ों तक पहुचाने के लिए डिप्स संस्थान द्वारा किरपा नाम की एक स्कीम शुरू की गई है। किरपा के तहत एक लाख तक की सालाना आय वाले, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्च़ों को दाखिला दिया जाएगा। डिप्स की टीम द्वारा घऱों का मुआयना करने के पश्चात योग्य बच्च़ों को डिप्स संस्थान का हिस्सा बनाया जाएगा, जिन्हे 100% छात्र रवि, मुफ्त किताबे और यूनिफार्म दी जाएगी। पहले भी डिप्स संस्थान द्वारा उडान स्कीम के तहत आसथिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्च़ों को शिक्षा मुहैया करवाई जाती रही है। डिप्स श्रृंखला केमैनेजिंग डयरेक्टर सरदार तरविंदर सिंह ने कहा की हर शेषिक संसथान का समाज के प्रसत यह नैसतक दासयत् बनता है डक ज्यादा से ज्यादा बच्च़ों को उतम शिक्षा मुहैया करवाई जाए और जो बच्चे होनहार हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हे भी शिक्षा प्राप्त करने का असिकार है और डिप्स हमेशा अपने दायित्व को पूरा करने में अग्रसर रहता है। डिप्स श्रृंखला की सीईओ मोनिका मण्डोत्र ने कहा कि डिप्स संस्थान अपने दायित्व को बखूबी समझती है और भविष्य में भी समाज के प्रति अपने फर्ज इसी तरह से निभाती रहेगी। डिप्स संस्थान एक ऐसा संस्थान है जहां पर न केवल बच्च़ों को उतम शिक्षा प्रदान की जाती है बल्कि खेल़ों में अन्य गतिविधियों में भी डिप्स के विध्यार्थी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं।

मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. फगवाड़ा में कॉलेज अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया

फगवाड़ा (अरोड़ा) :- मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के कुशल नेतृत्व में 'पंजाबी विभाग' और 'अर्थशास्त्र विभाग' ने संयुक्त रूप से 'अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस' का आयोजन किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने कहा कि कॉलेज में इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पंजाबी भाषा के महत्व और आज के जीवन में इसकी स्थिति से अवगत कराना है। इस दौरान कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कविता, भाषण, गीत तथा विशेषकर पंजाबी भाषा से संबंधित लघु नाटिका के माध्यम से भावपूर्ण ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कॉलेज के संगीत विभाग ने मातृभाषा को समर्पित एक गीत प्रस्तुत किया, जिसका छात्रों ने खूब लुत्फ उठाया। डॉ. रंधावा ने पूरे पंजाबी जगत को इस दिन की बधाई दी और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृभाषा ही मानव अस्तित्व की पहचान है । यह उपभोग और शिक्षा जैसे जीवन के हर क्षेत्र में अपनी मौलिक भूमिका निभाता है। इससे मनुष्य में आत्म-विश्वास, आत्म-सम्मान एवं आत्म-पहचान का आधार मजबूत होता है। प्रत्येक मनुष्य के सर्वांगीण विकास में मातृभाषा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, विशेषकर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास मातृभाषा से ही संभव है। उन्होंने कहा कि एक पंजाबी के रूप में हम सभी को अपनी मातृभाषा का उपयोग करने से कभी परहेज नहीं करना चाहिए। हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. मानव एकता का संदेश देने वाले महान ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब की रचना भी इसी पंजाबी भाषा में हुई थी। इसलिए यह हमारे गुरुओं, पीरों, फकीरों की भाषा है और इसका गौरव बढ़ाना हर पंजाबी का प्राथमिक कर्तव्य है। अंत में विद्यार्थियों ने मातृभाषा के महत्व को सदैव कायम रखने का संकल्प लिया तथा प्राचार्य डॉ. रंधावा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा तथा अपनी मातृभाषा पंजाबी के प्रति अगाध प्रेम तथा भविष्य में होने वाली ऐसी गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar