(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

डीएवी कॉलेजिएट स्कूल ने अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालन्धर के कैंपस में डीएवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार के सम्मानित मार्गदर्शन में 31 जनवरी, 2024 को 10+1 और 10+2 (सभी स्ट्रीम) के छात्रों के लिए अभिभावक- शिक्षक बैठक का आयोजन किया। कॉलेजिएट स्कूल की प्रभारी डॉ. सीमा शर्मा की देख रेख में आयोजित इस बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि अभिभावक शिक्षा प्रणाली का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं और इसलिए यह जरूरी है कि मिलकर काम करें ताकि बच्चों का पूर्ण विकास हो सके। छात्रों की प्रगति और विकास माता-पिता और शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों पर निर्भर करता है। इस कार्यक्रम में लगभग 70% उपस्थिति देखी गई, जिससे कॉलेजिएट स्कूल के सुचारू कामकाज और प्रगति के लिए अभिभावकों में उत्साहपूर्ण रुचि प्रदर्शित हुई। यह बैठक प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों के प्रदर्शन पर उनके अभिभावकों के साथ चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी। माता-पिता/अभिभावकों और सलाहकारों के बीच छात्रों की विषयवार उपस्थिति, आंतरिक अंक और कक्षा प्रदर्शन पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा की गई। यह अपने बच्चों के विकास के लिए शिक्षक और माता-पिता के बीच एक शानदार बातचीत थी। माता-पिता ने अपने बच्चे को हमारे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ने और व्यवस्था में सुधार के लिए फीडबैक देने का अवसर मिलने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कॉलेजिएट स्कूल द्वारा प्रदान की जाने वाली गतिविधियों और सुविधाओं के बारे में बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

एच.एम.वी. ने लांच किया हारमनी विद गिटार कोर्स

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के स्किल्ड कोर्स हब द्वारा हारमनी विद गिटार कोर्स की डैमो क्लास का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन प्रोफेशनल गिटारिस्ट धीरज तखी उपस्थित थे। एचएमवी स्किल्ड कोर्स हब इंचार्ज बीनू गुप्ता ने कहा कि गिटार का कोर्स 1 फरवरी, 2024 से शुरू होने जा रहा है। यह कोर्स 45 घंटे का होगा जिसकी फीस 2500 रुपए होगी। उन्होंने कहा कि इस कोर्स को एचएमवी के बाहर के छात्र-छात्राएं भी ज्वाइन कर सकते हैं। इस कोर्स की सीटें सीमित हैं। कोर्स की एनरोलमैंट शुरू हो चुकी हैं। इच्छुक विद्यार्थी संगीत वादन विभागाध्यक्षा अमनप्रीत कौर से संपर्क कर सकते हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि युवाओं का सर्र्वागीण विकास एचएमवी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने इस कोर्स के लिए बीनू गुप्ता व अमनप्रीत कौर को शुभकामनाएं दी।

आई.के.जी पी.टी.यू इंटर कॉलेज लॉन टेनिस टूर्नामेंट डेविएट जालंधर और जीएनई लुधियाना ने जीता

जालंधर (अरोड़ा) :- इंटर कॉलेज लॉन टेनिस टूर्नामेंट 30 जनवरी, 2024 को आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट में विभिन्न कॉलेजों से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी पुरुष वर्ग में डेविएट जालंधर और महिला वर्ग में जीएनई लुधियाना को मिली! प्रोफेसर (डॉ.) सुशील मित्तल, कुलपति ने विजेता टीमों को अपनी शुभकामनाएं दीं और छात्रों के समग्र विकास के संदर्भ में विश्वविद्यालय के दृष्टिकोण को भी साझा किया। समापन समारोह में आईकेजी पीटीयू के रजिस्ट्रार डॉ. एसके मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी और योग्य खिलाड़ियों को पदक वितरित किये। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों ने असाधारण प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग के अंतिम परिणाम में डेविएट जालंधर पहले, मेजबान आईकेजीपीटीयू उपविजेता ट्रॉफी विजेता बनी और तीसरा स्थान जीएनई लुधियाना को मिला। महिला वर्ग में जीएनई लुधियाना पहले स्थान पर रहा, जबकि उपविजेता ट्रॉफी मेजबान आईकेजी पीटीयू को मिली। टूर्नामेंट ने न केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित किया बल्कि उभरते टेनिस खिलाड़ियों के लिए खेल के प्रति अपने कौशल और जुनून को प्रदर्शित करने का एक सफल मंच भी साबित हुआ!

दोआबा कालेज में क्लाउड कम्प्युटिंग द्वारा टीचिंग पर सैमीनार आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ऐजुकेशन विभाग द्वारा क्लाउड कम्प्युटिंग का टीचिंग में इस्तेमाल विषय पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रो. गुरसिमरन सिंह बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिन्नंदन डॉ. अविनाश चन्द्र-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया। मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने उपस्थित को सम्बोधित करते हुए कहा क प्राध्यापन को बेहतर बनाने के लिए कालेज हमेशा प्रयासरत रहता है जिसके कारण कोविड के कठिन समय में भी कालेज के कम्प्युटर साईंस प्राध्यापकों द्वारा ई-कांटेंट पोर्टल विकसित किया गया था जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी जिसमें 1000 से ज्यादा ई-माडुल्स उपलब्ध है। डॉ. भण्डारी ने कहा कि यह सैमीनार इसी दिशा में एक सार्थक कदम है जिसके द्वारा कालेज के ऐजुकेशन विभाग के विद्यार्थी बढ़िया प्राध्यापक बन पाएंगे। प्रो. गुरसिमरन सिंह को उपस्थित को क्लाउड कम्प्युटिंग के विभिन्न उपयोगिताओं के बारे में बताते हुए कहा कि इसके इस्तेमाल से स्टोरेज एवं बैकअप कोलाबोरेटिव टीचिंग, आन लाइन एसेस्टमैंट एवं ग्रीडिंग, इंटर एक्टिव प्रैजेंटेशन्स, वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग तथा फिल्प्ड टीचिंग बाखूबी की जा सकती है। विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर काल में स्वाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस मौके पर डॉ. सुरेश मागो, प्रो. मनजीत कौर व प्रो. प्रवीण कुमारी व विद्यार्थियों उपस्थित थे।

प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, प्रिंसिपल, के.एम.वी. ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सम्मानित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, प्रिंसिपल, कन्या महा विद्यालय(ऑटोनॉमस), जालंधर के प्रिंसिपल को बेमिसाल शैक्षणिक माहौल तैयार करने के लिए 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया. अपने दूरदर्शी नेतृत्व के साथ प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी सदा ही महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अग्रणी रही है तथा महिलाओं की शिक्षा, सामाजिक एवं पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति उनकी  सकारात्मक सोच के आधार पर कन्या महा विद्यालय ने समाज कल्याण में अपना बहुमूल्य योगदान डाला है. प्रो. अतिमा ने विद्यालय की फैकल्टी तथा छात्राओं को जालंधर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को प्रदूषण मुक्त पर्यावरण प्रदान करने एवं स्थाई ढंग से कचरा के प्रबंधन के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए भी प्रेरित किया है. यह उनका गतिशील नेतृत्व ही है जिसके अंतर्गत के.एम.वी. के द्वारा 'स्टैच्यू ऑफ सस्टेनेबिलिटी एंड एम्पावरमेंट' के निर्माण सहित सामाजिक और पर्यावरणीय उत्थान के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक शुरू किए गए हैं. सामाज कल्याण की जीवंत मिसाल प्रो. अतिमा ने कहा कि उनका दृष्टिकोण उन महिलाओं को बढ़ावा देना है जो एक विकसित और पर्यावरण की दृष्टि से स्वस्थ समाज की देखभाल करती हैं, और उनके अनुसार यही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है. उन्होंने आगे कहा कि के.एम.वी. ने नगर निगम के साथ विभिन्न सहयोगात्मक पहल की है और भविष्य में भी इस नेक काम को जारी रखेगा. समग्र और जनकल्याण पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से प्रो. अतिमा ने कम्युनिटी सर्विसेज़, विशेष रूप से युद्ध विधवाओं, सेना परिवारों और भारत के दूरदराज के क्षेत्रों में विकासात्मक कार्यों के लिए भी पहलाकदमियाँ की हैं. उनके कुशल नेतृत्व में, के.एम.वी. के  विमेन एंपावरमेंट सेल ने पिछले कुछ वर्षों में समाज के वंचित वर्गों की 4000 से अधिक महिलाओं को कौशल और मार्गदर्शन देकर सशक्त बनाया है. इस विशेष उपलब्धि पर प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी को मैनेजमेंट, फैकेल्टी तथा छात्राओं ने हार्दिक पर बधाई दी।

डीएवी कॉलेज जालंधर में एनएसएस इकाई ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के‌ दिशा-निर्देश में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया, जिसमें स्वीप के प्रभारी प्रो कुलदीप खुल्लर, (राजनीति विज्ञान विभाग) ने मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए निष्पक्ष और बिना किसी प्रलोभन के मतदान देने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित शिक्षकों, स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने मत के समुचित उपयोग एवं देश के प्रति अपने उचित उत्तरदायित्व की शपथ भी ली। समन्वयक डॉ साहिब सिंह ने लोकतंत्र में मतदान के अधिकार को कुशासन के परिवर्तन और अच्छी सत्ता को आगे लाने के लिए युवाओं की भूमिका की महत्ता पर विचार रखे।  अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक शर्मा ने उपस्थित सभी के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि अपने मतदान रूपी अधिकार का प्रयोग एक जागरूक मतदाता बनकर करेंगे, जो कि सफल लोकतंत्र की पहचान है। इस कार्यक्रम में प्रो. सुनील ओबराय, प्रो. पंकज और स्वयंसेवक विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने मतदान के महत्व से संबंधित विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाये तथा अपने विचार प्रस्तुत किए।

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू डिफेंस कॉलोनी द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू डिफेंस कॉलोनी ने स्कूल प्रिंसिपल बबीता शर्मा और सभी स्टाफ सदस्यों के नेतृत्व में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई और शुभकामनाएं देने के लिए पीपीआर मॉल 'गेम ऑन इंडिया' जालंधर में एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। जूनियर्स (कक्षा 11) ने सीनियर्स (कक्षा 12) को उनके भविष्य के लिए बधाई दी और कक्षा 11 ने भांगड़ा, गिद्दा, गायन आदि जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 12वीं कक्षा के छात्रों ने रैंप के जरिए शानदार स्टाइल शो से रेम्प वाक कर मंच पर आग लगा दी। पार्टी का आनंद लेने के लिए जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के लिए कई गेम्स का भी आयोजन किया। मिस्टर फेयरवेल का खिताब 12वीं कक्षा बीकॉम के 'हार्दिक' को और मिस फेयरवेल का खिताब 12वीं कक्षा बीकॉम की नीलाक्षी को मिला। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

सीटी यूनिवर्सिटी ने किया आभार का आयोजन

50 से अधिक यातायात पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने लुधियाना ट्रैफिक पुलिस के अथक प्रयासों, सड़क सुरक्षा और शहर में सुचारू यातायात रखने के लिए सराहना करने के लिए 'आभार' की मेजबानी की। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), ट्रैफिक लुधियाना श्री वरिंदर सिंह बराड़ की देखरेख में इस समारोह में 50 से अधिक ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबलों को उनके अटूट समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। एडीसीपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल और एसीपी गुरप्रीत सिंह ए.सी.पी. इस मौके पर बतौर अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर स्कूल ऑफ लॉ के प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा "यातायात जागरूकता" पर एक विचारोत्तेजक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें जिम्मेदार सड़क व्यवहार की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया।

लुधियाना ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए "सड़क सुरक्षा जागरूकता" के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। उनके शब्दों ने यातायात नियमों का पालन करने और सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, प्रो वाईस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, डीन अकादमिकस डॉ. सिमरनजीत कौर गिल और डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर के डायरेक्टर दविंदर सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि 'आभार' के माध्यम से पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया और अथक अथक प्रयासों की सहराना की।

पी.सी.एम.एस.डी.कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में स्टार्ट अप इकोसिस्टम और एंटरप्रेन्योरशिप पर युवा संवाद का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी.कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने स्वदेशी जागरण मंच, पंजाब के सहयोग से स्वावलंबी भारत अभियान के तहत 'स्टार्ट-अप इकोसिस्टम और एंटरप्रेन्योरशिप' पर एक युवा संवाद का आयोजन किया। इसका उद्देश्य छात्रों को उद्यमशील करियर बनाने के लिए प्रेरित करना, गहरी अंतर्दृष्टि प्रदान करना और मानसिक अवरोधों को दूर करना था। इस आयोजन के लिए संसाधन व्यक्ति सिद्धार्थ शंकर शर्मा (सलाहकार, सहकारिता विभाग, हरियाणा और प्रांत संयोजक, पंजाब राज्य स्वावलंबी भारत अभियान) और डॉ. आशीष अरोड़ा (प्रमुख, प्रबंधन अध्ययन विभाग, जीएनडीयू कॉलेज, जालंधर, ईडीसी समन्वयक एवं उद्यमिता प्रवर्तक एवं सुविधाप्रदाता) थे ।डॉ. पूजा पराशर, प्रिंसिपल, पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर और श्रीमती अलका शर्मा, प्रमुख, पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने मेहमानों का स्वागत किया। प्राचार्य ने वर्तमान समय में इस तरह के आयोजन की प्रासंगिकता पर बहुमूल्य जानकारी दी और इसके आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी। युवा संवाद' की शुरुआत सिद्धार्थ शंकर शर्मा द्वारा की गई थी, उन्होंने छात्रों को समझाने और उद्यमिता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करने के लिए एक द्विभाषी माध्यम का उपयोग किया। उन्होंने विचार-विमर्श किया कि भारत काम करने के लिए सबसे अच्छा देश है क्योंकि वर्तमान में पारिस्थितिकी तंत्र सबसे अच्छा है क्योंकि भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है जिसमें नौकरियों और स्व-रोजगार के मामले में रोजगार योग्य अवसर हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सरकार परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए आसानी से उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा पूरी करने के बाद छात्रों के पास केवल दो ही विकल्प बचते हैं - नौकरी और स्वरोजगार। लेकिन उनमें से केवल 7% को ही सरकारी नौकरियाँ मिलती हैं और 20% निजी क्षेत्र में लीन हो जाते हैं और इसलिए, उद्यमिता के लिए पर्याप्त गुंजाइश है।उन्होंने उन छात्रों के विभिन्न उदाहरण दिए जो पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी कर रहे हैं और जिन्होंने सड़क किनारे विक्रेता बनने से लेकर दिल्ली में 500 करोड़ रुपये के प्रसिद्ध व्यवसाय तक की शुरुआत की। रिलायंस और सोनालिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में 80% अरबपति पहली पीढ़ी के अरबपति हैं। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि व्यक्ति को अपने कौशल को पहचानना चाहिए, स्पष्ट दृष्टिकोण रखना चाहिए, पहला कदम उठाने का साहस और उसे पूरा करने के लिए समर्पण होना चाहिए। इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए डॉ. आशीष अरोड़ा, विचार निर्माण पर एक दिलचस्प और आकर्षक प्रस्तुति लेकर आए। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने वास्तविक जुनून का एहसास होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि एक बिजनेस आइडिया जबरदस्त और इनोवेटिव होना चाहिए, इससे यह सुनिश्चित होता है कि स्टार्टअप सफल होगा। उन्होंने कहा कि किसी को बस तीन कदम उठाने की जरूरत है - आइडिया जेनरेशन, बिजनेस मॉडल और बिजनेस प्लान और बाकी काम के लिए समर्थन उपलब्ध है तो उसकी मदद ली जा सकती है। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में एक रोल मॉडल को आदर्श बनाने के लिए प्रेरित किया और उदाहरण दिया - ट्रिलियन वर्थ कंपनी - एप्पल और आउट ऑफ बॉक्स जॉब करने वाली कंपनियां - कश्मीर बॉक्स, मिल्क बास्केट और ओयो होटल्स आदि। उन्होंने आगे कहा कि मूल्य संवर्धन, कम लागत, प्रौद्योगिकी और नवाचार, मन की रुकावटों को दूर करना और प्रतिरोधों को दूर करने के लिए माता-पिता के दिमाग को अनुकूलित करना चाहिए। अंत में, उन्होंने विभिन्न किताबें पढ़ने का सुझाव दिया जैसे - सोचो और अमीर बनो आदि। यह एक इंटरैक्टिव सत्र था जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रश्न उठाए और हमारे गतिशील संसाधन व्यक्तियों द्वारा उनका संतोषजनक उत्तर दिया गया। अलका शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा- भारत को स्वावलंबी भारत से आत्मनिर्भर भारत बनने और अगले पांच वर्षों में 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने के लिए अपने विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि यह चर्चा निश्चित रूप से छात्रों को ट्रिगर बिंदुओं का एहसास कराएगी और उन्हें उनकी वास्तविक कॉल और महत्वाकांक्षा के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान और अमेरिका से सेमीकंडक्टर जैसी परियोजनाओं के बारे में बात की, जिसमें उचित समय पर प्रौद्योगिकी हस्तांतरण से यह साबित होता है कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब अलगाव में काम करना नहीं है क्योंकि इसमें अंतरसंबंध और अंतरनिर्भरता है। मंच का संचालन कॉमर्स क्लब की डीन शिखा पुरी ने किया। कार्यक्रम में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के 92 छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला ने छात्रों के लिए एक ज्ञानवर्धक और सीखने का अनुभव प्रदान किया, जिसने उद्यमिता के बारे में मार्गदर्शन और गहरी अंतर्दृष्टि दी जो उन्हें अपने जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग के प्रयासों की सराहना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्टेड करते हुए दो विद्यार्थियों को किया गया चयनित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के डिपार्टमेंट आफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन द्वारा रेडियो मिर्ची 98.3Fm के सौजन्य से कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोश से भाग लिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की कॉलेज में पढ़ने के साथ-साथ अगर विद्यार्थियों की सही जगह पर उनकी रुचि के अनुसार प्लेसमेंट भी हो जाए तो यह उनके लिए न केवल प्रेरणादायी होता है बल्कि कैरियर के क्षेत्र में उनको नहीं दिशा देने वाला भी होता है। रेडियो मिर्ची 98.3Fm की टीम ने इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न परिस्थितियां देते हुए कहा कि वह इसमें एक्ट करते हुए RJ की भूमिका का निर्वहन करें।

प्लेसमेंट ड्राइव में एमवाॅक थिएटर से रमनीश कौरा, बीवाॅक थिएटर से पर्ल काकड़िया, बीवाॅक इ-कार्मस से उर्वी, बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन से अंगदप्रीत सिंह, बीकॉम से करूंणा एवं चिराग को शॉर्टलिस्टेड किया गया फिर प्रत्येक विद्यार्थी के साथ माय एफएम की टीम ने ज्वलंत विषयों पर चर्चा-परिचर्चा की और उनकी वाक् पटुता, धारा प्रवाह बोलने एवं उनकी विनोद प्रियता की विशेषता को जांचा और परखा। इस पूरी कठिन प्रक्रिया के बाद भी बीवाॅक इ-कार्मस की उर्वी को रेडियो मिर्ची की टीम ने जालंधर के लिए RJ नियुक्त किया और पर्ल काकड़िया को चंडीगढ़ के लिए चयनित किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके जिंदगी के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वे इसी तरह अपने सपनों की राह पर आगे चलते हुए अपना एवं कॉलेज का नाम रोशन करते रहे प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन के लिए उन्होंने बीजेएमसी की प्राध्यापिका मैडम निवेदिता खोसला एवं मोहित के प्रयासों की सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar