(Date : 16/April/2424)

(Date : 16/April/2424)

मेहरचंद पॉलिटेक्निक को एनबीए मान्यता मिली | के.एम.वी. में अमर ज्योति समारोह सफलतापूर्वक आयोजित | एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में मनाया गया रामनवमी का उत्सव | एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-बैसाखी का आयोजन | डीएवी कॉलेज जालंधर में बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयन्ती मनाई |

शिक्षा

एच.एम.वी. की पीजीडीबीएम की छात्राओं ने मारी बाजी

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीडीबीएम) की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। नवप्रीत कौर ने 600 में से 515 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा हरमनप्रीत कौर ने 504 अंकों से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, छात्राओं व अन्य फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी।

आईकेजी-पीटीयू इंटरजोनल यूथ फेस्ट में सीटी के छात्रों ने संगीत में ओवरऑल ट्रॉफी की अपने नाम 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते

जालंधर (अरोड़ा) :- आईकेजी-पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में सीटी के छात्रों ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 5 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर मेडल हासिल किए हैं। स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के उप निदेशक नितिन अरोड़ा के मार्गदर्शन में छात्रों ने दिन-रात अभ्यास कर सीटी का नाम रोशन किया। आईकेजी पीटीयू इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल 2022 में सोलो इंस्ट्रुमेंटल (तबला), ग्रुप शबद, ग्रुप सांग में छात्र स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे।  सिंगिंग, ग्रुप सॉन्ग (वेस्टर्न), जहां सोलो गजल, सोलो फोक, सोलो क्लासिकल में सिल्वर मेडल और माइम, स्किट और वन एक्ट प्ले में ब्रॉन्ज मेडल जीते। इतना ही नहीं, छात्रों ने संगीत में ओवरऑल ट्रॉफी और 5 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीते। सीटी म्यूजिकल सोसायटी के छात्र मयंक, सौरव, रोहित ने रजत पदक जीते।

भाग लेने वाली छात्रा तनु ने कहा कि यह उनके लिए सीखने का एक अद्भुत अनुभव रहा है। यह अनुभव उन्हें अपने जीवन में हमेशा याद रहेगा। इतना ही नहीं, सीटी इंस्टीट्यूट के छात्र सचिन ने सोलो में पहला स्थान प्राप्त किया और कहा कि गायन और वादन हमेशा उनका जुनून रहा है और उन्होंने अपने कॉलेज को ऐसा अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी और वाइस चेयरमैन हरपित सिंह ने विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

सीबीएसई क्लस्टर वॉलीवाल में छाया डिप्स, नैशनल टीम के लिए हुआ चयनित

लड़कों की टीम में डिप्स टांडा ने पहला और लड़कियों में डिप्स ढिलवां ने पाया दूसरा स्थान

जालंधर (प्रवीण) :- सीबीएसई क्लस्टर द्वारा करवाई जा रही वॉलीवाल प्रतियोगिता में अपना बढ़िया खेल प्रदर्शन दिखाते हुए डिप्स लड़कों और लड़कियों की टीम ने जीत हासिल की। डिप्स चेन के स्पोर्ट्स मैनेजर मनमोहन सिंह ने बताया कि 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में पंजाब, जम्मू कश्मीर से 48 लड़कों और 10 लड़कियों की टीमों ने भाग लिया और मैच खेले। लड़कों की कैटेगिरी में डिप्स स्कूल टांडा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया और नैशनल्स में अपनी जगह बना ली है। इस टीम में मोहित कुमार, क्रिस्टल, सुमित सहगल, सुखदीपपाल सिंह, मनकीरत सिंह, जसनूर सिंह, प्रभरूप सिंह, सुखमन सिंह, संग्राम सिंह, सुखनीत सिंह, परमजीत सिंह, आर्श बधन शामिल थे।

लड़कियों की कैटेगिरी में डिप्स स्कूल ढिलवां के विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस टीम में सिमरनप्रीत कौर, सचप्रीत कौर, सुखमनप्रीत कौर, गजलगीत कौर, अंजली हंस, मेहकप्रीत कौर और समरीत शामिल थे। मैच के दौरान डिप्स टांडा के जसनूर और डिप्स ढिलवां की अंजली को बेस्ट प्लेयर के आवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की इस जीत पर डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियों, डिप्स स्कूल टांडा प्रिंसिपल दिव्या चावला और डिप्स स्कूल ढिलवां प्रिंसिपल हरि ओम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डिप्स में पढ़ाई के साथ बच्चों को हमेशा खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि वह एक बढ़िया व्यक्ति बन सके और इसी तरह हमेशा डिप्स चेन का नाम रोशन करते रहे। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियो को हमेशा इसी तरह खेल और पढ़ाई के क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर द्वारा गुरु नानक बाणी 'जपुजी साहिब' का जाप किया गया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर ने कॉलेज की छात्राओं को गुरु नानक बाणी से जोड़ने के लिए   जपुजी साहिब का जाप किया। इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने बड़ी ही लगन के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से जाप करने वाली छात्राओं में हरप्रीत, संजोली, पायल, अंकिता, दीपांशी और पवनदीप थे। छात्रों को गुरु नानक देव जी के जीवन, विचारधारा और शिक्षाओं से भी परिचित कराया गया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों एवं  प्राचार्य प्रो. (डॉ.)  पूजा पराशर ने छात्राओं की प्रतिभागिता की सराहना की। उन्होंने इस तरह के आयोजनों के लिए पंजाबी विभाग के प्रयासों की भी प्रशंसा की। आयोजन समिति में डॉ. सिमरजीत कौर, डॉ. अंजू बाला और अकविंदर कौर शामिल थीं।

इनोसेंट हार्ट्स में 'वी राइज़ बाय लिफ्टिंग अदर्स' के संदेश के साथ 'बेस्टोवल टू द बेस्ट' वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

जालंधर (मक्कड़) :-  बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के अंतर्गत इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 'बेस्टोवल टू द बेस्ट' का आयोजन किया गया, जिसमें इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। वरिंदर पाल सिंह बाजवा (पीसीएस, एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर रूरल डेवलपमेंट) ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश जी की स्तुति की गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सोलो डांस, कठपुतली, वेस्टर्न डांस, फ़्यूजन बैले व हिप-हॉप नृत्यों ने समां बाँध दिया। डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे 'दिशा-एक प्रयास' के तहत ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रशंसनीय प्रयासों व कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि मेडिकल के क्षेत्र में भी बौरी मेमोरियल ट्रस्ट ने कई उपलब्धियाँ हासिल कर प्रशंसनीय कार्य किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि लोहारां कैम्पस में तैयार म्यूज़िक रिकॉर्डिंग स्टूडियो (अकॉस्टिका) का गत दिनों उद्घाटन किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की आगामी सत्र में ट्रस्ट इनोसेंट हार्ट्स में पढ़ाने वाली सिंगल मदर्स अध्यापिकाओं के बच्चों की शिक्षा का वहन करेगी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट युवाओं  की बेहतरी के लिए सतत प्रयासरत है। ट्रस्ट प्रौद्योगिकी को जोड़कर शिक्षण पद्धति में नवीनता लाने की कोशिश करता है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा 10वीं व 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट द्वारा सभी स्कूलों, बीएड कॉलेज व मैनेजमेंट कॉलेज के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। दिनेश अग्रवाल द्वारा अपने पुत्र अर्चित व भतीजे ध्रुव की याद में प्रियांशी ठाकुर (ग्रीन मॉडल टाऊन) को स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें ट्राॅफी के साथ 5100 सौ रुपए कैश पुरस्कार दिया गया। लोहारां की छात्रा आभा शर्मा व रॉयल वर्ल्ड की छात्रा कुलजीत कौर को मैडम कमलेश बौरी की याद में उनके दोनों पुत्रों द्वारा घोषित पुरस्कार (ट्रॉफी के साथ 5100/रुपए कैश) देकर स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। सम्मानित किया गया। नृत्य, संगीत, पेंटिंग, ओरेटर, थिएटर के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर्स को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन की भूमिका विद्यार्थियों ने बखूबी निभाई। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बौरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा समाज की भलाई के लिए किए गए कार्य वास्तव में प्रशंसा के योग्य हैं। यह संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रही है। इस अवसर पर डॉ.अनूप बौरी (चेयरमैन,इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप), शैली बौरी(एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल्स) डॉ. रोहन बौरी,डॉ.रमेश सूद (प्रेसिडेंट ऑफ द ट्रस्ट), संदीप जैन (ट्रस्टी), के.के.सरीन (फाइनेंस एडवाइजर) तथा ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। डॉ. अनूप बौरी, व डॉ. रमेश सूद (प्रेसिडेंट ऑफ ट्रस्ट)द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पंजाब का प्रसिद्ध लोक-नृत्य भाँगड़ा प्रस्तुत किया गया, जो सबके आकर्षण का केंद्र रहा। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फ्रयूडियन साइकोलोजिकल सोसाइटी  सहित दृष्टि टैक्नालोजी सैंटर की ओर से छात्राओं में कुछ संवेदनशील विषयों पर पोस्टर मेकिंग एवं कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का मुख्य विषय ‘ट्रांस्फॉरमेटिव सल्यूशन फॉर इन्क्लूसिव डिवेल्पमेंट - रोल आफ इनोवेशन इन फ्यूलिंग एन एक्सेसिबल एण्ड इक्यूटेबल वल्र्ड’ रहा। डॉ. प्रेम सागर, विभागाध्यक्ष संगीत गायन एवं अध्यक्ष दृष्टि टैक्नालोजी सैंटर ने छात्राओं को प्रेरित किया एवं देखभाल के विभिन्न तरीके बताए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस दिन का आयोजन दिव्यांग लोगों के प्रति पूर्ण एवं समान समानता के भाव को अपनाने हेतु किया जाता है कि उनके प्रति हमारा विशिष्ट उत्तरदायित्व है तथा इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी छात्राओं को जागरूकता हेतु महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर, डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक, डॉ. आशमीन कौर, कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी व साइकालोजी विभाग से वंशिका उपस्थित रहे। बैस्ट पोस्टर एवं बैस्ट कविता लेखन विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

के.एम.वी. की छात्राओं ने एंटरप्रेन्योरशिप के महत्व को बताया मनाया राष्ट्रीय इंट्रप्रेन्योर्स दिवस

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :-  भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आई.आई.सी.) के द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिससे छात्राओं में उद्यमी गुणों को पैदा करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके. इसी श्रंखला में आई.आई. सी. के द्वारा राष्ट्रीय उद्यमी दिवस मनाया गया. अन्य लोगों के लिए पथ प्रदर्शक एवं अपने आप में शानदार सृजनात्मकता रखने वाले लोगों को समर्पित इस दिवस के अवसर पर छात्राओं के लिए पोस्टर मेकिंग, मॉडल मेकिंग, ब्रांड नेम, लोगो, टैग लाइन आदि जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया. विद्यालय के विभिन्न विभागों की 80 से भी अधिक छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया. छात्रों ने जहां आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को अपने पोस्टर्स में दर्शाया वहीं साथ ही विभिन्न वस्तुओं पर आधारित कारोबार से संबंधित अलग-अलग दिलचस्प ब्रांड नेम, लोगो एवं टैगलाइन तैयार कर अपनी रचनात्मकता का भी प्रमाण पेश किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी छात्राओं की सृजनात्मकता एवं प्रतिभा की सराहना की और साथ ही छात्राओं को उधमिता विकसित करने के लिए प्रेरित किया जो उन्हें आर्थिक रूप में भी स्वतंत्र बनाने के साथ-साथ दूसरों के लिए रोज़गार के अवसर में बढ़ोतरी करने में सहायक है होगी. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. रश्मि शर्मा एवं समूह आई. आई. सी. टीम के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.

सेंट सोल्जर की छात्रा सुप्रीत कौर सैनी ने जीता स्वर्ण पदक

'43वीं कैडेट पंजाब स्टेट जुडो चैंपियनशिप' में संस्था ओर अभिभावकों का नाम किया रोशन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :-  सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स की छात्रा ने अमृतसर में आयोजित ''43वीं कैडेट पंजाब स्टेट जुडो चैंपियनशिप-2022' में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीत कर संस्था के साथ अपना ओर अपने मात-पिता का नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप दौरान पंजाब भर से 600 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। 70 किलो भार वर्ग में आपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट सोल्जर की छात्रा ने सुप्रीत कौर सैनी ने स्वर्ण पदक जीता। स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद ने होनहार छात्रा सैनी का स्कूल पहुंचने पर स्वागत करते हुए बताया कि इससे पहले अक्तूबर माह दिल्ली के आई.जी. स्टेडियम में आयोजित 'खेलो इंडिया नैशनल विमेन्स लीग' ओर 'रेंकिंग जुडो टूर्नामेंट-2022' में भाग लेते हुए 70 किलो भार वर्ग में पांचवें स्थान प्राप्त कर 7000 रुपए का नकद इनाम जीत चुकी है। इस टूर्नामेंट में देश भर से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा उसने नवंबर में लुधियाना में 'पंजाब स्कूल गेम्स-2022' में भाग लेते हुए अंडर-19 उम्र वर्ग में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता था। छात्रा सुप्रीत सैनी ने बताया कि वह अब सोनीपत (हरियाणा) में इसी महीने 7-10 को करवाई जा रही 'सीबीएसई नार्थ जोन खेल-2022' के लिए तैयारी कर रही है। छात्रा को बधाई देते हुए अनिल चोपड़ा ओर वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्था की ओर से हर तरह की मदद का भरोसा दिया।

डीएवी कॉलेज जालंधर में किण्वक की कार्यप्रणाली पर कार्यशाला का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :-  डीएवी कॉलेज जालंधर के खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने किण्वक की कार्यप्रणाली पर कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में बायोएज इंडस्ट्रीज के सुभाष कुमार कौशल ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। प्रो. भारतेंदु सिंगला, अध्यक्ष, खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा  प्रो. अनु गुप्ता, प्रो. पंकज गुप्ता और प्रो. स्वाति ने मुख्य वक्ता कौशल का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि किण्वित उत्पादों और खाद्य पदार्थों के उत्पादन में किण्वक बहुत महत्वपूर्ण हैं। रिसोर्स पर्सन ने एल्कोलिक फर्मेंटेशन करके किण्वक की कार्यप्रणाली को बहुत अच्छे तरीके से प्रदर्शित किया। छात्रों ने कार्यशाला के माध्यम से किण्वक कार्यप्रणाली का व्यावहारिक ज्ञान हासिल किया।

डेविएट जालंधर बना आई.के.जी पी.टी.यू इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का ओवरऑल ट्रॉफी विजेता

जी.एन.ई लुधियाना की टीम के नाम रही ओवरऑल फर्स्ट रनर-अप ट्रॉफी

विजेता टीमें 10, 11 और 12 दिसंबर को पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में होने वाले पंजाब स्टेट यूथ फेयर में आई.के.जी पी.टी.यू का प्रतिनिधित्व करेंगी

जालंधर (अरोड़ा) :-  आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) के इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल की ओवरऑल ट्रॉफी डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डेविएट जालंधर) के नाम रही! गुरू नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना (जी.एन.ई लुधियाना) ने फर्स्ट रनर-अप ट्रॉफी जीती! यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर स्थित श्री गुरू नानक देव जी ऑडिटोरियम में तीन दिनों तक चले इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के नतीजे शुक्रवार देर शाम घोषित किये गए!

परिणाम घोषित होने पर ऑडिटोरियम में एक हजार से अधिक छात्रों का एक विशाल एवं उत्साही समूह नाच उठा! परिणाम की घोषणा होते ही ऑडिटोरियम तालियों, सीटियों और ढोल की थापों से गूंज उठा! माहौल ऐसा था मानो एक महीने की मेहनत का आज फल मिल गया हो! प्रतिभागी, उनके गुरूजन एवं टीमें भावुक थीं और खुशी के आंसू एवं उत्साही आवाजें सभागार का हिस्सा थीं! विजेता टीमों को यूनिवर्सिटी डीन आर एंड डी डॉ. हितेश शर्मा व अन्य अधिकारियों ने ट्राफी भेंट की! सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी शाहपुर (कोड लोटस) बाकी समग्र इवेंट परिणामों के बीच संगीत प्रतियोगिताओं का विजेता रहा! डांस में जीएनई लुधियाना (कोड गुलबहार) विजेता रहा!

डेविएट जालंधर को थिएटर, फाइन आर्ट और लिटरेचर के विजेता की ट्राफी हासिल हुई! यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एसके मिश्रा, डीन कॉलेज विकास डॉ. बलकार सिंह, डीन अकादमिक डॉ. विकास चावला, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गौरव भार्गव, डीन आर एंड डी डॉ. हितेश शर्मा ने विजेता टीमों एवं सभी प्रतिभागी टीमों को सम्मानित किया। उन्होंने भविष्य में बेहतर करने के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं एवं प्रतियोगिता की नैतिक परिभाषा बनाए रखने के लिए बधाई भी दी! यूथ फेस्टिवल के कार्डिनेटर सहायक निदेशक समीर शर्मा ने बताया कि इस चरण के विजेता छात्र 10, 11 और 12 दिसंबर को पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में पंजाब राज्य युवा मेले में आईकेजी पीटीयू का प्रतिनिधित्व करेंगे। भांगड़ा को जज दलजीत सिंह खख, डीएसपी पंजाब पुलिस, योगेश पंकज नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ़ और प्रोफेसर (सेवानिवृत्त) हरजीत सिंह ने किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar