(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार पर संगोष्ठी का आयोजन

फगवाड़ा (अरोड़ा) :-10 दिसंबर का दिन पूरी दुनिया में मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरणजीत रंधावा के दिशानिर्देश में इस दिन को चिह्नित करने के लिए मानव स्वतंत्रता और उनके कानूनी प्रभावों पर चर्चा करने के लिए एक संगोष्ठी आयोजित की गई थी। प्रतिभागी उत्साह और लगन के साथ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दर्शकों को मौलिक मानवाधिकारों के बारे में शिक्षित करना था। वक्ता ने इन अधिकारों के लगभग हर पहलू को छुआ। इस दिन छात्रों ने कविता पाठ किया और भाषण दिया। प्राचार्य डॉ. रंधावा ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकार का अर्थ है दुनिया में रहने वाले हर इंसान को मिलने वाले विशेष अधिकार, जो दुनिया को एक सूत्र में बांधते हैं, हर व्यक्ति की रक्षा करते हैं और उसे आजादी के साथ खुशी से जीने की इजाजत देते हैं। किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी कीमत पर भेदभाव नहीं होना चाहिए, इसीलिए मानवाधिकारों का निर्माण किया गया। यह दिन जनता को व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता और सम्मान से संबंधित उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए उल्लेखनीय है। ये सभी अधिकार भारतीय संविधान के भाग III में मौलिक अधिकारों के नाम से मौजूद हैं। जो लोग इन अधिकारों का उल्लंघन करते हैं, उन्हें कानून द्वारा दंडित किया जाता है। इनमें स्वास्थ्य, आर्थिक, सामाजिक और शिक्षा का अधिकार भी शामिल है। प्राचार्य डॉ. रंधावा ने कहा कि मानवाधिकार वे मौलिक प्राकृतिक अधिकार हैं जिनसे मनुष्य को जाति, राष्ट्रीयता, धर्म और लिंग आदि के आधार पर वंचित या उत्पीड़ित नहीं किया जा सकता है। यह दिन छात्रों के लिए अंतर्दृष्टिपूर्ण और प्रत्येक व्यक्ति के लिए जागरूकता का दिन था।

आई.के.जी पी.टी.यू की प्रोफेसर डॉ. सोच एवं सहियोगी फैकल्टी के शोध पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जरनल के लिए चयनित

यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा एवं डीन अकादमिक डॉ. चावला ने दी बधाई

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉ. हरमीन सोच एवं विभाग की गेस्ट फैकल्टी हरलीन पाबला के दो शोध पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जरनल में प्रकाशन के लिए चयनित हुए हैं! ये जरनल  एल्सेवियर पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित किये जायेंगे! शोध पत्र का विषय है "अप इन द एयर - एयरलाइन पैसेंजर ब्रांड एक्सपीरियंस एंड इम्पैक्ट ऑन ब्रांड सैटिस्फैक्शन बाई ब्रांड लव" है!  डॉ. सोच ने बताया कि चयनित पेपर्स को जर्नल ऑफ एयर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट में प्रकाशित किया जाएगा! इस अध्ययन का उद्देश्य विमानन क्षेत्र में यात्री संतुष्टि को प्रभावित करने में किसी विशेष ब्रांड के साथ यात्री अनुभव के महत्व को बेहतर ढंग से समझना है। यह शोध पत्र उस परिघटना की भी व्याख्या करता है जिसके माध्यम से विपणन संचार चैनल यात्रियों के लिए हवाई यात्रा के अनुभव को बेहतर बना सकते हैं। डॉ. हरमीन सोच ने बताया कि दूसरे शोध पत्र का विषय "यात्रा के दौरान यात्रियों की एयरलाइन संतुष्टि एवं एक विशेष ब्रांड के लिए यात्रियों का लगाव" है! यह भी प्रकाशन के लिए स्वीकृत हुआ है! इसका अध्ययन हवा में ब्रांड संतुष्टि एवं ब्रांड लगाव के कारणों का पता लगाएगा, जिसमें यात्री के साथ-साथ अनुभवों को भी साझा किया जायेगा ! यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा ने दोनों फैकल्टी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है! उन्होंने कहा है कि यह यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है! डीन अकादमिक प्रो (डा ) विकास चावला ने भी फैकल्टी की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है एवं भविष्य में और बेहतर अकादमिक कार्य की उम्मीद जताई है!

पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिज (पिम्स) की दो दिवसीय इकेस्टेसी (एक्सटेसी 2022) नामक फेस्ट का आयोजन किया गया

जालंधर (मक्कड़) :- पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिज (पिम्स) की दो दिवसीय इकेस्टेसी (एक्सटेसी 2022) नामक फेस्ट का आयोजन किया गया। फेस्ट में एमबीबीएस के विद्यर्थियों की ओऱ से विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं करवाई कई। फेस्ट में एक्जेक्टिव डायरेक्टर डा. कंवलजीत सिंह, रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह और डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. राजीव अऱोड़ा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। पहले दिन कविताएं मुकाबले करवाए गए। इसके बाद मेडिकल और बालीवुड से संबंधिंत क्विज मुकाबले क्विज मुकाबले करवाए गए। जिसमें बच्चों ने बढ़ –चढ़ कर भाग लिया। दूसरे दिन सोलो और ग्रुप में गायन मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके अलावा बच्चों की ओऱ से एक था सर्जन नामक स्किट पेश जाएगी। अंत में मिस्टर औऱ मिस इकेस्टेसी का चयन भी किया जाएगा। इस अवसर पर एक्जेक्टिव डायरेक्टर डा कंवलजीत सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में नेतृत्व क्षमता का भी विकास करती हैं। जब ये विद्यार्थी भविष्य में चिकित्सा जगत में नाम कमाएंगे तो पिम्स का नाम भी रोशन होगा और पूरी मैनेजमेंट को ऐसे विद्यार्थियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चे के अंदरूनी विकास में भी सहायक होती हैं और बच्चों में टीम भावना का भी विकास करती हैं। जरूरी नहीं कि प्रतियोगिता को जीतना ही लक्ष्य होना चाहिए। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करना भी जरूरी होता है और आज इन बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं ने सदैव बच्चों को लाभान्वित किया है। पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर श्री अमित सिंह ने कहा कि ऐसे फेस्ट विद्यार्थियों में छिपी लीडरशिप की प्रतिभा को सामने लाते हैं। पिम्स में विद्यार्थियों की ओऱ से करवाया गया फेस्ट इसी की सफल उद्हरण है। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी बच्चे इसी शिद्धत से साथ इस फेस्ट की परम्परा को आगे बढ़ाएंगे। आने वाले समय में ऐसे ही पिम्स को उपलब्धियों तक पहुंचाएंगे। पिम्स के डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोड़ा ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया का पिम्स हर दिन नए आयाम को छू रहा है। उन्होंने बताया कि पिम्स के विद्यार्थी जो पीजी पास कर अच्छे कालेजों में पढ़ाई कर रहे हैं और कई सफल डाक्टर भी बन चुके हैं। हमें उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि पिम्स में बच्चों की ओऱ से 2018 में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद कोरोना आ गया। इसके बाद इस साल पिम्स के विद्यार्थियों की ओर से इकेस्टेसी (एक्सटेसी 2022) नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने आगे कहा कि इस साल फरवरी और नवंबर में नए विद्यार्थियों का स्वगत भी किया गया। उन्होंने कहा कि पिम्स के मेडिकल की पढ़ाई बहुत करनी पड़ती है और ऐसे में बच्चों को मनोरंजन करने का समय नहीं मिलता लेकिन ऐसी कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों में नई उर्जा लाने का प्रयास किया जा रहा है।

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां में एथलेटिक मीट का शुभारंभ सीबीएसई रीजनल ऑफिसर डॉक्टर श्वेता अरोड़ा के हाथों

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां कैंपस में सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक मीट 2022 का शुभारंभ आज सीबीएसई चंडीगढ़ की रीजनल ऑफिसर डॉक्टर श्वेता अरोड़ा के हाथों हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत मैनेजमेंट के सभी सदस्यों ने किया। इस अवसर पर डॉ रश्मि विज (सिटी कोऑर्डिनेटर) ने गेस्ट ऑफ ऑनर की भूमिका निभाई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया। एथलेटिक मीट 2022 में आज हुए मार्च- पास्ट में विभिन्न प्रांतों से लगभग 67 स्कूलों के खिलाड़ियों  ने भाग लिया। तत्पश्चात खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करवाई गई कि वे पूरी निष्ठा तथा मेहनत से सीबीएसई द्वारा आयोजित एथलेटिक मीट में भाग लेंगे। तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रत्येक गीत से बच्चों को मोटिवेशन दी गई। मुख्य अतिथि डॉ श्वेता अरोड़ा तथा गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ रश्मि विज ने रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाकर वातावरण को सुंदर बना दिया एवं सीबीएसई क्लस्टर XVIII एथलेटिक मीट 2022 को आरंभ करने की घोषणा की। मुख्य अतिथि ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें   प्रोत्साहित किया कि वे सिर्फ जीतने के लिए ही ना खेलें क्योंकि खेल में सिर्फ जीतना ही आवश्यक नहीं है। अंत में इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ अनूप बौरी तथा सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ रश्मि विज ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तत्पश्चात एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल श्रीमती शैली बौरी तथा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेज श्रीमती आराधना ने गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ रश्मि विज को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीबीएसई क्लस्टर XVIII एथलेटिक मीट 2022 का आयोजन 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक किया गया है। पहले दिन खिलाड़ियों ने शॉट पुट तथा लॉन्ग जंप खेल मुकाबलों में भाग लिया।

एच.एम.वी. ने आयोजित की आईक्यू पर वर्कशाप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की फ्रायडियन साइकोलॉजिकल सोसाइटी की ओर से आईक्यू पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन अतुल मदान व सुश्री शीनू उपस्थित थे। साईकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर व पेंटिंग देकर उनका स्वागत किया। अतुल मदान ने आईक्यू की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि व मूल्यांकन की बात की, मानसिक आयु से सिद्धांत, फील्ड के दिग्गजों का फार्मूला जैसे बाइनेट, सिमोन, वैशलर तथा टोलमैन आदि के फार्मुले पर चर्चा की गई। उन्होंने आईक्यू टैस्टिंग में प्रयोग होने वाले विभिन्न टैस्टों पर और आईक्यू के विभिन्न वर्गो पर भी बात की। सुश्री शीनू मदान ने आईक्यू को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारणों पर चर्चा की। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने आईक्यू के विकास के महत्व पर बात की तथा कहा कि आईक्यू हमारे व्यक्तित्व को प्रभावित करता है तथा हमारे भावनात्मक व सामाजिक विकास में इसका योगदान रहता है। उन्होंने फलिन्न इफेक्ट पर भी बात की। मंच संचालन बीए सेमेस्टर-5 की छात्रा दमनप्रीत कौर ने किया। निहारिका ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हरप्रीत कौर, श्रुति व वंशिका भी उपस्थित थे।

के.एम.वी. का जॉब रेडीनेस प्रोग्राम सफलतापूर्वक छात्राओं को शानदार प्लेसमेंटस मुहैया करवाने में सहायक

छात्राएं टॉप मल्टीनेशनल कंपनीओं के द्वारा हासिल कर रही है जॉब रेडिनस ट्रेनिंग

के.एम.वी. द्वारा जॉब रेडीनेस प्रोग्राम वैल्यू ऐडिड प्रोग्रामों में लाज़मी तौर पर सेमेस्टर पांचवा की छात्राओं के लिए शुरू कर वैश्विक स्तर पर रोज़गार प्राप्ति की ओर सकारात्मक पहलकदमी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर संपूर्ण उत्तर भारत में महिला शिक्षा के केंद्र के रूप में पहचान बनाने के साथ-साथ परंपराओं एवं आधुनिकता के सुमेल के साथ छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए पूर्ण तौर पर प्रतिबद्ध है. छात्राओं को रोज़गार के विभिन्न अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के अपने मकसद के साथ विद्यालय द्वारा जॉब रेडीनेस प्रोग्राम सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. अंडर ग्रेजुएट स्तर पर सेमेस्टर पांचवा की छात्राओं के लिए लाज़मी, बेहद फायदेमंद एवं इस क्षेत्र में अपने आप में पहले इस प्रोग्राम के अंतर्गत छात्राओं को कैंपस में आयोजित होने वाली विभिन्न प्लेसमेंट ड्राइवस के लिए तैयार करने के मकसद के साथ टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों से ट्रेनर्स के द्वारा सिखलाई प्रदान की जाती है. कॉरपोरेट कामकाज के माहौल में ज़रूरी ऑर्गेनाइजेशनल स्ट्रक्चर, पब्लिक स्पीकिंग, प्रेजेंटेशन स्किल्स, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू आदि जैसे विभिन्न माड्यूल्स के संबंध में जानकारी प्रदान करते इस प्रोग्राम में  छात्राओं को ना केवल अपने मकसद निर्धारित करने व इनकी प्राप्ति के बारे में समझाया  जाता है बल्कि प्रेजेंटेशंस को प्रभावशाली ढंग से पेश करने के लिए चित्र, चार्ट डायग्राम एवं शीर्षक के सदुपयोग के बारे में भी बताया जाता है. इसके अलावा आत्मविश्वास, कैरियर के विकास, कामकाजी क्षेत्र में मानसिक एवं शारीरिक सेहत की संभाल आदि जैसे मापदंड पर आधारित स्वॉट एनालिसिस को लागू करने के बारे में जानकारी के इलावा छात्राओं को रिज्यूम राइटिंग, टेलिफोन एटिकेटस, ईमेल एटिकेटस, कॉर्पोरेट जारगनस, ग्रुप डिस्कशन आदि के बारे में भी विभिन्न सेशंस आयोजित कर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है. इसके साथ ही इंटरव्यू के लिए अपीयरेंस, बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन तथा डिलीवरी के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ  छात्राओं को इंटरव्यू के दौरान ज़रूरी बातें को ध्यान में रखने के बारे में समझाते हुए उनके लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट पर आधारित से सेशन आयोजित कर तनाव एवं चिंता के प्रबंधन के बारे में भी समझाया जाता है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा  ऐसे लाज़मी प्रोग्रामों का आयोजन  छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के साथ-साथ उन्हें वैश्विक स्तर पर रोज़गार के अवसर मुहैया करवाने की दिशा की ओर एक सकारात्मक पहल कदमी है. विद्यालय में सदा छात्राओं को व्यवहारिक हुनर प्रदान करने की कोशिश की जाती रहती है ताकि उन्हें निरंतर उत्तमता की ओर लेकर जाते हुए शानदार प्लेसमेंट प्राप्त करने के मार्ग को आसान बनाया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. सुमन खुराना, डीन, प्लेसमेंट सेल के द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की।

संस्कृति केएमवी स्कूल ने सहोदया माइम प्रतियोगिता

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवी स्कूल ने जालंधर सहोदया इंटर स्कूल माइम प्रतियोगिता की मेजबानी की जिसमें 13  स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। छात्रों ने माइम प्रेजेंटेशन पैरामीटर्स के अनुसार अपने विचारों को भ्रष्टाचार विषय पर कार्यों और अभिव्यक्तियों के माध्यम से वर्णनात्मक रूप से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने करते हुए सभी प्रतिभागियों और सलाहकारों को शुभकामनाएँ दी । निर्णायक मंडल में प्रदर्शन कला के क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल थे। माइम प्रतियोगिता भ्रष्टाचार के विषय पर आधारित सरल लेकिन बहुत ही सूक्ष्म रूप से कोरियोग्राफ की गई। स्क्रिप्ट को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष मंच साबित हुई, जिसमें समाज से भ्रष्टाचार की राक्षसी बुराई को मिटाने के लिए युवा पीढ़ी की दृढ़ इच्छा शक्ति का उल्लेख किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कमला नेहरू पब्लिक स्कूल, फगवाड़ा दूसरा आर्मी पब्लिक स्कूल, जालंधर कैंट, तीसरा स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल फगवाड़ा, कोनसुंलेशन पुरस्कार दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी। स्कूल, जालंधर को दिया गया। प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर बधाई दी और उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने विचारोत्तेजक कार्यक्रम को बहुत सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने में सभी प्रतिभागियों और सलाहकारों के प्रयास की सराहना की।

सामाजिक विषयों पर करवाई इंटर हाउस माइम प्रतियोगिता

जालंधर (प्रवीण) :- बच्चों में कला के हुनर को निखारने के लिए डिप्स सुरानुस्सी में इंटर हाउस माइम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर माइम पेश किया गया और बताया गया कि किस तरह हमारे समाज में लोग विभिन्न तरह के मानसिक दबाव से परेशान है। बच्चों द्वारा रेप, भष्ट्राचार, हिंसा, अत्याचार को रोकने और ट्रांसजेंडर समानता का संदेश दिया गया।

बच्चों ने बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अपने विचारों को अपनी भावनाओं के माध्यम से सबके समक्ष पेश किया। यह प्रतियोगिता एक्टिविटी इंचार्ज आशा नागपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में स्फायर हाउस ने पहला और पर्ल हाउस ने दूसरा स्थान हासिल किया। जीतने वाले सभी विद्यार्थियो को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वाइस प्रिंसिपल रूबी शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के हुनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी बहुत ही सरहानीय कला का प्रदर्शन किया। माइम नाटक में एक ऐसी विद्या है जिसमें शब्दों का उच्चारण कर केवल मुख के और शारीरिक भावों से अपनी बात को समझाना होता है और इसमें सभी बच्चों ने बहुत ही बढ़िया सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।

सेंट सोल्जर छात्रों ने दिया भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संदेश

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल खाम्ब्रा ब्रांच द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संदेश देते हुए इंटरनैशनल एंटी करप्शन डे मनाया गया जिसमें प्रिंसिपल श्रीमती रुपिंदर कौर के दिशा निर्देशों पर अमृत, राजवीर, समीर, दलजीत, मेंडल, प्रभलीन, प्रिया, उर्वशी, दीपिका, इशिता, मन्नत, मुस्कान, दीक्षा, श्रेया, हर्षप्रीत, ट्विंकल, प्रभजोत आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा "ब्रेक दी करप्शन चैन", "सेव इंडिया सेव इंडियन्स", "स्टॉप करप्शन, सेव नेशन", "राईट टू नो, राईट नाऊ", "हैंग करप्शन टिल डेथ", "स्टॉप अंडर दी टेबल ट्रांसक्शन, गेट इंडिया ग्रो एंड प्रोस्पेर" आदि के पोस्टर्स बना जागरूकता फैलाई।

छात्रों ने कहा कि देश की कई बड़ी समस्याएँ जैसे बेरुजगारी, गरीबी, महंगाई है जिसका मुख्य कारण भ्रष्टाचार है अगर इसे खत्म कर दिया जाए तो इन सभी समस्याओं को भी ख़तम किया जा सकता है।प्रिंसिपल श्रीमती रुपिंदर कौर ने कहा कि अगर पूरा देश भ्रष्टाचार को ख़तम करने का प्रयास करे तो भ्रष्टाचार को ख़त्म करना ज्यादा मुश्किल नहीं है और मुश्किल ख़तम होने से युवा पीढ़ी का भविष्य शानदार और सुरक्षित हो जायेगा। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को इस मुहिम में छात्रों का साथ देने की अपील की।

डीएवी कॉलेज जालंधर की निकिता शर्मा ने यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में डिस्टिंक्शन हासिल किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज ने विश्वविद्यालय परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी परंपरा को बरकरार रखा है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की निकिता शर्मा ने मास्टर डिग्री के पहले वर्ष में समग्र रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि अपने कर्त्तव्य के प्रति समर्पण व लगातार कड़ी मेहनत करना ही सफलता का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने भविष्य में भी बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर, विभागाध्यक्ष प्रो मीनाक्षी मोहन ने खुशी प्रकट करते हुए निकिता को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं और छात्रों के समग्र विकास के लिए अपना दृष्टिकोण व्यक्त किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar