(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

आई.के.जी पी.टी.यू ने कम्पैशनेट आधार पर चार आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) ने अपने चार विभिन्न कैटेगिरी के मुलाजिमों के आश्रितों को कम्पैशनेट आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे हैं! इनमें जश्न प्रताप सिंह को क्लर्क नियुक्त किया गया है! जश्न प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के जॉइन्ट रजिस्ट्रार स्व.जसपाल सिंह के पुत्र हैं! गुरवीर सिंह को लैब असिस्टेंट नियुक्त किया गया है! गुरवीर सिंह यूनिवर्सिटी में ऑफिस असिस्टेंट रहे स्व. हरजीत सिंह के पुत्र हैं! तीसरी नियुक्ति कर्मजीत सिंह की अटेंडेंट के तौर पर की गई है! वे यूनिवर्सिटी के ऑफिस असिस्टेंट स्व. रंजीत सिंह के पुत्र हैं! चौथी नियुक्ति सुमित कुमार की बतौर अटेंडेंट हुई है! इनके पिता राजन कुमार यूनिवर्सिटी में अटेन्डेन्ट थे! यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा. एस.के.मिश्रा ने सभी आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे! रजिस्ट्रार डा. मिश्रा ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी मुलाजिम के साथ अनहोनी नहीं होनी चाहिए! नियमानुसार हर मुलाजिम, उनके आश्रित परिवारों को उनका हक़ मिले, इसे वे अपनी प्राथमिकता मानते हैं! उन्होंने रजिस्ट्रार का चार्ज लेने के बाद ऐसे चिर लंबित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया है!

इनोसेंट हार्ट्स में सीबीएसई क्लस्टर XVIII ,एथलेटिक मीट 2022 का समापन ,खालसा अकैडमी मेहता ,अमृतसर ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारा कैंपस में 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर XVIII एथलेटिक मीट 2022 का आज समापन हुआ। खालसा अकैडमी मेहता, अमृतसर एथलीट मीट 2022 का ओवर ऑल विजेता रहा। समाप्ति समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका डॉ अनूप बौरी( चेयरमैन इनोसेंट हार्ट्स) तथा गेस्ट ऑफ ऑनर की भूमिका सरबजीत सिंह (स्वर्ण पदक विजेता एथलीट ) ने निभाई।

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रस्तुत सारे गीत कुछ कर दिखाने के जज्बे को समर्पित थे। मुख्य अतिथि तथा सम्मानीय अतिथि ने U- 14, U-17, U-19 लड़कों तथा लड़कियों मैं बेस्ट एथलीट तथा चैंपियन्स स्कूल को सम्मानित किया। सम्मानीय अतिथि सरबजीत सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पंजाब की धरती ने अनेकों अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी पैदा किए हैं अतः आने वाली पीढ़ी को उन्हें प्रेरणा स्त्रोत मानकर खेलों को बढ़ावा देने के लिए परिश्रम करना चाहिए।

मुख्य अतिथि डॉ अनूप बौरी ने स्पोर्ट्स के अध्यापकों तथा कोचों का विशेष रूप से धन्यवाद किया जिन्होंने सीबीएसई क्लस्टर को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में दिन रात मेहनत की।

 

तीसरे तथा आखिरी दिन का परिणाम इस प्रकार रहा:

ओवरऑल चैंपियनशिप 

खालसा अकेडमी  मेह्ता , अमृतसर 

चैंपियनशिप

1 अंडर -14 लड़के- विनर एमजीएन स्कूल, यू ई-II

2 अंडर-14 लड़के - रनर अप सी.आई.एस गुरदासपुर

3 अंडर-14 लड़कियां - विनर लिटिल एंजल, कपूरथला

4 अंडर-14 लड़कियां -रनर अप जी.एन.एम पब्लिक स्कूल, दल्लन

5 अंडर-17 लड़के - विनर खालसा अकादमी मेहता, अमृतसर

6 अंडर-17 लड़के - रनर अप एस.बी.बी.एस इंटरनेशनल, खियाला

7 अंडर-17 लड़कियां - विनर एस.बी.बी.एस खिआला, जालंधर

8 अंडर-17 लड़कियां -रनर अप एस.बी.बी.एम, बदनी कलां,

9 अंडर-19 लड़के विनर एस.जी.एस.एच मल्लेवाल गुरदासपुर

10 अंडर-19 लड़के रनर अप कृपाल सागर अकादमी, राहों

11 अंडर-19 लड़कियां विनर दोआबा पब्लिक स्कूल, डोहलियां, माहिलपुर

12 अंडर-19 लड़कियां रनर अप सेंट सोल्जर एलीट कॉन्वेंट स्कूल, चविंडा देवी, अमृतसर

सर्वश्रेष्ठ एथलीट गर्ल्स- अंडर 17

13 अमनप्रीत कौर डी.पी.एस परोवाल, गढ़शंकर पहला  

सर्वश्रेष्ठ एथलीट बॉयस- अंडर 17 

14 परमबीर सिंह एस.एस.एम.बी बधनी कलां पहला

सर्वश्रेष्ठ एथलीट गर्ल्स- अंडर 14

15 गुरलीन कौर बाठ खालसा अकेडमी  मेह्ता पहला 

सर्वश्रेष्ठ एथलीट बॉयस- अंडर 14

16 कारज सिंह माता गुजरी कॉन्वेंट स्कूल पहला

सर्वश्रेष्ठ एथलीट गर्ल्स- अंडर 19

17 निमृत कौर कैम्ब्रिज इनोवेटिव स्कूल पहला

सर्वश्रेष्ठ एथलीट बॉयस- अंडर 19

18 अर्शनूर मैनी एमजीएन पब्लिक स्कूल, यूई-II पहला

आई.के.जी पी.टी.यू के 90 केंद्रों पर परीक्षाएं शुरू

रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा व डीन कॉलेज विकास डॉ. बलकार सिंह ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) ने पंजाब राज्य के 90 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से विंटर एग्जाम शुरू कर दिए हैं! पहले दिन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा व डीन कॉलेज विकास डॉ. बलकार सिंह ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया! पहले चरण में ये परीक्षाएं वर्ष 2022 बैच को छोड़कर बाकी बैच के लिए शुरू हो चुकी हैं!

10 जनवरी से पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं! इन परीक्षाओं में राज्य भर से 50 हजार से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं ! रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा ने बताया कि यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं ऑटोमेशन सिस्टम से संचालित होती हैं! सीसीटीवी कैमरे से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाती है! इसके बावजूद परीक्षाएं समयनुसार, पारदर्शी एवं सही तरीके से कराई जाए तथा स्टूडेंट्स को कोई परेशानी न हो, इसलिए यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की टीमें अनपेक्षित रूप से चेकिंग करती रहेंगी!

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉस्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट ने लक्मे अकादमी, जालंधर के नेल एक्सपर्ट द्वारा परमानेंट नेल एक्सटेंशन (ऐक्रेलिक) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया । उन्होंने एक्रेलिक नेल एक्सटेंशन का लाइव प्रदर्शन किया। उन्होंने नाखूनों और अन्य उत्पादों पर विस्तृत व्याख्यान दिया एवम चरण दर चरण तकनीकों और उनके लाभों के बारे में भी बताया। इस वर्कशॉप में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य सदस्यों एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को प्रतिभागिता की प्रशंसा की। प्राचार्य ने छात्रों के समग्र विकास के लिए इस तरह के आयोजन के लिए कॉस्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रयासों की भी सराहना की।

के.एम.वी. ने पंजाब इंटर-यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 2022 में किया शानदार प्रदर्शन

प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने फुलकारी प्रतियोगिता में  दूसरा स्थान प्राप्त करने पर छात्रा को बधाई दी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में आयोजित पंजाब इंटर-यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 2022 में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर अपनी उत्कृष्टता का प्रमाण पेश किया गया. प्रत्येक वर्ष की इस बार भी के.एम.वी. की छात्राओं ने फुलकारी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. उल्लेखनीय है कि इस राज्य स्तरीय फेस्टिवल में पंजाब की 22  यूनिवर्सिटीओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। के.एम.वी. की फुलकारी विजेतारविता रानी ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि यूथ फेस्टिवल में इस फुलकारी प्रतियोगिता की शुरुआत से अब तक के.एम.वी. हमेशा टॉप स्थान प्राप्त कर रहा है. साथ ही उसने कहा कि वह प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी व के.एम.वी. के प्राध्यापकों से प्राप्त होते उचित मार्गदर्शन के कारण ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने में सक्षम हो पाई है। मैडम प्रिंसिपल ने छात्रा रविता को उसकी विशेष उपलब्धि पर बधाई देते हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने में ऐसे मेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया और विद्यार्थियों के प्रयासों और प्रतिभा की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने डॉ. गुरजोत, डीन, ई.सी.ए. और डॉ. हरप्रीत, अध्यक्षा, फैशन डिज़ाइनिंग विभाग के द्वारा इस प्रतियोगिता की तैयारी में की गई कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी जीत का  यह सिलसिला इसी प्रकार जारी रहेगा.

बीएड के छात्राओं को ह्यूमन राइट्स के बारे में दी जानकारी

जालंधर (प्रवीण) :- बीएड के विद्यार्थियों को अपने मानवअधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए डिप्स कॉलेज आफ एजुकेशन रड़ा-मोड़ में ह्यूमन राइट्स डे मनाया गया। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने स्पीच के माध्यम से अपने सहपाठियों को मानवाधिकारो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार हर मनुष्य के मौलिक अधिकार है इसलिए किसी भी मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर वंचित नहीं किया जाता है। शिक्षकों ने छात्राओं को बताया कि यह दिन लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह मनाया जाता है। यह अधिकार स्वास्थ्य, आर्थिक, सामाजिक और शिक्षा के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 1948 में विश्व मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी कर प्रथम बार मानवों के अधिकारों की बात रखी थी, हालांकि आधिकारिक तौर पर इस दिन की घोषणा 1950 में हुई। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि जब भविष्य के टीचर्स को मानवाधिकारों के बारे में जानकारी होगी तभी वह देश के युवाओं को इस बारे में जानकारी दे पाएगें। उन्होंने कहा कि सब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है इसलिए उन्हें कभी भी शिक्षा हासिल करने से रोकना नहीं चाहिए। 

डीएवी कॉलेज, जालंधर द्वारा छात्रों को वेरका मिल्क प्लांट का भ्रमण करवाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- एसएस भटनागर केमिकल सोसाइटी द्वारा रसायन विज्ञान विभाग के छात्रों के लिए वेरका मिल्क प्लांट, जालंधर का शैक्षिक औद्योगिक दौरा आयोजित किया गया। छात्रों को दूध, दही, पनीर, मक्खन, घी और खीर के उत्पादन, प्रसंस्करण, परीक्षण और पैकेजिंग के बारे में जानकारी देना इस आयोजन का उद्देश्य था। ममता ने दुग्ध संयंत्र में अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ छात्रों को पौधे की विभिन्न इकाइयां दिखाईं और छात्रों को कार्य करने की तकनीक और उनके सिद्धांतों को व्यवहारिक रूप में समझाया। उन्होंने उन्हें दूध प्राप्त करने वाला खंड, उत्पादन इकाई, प्रयोगशालाएं, पैकेजिंग अनुभाग और नियंत्रण कक्ष दिखाया। वेरका दुग्ध संयंत्र के कर्मचारियों ने छात्रों द्वारा दुग्ध उत्पादों के निर्माण के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का निवारण किया। इस यात्रा ने छात्रों को इस क्षेत्र में रोजगार को लेकर एक नया विज़न दिया। प्रो. तनु महाजन (प्रो. इंचार्ज, एस.एस. भटनागर केमिकल सोसाइटी) ने वेरका मिल्क प्लांट के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। छात्रों द्वारा प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, एचओडी प्रो. शीतल अग्रवाल, प्रो. टीनू महाजन और डॉ. अमनदीप कौर को शानदार यात्रा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। संकाय सदस्यों ने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार को इस शैक्षिक यात्रा की अनुमति देने और आवश्यक व्यवस्था करने के लिए आभार प्रकट किया।

सेंट सोल्जर स्कूल छात्रा की हुई प्लेसमेंट

ओरेकल कंपनी में 18.26 लाख वार्षिक पर हुआ चयन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशनस अपने उत्कृष्ट प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है। इसी परंपरा कायम रखते हुए संस्था की सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी सूद की ओरेकल कंपनी प्लेसमेंट हुई है। स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद ने बताया कि खुशी सूद ने 2019 में स्कूल से 12वीं नॉन-मेडीकल स्ट्रीम में पास की थी। उस समय भी छात्रा 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था के साथ-साथ अपना ओर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया था।

इस अवसर पर छात्रा सूद ने खुशी प्रकट करते हुए बताया कि उसका ओरेकल कंपनी में 18.26 लाख वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ है। कंपनी की ओर से चयन ऑनलाइन बेसिक इंट्रोडक्शन राउंड के अलावा अलग-अलग सेशनज के बाद हुआ। छात्रा ने सभी स्कूल शिक्षकों ओर सेंट सोल्जर मैनेजमैैंट का आभार व्यक्त किया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रा ओर उसके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर ग्रुप विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए हर संभव कोशिश के लिए वचनबद्ध है।

एच.एम.वी. में बैंकिंग सॉफ्टवेयर फिनेकल पर करवाई वर्कशाप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में बैंकिंग सॉफ्टवेयर फिनेकल पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में बी. वॉक बैंकिंग एंड फाइनैंशियल सर्विसिस की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने आरबीएल बैंक, मॉडल टाऊन जालंधर का दौरा किया । आरबीएल बैंक की सहायक वाइस प्रेकाीडेंट दिव्या नंदा ने उनका स्वागत किया तथा फिनेकल सॉफ्टवेयर का परिचय दिया। सीनियर मैनेजर निशा ठक्कर ने फिनेकल के नवीनतम संस्करण को प्रयोग करने की व्याख्या की। छात्राओं को कोर बैंकिंग साल्यूशन, माडयूल्स तथा फिनेकल के विभिन्न आदेशों के बारे में बताया गया। उन्हें खाता खोलने तथा सिफ (कस्मटर इन्फारमेशन फाइल) की भी जानकारी दी गई। छात्राओं ने अपने प्रश्न पूछकर जिज्ञासाओं को शांत किया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा मीनू कोहली को बधाई दी तथा विभाग के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि एचएमवी में छात्राओं को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जाती है। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता भी उपस्थित थी।

मेयर वर्ल्ड स्कूल में ‘अशोका द गे्रट’ थीम पर आधारित वार्षिक समारोह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) - मेयर वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के अंतर्गत विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया और साथ ही साथ रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया जो कि ‘अशोका द गे्रट’ थीम पर आधारित था। ऐतिहासिक पात्रों पर आधारित इस कहानी में एक महान सम्राट से बौद्ध धर्म के अनुयायी बनने की यात्रा को दर्शाया गया है। इस समारोह की गैस्ट ऑफ ऑनर कामना राज अग्रवाल थे। समारोह में विद्यालय के चेयरपर्सन राजेश मेयर, उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, निदेशिका सरिता मधोक, प्रधानाचार्या हरजीत कौर घुम्मण, डिप्टी उप-प्रधानाचार्या चारू त्रेहण और मेयर गैलेक्सी की संचालिका आरती गुलाटी उपस्थित थे।

समारोह का प्रारंभ ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ हुआ और विद्यालय की प्रधानाचार्या ने गैस्ट ऑफ ऑनर का परिचय देते हुए सभी अतिथिगणों का स्वागत किया। इसके पश्चात् गेस्ट ऑफ ऑनर द्वारा मेधावी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए ट्राफियों से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् छात्रों द्वारा सर्वव्यापी परम-पिता परमात्मा के समक्ष नत्मस्तक होते हुए कृष्ण वंदना पेश की गई। भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर अब यह समारोह उच्च बुलंदियों पर था जिसमें ‘शैडो नृत्य’ ने चार चाँद लगा दिए।


इस नृृत्य में मेयर वर्ल्ड में समय-समय पर होने वाली गतिविधियों की झलक दिखाई गई थी। इसमें दिखाया गया कि किस प्रकार नन्हे-मुन्ने बच्चे योग्य व्यक्ति बनकर निकलते हैं और उच्च व्यक्तित्व हांसिल करते हैं। इसका सारांश हमें इस नृत्य में देखने को मिलता है।  फिर गैस्ट ऑफ ऑनर ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और गैस्ट ऑफ ऑनर ने उन्हें संबोधित किया । इसके पश्चात् छात्रों द्वारा नाट्य मंचन किया गया। जिसमें सम्राट अशोक की बाल्यावस्था से अभिज्ञान प्राप्ति की जीवन यात्रा दिखाई गई। कहानी उस सम्राट की, जिसकी खून से लथपथ तलवार ने पूरे भारत पर विजय पाई। एक प्रचारक जिसने गौतम बुद्ध के उपदेशों को फैलाया। मेयराइट्स (मेयर वर्ल्ड के छात्र) के अभिनय और नृत्य प्रस्तुति के सम्मिश्रण ने समारोह के वातावरण को शिखर पर पहुँचा दिया।

गैस्ट ऑफ ऑनर द्वारा विद्यालय व आयोजित समारोह की सराहना करते हुए कहा गया कि उन्हें गर्व है कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। ‘अशोका द गे्रट’ थीम की प्रंशसा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे विषय छात्रों को उनके इतिहास से जोड़ते हैं।

अंत में विद्यालय के प्रमुख लडक़े (हैड बवॉय) अतुल्या मलहन ने धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण दिया और गैस्ट ऑफ ऑनर तथा अन्य सभी  अतिथिगणों का आभार प्रदर्शन किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समाप्न हुआ। सभी अतिथियों, अध्यापकों व छात्रों के लिए रात्रि भोज का प्रबंध किया गया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar