(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की छात्राओं का एमएससी फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर द्वितीय के नतीजों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का एमएससी फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर द्वितीय का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा । प्रिशा ने 550 में से 514 अंक लाकर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस गौरव में और इजाफा करते हुए प्रियंका सिंह ने 507 अंकों से कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा एवं प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों एवं  प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इन शानदार परिणामों के लिए फैशन डिजाइनिंग विभाग की भी प्रशंसा की।

के.एम.वी. के कैडेट्स ने विद्यालय को किया गौरवान्वित

कैडेट्स श्रुति सिंह तथा वजेंद्र कौर ने सुपर 30 एस.एस.बी. कोचिंग कैप्सूल कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की एन.सी.सी. कैडेट्स ने एस.एस.बी. कोचिंग अकैडमी, इंपैक्ट, मोहाली की ओर से आयोजित 16 दिवसीय सुपर 30 एस.एस.बी. कोचिंग कैप्सूल कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया. इस कैंप के दौरान सीनियर अंडर ऑफिसर वजेंद्र कौर तथा अंडर ऑफिसर श्रुति सिंह ने इंटरव्यू स्किल्स, सेल्फ डिस्क्रिप्शन, ग्रुप प्लानिंग टास्क, ग्रुप स्टोरी, ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप ऑब्सटेकल्स, सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट, वर्ड एसोसिएशन टेस्ट तथा जनरल अवेयरनेस के बारे में विस्तार से कोचिंग हासिल की. इसके अलावा इस कैंप के दौरान कैडेट्स को एस.एस.बी. के बारे में समझाने के साथ-साथ उनमें नेतृत्व के गुण, अच्छे अधिकारी के गुण तथा एक प्रभावशाली असर विकसित करने के बारे में भी बताया गया. इसके अलावा इस कैंप के दौरान कैडेट्स को इंडिविजुअल काउंसलिंग भी प्रदान की गई ताकि वह राष्ट्रीय स्तर की  प्रतियोगिताओं को पहली ही बार में उत्तीर्ण कर सकें. इसके साथ ही इस कैंप के दौरान जहां कैडेट्स के लिए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की कक्षाएं आयोजित की गई वहीं साथ ही पांच दिवसीय एस.एस.बी. ट्रायल प्रोसीजर भी आयोजित किया गया. उल्लेखनीय है कि कैडेट्स ने यह सारी जानकारी पिछले तकरीबन एक दशक से जी.टी.ओ./ इंटरव्यूइंग ऑफिसर/ साइकोलॉजिस्ट आदि के रूप में सेना में एस.एस.बी. इंटरव्यू का अनुभव रखते हैं. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कैडेट्स को उनकी इस विशेष उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया कि कन्या महाविद्यालय के एन.सी.सी. विभाग के द्वारा छात्राओं को बेशुमार ऐसे अवसर मुहैया करवाने के लिए गंभीर प्रयत्न किए जाते हैं जिनसे गर्ल कैडेट्स भविष्य में अच्छी लीडर के रूप में उभर सकें. कमांडिंग ऑफिसर 2 पी.बी. (जी.) बी.एन. एन.सी.सी., जालंधर कर्नल नरेंद्र तूर ने भी कैडेट्स के द्वारा कैंप के दौरान शानदार प्रदर्शन पर मुबारकबाद दी।

एच.एम.वी. की उन्नत भारत अभियान टीम ने किया नुक्कड़ नाटक

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान (यूबीए) की टीम द्वारा गिल्लां गांव में नुक्कड़ नाटक दिखाया गया। कॉलेज की छात्राओं ने गांववासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा बताया कि स्वच्छ व ग्रीन इंडिया के सपने को साकार करने के लिए छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। टीम में यूबीए कोआर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, सदस्या श्रीमती अलका शर्मा तथा इंचार्ज लीगल लिटरेसी सैल शामिल थे। गांव की सरपंच बलविंदर कौर ने उनका स्वागत किया। कोआर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने गांववासियों को प्लास्टिक का प्रयोग रोकने व खुले में कूड़े न फेंकने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने ‘भारत स्वच्छ हो, सबसे स्वस्थ हो’ स्लोगन प्रस्तुत किया। डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने गांव की सरपंच बलविंदर कौर का धन्यवाद किया कि उन्होंने गांववासियों के रूबरू होने का अवसर प्रदान किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने यूबीए टीम के सदस्यों के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि छोटे-छोटे प्रयास निरंतर करके ही हम स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते  हैं। एचएमवी की टीम में अरविंद चंदी भी शामिल थे।

सेंट सोल्जर भोगपुर में एनुअल कल्चरल प्रोग्राम

कड़ी मेहनत से हर सपना किया जा सकता है पूरा : अनिल चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- "अपने जीवन में लक्ष्य तह करना, फिर लगातार मेहनत करना, उसे प्राप्त करने के लिए सबर और लगातार प्रयास करते रहना ही आपको अपने सपनों की तरफ लेकर जाता है" यह शब्द मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल भोगपुर द्वारा करवाए गए एनुअल कल्चरल प्रोग्राम में छात्रों संबोधित करते हुए कहे। साथ ही उन्होंने छात्रों को अभिभावकों और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथियों का स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर शक्ति राज शर्म, स्कूल डायरेक्टर अमरीक सिंह प्रिंसिपल चंदर ज्योति द्वारा गया।

छात्रों को कल्चरल गतिविधियों के लिए बढ़ावा देने के लिए इस कल्चरल फंक्शन का आयोजन किया गया। प्रोग्राम की शुरुयात ज्योति प्रज्ज्वलित करते हुए सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डांस, देशभगति के गीत, मॉडलिंग, राजस्थानी डांस, गिद्दा भंगड़ा पेश किया। साथ छात्रों द्वारा देश की प्राप्तियों पर लघु नाटिका पेश करते हुए सभी का मन मोहा। इसके अतिरिक्त आये हुए मेहमानों द्वारा सी.बी.एस.ई बोर्ड के परिणामों में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों, स्पोर्ट्स में इंटर स्कूल, सहोदया खेलों में नाम चमकाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस फंक्शन में 500 से अधिक अभिभावकों ने भाग लेते हुए इसका आनंद उठाया। डायरेक्टर अमरीक सिंह ने आये हुए मेहमानों और पेरेंट्स का धन्यवाद करते हुए स्कूल की एनुअल रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की उपलब्धियों का बारे में सब को बताया। चेयरमैन चोपड़ा ने छात्रों के टैलेंट की सराहना करते हुए उन्होंने शुभ कामनाऐं दीं। राष्ट्रीय गीत के साथ फंक्शन पूरा हुआ। 

संस्कृति केएमवी स्कूल में अध्यापकों के लिए स्किल एजुकेशन वार्तालाप सत्र का आयोजन किया गया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवी स्कूल में अध्यापकों के लिए वार्तालाप सत्र आयोजन किया गया । विद्यालय प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने आर पी सिंह (ज्वाइंट सेक्रेट्री‚ सीबीएसई) का हार्दिक स्वागत किया। जिसमें सीबीएसई ज्वाइंट सेक्रेट्री स्किल एजुकेशन आर. पी. सिंह ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी का कौशल ज्ञान शिक्षित होना अधिक महत्वपूर्ण बताया। आर पी सिंह जी ने बताया कि अध्यापक हमेशा अपने द्वारा ग्रहण किए गए ज्ञान को ही विद्यार्थी तक पहुंँचाता है। जिस प्रकार किसी संस्था में कार्य कर रहे व्यक्ति के लिए उस संस्था के द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाने पर वह कुशलतापूर्वक संस्था के कार्य को संभाल पाता है। उसी प्रकार विद्यार्थियों का भी ग्रहण की हुई शिक्षा को कौशलपूर्ण ढंग से अभ्यास में लाना अत्यंत आवश्यक है। पुस्तकें पढ़कर ज्ञान हासिल करना और प्रत्येक वर्ष अगली कक्षा में चले जाना ही शिक्षा नहीं है। सीखी हुई शिक्षा को कार्य में लाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है जो हमारे जीवन में काम आती है। जिसे हम कौशल शिक्षा द्वारा ही पूरा कर सकते हैं। किसी भी कार्य की कुशलता हमें नौकरी संबंधी सहायता भी देती है। वोकेशनल और स्किल बेस्ड एजुकेशन का अंतर अध्यापकों के समक्ष रखा गया। अतः विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों का भी कौशल पूर्ण शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। अंत में स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने उनके द्वारा दिए गए ज्ञान की प्रशंसा करते हुए अध्यापकों को उसे अपनी दिनचर्या में ध्यान रखने के लिए आश्वस्त किया।

सीटी ग्रुप ने इंटर हाउस फैशन शो प्रतियोगिता आयोजित की

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, साउथ कैंपस में आयोजित इंटर हाउस फैशन शो प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के युवा मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा। फैशन डिजाइनिंग की टीमों ने इंडो-वेस्टर्न, हिप-हॉप क्लब, ओशन एंड रील, पंजाबी वाइब्स, दीवानी मस्तानी, वधु कलेक्शन थीम पर आधारित फैशन शो में भाग लिया। टीमों को 2 जजों के एक पैनल ने जज किया, जिनमें डिजाइनर शैलजा और रेडियो मिर्ची के कंटेंट लीडर कंवरप्रीत सिंह शामिल थे। उन्होंने कोरियोग्राफी, लुक्स, पोशाक, वॉक आदि जैसे विभिन्न मापदंडों के आधार पर टीमों का फैसला किया। सर्वश्रेष्ठ मॉडल का पुरस्कार जसप्रीत, आशमीन, मनप्रीत, राव्या कश्यप, जसमीत, प्रतीक्षा को जाता है और सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर का पुरस्कार संगीता, प्रतीक्षा और भावना को जाता है।

प्रतियोगिता के अलावा, फैशन डिजाइन विभाग के छात्रों द्वारा डिजाइन किए गए पारंपरिक बच्चों और वेस्टर्न कपड़ो के पांच राउंड भी प्रमुख आकर्षण रहे। उन्हें जज भी किया जा रहा था और सर्वश्रेष्ठ मॉडल और डिजाइनरों को इसके लिए टैग दिए गए थे। सीटी म्यूजिकल सोसाइटी ने लाइव परफॉर्मेंस दी। उन्होंने अपने परफॉरमेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और इवेंट के लिए मेकअप पार्टनर लैक्मे जालंधर था।

इस अवसर पर सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी ,मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह कैंपस डायरेक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह डायरेक्टर डॉ. जसदीप कौर धामी स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी के डिप्टी डायरेक्टर नितन अरोड़ा, सीटीआईएचएम के प्रिंसिपल दिवोय छाबड़ा स्टाफ और छात्रों के साथ उपस्थित थे। मनबीर सिंह सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर ने विजेता को बधाई दी और भाग लेने वाले छात्रों के अपने फैशन कौशल का प्रदर्शन करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आगे फैशन डिजाइन के छात्रों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के तहत बनाए गए सुंदर डिजाइनों के लिए प्रोत्साहित किया।

एच.एम.वी. ने संज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी विषय पर करवाई वर्कशाप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की फ्रायडियन साइकोलाजिकल सोसाइटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में  संज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। सहारा साइकेट्री एंड डी-एडिक्शन अस्पताल, भोगपुर की क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट कोमलदीप बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थी। विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर व पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत किया।

कोमलदीप ने संज्ञानात्मक व्यवहार की व्याख्या की तथा कहा कि सीबीटी की सहायता से व्यवहार  तथा भावनाओं के बीच संतुलन स्थापित करने में मदद मिलती है। कोमलदीप ने संज्ञानात्मक व्यवहार के विभिन्न कारकों पर बात की। उन्होंने थेरेपी के लक्ष्यों पर व्याख्या की। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने व्यावहारिक स्क्रीनिंग के महत्त्व पर बात की तथा कहा कि सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य बहुत आवश्यक है। रिसोर्स पर्सन ने विभिन्न केसों पर भी चर्चा की। मंच संचालन बीए सेमेस्टर-5 की छात्रा प्रियांशु ने किया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य हरप्रीत, श्रुति, वंशिका व निहारिका भी उपस्थित थे। पारूल ने सभी का धन्यवाद किया।

के.एम.वी. की इंस्टिट्यूशनज़ इनोवेशन काउंसिल शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा 4 गोल्ड स्टारज़ से सम्मानित

के.एम.वी. इस सम्मान को हासिल करने वाली पंजाब की इकलौती गैर-तकनीकी संस्था

के.एम.वी. द्वारा विद्यार्थी तथा अध्यापकों में इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप के प्रसार एवं समर्थन की शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की इनोवेशन सेल के द्वारा भरपूर सराहना

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं  ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर द्वारा विभिन्न सफलताओं की प्राप्ति के साथ बाकियों के लिए मिसाल बनने के साथ-साथ इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप  के क्षेत्र में भी अपनी सूझ-बूझ का प्रमाण पेश किया गया है. के. एम.वी. में स्थापित इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (आई.आई.सी.)  को  शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार  के इनोवेटिव सेल द्वारा संपूर्ण प्रतिबद्धता एवं समर्पित कार्यगुज़ारी करते हुए छात्राओं एवं अध्यापकों में उद्यमी तथा इनोवेटिव संस्कृति के प्रसार के लिए आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों के आधार पर 4 गोल्ड स्टारज़ के साथ सम्मानित किया गया.  इसके साथ ही संस्था द्वारा  छात्राओं एवं प्राध्यापकों में इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप केंपस इकोसिस्टम को व्यवस्थित करने एवं इसको समर्थन देने के लिए मैकेनिज्म स्थापित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल से प्रशंसा-पत्र की प्राप्ति अपने आप में बेहद गौरव का विषय है.  उल्लेखनीय है कि संपूर्ण देश में से भारत सरकार द्वारा 4 गोल्ड स्टारज़ हासिल करने वाली कुछ संस्थाओं में से एक होना  के.एम.वी. भी एक महत्वपूर्ण संस्था है. इस विशेष प्राप्ति पर खुशी का इज़हार करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि  छात्राओं में इनोवेटिव  तथा उद्यमी कल्चर पैदा करने एवं इस  को विकसित करने के लिए के. एम.वी.  के द्वारा लगातार प्रयत्न किए जा रहे हैं तथा विभिन्न विभागों द्वारा गतिविधियां भी इनोवेशन और  एंटरप्रेन्योरशिप को केंद्र में रखकर ही आयोजित की जाती है. छात्राओं की प्रतिभा एवं हुनर  पर आधारित उनके स्टार्टअप के लिए सदा एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करने वाली संस्था की ओर से 19 छात्राओं द्वारा आत्मनिर्भर बनते हुए फैशन बुटीक, ब्यूटी सैलून, डाइट क्लीनिक, न्यूट्रिटिव फूड मैन्युफैक्चरिंग, चॉकलेट मेकिंग, बेकिंग तथा वीडियो एडिटिंग आदि को ना केवल शुरू करने  बल्कि अपनी मेहनत तथा लगन के साथ इन्हें चलाने के लिए  प्रोत्साहन भी प्रदान किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने इस गौरवमई उपलब्धि के लिए  के.एम.वी. आई.सी.सी. प्रेसिडेंट रश्मि शर्मा तथा वाइस प्रेसिडेंट डॉ. नीतू चोपड़ा के साथ-साथ  समूह टीम द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की और कहा कि  के.एम.वी. में इनोवेटिव प्रथा एंटरप्रेन्योरियल प्रयत्न ना केवल एंटरप्रेन्योरशिप की योग्यता में सुधार लेकर आएंगे बल्कि छात्राओं एवं अध्यापकों के इनोवेटिव व्यवहार का भी मार्गदर्शन करेंगे।

सीबीएसई कलस्टर एथलेटिक्स मीट में डिप्स ने हासिल किए मैडल

जालंधर (प्रवीण) :- सीबीएसई द्वारा करवाई जा रही कलस्टर एथलेटिक्स मीट में डिप्स चेन के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न खेलों के मैडल पर कब्जा किया। डिप्स चेन के स्पोर्ट्स मैनेजर मनमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डिप्स स्कूल मेहता चौक के शाहबाज सिंह ने अंडर 19 शॉटपुट में सिल्वर मैडल हासिल किया। डिप्स स्कूल नूरमहल की गुरलीन ने लांग जं, उग्गी की हरमन कौर  ने अंडर 19 शॉटपुट, गुरशरण सिंह ने ट्रिपल जंप में ब्रांज मैडल हासिल किया। इस मीट में विभिन्न सीबीएसई के स्कूल द्वारा भाग लिया गया था। विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को सर्टीफेकट देकर सम्मानित किया गया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने बच्चों स्टाफ के सदस्यों को इस जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए आगे होने वाली ओऱ प्रतियोगिताओं में इससे भी बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा हर प्रतियोगिता में बिना परिणाम की चिंता किए बढ़िया प्रदर्शन करना चाहिए। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि प्रतियोगिता के मैदान में हार जीत लगी रहती है इसलिए कभी भी हार ने डरना नहीं चाहिए बल्कि अपनी पिछली पर्फोमशन को देखकर भविष्य के लिए प्ररेणा लेनी चाहिए।

डीएवी कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र, जालंधर का भ्रमण किया

जालंधर (अरोड़ा) :- कश्यप बायोलॉजिकल सोसायटी के तत्वावधान में वनस्पति विज्ञान विभाग, डीएवी कॉलेज, जालंधर द्वारा केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र, जालंधर की यात्रा का आयोजन किया गया है। बीएससी मेडिकल व बायोटेक के छात्रों ने इस शोध केंद्र का भ्रमण किया और आलू पर चल रहे शोध के विषय में जानकारी हासिल की। डॉ. अरविंद कुमार जायसवाल (वैज्ञानिक, सीपीआरएस) ने आलू मूल्यवर्धन के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को पुखराज, लेडी रोसेटा, चिप्सोना आदि आलू की विभिन्न किस्मों और स्टेशन पर तैयार विभिन्न ग्लूटेन मुक्त आलू उत्पादों जैसे बिस्कुट, जलेबी, गुलाब जामुन, बूंदी, इंस्टेंट हलवा प्रीमिक्स, क्यूब्स, नूडल्स, सूजी और दलिया के बारे में जागरूक किया। डॉ. रत्ना प्रीति कौर (वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीपीआरएस) ने प्लांट टिश्यू कल्चर की तकनीक और इसके अनुप्रयोगों पर तथा नरिंदर मेयर (तकनीकी अधिकारी, सीपीआरएस) ने एरोपोनिक्स की स्थापना पर चर्चा की। योगेश कुमार गुप्ता (एसीटीओ, सीपीआरएस) ने उद्यमिता पर प्रेरक व्याख्यान दिया। डॉ. प्रिंस कुमार ने स्टेशन और इसकी चल रही विभिन्न शोध गतिविधियों का परिचय दिया और छात्र-वैज्ञानिक संवाद सत्र का समन्वय भी किया। डॉ. प्रिंस कुमार और डॉ. अरविंद कुमार जायसवाल द्वारा आलू की फसल और आलू उत्पादों के संबंध में विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया गया। इस अवसर पर विषय की बेहतर समझ के लिए शैक्षिक गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण निश्चित रूप से उन्नत शोध तकनीकों के व्यावहारिक अनुप्रयोगों को सीखने के लिए छात्रों के लिए उपयोगी साबित होते हैं। अंत में, डॉ. कोमल अरोड़ा, (एचओडी, वनस्पति विज्ञान) ने डॉ. अनिल शर्मा (प्रमुख, सीपीआरएस) और डॉ. सुगनी देवी (वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीपीआरएस) और अन्य स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. लवलीन (प्रभारी, कश्यप बायोलॉजिकल सोसायटी) ने छात्रों को भविष्य की सभी विस्तार गतिविधियों में बड़े उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar