(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

के.एम.वी. द्वारा पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न

देश भर से 400 से भी अधिक प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ लिया भाग


जालंधर (परवीन) - भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के द्वारा बिल्डिंग राइटिंग स्किल्स विषय पर आयोजित पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रोग्राम के समापन सत्र में देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 400 से अधिक प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन के दौरान वर्तमान समय में शिक्षण के क्षेत्र में अपग्रेडेशन की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और इस दिशा में इस कार्यक्रम को बेहद प्रभावशाली बताया। उन्होंने कहा कि इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के लेखन पर ज्ञान प्रदान करने के लिए थियोरेटिकल मॉड्यूलस, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग तथा टास्क  असाइनमेंटस दिए गए थे।

डॉ. नाईमा हान, सीनियर कंसलटेंट, लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी, यू.के. ने कार्यक्रम के दौरान स्रोत वक्ता के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए भाषा की सही शब्दावली के साथ-साथ किसी भी लेखन में व्याकरण के सही उपयोग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने भाषा में काल के सही उपयोग पर प्रकाश डाला और सेज ओपन, ब्रिटिश काउंसिल लर्न इंग्लिश और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज आदि जैसे विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों को भी साझा किया जिन से प्रतिभागी ज्ञान प्राप्त करते हुए भाषा सिखलाई के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ.हान के आदान-प्रदान की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए इस तरह के शानदार कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कन्या महा विद्यालय की बहुत प्रशंसा की। इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दौरान प्रतिभागियों ने एक दूसरे के साथ कविताओं और कहानियों के रूप में अपने रचनात्मक लेखन को भी साझा किया। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की और साथ ही डॉ. हान से उनके विभिन्न प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर प्राप्त किए।

समापन सत्र के दौरान, प्रतिभागियों को इस  प्रोग्राम में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र भी दिया गया। प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, डॉ.नाइमा को विषय की  महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रतिभागियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि के.एम.वी. के द्वारा समय-समय पर इसके द्वारा अपने फैकल्टी मेंबर्स के बहुमुखी प्रदर्शन और सर्वपक्षीय विकास के लिए इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्या ने डाॅ. मधुमीत,  अध्यक्षा, अंग्रेज़ी विभाग, डॉ. शालिनी गुलाटी, डॉ. रीना शर्मा और पूरी टीम  के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.

एकेडेमिक इनसाइट ने एचएमवी को आर्ट्स, साइंस व कामर्स का बेस्ट कॉलेज किया घोषित

जालंधर (मोहित) - प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अगुवाई में हंस राज महिला महाविद्यालय ने सुनहरी शब्दों में इतिहास रचा है। एचएमवी ने एक बार फिर से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब में प्रथम व आर्ट्स, साइंस व कामर्स में दूसरा रैंक प्राप्त कर गौरवान्वित किया है। यह रैंकिंग मासिक मेगज़ीन एकैडेमिक इनसाइट द्वारा जारी की गई है। इससे पहले भी एचएमवी को टाइम्स साइबर मीडिया, द वीक, आउटलुक जैसी प्रख्यात रैंकिंग में भी श्रेष्ठ स्थान हासिल है। एचएमवी परिवार ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के मेंटर्स, लोकल कमेटी के सदस्यों तथा पूरे एचएमवी परिवार का धन्यवाद किया। उन्होंने प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया, सभी विभागों के अध्यक्षों, फैकल्टी सदस्यों, स्टाफ, विद्यार्थियों तथा स्टेक होल्डर्स का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन आईएएस (रिटा.) शिव रमन गौड़ तथा उप प्रधान डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति एवं लोकल मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद के निर्देशानुसार काम करके ही यह संभव हो पाया है। एचएमवी परिवार ने इस अवसर पर पूरी तनदेही के साथ संस्थान की और प्रगति के लिए काम करने का वचन दिया।



सीटी ग्रुप ने सीटी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन

जालंधर (अजय) - सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस शाहपुर कैंपस में सीटी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न 10 स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे पेशेवर और इत्मीनान से खेला जा सकता है और यह भारत में सबसे अधिक खेले जाने वाले खेलों में से एक है, भारत के लोग इस खेल के हर पहलू से प्यार करते है लोग इस खेल को खेलन , देखना और सुनना पसंद करते है। इस टूनामेंट का उद्घाटन चरणजीत सिंह चन्नी सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन और डायरेक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह, डिवॉय छाबड़ा एचएम डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल , नितिन अरोड़ा डिवीज़न ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर के डिप्टी डायरेक्टर ,सतपाल स्पोर्ट्स ऑफिसर के द्वारा किया गया था। टूर्नामेंट के फाइनल में स्पोर्ट्स क्लब ने 83 रन से जीत दर्ज की जबकि डीपीएस स्कूल प्रथम उपविजेता रहा। विजेता टीम को 25,000 हज़ार रुपये का नकद पुरस्कार मिला। जबकि प्रथम उपविजेता को ट्रॉफी के साथ 11000 रुपये मिले। चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यह कोई आसान प्रतियोगिता नहीं थी क्योंकि हर खिलाड़ी अपनी क्षमता में उत्कृष्ट था और उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी और कोच के प्रयासों की सराहना की और बच्चों के विकास के लिए इस तरह का मंच प्रदान करने के लिए योग्य सीटी ग्रुप का आभार व्यक्त किया।


कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड),जालंधर में धूमधाम से मनाया गया ‘रायम कार्निवल’

जालंधर (अरोड़ा) - कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) समय-समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है। इसी कड़ी के तहत स्कूल में ‘रायम कार्निवल’  का आयोजन करवाया गया। इस कार्निवल में किंडरगार्टन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया,  जोकि रंग-बिरंगे वेशभूषा में अत्यंत सुंदर लग रहे थे। इस कार्निवल का आरंभ स्कूल प्रधानाचार्या हरलीन मोहंती जी के स्वागत भाषण से हुआ।      

स्कूल प्रैजीडेंट पूजा भाटिया ने कहा कि रायम (कविता) मन के भावों को प्रदर्शित करने का एक उत्तम साधन है। रायम के द्वारा नई सोच और दृष्टिकोण को उजागर किया जा सकता है। इस कार्निवल में किंडरगार्टन की प्रत्येक कक्षा के प्रतिभागियों ने मंच पर आकर पशुओं,फलों,सब्ज़ियों,साफ-सफ़ाई और ट्रैफिक रूल्स आदि पर अलग-अलग रायम प्रस्तुत करके प्रेरणा दी। प्रतिभागियों ने अपनी कविता को प्रभावी दिखाने के लिए सहायक वस्तुओं का भी इस्तेमाल किया। नन्हें-नन्हों की प्रस्तुति ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। किंडरगार्टन की अध्यापिकाओं द्वारा भी धन्यवाद गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन नितिन कोहली,वाइस चेयरमैन दीपक भाटिया,वाइस प्रैजीडेंट पार्थ भाटिया ने सभी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। स्कूल प्रिंसिपल हरलीन मोहंती ने विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा आगे आने और दूसरों को जागरूक करने के लिए कहा।   

सेंट सोल्जर में क्रिसमस का ग्रैंड सेलिब्रेशन

नन्हें सेंटाक्लोज, परियों ने गाया जिंगल बेल

जालंधर (तरुण) - सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा क्रिसमस के पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मानते हुए ग्रैंड सेलिब्रेशन की गई जिसमें सेंट सोल्जर के नन्हें छात्रों ने सेंटाक्लोज, परियाँ, क्रिसमस ट्री, बॉल्स आदि बनकर कार्यकम्र में भाग लिया। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, राजन चोपड़ा, रीतू चोपड़ा, नन्हें छात्रों द्वारा क्रिसमस का केक काटते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया गया।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रभु यीशु मशी के जनम से जीवन के बारे में एक खास रूप से तैयार की लघु नाटिका पेश की गई। इसके अतिरिक्त परियाँ और सेंटाक्लोज बने छात्रों द्वारा जिंगलबेल जिंगलबेल, मेरी क्रिसमस आदि गीत गाये गए और उन गीतों पर डांस भी किया गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने छात्रों को चॉक्लेट, टॉफियां, गिफ्ट्स आदि बांटे और सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए उन्हें बिना किसी जात पात, भेदभाव के सभी पर्व मनाने को कहा।

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में 'वीर बाल दिवस' पर करवाई गई गतिविधियों द्वारा चार साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

जालंधर (मक्कड़) - इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए अनेक गतिविधियों जैसे कविता, पोस्टर, शबद-गायन गुरबाणी के श्लोकों की संवाद के साथ प्रस्तुति, क्रिएटिव वॉल ऑफ एप्रीसिएशन, क्विज़ आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों पर आधारित मूवी दिखाई गई, जिसमें इन बालकों की वीरता, बहादुरी, शौर्य, देशहित की खातिर दिए गए उनके बलिदानों की वीरगाथा को दिखाया गया। इस उपलक्ष्य पर विशेष असेंबली करवाई गई, जिसमें चारों साहिबजादों के जीवन और धर्महित दी गई उनकी शहादत पर प्रकाश डाला गया। कक्षाओं में भी अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का पूरा परिवार  हिंद की रक्षा के लिए  न्योछावर कर दिया गया, जिस कारण उन्हें सरबंसदानी भी कहा जाता है हमें भी उनकी दी हुई शिक्षाओं पर चलना चाहिए तथा उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

बी.बी.के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन की फ्लावर शो चैम्पियन टीम को किया सम्मानित

अमृतसर (प्रतीक) - गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भाई वीर सिंह फ्लावर एंड प्लांट शो में ऑवर आल चैम्पियन बी बी के डी ए वी कॉलेज की टीम रही। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में जिला अमृतसर एवं जालन्धर के कॉलजों एवं स्कूल्स ने सहभागिता ली थी। जिनमें बी बी के डी ए वी ने 8 प्रथम एवं 11 द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर विजेता ट्राफी हासिल की। व्यक्तिगत पुरस्कारों में बी एफ ए पेंटिग समैस्टर तीन की कृश कटारिया ने फ्रैश फ्लावर रंगोली में प्रथम तथा देवांशी ने ड्राई फ्लावर रंगोली में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किये। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिन्दर वालिया ने इस उपलब्धि के लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हुए कॉलेज स्टाफ की अनंथक मेहनत की सराहना की। प्रिंसिपल डॉ. वालिया एव चेयरमेन एडवोकेट सुदर्शन कपूर ने फ्लावर एवं प्लांट शो में विजेता रहे पौधों की बागवानी करने वाले मालियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ. वालिया ने कहा श्रम एवं श्रमिक सम्माननीय हैं उनका आदर किया जाना चाहिए। कोई भी कार्य तभी सफल होता है जब उसमें प्रत्येक की सक्रिय भागीदारी हो। ये बागवान सम्पूर्ण वर्ष कॉलेज के विविध उपवनों की देखभाल करते हैं इसलिए बेहतर परिणाम निकल कर आते हैं। चेयरमैन सुदर्शन कपूर जी ने भी विजेता टीम को शुभकामनाएँ प्रदान कीं। इस अवसर पर डॉ. ललित गोपाल एवं कॉलेज के एस्टेट ऑफिसर रतनजीत सिंह भी उपसिथत थे।

एपीजे स्कूल में प्राइमरी स्तर का एनुअल प्राइज डिसट्रीब्यूशन फंक्शन I'M POSSIBLE बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) - एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में प्राइमरी स्तर का एनुअल प्राइज डिसट्रीब्यूशन फंक्शन " *I'M POSSIBLE* " बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । डॉ. धर्मेंद्र पुनिया "ऑफिस ऑफ इंडियन रिवेन्यू सर्विस 2012 बैच" बतौर मुख्य मेहमान इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने एमपी शाह मेडिकल कॉलेज जामनगर से एमबीबीएस किया है। सूरत (गुजरात) में डिप्टी कमिशनर ऑफ इनकम टैक्स रह चुके हैं और वर्तमान समय में वह जॉइंट कमिशनर ऑफ इनकम टैक्स जालंधर के रूप में कार्यभार संभाल रहें हैं। स्कूल पहुंचने पर मुख्य अतिथि जी का स्वागत एन .सी.सी कैडेट, गर्ल गाइड और बैंड समूह के विद्यार्थियों ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' से किया। सभागार में पहुंचने पर मुख्य अतिथि को स्कूल के प्रिंसिपल गिरीश कुमार जी ने 'बैम्बूशूट' प्रदान कर औपचारिक स्वागत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम "I'M POSSIBLE" का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र पुनिया तथा प्रिंसिपल गिरीश कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर सुषमा खरबंदा और दीप्ति कौशल (मुख्य अध्यापिका एपीजे टांडा रोड) भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य बर्लिया (को-प्रमोटर एपीजे एजुकेशन एंड एपीजे सत्य एंड स्वर्ण ग्रुप) ने की।

दीप हमारी सभ्यता और संस्कृति की अलौकिकता का प्रतीक है, इससे अंधकार का नाश होता है और नवचेतना का प्रारंभ होता है। किसी शुभ कार्य में दीप प्रज्ज्वलन यह सुनिश्चित कर देता है कि प्रारंभ किया गया कार्य कुशलता पूर्वक समाप्त होगा और ज्ञान का संचार करेगा। कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना तथा दुर्गा स्तुति से हुआ। नन्हे- मुन्ने बच्चों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से गणेश वंदना प्रस्तुत की। मां सभी प्रकार के भय को दूर करती है इस भाव को दर्शाते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी जिससे वहां का वातावरण भक्तिमय बन गया और सभी दर्शक भक्ति भाव से भावविभोर हो उठे।

प्रिंसिपल गिरीश कुमार ने स्कूल की साल भर की उपलब्धियों को बताते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में अनेक पुरस्कार प्राप्त करते हैं। विद्यालय के छात्रों ने जब रैंप वॉक "शाबाशियां" प्रस्तुत किया तो सारे दर्शक उनसे बहुत प्रभावित हुए तथा तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। नन्हे-मुन्ने छात्र जब स्टेज पर चल रहे थे तो वह प्रोफेशनल मॉडल से कम नहीं लग रहे थे। इन बच्चों ने ना केवल फैशनेबल परिधान प्रदर्शित किए बल्कि यह भी दिखाया कि अगर किसी व्यक्ति को अचानक हार्ट-अटैक आ जाए तो उसकी कैसे जीवन संजीवनी रूपी सीपीआर के माध्यम से प्राणों की रक्षा की जा सकती है। इस प्रकार विद्यार्थियों ने रैंप वॉक के द्वारा ना केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि उन्हें यह भी बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम किस प्रकार दूसरे लोगों के प्राणों की रक्षा भी कर सकते हैं।

मुख्य अतिथि ने सत्र (2021-22) के मेधावी छात्रों, खिलाड़ियों, सह पाठयक्रम गतिविधियों में अग्रणी रहे छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए । मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एपीजे संस्था विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। विद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने "दूर है मंजिल रास्ता मुश्किल चलते जाना रे, दिल है छोटा सा छोटी सी आशा, रुक जाना नहीं तू कहीं हार के कांटो पे चलकर मिलेंगे साए बाहर के" गीत गाए तो सभागार में उपस्थित सभी दर्शक उनके सुर में सुर मिलाने लगे और उनकी बहुत प्रशंसा की। मिस्टर आदित्य बर्लिया "को प्रमोट एपीजे एजुकेशन सोसाइटी" एंड "एपीजे सत्य एंड स्वर्ण ग्रुप" ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित होकर भाग लिया तथा सभागार में उपस्थित सभी अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि एपीजे विद्यालय क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करता आ रहा है और भविष्य में भी सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहेगा। इस अवसर पर एपीजे संस्थापक डॉ सत्यपाॅल, वर्तमान अध्यक्षा (एपीजे एजुकेशन सोसाइटी) सुषमा पाॉल बर्लिया के जीवन की यात्रा "द जर्नी ऑफ ए लीडर" पर एक लघु फिल्म दर्शकों को दिखाई गई।

अंग्रेजी नाटक "पैराडाइज़ रीगेन्ड" के द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों ने यह संदेश दिया कि मनुष्य ने इस धरती को अपने स्वार्थ के कारण बहुत बर्बाद कर दिया है और अब वह समय आ गया है कि हम इस धरती की रक्षा करें तथा आने वाली पीढ़ियों के जीवन के लिए इसे सहज और संजोकर बचाए रखें। इसके पश्चात मेकिंग ऑफ "I'M POSSIBLE" दिखाया गया इसमें दर्शाया गया कि किस प्रकार विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने दिन रात एक करके इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया है। इसके पश्चात विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल वी.के. खन्ना ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद किया, जिनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। भारत विभिन्नताओं का देश है। विद्यालय के नृत्य विभाग के विद्यार्थियों ने पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान पर आधारित "फ्यूजन डांस" प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य गिरीश कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

डीएवी यूनिवर्सिटी में शुरू हुई चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस, स्टूडेंट्स ने दिखाए अपने जौहर

जालंधर (छाबड़ा) :- पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (पीएससीएसटी) द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब और डीएवी यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित की जा रही 30वीं स्टेट लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस (सीएससी) में 350 से अधिक स्कूली छात्रों ने अपने इनोवेटिव साइंस प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया। इस इवेंट में स्टूडेंट्स ने अपने प्रोजेक्ट्स के माध्यम से से जटिल पर्यावरणीय मुद्दों का समाधान तलाशने का प्रयास किया है। स्टूडेंट्स ने "अंडरस्टैंडिंग इको सिस्टम फॉर हेल्थ एंड वेल बीइंग" विषय पर 150 प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये हैं। विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों के स्कूली बच्चों द्वारा लाए गए इन प्रोजेक्ट्स को संबंधित जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ घोषित किया जा चूका है।

विशेषज्ञों द्वारा उनका मूल्यांकन किया जाएगा और चयनित प्रोजेक्ट्स जनवरी 2023 में अहमदाबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित होंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. के.एस. बाठ, संयुक्त निदेशक, पीएससीएसटी और डॉ. मनोज कुमार, वाईस चांसलर, डीएवी यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ. बाठ ने कहा कि चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस (सीएससी) स्कूली विज्ञान के छात्रों को छोटे रिसर्च प्रोजेक्टस के माध्यम से अपने पड़ोस की सामाजिक चुनौतियों को समझने और उनके समाधान के लिए सुझाव देने का अवसर प्रदान करने वाला एक अनूठा मंच है। डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि बहुत कम उम्र में छात्रों ने अपने पड़ोस में छोटी-छोटी पहलों के माध्यम से वैश्विक पारिस्थितिकी के संरक्षण के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के उप निदेशक डॉ. श्रुति शुक्ला, गुरशरण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (स्कूल), जालंधर शामिल थे।

कार्यक्रम का समन्वय डॉ. मंदाकिनी ठाकुर, वैज्ञानिक, पीएससीएसटी, हरजीत बावा, डिस्ट्रिक्ट मेंटर (डीएम) साइंस, जालंधर और डॉ. पूजा रतन, एसोसिएट प्रोफेसर, डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर द्वारा किया गया। इनबॉक्स छोटे रिसर्चर्स के बड़े कमाल बीसीएम आर्य इंटरनेशनल स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ने वाले नाम्या शर्मा और मनकीरत सिंह ने अपने स्कूल में बगीचे के छोटे हिस्से में मल्चिंग के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया और पाया कि काले रंग की प्लास्टिक शीट से सब्ज़ियों का उत्पादन अन्य अन्य प्रकार की मल्चिंग की तुलना में बेहतर होता है। गवर्नमेंट हाई स्कूल आदमवाल से कमलप्रीत कौर और दिव्यांश ने पशुओं में लम्पी त्वचा रोग की जांच के लिए किसानों द्वारा अपनाए जाने वाले घरेलू तरीकों पर शोध किया। इन आठवि के स्टूडेंट्स ने पाया कि नीम और करी पत्ते के धुएं सहित घरेलू तरीके बीमारी फैलाने वाले कीड़ों को दूर रखने में कारगर साबित हुए हैं। किसानों ने जानवरों की त्वचा पर गांठों पर हल्दी लगाई और यह उनके इलाज में कारगर साबित हुई।

24 दिसंबर को लाइव बैंड, फन एक्टिविटीज, गेमों के साथ होगी गेम ऑन इंडिया की शुरुयात

सभी शहरवासियों को शामिल होने की अपील : अनिल चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- शहरवासियों के पीपीआर ग्रुप द्वारा शुरू किये जा रहे गेम ऑन इंडिया के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें पीपीआर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर राजन चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रिंस चोपड़ा आदि शामिल हुए। चेयरमैन चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीपीआर ग्रुप द्वारा हमेशा शहरवासियों के लिए कुछ नया लेकर आने के लिए प्रयास किये जाते रहे हैं जिसमें होटल्स, फ्लैट्स, घर और माल्स आदि शामिल हैं। ग्रुप द्वारा मीठापुर रोड स्थित शुरू किया गया पीपीआर मॉल सभी के लिए पसंदीदा जगह बन चुकी है जहाँ लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिशतेदारों के साथ समय बिताना पसंद कर रहे हैं।

इसी को देखते हुए ग्रुप द्वारा पीपीआर मॉल, मीठापुर रोड, जालंधर में "गेम ऑन इंडिया" गेमिंग जोन लेकर आ रहे हैं।  चेयरमैन चोपड़ा ने कहा कि यह गेमिंग जोन अपने आप में एक आकर्षण है कि यह पंजाब का सबसे बड़ा गेमिंग जोन है जो कि 27000 स्क्वायर फ़ीट में बना है। राजन चोपड़ा ने बताया कि छोटे बच्चों से लेकर युवा गेमर्स तक और मध्यम आयु वर्ग से लेकर के बुजुर्गों तक "गेम ऑन इंडिया" में हर कोई मनोरंजक गेमों का आनंद उठा सकता है। यहाँ खाने के शौकीनों के लिए बेहतरीन फ़ूड और ड्रिंक्स के साथ एक शानदार रेस्टोरेंट है। लोग जन्मदिन, किट्टी पार्टीज और अन्य यादगार कार्यक्रमों का जश्न मनाते हुए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। गेमिंग ज़ोन का माहौल ही लोगों के जीवन में सबसे अच्छे समय के साथ मौज-मस्ती से भरा होता है।

प्रिंस चोपड़ा ने बताया कि गेम ऑन इंडिया में बोलिंग, बम्पर कार्स, जंपी बम्पी, किड्स पैराडाइस, कार राइडिंग, वर्चुअल क्रिकेट, 9डी, सिमुलेटर, नई टेक्नोलॉजी की गेमें शामिल हैं। इसके साथ डांस और म्यूजिक प्रेमियों के लिए ओपन म्यूजिक है जिसपर वह अपना पसंदीदा म्यूजिक लगाकर एन्जॉय कर सकते हैं। छोटे बच्चों के लिए एक विशेष किड्स पैराडाइज है। यह छोटे बच्चों के लिए कल्पना का एक पूरा साम्राज्य है, एक बार जब बच्चे इस सपनों की दुनिया में होंगे, तो उनका इतनी जल्दी घर जाने का मन नहीं करेगा। संगीता चोपड़ा ने कहा कि 24 दिसंबर को यह सभी के लिए लाइव बैंड, फन एक्टिविटीज के साथ शुरू होने जा रहा है जिसमें हम सभी शहरवासियों को इसका हिस्सा बनने की अपील करते हैं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar